Wednesday 21 August 2024

आजमगढ़ में भारत बंद का असर सपा-बसपा और भीम आर्मी के कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर, पूरा शहर जाम


 आजमगढ़ में भारत बंद का असर



सपा-बसपा और भीम आर्मी के कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर, पूरा शहर जाम



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दिए गए फैसले को लेकर आजमगढ़ जनपद में विभिन्न जगहों से सपा, बसपा, कांग्रेस और भीम आर्मी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। कहीं पैदल तो कहीं मोटर साइकिल से निकले हुजूम से जाम की स्थिति पैदा हो गई। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और नारेबाजी की। इसके बाद प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।


इस दौरान कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने अधीनस्थों के साथ खुद तैयारियों को परखा और बंद की आड़ में हिंसा करने की साजिश करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया। बंद को शांतिपूर्ण एवं प्रजातांत्रिक तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस मुस्तैद रही। फिलहाल जनपद में स्थिति नियंत्रण में है।

No comments:

Post a Comment