Saturday, 4 October 2025

कानपुर देहात जीजा-साली के प्रेम का दुखद अंत, जंगल में मिले क्षत-विक्षत शव प्रेम प्रसंग के चलते घर से लापता हुए थे दोनों, पुलिस की लापरवाही पर एसओ निलंबित


 कानपुर देहात जीजा-साली के प्रेम का दुखद अंत, जंगल में मिले क्षत-विक्षत शव



प्रेम प्रसंग के चलते घर से लापता हुए थे दोनों, पुलिस की लापरवाही पर एसओ निलंबित



उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां जीजा और उसकी नाबालिग साली के बीच प्रेम प्रसंग का दुखद अंत हुआ। देवराहट थाना क्षेत्र के बेड़ौवा गांव से 25 सितंबर 2025 को लापता हुए 25 वर्षीय उमाकांत निषाद और उनकी 16 वर्षीय साली के शव गुरुवार को मूसानगर थाना क्षेत्र के किशवा दुरौली गांव के जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिले। आशंका है कि दोनों ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या की, और शवों को जंगली जानवरों ने नोंचा। मौके से सल्फास की गोलियां और दो गिलास बरामद हुए हैं।


मिली जानकारी के अनुसार उमाकांत की शादी तीन साल पहले किशवा दुरौली गांव की रिंकी उर्फ रूपम से हुई थी। इस दौरान उनके साली से प्रेम संबंध बन गए, जिसे लेकर परिजनों ने किशोरी का रिश्ता तोड़ दिया था। इसके बाद किशोरी डेढ़ साल से अपने दादा रामदीन के पास बेड़ौवा गांव में रह रही थी। 25 सितंबर 2025 को उमाकांत किशोरी को अपने साथ ले गया। परिजनों ने 30 सितंबर 2025 को देवराहट पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शव मिलने के बाद पुलिस की लापरवाही सामने आने पर एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने एसओ देवराहट को निलंबित कर दिया। सीओ भोगनीपुर संजय सिंह और एसओ मूसानगर काली चरण ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

No comments:

Post a Comment