Wednesday, 10 December 2025

उत्तर प्रदेश में 5 लाख से ज्यादा राशन कार्डधारक अपात्र आयकर डाटा मिलाने पर आए चौंकाने वाले आंकड़े


 उत्तर प्रदेश में 5 लाख से ज्यादा राशन कार्डधारक अपात्र

 


आयकर डाटा मिलाने पर आए चौंकाने वाले आंकड़े



लखनऊ, उत्तर प्रदेश में राशन वितरण प्रणाली की बड़ी सफाई शुरू हो गई है। आयकर विभाग के डाटा से मिलान के बाद राज्य में 5.03 लाख से अधिक राशन कार्डधारक अपात्र पाए गए हैं, जिनकी सालाना आय निर्धारित सीमा से काफी ऊपर है। इनके राशन कार्ड अब रद्द किए जा रहे हैं। खाद्य एवं रसद विभाग ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के साथ राशन कार्डधारकों का डाटा मिलान कराया तो कुल 16.92 लाख कार्डधारक ऐसे मिले जिनकी आय निर्धारित मानक से ज्यादा थी।


 ग्रामीण क्षेत्रों में 2 लाख रुपये से अधिक सालाना आय वाले: 9.23 लाख, शहरी क्षेत्रों में 3 लाख रुपये से अधिक सालाना आय वाले: 7.69 लाख। अंत्योदय और पात्र गृहस्थी योजना के नियम के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख और शहरी क्षेत्र में 3 लाख रुपये से अधिक सालाना आय होने पर व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने के लिए अपात्र होता है।विभाग ने पूर्ति निरीक्षकों से अब तक 9,10,378 कार्डधारकों की जांच कराई है। इनमें से 5,03,088 कार्डधारक (लगभग 55%) पूरी तरह अपात्र पाए गए। अगर बाकी 7.82 लाख कार्डधारकों की जांच में भी यही अनुपात रहा तो कुल अपात्रों की संख्या 9.30 लाख के पार जा सकती है। सूत्रों के अनुसार, अपात्र पाए गए सभी कार्डधारकों के नाम काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे सरकारी खजाने को हर महीने करोड़ों रुपये की बचत होगी और वास्तविक जरूरतमंदों तक राशन पहुंच सकेगा।

No comments:

Post a Comment