Sunday, 31 August 2025

आजमगढ़ तहबरपुर चेकिंग के दौरान दरोगा पर थप्पड़ मारने का लगाया आरोप मोटरसाइकिल चालक ने कहा भले ही सीज कर दे गाड़ी थप्पड़ मारने का बताएं कारण घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


 आजमगढ़ तहबरपुर चेकिंग के दौरान दरोगा पर थप्पड़ मारने का लगाया आरोप


मोटरसाइकिल चालक ने कहा भले ही सीज कर दे गाड़ी थप्पड़ मारने का बताएं कारण


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के तहबरपुर थाने में तैनात दरोगा लोकेश मणि त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दरोगा मोटरसाइकिल चालकों को रोककर उनके साथ मारपीट करते हैं और चालान काटने के नाम पर पैसे वसूलते हैं। आरोप है कि दरोगा का रुतबा थाने में इस कदर हावी है कि उनकी मनमानी के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाता।


स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दरोगा लोकेश मणि त्रिपाठी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान चेकिंग करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मोटर साइकिल चालक ने कहा भले ही सीज कर दे गाड़ी थप्पड़ मारने का बताएं कारण जिसमें युवक द्वारा थप्पड़ मारने का कारण पूछा जा रहा है। वीडियो में युवक द्वारा कहा जा रहा है कि मुझे गाड़ी रोककर एक तरफ करने के लिए कहा गया तो मैं अपनी मोटरसाइकिल सड़क के किनारे खड़ी कर दिया, इसके बाद दरोगा द्वारा मुझे थप्पड़ मार दिया गया। वीडियो में दरोगा द्वारा बदतमीजी करने की बात भी कही जा रही है।

आजमगढ़ फूलपुर लापता बच्चे गाजियाबाद में मिले सुरक्षित 23 अगस्त को पानी की टंकी के पास से गायब हुए थे तीनों बच्चे


 आजमगढ़ फूलपुर लापता बच्चे गाजियाबाद में मिले सुरक्षित



23 अगस्त को पानी की टंकी के पास से गायब हुए थे तीनों बच्चे



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भाटिनपारा गांव से 23 अगस्त 2025 की शाम को लापता हुए तीन बच्चों को गाजियाबाद में सुरक्षित पाया गया है। बच्चों के मिलने की सूचना के बाद परिजनों के साथ पुलिस टीम गाजियाबाद रवाना हो गई है।


23 अगस्त की शाम करीब 6 बजे भाटिनपारा गांव की पानी की टंकी के पास खेलने गए तीन बच्चे पवन (15) पुत्र हरिराम, आलिया उर्फ सूर्यप्रताप (6) पुत्र दिलावर, और योगेंद्र (12) पुत्र धर्मेंद्र अचानक लापता हो गए थे। परिजनों और ग्रामीणों ने आसपास के गांवों और नहर में बच्चों की तलाश की। फूलपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन टीमों का गठन किया था। नहर के किनारे बसे गांव होने के कारण डूबने की आशंका में नहर का पानी बंद कर तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।


शनिवार की शाम गाजियाबाद के सहारा तिराहे के पास भटकते हुए तीनों बच्चे योगेंद्र की दादी से अचानक मिल गए। योगेंद्र की दादी गाजियाबाद में रहती हैं, और वह पहले भी वहां रह चुका था। बताया गया कि तीनों बच्चे ट्रेन से गाजियाबाद पहुंचे, लेकिन दादी के घर का सटीक पता नहीं ढूंढ पाए। दादी के साथ मुलाकात के बाद बच्चों के सुरक्षित होने की पुष्टि हुई। फूलपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस टीम और परिजन गाजियाबाद रवाना हो गए हैं।


https://www.news9up.com/2025/08/3-23.html

आजमगढ़ हत्या के मामले में 4 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा जिला अदालत ने सुनाया कड़ा फैसला ,72-72 हजार रुपये जुर्माना भी


 आजमगढ़ हत्या के मामले में 4 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा 



जिला अदालत ने सुनाया कड़ा फैसला ,72-72 हजार रुपये जुर्माना भी

 


उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ जिला एवं सत्र न्यायालय में शनिवार को जज जय प्रकाश पांडेय ने 2013 के हत्या के एक मामले में चार आरोपियों राम भुवाल यादव, बिन्दू यादव, संदीप यादव और पूर्णमासी यादव को आजीवन कारावास और प्रत्येक पर 72,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।


अभियोजन के अनुसार, 22 सितंबर 2013 को करौजा, पवई निवासी माला यादव ने शिकायत दर्ज की थी कि आरोपियों ने एकराय होकर उनके माता-पिता और दादा पर फावड़ा, हंसिया, कुदाल और लाठी से हमला किया, जिससे उनके दादा राम सुमेर यादव की मृत्यु हो गई। पुलिस जांच के बाद चार्जशीट दाखिल की गई, और जिला शासकीय अधिवक्ता प्रियदर्शी पियूष त्रिपाठी व राम नयन पांडेय ने 8 गवाहों को पेश कर अभियोजन को मजबूत किया। दोनों पक्षों की दलीलों के बाद अदालत ने यह कड़ा फैसला सुनाया।

आजमगढ़ मुबारकपुर अवैध हुक्का बार पर पुलिस की छापेमारी, संचालक सहित 5 गिरफ्तार मेजों पर रखे 10 हुक्के, फ्लेवरयुक्त तंबाकू किए गए बरामद

आजमगढ़ मुबारकपुर अवैध हुक्का बार पर पुलिस की छापेमारी, संचालक सहित 5 गिरफ्तार




मेजों पर रखे 10 हुक्के, फ्लेवरयुक्त तंबाकू किए गए बरामद



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के थाना मुबारकपुर पुलिस ने अलीनगर चौराहे के पास स्थित आउल कैफे में अवैध रूप से संचालित हुक्का बार पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान हुक्का बार संचालक अजीजुर्रहमान सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि बिना किसी वैध लाइसेंस के कैफे में हुक्का परोसा जा रहा है और कम उम्र के युवाओं को नशे की लत लगाई जा रही है।


29 अगस्त 2025 की रात को प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अलीनगर चौराहे के पास गुड्डू मिर्जा के मकान की छत पर बने आउल कैफे पर छापा मारा। मौके पर पुलिस ने देखा कि कैफे में 10 हुक्के विभिन्न मेजों पर रखे थे, जिनमें कुछ लोग फ्लेवरयुक्त तंबाकू का सेवन कर रहे थे। पुलिस को देखकर कई लोग भागने लगे, लेकिन संचालक अजीजुर्रहमान, उनके दो पुत्र आकिब रहमान और नवाजिस रहमान, साथ ही दो अन्य व्यक्ति अबु तोराब और कमालुद्दीन को हिरासत में लिया गया।


तलाशी के दौरान पुलिस ने 10 हुक्के, 3 हुक्का रॉड, 7 हुक्का पाइप, 6 चिलम, 7 फुकनी, 1 चिमटी, 24 डिब्बे फ्लेवर, विभिन्न कंपनियों के 107 पैकेट फ्लेवर, और 17 पैकेट सिगरेट बरामद किए। पूछताछ में संचालक अजीजुर्रहमान ने स्वीकार किया कि वह अपने दोनों पुत्रों के साथ मिलकर बिना लाइसेंस के हुक्का बार चला रहा था और एक हुक्के का रेट 150 रुपये रखा गया था।


आरोपियों के पास हुक्का और तंबाकू रखने का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। उनके खिलाफ सिगरेट और तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी रात 10:45 बजे के करीब हुई।


गिरफ्तार अभियुक्तों में अजीजुर्रहमान पुत्र अब्दुल रहमान, निवासी अलीनगर, ईदगाह के पास, थाना मुबारकपुर, आकिब रहमान पुत्र अजीजुर्रहमान, निवासी अलीनगर, थाना मुबारकपुर, नवाजिस रहमान पुत्र अजीजुर्रहमान, निवासी अलीनगर, थाना मुबारकपुर, अबु तोराब पुत्र मो0 नईम, निवासी अलीनगर, थाना मुबारकपुर, कमालुद्दीन पुत्र सलाउद्दीन, निवासी अलीनगर, थाना मुबारकपुर शामिल हैं। छापेमारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय और उपनिरीक्षक मुरारी मिश्र के नेतृत्व में थाना मुबारकपुर की पुलिस शामिल थी।

 

Saturday, 30 August 2025

आजमगढ़ कंधरापुर 22 लाख रूपये मूल्य का गांजा बरामद 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त एक कंटेनर वाहन बरामद


 आजमगढ़ कंधरापुर 22 लाख रूपये मूल्य का गांजा बरामद



2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त एक कंटेनर वाहन बरामद



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा अवैध गांजा तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कंधरापुर और स्वाट टीम आजमगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 69.812 किलोग्राम अवैध गांजा (अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 22 लाख रुपये) और तस्करी में प्रयुक्त एक कंटेनर वाहन बरामद किया गया है।


दिनांक 29/30 अगस्त 2025 की रात को कंधरापुर पुलिस और स्वाट टीम आजमगढ़ द्वारा सेहदा अंडरपास, कंधरापुर के पास सघन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कंटेनर वाहन को रोका गया। तलाशी के दौरान वाहन में कोरियर के सामान के बीच छिपाकर रखा गया 69.812 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। मौके पर राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति में तलाशी ली गई और दो अभियुक्तों—अरसद अली (24 वर्ष, निवासी रायमानगला, थाना मीरगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश) और सैदुल इस्लाम (22 वर्ष, निवासी खारपुरीहवी, थाना दलगांव, जिला दरांग, असम)—को 29 अगस्त 2025 को रात 11:27 बजे गिरफ्तार किया गया। 



पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे कंटेनर वाहन के मालिक अखिलेश राघव (रुद्रपुर, उधमसिंह नगर, उत्तराखंड) के निर्देश पर बांस के गठ्ठरों या कंटेनर के केबिन में गांजा छिपाकर तस्करी करते थे। गांजे को छोटी-छोटी पुड़ियों में पैक कर खुदरा मूल्य पर बेचा जाता था। अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने असम में लंबे समय तक काम किया, जिससे उन्हें वहां की भौगोलिक स्थिति और गतिविधियों की जानकारी थी। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में सी.ओ. शुभम तोदी (क्षेत्राधिकारी नगर), प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार (थाना कंधरापुर), निरीक्षक अपराध भगत सिंह यादव, स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

आजमगढ़ 2 हत्यारोपियों को आजीवन कारावास की सजा हत्या के मामले में सुलह न करने पर गोली मार कर कर दी थी हत्या 30 हजार रूपये का लगा अर्थदण्ड, साक्ष्य के अभाव में 2 आरोपी बरी


 आजमगढ़ 2 हत्यारोपियों को आजीवन कारावास की सजा


हत्या के मामले में सुलह न करने पर गोली मार कर कर दी थी हत्या


30 हजार रूपये का लगा अर्थदण्ड, साक्ष्य के अभाव में 2 आरोपी बरी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने दो आरोपियों को आजीवन कारावास तथा 30-30 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। जबकि पर्याप्त सबूत के अभाव में दो आरोपियों को दोष मुक्त कर दिया। यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर एक अजय कुमार शाही ने शनिवार को सुनाया। अभियोजन कहानी के अनुसार महाराजगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी रविंद्र सिंह के लड़के की 12 अक्टूबर 2012 को सौदागर पुत्र रामदास देवरा जदीद तथा सागर पुत्र नरेश यादव निवासी सैदपुर अमानी थाना महाराजगंज ने हत्या कर दी थी। इस हत्या में एक आरोपी लक्ष्मण जेल से सुलह करने की धमकी दे रहा था।


 इसी रंजिश को लेकर 22 जनवरी 2016 को दिन में करीब 1 बजे सहदेवगंज बाजार के निकट रविंद्र सिंह के दूसरे लड़के विश्वजीत उर्फ संतोष सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक विश्वजीत सिंह उर्फ संतोष के पिता रविंद्र सिंह ने इस घटना के लिए सागर तथा सौदागर और लक्ष्मण को नामजद करते हुए दो अन्य अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद आरोपी सोनू यादव उर्फ राकेश यादव निवासी मलह पुरवा थाना महाराजगंज, बलवंत यादव निवासी जमालपुर काजी मोहन पुरवा थाना तहबरपुर तथा लक्ष्मण यादव के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित किया। विचारण के दौरान अदालत ने सौदागर यादव तथा सागर यादव को भी बतौर मुलजिम तलब किया। दौरान मुकदमा आरोपी लक्ष्मण यादव पुलिस एनकाउंटर में मारा गया।


 अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता गोपाल पांडेय ने कुल नौ गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी बलवंत यादव उर्फ वाले यादव तथा सोनू यादव उर्फ राकेश यादव को आजीवन कारावास तथा तीस तीस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। जबकि पर्याप्त सबूत के अभाव में आरोपी सागर यादव तथा सौदागर यादव को दोष मुक्त कर दिया।

आजमगढ़ गंभीरपुर स्कूली बस में डंपर ने मारा टक्कर, 14 छात्रों सहित 16 घायल श्रीरामगंज बाजार तिराहा के पास हुआ हादसा, वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस अस्पताल पहुंची


 आजमगढ़ गंभीरपुर स्कूली बस में डंपर ने मारा टक्कर, 14 छात्रों सहित 16 घायल




श्रीरामगंज बाजार तिराहा के पास हुआ हादसा, वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस अस्पताल पहुंची



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामगंज बाजार तिराहा के पास स्कूल बस को डम्पर ने टक्कर मार दिया। टक्कर में ठाकुर विद्या मन्दिर ग्लोबल स्कूल कैथीशंकरपुर लालगंज के 14 छात्र-छात्रा व ड्राइवर खलासी सहित कुल 16 लोग घायल हो गये। सभी को सौ सैय्या संयुक्त चिकित्सालय लालगंज में भर्ती कराया गया, जहां सबका इलाज चल रहा है। 


घायलों में कृष्णा पुत्र राकेश सरोज 13 वर्ष निवासी गोमाडीह थाना गंभीरपुर, प्रतीक पुत्र आनंद 8 वर्ष निवासी बहादुरपुर थाना गंभीरपुर, प्रिया कुमारी पुत्री आनंद 8 वर्ष निवासी बहादुरपुर थाना गंभीरपुर, अंजलि पुत्री लालबहादुर निवासी पन्दहा थाना मेहनगर, सागर 18 वर्ष पुत्र इंद्रेश निवासी महगूपुर थाना गंभीरपुर, शिव प्रसाद 13 वर्ष पुत्र आनंद यादव निवासी बहादुरपुर थाना गंभीरपुर, अनन्या राय 8 वर्ष पुत्री प्रदीप राय निवासी गोसाई की बाजार थाना गंभीरपुर, आयुषी राय 12 वर्ष पुत्री हरिओम राय निवासी गोमाडीह थाना गंभीरपुर, अनुज गुप्ता 15 वर्ष पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी गोसाई की बाजार गंभीरपुर, शिव प्रसाद 14 वर्ष पुत्र आनंद निवासी अमेठी थाना गंभीरपुर, प्रिया यादव 15 वर्ष पुत्री लालबहादुर यादव निवासी पन्दहा थाना मेहनगर, सौरभ 15 वर्ष पुत्र इंद्रेश कुमार निवासी मेहनगर, सागर उम्र 17 वर्ष पुत्र इंद्रेश निवासी मेहनगर, तेजस राय 12 वर्ष पुत्र पंकज राय निवासी अमौड़ा थाना गंभीरपुर, ड्राइवर कमलेश राय पुत्र शिव प्रसाद निवासी अमेठी 55 वर्ष थाना गंभीरपुर, कंडक्टर भीम 25 वर्ष पुत्र मूलचंद निवासी मिर्जाआदमपुर थाना देवगांव शामिल हैं। शिव प्रसाद यादव, अनुज गुप्ता, अनन्या राय, दो छात्र एक छात्रा का पैर फैक्चर हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचकर अपने-अपने बच्चों की हाल जानते हुए बच्चों को घर ले गए।


 वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी लालगंज भूपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश, कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय, एस आई विनोद सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचकर छात्र छात्राओं के इलाज में सहयोग किये।

आजमगढ़ सिधारी बिना मान्यता के चल रहे करियर प्वाइंट पब्लिक स्कूल पर शिक्षा विभाग का छापा, कक्षाएं सील विभाग द्वारा पूर्व में दी गई थी चेतावनी, संचालक ने कर दिया था अनसुना


 आजमगढ़ सिधारी बिना मान्यता के चल रहे करियर प्वाइंट पब्लिक स्कूल पर शिक्षा विभाग का छापा, कक्षाएं सील



विभाग द्वारा पूर्व में दी गई थी चेतावनी, संचालक ने कर दिया था अनसुना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के सेनमैक्स सिनेमा हॉल के सामने स्थित करियर प्वाइंट पब्लिक स्कूल पर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। स्कूल के बिना मान्यता के संचालित होने की शिकायत पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा। इस दौरान बिना मान्यता के चल रही कक्षाओं को सील कर दिया गया।



जानकारी के अनुसार, स्कूल को पहले भी मान्यता के लिए चेतावनी दी गई थी, लेकिन संचालकों ने इसे अनसुना कर दिया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए यह कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान स्कूल में पढ़ाई का कार्य चल रहा था, जिसे तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया। 


सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बिना मान्यता के स्कूल संचालन शिक्षा नियमों का उल्लंघन है और इसकी जांच आगे भी जारी रहेगी। संचालकों को नियमों का पालन करने और मान्यता प्राप्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य अवैध रूप से चल रहे स्कूलों में भी हड़कंप मच गया है। सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को केवल मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही दाखिला दिलाएं, ताकि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो।

लखनऊ/आगरा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, एसडीएम की मौत लखनऊ से आ रहे थे वापस, चालक गंभीर रूप से घायल


 लखनऊ/आगरा  एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, एसडीएम की मौत



लखनऊ से आ रहे थे वापस, चालक गंभीर रूप से घायल



उत्तर प्रदेश आगरा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में आगरा में तैनात अपर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार जायसवाल की मौत हो गई। उनके चालक पंकज कुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हैं और सैफई मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार जायसवाल अपनी क्रेटा कार से लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे थे। सुबह जब उनकी कार एक्सप्रेस-वे के 77-किलोमीटर पॉइंट पर पहुंची, तभी यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि उनकी कार किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।


हादसे में राजेश कुमार जायसवाल और उनके चालक पंकज कुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तुरंत सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने राजेश कुमार जायसवाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।


हादसे की खबर मिलते ही प्रभारी तहसीलदार संतोष राजौरिया और प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी सैफई अस्पताल पहुंचे। इस दुखद घटना की जानकारी आगरा प्रशासन तक पहुंचने पर अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई। आगरा से कई वरिष्ठ अधिकारी मैनपुरी के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि राजेश कुमार जायसवाल पहले किरावली में एसडीएम के पद पर तैनात थे और वर्तमान में आगरा कलेक्ट्रेट में अपर नगर मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत थे। उनके आकस्मिक निधन से प्रशासनिक और सामाजिक हलकों में गहरा शोक है।

Thursday, 28 August 2025

आजमगढ़ बरदह गणेश पूजन के दौरान करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत एक माह पहले ही प्रदेश से घर लौटा था मृतक


 आजमगढ़ बरदह गणेश पूजन के दौरान करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत




एक माह पहले ही प्रदेश से घर लौटा था मृतक



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के बरदह गांव में गुरुवार सुबह गणेश पूजन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी 30 वर्षीय महेंद्र यादव, पुत्र रामआसरे, साउंड मशीन में तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में वह गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल बरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने जौनपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने महेंद्र को मृत घोषित कर दिया।



महेंद्र अपने दो भाइयों और दो बहनों में तीसरे नंबर पर थे। चार साल पहले उनकी मां गोरी देवी का बीमारी के कारण निधन हो चुका था। बताया जाता है कि महेंद्र एक माह पहले ही प्रदेश से घर लौटे थे, जहां वे एक आइसक्रीम कंपनी में ऑपरेटर के रूप में काम करते थे। इस घटना ने परिवार में कोहराम मचा दिया, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के मुताबिक, शव का पोस्टमार्टम जौनपुर में कराया जा रहा है। यह हादसा गणेशोत्सव के बीच हुआ, जिससे गांव का उत्सवी माहौल गमगीन हो गया।

आजमगढ़ देवगांव लालगंज विवादित आर्या हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया जाम


 आजमगढ़ देवगांव लालगंज विवादित आर्या हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत




गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया जाम



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के लालगंज क्षेत्र में स्थित कटघर नगर पंचायत के आर्या हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान एक प्रसूता की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने वाराणसी-आजमगढ़ राजमार्ग पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुरुवार को सड़क पर शव रखकर किए गए हंगामे के बाद पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जाम हटवाया।


देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चिरकीहिट गांव निवासी चंद्र बली सरोज की 24 वर्षीय बहू सोनी सरोज, पत्नी बहादुर सरोज, को मंगलवार को चेकअप के लिए आशा कार्यकर्ता द्वारा आर्या हॉस्पिटल लाया गया था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने बिना उनकी सहमति के सोनी का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद उनकी हालत बिगड़ने पर अस्पताल संचालक उन्हें वाराणसी के कुलवंती हॉस्पिटल ले गए, जहां बुधवार देर रात उनकी मृत्यु हो गई।

परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही और फर्जी डॉक्टरों द्वारा इलाज का आरोप लगाया है। गुरुवार को ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मृतका की ढाई साल की एक बेटी पहले से है, और ऑपरेशन के दौरान एक नवजात बेटी का जन्म हुआ।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पहला मौका नहीं है जब आर्या हॉस्पिटल विवादों में आया हो। पहले भी यह अस्पताल तीन बार सील हो चुका है, लेकिन कथित तौर पर स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से यह अवैध रूप से संचालित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Wednesday, 27 August 2025

आजमगढ़ सरायमीर शिक्षक अभिमन्यु यादव को राज्य पुरस्कार के लिए चयन स्मार्ट क्लास, छात्रों के लिए बैंक सुविधा और नवाचारों के माध्यम से विद्यालय को नई दी ऊंचाइयां अभिमन्यु के नेतृत्व में स्कूल में 3 बार लगाना पड़ा 'नो एडमिशन' का बोर्ड


 आजमगढ़ सरायमीर शिक्षक अभिमन्यु यादव को राज्य पुरस्कार के लिए चयन



स्मार्ट क्लास, छात्रों के लिए बैंक सुविधा और नवाचारों के माध्यम से विद्यालय को नई दी ऊंचाइयां


अभिमन्यु के नेतृत्व में स्कूल में 3 बार लगाना पड़ा 'नो एडमिशन' का बोर्ड



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा राज्य पुरस्कार के लिए शिक्षक अभिमन्यु यादव के चयन की खबर से आजमगढ़ जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई है। मूल रूप से बलिया जनपद के निवासी अभिमन्यु यादव वर्तमान में कंपोजिट विद्यालय आजमगढ़ जनपद के सरायमीर में तैनात हैं। उन्होंने अपने समर्पण और नवाचार के बल पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। 


अभिमन्यु यादव ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षण कार्य किया और अपनी मेहनत से छात्र संख्या में वृद्धि करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में सरायमीर विद्यालय में तीन बार 'नो एडमिशन' का बोर्ड लगाना पड़ा, जो उनकी लोकप्रियता और प्रभावशीलता का प्रमाण है। स्मार्ट क्लास, छात्रों के लिए बैंक सुविधा और नवाचारों के माध्यम से उन्होंने विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनकी देखरेख में पढ़ने वाले छात्र किसी भी निजी शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों से कम नहीं हैं। 


कोरोना काल में भी अभिमन्यु ने छात्रों की निरंतर मॉनिटरिंग और शिक्षण कार्य को बखूबी अंजाम दिया, जिसने उनकी सफलता को और मजबूती दी। बुधवार को जैसे ही उनके राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन की खबर फैली, शुभचिंतकों और सहकर्मियों में उत्साह छा गया। शिक्षक संघ के श्यामबिहारी सिंह यादव, प्रिया राय, शिवानी मौर्य, सुरेंद्र यादव, रविंद्र यादव सहित तमाम बुद्धिजीवियों ने अभिमन्यु यादव को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। उनके इस सम्मान ने पूरे शिक्षक समुदाय का गौरव बढ़ाया है।

शाहजहांपुर मासूम बेटे को जहर देने के बाद, फंदे से लटके कारोबारी दंपती सुसाइड नोट में लिखा घटना का कारण, जांच में जुटी पुलिस


 शाहजहांपुर मासूम बेटे को जहर देने के बाद, फंदे से लटके कारोबारी दंपती



सुसाइड नोट में लिखा घटना का कारण, जांच में जुटी पुलिस



उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद के रोजा थाना क्षेत्र के दुर्गा एन्कलेव कॉलोनी में बुधवार सुबह एक दिल झकझोर देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। हैंडलूम कारोबारी सचिन ग्रोवर और उनकी पत्नी शिवांगी ने अपने चार साल के मासूम बेटे को जहर देने के बाद खुद भी फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।


पुलिस के अनुसार, सुबह कॉलोनी वासियों ने इस त्रासदी की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को मासूम का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला, जबकि दंपती के शव अलग-अलग कमरों में फंदे से लटके हुए थे। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी और सीओ ने छानबीन की। प्रारंभिक जांच में कारोबारी के फोन में एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें आर्थिक तंगी को आत्महत्या का कारण बताया गया है।


पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग इस त्रासदी से स्तब्ध हैं और परिवार की आर्थिक परेशानियों को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

आजमगढ़ मार्टीनगंज में इस स्कूल की अवैध कक्षाएं की गई सीज मान्यता रद्द करने की चेतावनी, आगे की कार्रवाई शुरू


 आजमगढ़ मार्टीनगंज में इस स्कूल की अवैध कक्षाएं की गई सीज 



मान्यता रद्द करने की चेतावनी, आगे की कार्रवाई शुरू



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मार्टीनगंज क्षेत्र में मंगलवार को सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने खण्ड शिक्षाधिकारी अश्वनी कुमार सिंह की मौजूदगी में मां कमला देवी इंटर कॉलेज, कोदहरा के उन कमरों को सीज कर दिया, जहां 8वीं की मान्यता के बावजूद 12वीं तक की कक्षाएं संचालित हो रही थीं। इस कार्रवाई ने अवैध रूप से कक्षाएं चलाने वाले स्कूलों में हड़कंप मचा दिया है।


खण्ड शिक्षाधिकारी अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय को नोटिस जारी कर दी गई है और अवैध कक्षाओं को सीज करने के साथ विधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने के कारण स्कूल की मान्यता भी रद्द हो सकती है। सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई और ऐसे स्कूलों पर नजर रखी जा रही है।



आजमगढ़ में शिक्षा विभाग ने अवैध रूप से कक्षाएं संचालित करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार को मार्टीनगंज क्षेत्र के कोदहरा में स्थित मां कमला देवी इंटर कॉलेज में 8वीं की मान्यता के बावजूद 12वीं तक की कक्षाएं चलाए जाने का मामला सामने आया। 


सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने खण्ड शिक्षाधिकारी अश्वनी कुमार सिंह के साथ निरीक्षण कर अवैध कक्षाओं को तत्काल सीज कर दिया। जानकारी के अनुसार, जनपद में कई स्कूल 5वीं और 8वीं की मान्यता पर उच्च कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। इस संबंध में पहले भी कई स्कूलों को नोटिस जारी किए गए, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से स्कूल संचालक धड़ल्ले से नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। मंगलवार की इस कार्रवाई ने स्कूल संचालकों में खलबली मचा दी है।


वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अवैध कक्षाओं की जानकारी मिलने पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को सूचित किया गया, जिनके निर्देश पर यह कार्रवाई हुई। खण्ड शिक्षाधिकारी अश्वनी कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय को नोटिस जारी कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों की मान्यता भी रद्द की जा सकती है। शिक्षा विभाग की इस सख्ती से अन्य अवैध स्कूल संचालकों पर भी कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है

Tuesday, 26 August 2025

लखीमपुर खीरी प्रेम के लिए अड़ गईं 2 सगी मुस्लिम बहनें रात भर चली पंचायत के बाद मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी


 लखीमपुर खीरी प्रेम के लिए अड़ गईं 2 सगी मुस्लिम बहनें



रात भर चली पंचायत के बाद मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी



उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के पढ़ुआ थाना क्षेत्र के गांव बैरिया में रविवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब मुस्लिम समुदाय की दो सगी बहनें अपने प्रेमियों के घर पहुंचकर शादी के लिए अड़ गईं। रात भर चली पंचायत के बाद सोमवार को दोनों बहनों की उनके प्रेमियों के साथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कराई गई। इस दौरान दोनों बहनों ने अपने नाम भी बदल लिए।



ग्रामीणों के अनुसार, बैरिया निवासी रुखसाना और जासमीन का प्रेम संबंध गांव के ही एक परिवार के दो युवकों, रामप्रवेश और सर्वेश के साथ था। रविवार रात दोनों बहनें चुपके से अपने प्रेमियों के घर पहुंच गईं। उनकी जिद के चलते मामला गरमा गया और रात भर पंचायत चली। शुरुआत में सहमति न बनने से विवाद की स्थिति बनी, लेकिन बात ज्यादा नहीं बिगड़ी।


युवतियों की उम्र को लेकर भी संशय था, लेकिन आधार कार्ड और शैक्षिक प्रमाणपत्रों से दोनों के बालिग होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पंचायत ने दोनों की शादी कराने का फैसला किया। सोमवार को गांव के मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी संपन्न हुई। इस दौरान रुखसाना का नाम बदलकर रूबी और जासमीन का नाम चांदनी रखा गया। रूबी की शादी रामप्रवेश मौर्य और चांदनी की शादी सर्वेश मौर्य के साथ हुई।


शादी देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और माहौल उत्सवमय रहा। पूर्व प्रधान लखपत पांडेय ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल बालिग हैं और उनकी सहमति से शादी कराई गई। थानाध्यक्ष पढ़ुआ विवेक कुमार उपाध्याय ने कहा कि धार्मिक रीति-रिवाज से शादियां सामान्य हैं। यदि कोई विवाद होता है, तो पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर रहती है।

आजमगढ़ फूलपुर एक साथ 3 बच्चे हुए लापता, परिवारों में दहशत 23 अगस्त की शाम से गायब हैं तीनों, पुलिस ने शुरू की तलाश, गांव में दहशत और बेचैनी का माहौल


 आजमगढ़ फूलपुर एक साथ 3 बच्चे हुए लापता, परिवारों में दहशत



23 अगस्त की शाम से गायब हैं तीनों, पुलिस ने शुरू की तलाश, गांव में दहशत और बेचैनी का माहौल


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के भाटिनपारा गांव में 23 अगस्त 2025 की शाम तीन बच्चों के एक साथ लापता होने से गांव में कोहराम मच गया है। लापता बच्चों की पहचान पवन (15 वर्ष) पुत्र हरिराम, सूर्यप्रताप (6 वर्ष) पुत्र दिलावर, और योगेंद्र (12 वर्ष) पुत्र धर्मेंद्र निवासी रमनीपुर, थाना निजामाबाद के रूप में हुई है। ये तीनों बच्चे शाम करीब 6 बजे अपने घरों से निकले थे और आखिरी बार कतरा गांव की पानी की टंकी के पास एक साथ देखे गए थे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।


परिजनों ने गांव, आसपास के क्षेत्रों और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन बच्चों का कोई पता नहीं चला। शारदा सहायक खंड 46 नहर को बंद कराकर भी बच्चों की खोज की गई, पर कोई सफलता नहीं मिली। परिजनों ने फूलपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने सम्बंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


 लापता पवन के पिता हरिराम और सूर्यप्रताप के पिता दिलावर ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया, हमने हर संभव कोशिश की, लेकिन बच्चों का कोई अता-पता नहीं चला। हमें उनकी सुरक्षा की चिंता सता रही है। घटना के बाद से गांव में दहशत और बेचैनी का माहौल है। ग्रामीण भी बच्चों की तलाश में जुटे हैं। पुलिस ने बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं और मामले की गहन जांच कर रही है। क्षेत्र में अनहोनी की आशंका से ग्रामीण भयभीत हैं, और पुलिस से जल्द से जल्द बच्चों को ढूंढने की मांग कर रहे हैं।


https://www.news9up.com/2025/08/23.html

Monday, 25 August 2025

आजमगढ़ फूलपुर कैफी आजमी मार्ग का होगा कायाकल्प 75 लाख की लागत से चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण


 आजमगढ़ फूलपुर कैफी आजमी मार्ग का होगा कायाकल्प



75 लाख की लागत से चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण  



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा कैफी आजमी मार्ग के पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण के लिए राज्य सड़क निधि के तहत 75 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। यह मार्ग, जो प्रसिद्ध शायर स्व. कैफी आजमी के पैतृक गांव मेजवा तक जाता है, लंबे समय से जर्जर हालत में था, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। 



वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए शासन ने इस मार्ग के लगभग दो किलोमीटर हिस्से के पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण को मंजूरी दी है। बारिश के मौसम में सड़क पर बने गड्ढों के कारण क्षेत्रवासी अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे थे। यह मार्ग प्रतिदिन सैकड़ों लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है और कम से कम 15 गांवों के ग्रामीण इससे आवागमन करते हैं। इस स्वीकृति से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।  



स्थानीय निवासियों कोमल, कलंदर,   नीरज गौड़, आशुतोष त्रिपाठी, मो. हसीब, राम मिलन, बाबूलाल, सुबास प्रजापति, निशा, राजकुमार सहित अन्य ने सरकार के इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस कार्य से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि स्व. कैफी आजमी के सम्मान को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

Sunday, 24 August 2025

आजमगढ़ देवगांव अवैध हुक्का बार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, संचालक गिरफ्तार फ्रेंड्स प्वाइंट कैफे में बिना लाइसेंस चल रहा था हुक्का बार, 3 हुक्के बरामद


 आजमगढ़ देवगांव अवैध हुक्का बार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, संचालक गिरफ्तार



फ्रेंड्स प्वाइंट कैफे में बिना लाइसेंस चल रहा था हुक्का बार, 3 हुक्के बरामद



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना देवगांव पुलिस ने लालगंज क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे हुक्का बार पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने फ्रेंड्स प्वाइंट कैफे रेस्टोरेंट में छापा मारकर संचालक विकास चौरसिया को गिरफ्तार किया और मौके से तीन हुक्के व संबंधित उपकरण बरामद किए। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई, जिसमें पता चला था कि कैफे में बिना लाइसेंस हुक्का बार चलाया जा रहा है और कम उम्र के युवाओं को नशे की लत लगाई जा रही है।


शनिवार को लालगंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि टीकरगाढ चौराहे से भीरा रोड पर स्थित फ्रेंड्स प्वाइंट कैफे में अवैध हुक्का बार चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कैफे पर छापा मारा। वहां एक कमरे से धुआं निकलता देख पुलिस अंदर दाखिल हुई, जहां दो मेजों पर तीन हुक्के रखे मिले। संचालक विकास चौरसिया 19 वर्ष, निवासी कटघर लालगंज भागने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में विकास ने बताया कि वह रोजी-रोटी के लिए ग्राहकों को हुक्का पिलाता है। लाइसेंस मांगने पर वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका।


पुलिस ने विकास चौरसिया को धारा 271 बीएनएस और 4/25 सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत गिरफ्तार किया। मौके से बरामद तीन हुक्कों को कब्जे में लिया गया और हुक्का बार के कमरे को सील कर दिया गया। चूंकि अपराध जमानतीय था, इसलिए अभियुक्त के पिता प्रवेश चौरसिया और चाचा प्रमोद चौरसिया द्वारा जमानत मुचलका भरने के बाद विकास को मौके पर ही रिहा कर दिया गया। थाना देवगांव में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसकी जांच उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह कर रहे हैं। 


इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुभाष तिवारी, उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल कमलेश कुमार सरोज, अजय कुमार पाल, दिनेशचंद्र यादव, सूर्यकांत तिवारी, प्रवीण दुबे और कमल चौरसिया शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में सख्त संदेश दिया गया है।

आजमगढ़ बरदह ठेकमा डीएम के आदेश पर पंचायत सहायक पर मुकदमा दर्ज आदेश की अवहेलना, धन गबन व शासकीय कार्यों में बाधा सहित लगे कई गंभीर आरोप


 आजमगढ़ बरदह ठेकमा डीएम के आदेश पर पंचायत सहायक पर मुकदमा दर्ज



आदेश की अवहेलना, धन गबन व शासकीय कार्यों में बाधा सहित लगे कई गंभीर आरोप


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के विकास खंड ठेकमा की ग्राम पंचायत वागपुर में तैनात पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री आपरेटर यासिर खान पर गंभीर अनियमितताओं और शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप लगे हैं। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ओम प्रकाश सिंह की तहरीर पर थानाध्यक्ष बरदह यासिर खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ओम प्रकाश सिंह के पत्र के अनुसार, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार यासिर खान को एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य के लिए ग्राम वागपुर में नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने इस आदेश की अवहेलना करते हुए कार्य करने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अन्य पंचायत सहायकों को भी भड़काकर इस सर्वे कार्य में बाधा उत्पन्न की। यासिर खान पर संगठन बनाकर सहकर्मियों को गुमराह करने, पंचायत भवन में आनलाइन उपस्थिति दर्ज कर अनुपस्थित रहने, उच्चाधिकारियों से अमर्यादित भाषा में बात करने और जन्म/मृत्यु प्रमाणपत्रों की आईडी हैक कर फर्जी प्रमाणपत्र बनाने जैसे गंभीर आरोप हैं।


पत्र में यह भी उल्लेख है कि यासिर खान ने 391 सेवाओं के लिए जनता से 11,730 रुपये (30 रुपये प्रति सेवा) वसूले, लेकिन इस राशि को ग्राम पंचायत के ओएसआर खाते में जमा नहीं किया, जिसे गबन का मामला बताया गया है। उनके इन कृत्यों से जनपद में एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे की प्रगति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।


जिलाधिकारी आजमगढ़ के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष बरदह को दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर यासिर खान के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Saturday, 23 August 2025

मथुरा स्पा-मसाज सेंटर से 15 युवतियों सहित 19 लोग लिए गए हिरासत में पुलिस की छापेमारी के बाद सामने आई बंद कमरों की घिनौनी सच्चाई


 मथुरा स्पा-मसाज सेंटर से 15 युवतियों सहित 19 लोग लिए गए हिरासत में



पुलिस की छापेमारी के बाद सामने आई बंद कमरों की घिनौनी सच्चाई



उत्तर प्रदेश, मथुरा के स्पा-मसाज सेंटरों में चल रहे गैरकानूनी गतिविधियों का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। कोतवाली क्षेत्र के दो स्पा सेंटरों, ब्लोसम थाई स्पा एंड सॉल्यूशन और हेवन स्पा, में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। शिकायत के बाद पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें स्पा संचालक सहित चार युवकों और 15 युवतियों को हिरासत में लिया गया।


पुलिस को करीब एक सप्ताह पहले कृष्णा नगर के एक निवासी से शिकायत मिली थी कि इन स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। इसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर बोगस ग्राहकों को स्पा में भेजा। ग्राहकों ने वहां की हकीकत का खुलासा किया, जिसके आधार पर शुक्रवार रात पुलिस ने दोनों स्पा सेंटरों पर छापा मारा।


छापेमारी के दौरान स्पा सेंटरों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बंद कमरों से युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। तलाशी में कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस ने सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


 पुलिस सूत्रों के अनुसार, देह व्यापार में शामिल युवतियां चेन्नई, दिल्ली और आगरा की हैं, जिनमें ज्यादातर आगरा की रहने वाली हैं। कुछ महिलाएं भी इस गोरखधंधे में शामिल थीं।

आजमगढ़ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पूरी की पूर्व सांसद निरहुआ की मांग दिनेश लाल यादव की पहल को मिली मंजूरी, जनपद में होगा यह बड़ा काम


 आजमगढ़ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पूरी की पूर्व सांसद निरहुआ की मांग



दिनेश लाल यादव की पहल को मिली मंजूरी, जनपद में होगा यह बड़ा काम



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ प्रदेश के कृषि, शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जनपद आजमगढ़ के चार विकास खंडों—अजमतगढ़, ढेकमा, लालगंज, और फूलपुर में कृषि कल्याण केंद्र स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की है। यह निर्णय वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत क्षेत्र के किसानों की आय बढ़ाने, उन्नतशील कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने, और विभिन्न सुविधाएं एवं सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। यह मंजूरी पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव "निरहुआ" के अनुरोध पर दी गई है, जिन्होंने गोरखपुर रोड, भंवरनाथ चौराहा से इस संबंध में पत्राचार किया था। श्री शाही ने अपने पत्र में इस स्वीकृति की जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम जनहित को ध्यान में रखकर उठाया गया है, जिससे क्षेत्र के किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, प्रशिक्षण, और अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।


बता दें कि कृषि कल्याण केंद्र किसानों के लिए एक वरदान साबित होंगे। ये केंद्र न केवल उन्नत बीज, खाद, और कृषि उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे, बल्कि किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, जैविक खेती, और बाजार से जुड़ी जानकारी भी प्रदान करेंगे। इन केंद्रों के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षण, मृदा परीक्षण, और फसल बीमा जैसी सेवाएं भी उपलब्ध होंगी, जो उनकी उत्पादकता और आय को बढ़ाने में सहायक होंगी। जनपद जो पूर्वी उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण कृषि क्षेत्र है, इन केंद्रों की स्थापना से स्थानीय किसानों को अपनी फसलों की गुणवत्ता और उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। अजमतगढ़, ढेकमा, लालगंज, और फूलपुर जैसे विकास खंडों में कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में ये केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यह कदम न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करेगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार सृजन और ग्रामीण विकास को भी बढ़ावा देगा।


सूर्य प्रताप शाही ने कहा, "हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। आजमगढ़ में इन कृषि कल्याण केंद्रों की स्थापना से न केवल किसानों को आधुनिक संसाधन उपलब्ध होंगे, बल्कि उनकी आय दोगुनी करने के हमारे संकल्प को भी बल मिलेगा। यह निर्णय दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के अनुरोध और जनहित को ध्यान में रखकर लिया गया है।


पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा, "यह आजमगढ़ के किसानों के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। मैं मंत्री सूर्य प्रताप शाही और उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मेरे अनुरोध को स्वीकार कर क्षेत्र के किसानों के हित में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया।

आजमगढ़ जहानागंज एक लाख रुपये के इनामिया बदमाश को एसटीएफ ने किया ढेर 14 साल से फरार कुख्यात अपराधी लूट और हत्या के कई मामलों में था वांछित


 आजमगढ़ जहानागंज एक लाख रुपये के इनामिया बदमाश को एसटीएफ ने किया ढेर



14 साल से फरार कुख्यात अपराधी लूट और हत्या के कई मामलों में था वांछित




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी शंकर कनौजिया को दिनांक 23 अगस्त 2025 को मार गिराया। शंकर पर लूट और हत्या के कई मामले दर्ज थे, और वह 2011 से फरार चल रहा था। वाराणसी के एडीजी पियूष मोर्डिया ने 17 सितंबर 2024 को उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। शंकर ने 2011 में दोहरीघाट में लूट के दौरान विंध्याचल पांडे की गला काटकर हत्या की थी और जुलाई 2024 में आजमगढ़ के महाराजगंज में शैलेंद्र सिंह का अपहरण कर हत्या की थी, जिसमें उसने सिर धड़ से अलग कर दिया था।



एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शंकर अपने गिरोह के साथ बड़ी वारदात की योजना बना रहा था। निरीक्षक पुनीत सिंह परिहार के नेतृत्व में एसटीएफ ने घेराबंदी की। शंकर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने आत्मरक्षा में गोलीबारी की। इस दौरान शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से 9mm कार्बाइन, 9mm पिस्टल, खुखरी और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए। इस कार्रवाई में एसटीएफ के जवान बाल-बाल बचे।

Friday, 22 August 2025

आजमगढ़ अतरौलिया माँ का हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे पारिवारिक विवाद में कुल्हाड़ी से हमला कर मां को उतारा था मौत के घाट


 आजमगढ़ अतरौलिया माँ का हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे



पारिवारिक विवाद में कुल्हाड़ी से हमला कर मां को उतारा था मौत के घाट



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की पुलिस ने पारिवारिक विवाद में अपनी माँ की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाले अभियुक्त को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। घटना अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचलीपुर गाँव की है। 21 अगस्त 2025 को प्रवीण कुमार पाण्डेय ने थाने में तहरीर दी कि उनके सगे भाई प्रणव कुमार पाण्डेय उर्फ मनीष (35 वर्ष) ने मकान बंटवारे के विवाद में अपनी माँ विजयकान्ति देवी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में उनकी माँ की गर्दन और सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में थाना अतरौलिया में मामला दर्ज किया गया।


 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज सुबह करीब 8 बजे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त प्रणव कुमार पाण्डेय को सौ शैय्या अस्पताल तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की गई। प्रणव कुमार पाण्डेय का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ थाना कप्तानगंज में भी मामला दर्ज है।


https://www.news9up.com/2025/08/blog-post_21.html



https://youtu.be/zqzRlygLOHk?si=1j7tWKBWdu-X3AqV

आजमगढ़ तहबरपुर, एसएसपी ने सिपाही को किया निलम्बित गोवध मामले में हिरासत में लिये गये अभियुक्त के पुलिस चौकी से फरार होने पर हुई कार्रवाई


 आजमगढ़ तहबरपुर, एसएसपी ने सिपाही को किया निलम्बित



गोवध मामले में हिरासत में लिये गये अभियुक्त के पुलिस चौकी से फरार होने पर हुई कार्रवाई




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के तहबरपुर थाना क्षेत्र की सेमरी पुलिस चौकी में हिरासत में रखे गए अभियुक्त मोहम्मद अशरफ के फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अभियुक्त को गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 20 अगस्त 2025 को हिरासत में लिया गया था। वह सरायमीर थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, और अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। लापरवाही पर एसएसपी ने चौकी के एक सिपाही को निलम्बित कर दिया है।


पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन ने बताया कि अभियुक्त मोहम्मद अशरफ को पूछताछ के लिए सेमरी पुलिस चौकी में रखा गया था, जहां उसकी निगरानी की जिम्मेदारी सिपाही रविंद्र को सौंपी गई थी। सिपाही ने अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरती, जिसका फायदा उठाकर अभियुक्त फरार हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए सिपाही रविंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही, फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार छापेमारी कर रही हैं।

आगरा थाने के अंदर महिला दरोगा पर हमला पहले बाल नोचा, फिर युवती ने मारे थप्पड़, वीडियो वायरल


 आगरा थाने के अंदर महिला दरोगा पर हमला



पहले बाल नोचा, फिर युवती ने मारे थप्पड़, वीडियो वायरल




उत्तर प्रदेश के आगरा के ट्रांस यमुना थाने में 19 अगस्त 2025 को हुई एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती और लेडी दारोगा के बीच मारपीट और गाली-गलौच देखी जा सकती है। वीडियो में युवती लेडी दारोगा के बाल खींचती और थप्पड़ मारती नजर आ रही है, जबकि लेडी दारोगा भी जवाबी कार्रवाई में युवती को थप्पड़ मारती दिख रही है। आसपास मौजूद महिला सिपाहियों ने किसी तरह युवती को काबू किया। इस घटना ने पुलिस और युवती के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू कर दिया है।


कालिंदी विहार निवासी सरजू यादव ने सितंबर 2024 में अपने घर में हुई चोरी की शिकायत ट्रांस यमुना थाने में दर्ज कराई थी। 19 अगस्त 2025 को वह चोरी के मामले में हुई कार्रवाई की जानकारी लेने थाने पहुंची। थाना प्रभारी रोहित कुमार ने केस की जानकारी नहीं होने की बात कही और निलंबित दरोगा राजकुमार गोस्वामी को फोन कर बुलाया। सरजू का आरोप है कि राजकुमार गोस्वामी ने उनके बारे में अपशब्द कहे और उन्हें बदतमीज बताया। सरजू ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाना शुरू किया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की।


सरजू यादव ने सोशल मीडिया पर एक रोते हुए वीडियो पोस्ट कर गंभीर आरोप लगाए। उनका दावा है कि पुलिस ने उन्हें कमरे में बंद कर मारपीट की, उनके कपड़े फाड़े, और जबरन थाने में बैठाए रखा। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को सूचना तक नहीं देने दी गई। सरजू ने यह भी धमकी दी कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेंगी।


पुलिस ने जवाब में थाने के अंदर का सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक किया, जिसमें सरजू लेडी दारोगा के साथ मारपीट और अभद्रता करती दिख रही हैं। पुलिस का कहना है कि सरजू ने थाने में घुसकर महिला पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी और मारपीट की। वीडियो में सरजू लेडी दारोगा के बाल खींचती और थप्पड़ मारती दिख रही हैं, जिसके जवाब में लेडी दारोगा भी थप्पड़ मारती हैं। पुलिस का दावा है कि सरजू अब अपने बचाव में सोशल मीडिया पर गलत वीडियो पोस्ट कर रही हैं। पुलिस ने सरजू के खिलाफ शांति भंग करने की कार्रवाई की है।

बरेली सगाई के एक सप्ताह बाद सिपाही ने लगाई फांसी अधिकारियों सहित फॉरेंसिक टीम पहुंची, जांच में जुटी


 बरेली सगाई के एक सप्ताह बाद सिपाही ने लगाई फांसी



अधिकारियों सहित फॉरेंसिक टीम पहुंची, जांच में जुटी


उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाने में तैनात सिपाही शिव कुमार ने गुरुवार दोपहर अपने किराए के कमरे में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है।


इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि शिव कुमार सिंह (2021 बैच) मूल रूप से मेरठ के थाना फलावदा के गांव खाता के निवासी थे। उनकी तैनाती 8 अप्रैल 2023 को बिथरी चैनपुर थाने में हुई थी। वह बिथरी गांव में भूरे कश्यप के मकान में किराए पर रहते थे और उनके साथ तीन अन्य कांस्टेबल सचिन, विकास और आकाश भी रहते थे। शिव कुमार तीन दिन पहले ही छुट्टी से ड्यूटी पर लौटे थे।


बुधवार रात ड्यूटी के बाद गुरुवार को शिव कुमार अपने कमरे पर थे। दोपहर में उनके साथी अन्य कमरे में आराम कर रहे थे। शिव कुमार अकेले दूसरे कमरे में गए और काफी देर तक वापस नहीं लौटे। साथी कांस्टेबलों ने जब कमरे का दरवाजा खटखटाया तो वह अंदर से बंद था। अंदर झांकने पर शिव कुमार का शव गमछे के सहारे पंखे से लटकता मिला। साथियों ने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी।


पुलिस के अनुसार, शिव कुमार पिछले सप्ताह अपनी सगाई के बाद से गुमसुम रहने लगे थे। उनके साथी कांस्टेबलों ने बताया कि छुट्टी से लौटने के बाद वह पहले की तरह बातचीत नहीं कर रहे थे। हालांकि, आत्महत्या का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।


एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया, बिथरी चैनपुर थाने में तैनात सिपाही शिव कुमार ने गुरुवार दोपहर फंदा लगाकर आत्महत्या की है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की गहन जांच में जुटी है।

Thursday, 21 August 2025

आजमगढ़ पवई वरिष्ठ उपनिरीक्षक सहित 3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर पशु तस्करों के हमले की घटना छिपाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की गिरी गाज


 आजमगढ़ पवई वरिष्ठ उपनिरीक्षक सहित 3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर



पशु तस्करों के हमले की घटना छिपाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की गिरी गाज




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पवई थाना पुलिस द्वारा पशु तस्करों के हमले की घटना को छिपाने का मामला सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीना ने कड़ा कदम उठाते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवसागर यादव और सिपाही प्रभात त्रिपाठी व प्रीतम कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। इस कार्रवाई से पवई थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।



सूत्रों के अनुसार, बीते 15 अगस्त 2025 की रात पवई थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के गोखवल अंडरपास के पास पिकअप वाहन में प्रतिबंधित पशुओं को लादकर अम्बेडकर नगर की ओर जा रहे तस्करों का पवई पुलिस के चार सिपाहियों ने दो बाइकों से पीछा किया। तस्करों ने भागने के दौरान थानाध्यक्ष के वाहन को देखकर पिकअप को बैक गियर में चलाया और पीछा कर रही पुलिस की दोनों बाइकों पर चढ़ाने की कोशिश की। इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, उनकी बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं और दो इंसास राइफलें भी क्षतिग्रस्त हुईं।


हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद पवई थाना पुलिस ने इसे पांच दिनों तक छिपाए रखा। थानाध्यक्ष ने अधिकारियों को गुमराह करते हुए बताया कि गश्त के दौरान सिपाहियों की बाइकें आपस में भिड़ गईं, जिससे वे घायल हुए। इस दौरान पशु तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। 


जब इस घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची, तो एसएसपी हेमराज मीना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवसागर यादव और दो सिपाहियों को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया। यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

आजमगढ़ सदर 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार नक्शा सही करने के नाम पर मांगा था रूपये


 आजमगढ़ सदर 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार




नक्शा सही करने के नाम पर मांगा था रूपये



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की एंटी करप्शन यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर तहसील में कार्यरत लेखपाल प्रमोद कुमार सरोज को 5000/ रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई दोपहर 3 बजे एसडीएम कार्यालय के पास की गई, जब एंटी करप्शन टीम ने गुप्त योजना के तहत आरोपी को पकड़ा। मामले की शुरूआत तब हुई, जब पीड़ित अमित कुमार सिंह ने एंटी करप्शन यूनिट को शिकायती पत्र सौंपकर आरोप लगाया कि लेखपाल प्रमोद कुमार सरोज न्यायालय के आदेश के अनुपालन में नक्शा सही करने के लिए 5000/ रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। 


शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन यूनिट ने जाल बिछाया। पीड़ित ने जैसे ही केमिकल लगे 5000/ रुपये लेखपाल को दिए, पहले से सक्रिय टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। इस कार्रवाई के दौरान सदर तहसील में मौजूद कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन मामले की जानकारी फैलते ही ज्यादातर लोग वहां से खिसक गए। एंटी करप्शन यूनिट ने दो सरकारी लोक सेवकों को इस मामले में गवाह बनाया। आरोपी लेखपाल के खिलाफ लंबे समय से रिश्वतखोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। मामले की आगे की जांच जारी है।

आजमगढ़ फूलपुर पुलिस मुठभेड़, डाकघर लूट के आरोपी को लगी गोली, एक अन्य साथी भी गिरफ्तार, तीसरा अभियुक्त फरार फूलपुर पुलिस ने लूट की घटना को सुलझाया, बरामद किए हथियार और लूट का सामान


 आजमगढ़ फूलपुर पुलिस मुठभेड़, डाकघर लूट के आरोपी को लगी गोली, एक अन्य साथी भी गिरफ्तार, तीसरा अभियुक्त फरार


फूलपुर पुलिस ने लूट की घटना को सुलझाया, बरामद किए हथियार और लूट का सामान




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 अगस्त 2025 को डाकघर के पोस्टमास्टर के साथ हुई लूट की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त घायल हो गया, जबकि तीसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से अवैध हथियार, लूटा गया सामान और नकदी बरामद की है।


घटना का विवरण देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि 21 अगस्त 2025 की रात करीब 1:10 बजे, कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की घटना में शामिल अपराधी सफेद अपाचे मोटरसाइकिल से फूलपुर की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने मनरा गांव के पास घेराबंदी की। जैसे ही तीन संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार दिखाई दिए, उन्हें रुकने का इशारा किया गया। लेकिन, अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने नियंत्रित फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त सलीम पुत्र हबीब के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे उपचार के लिए सीएचसी फूलपुर भेजा गया। दूसरा अभियुक्त अंश मौर्या मौके पर पकड़ा गया, जबकि तीसरा अभियुक्त ऋषभ कश्यप फरार हो गया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो अवैध देशी तमंचे (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, लूटा गया आईटेल मोबाइल, 4270 रुपये नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, चार पासबुक और एक रोलदार कॉपी बरामद की।


बता दें कि 18 अगस्त 2025 को पोस्टमास्टर दयाशंकर यादव ने फूलपुर थाने में शिकायत दर्ज की थी कि मुड़ियार से चितरावल रोड पर तीन मोटरसाइकिल सवारों ने उनका बैग छीन लिया, जिसमें सरकारी मोबाइल, निजी मोबाइल, डाकघर का डिवाइस, 8000 रुपये नकद और कुछ दस्तावेज थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सलीम ने बताया कि उनके साथी अंश मौर्या, ऋषभ कश्यप और अरफात ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। अरफात ने डाकघर के पोस्टमास्टर की रेकी करवाकर लूट की योजना बनाई थी। बरामद मोटरसाइकिल को सलीम ने अपने जिम में आने वाले एक व्यक्ति से उधार लिया था।

अमेठी देवर ने भाभी और भतीजे को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट डबल मर्डर से मची सनसनी, चीखें सुन दहल गया पूरा गांव


 अमेठी देवर ने भाभी और भतीजे को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट


डबल मर्डर से मची सनसनी, चीखें सुन दहल गया पूरा गांव



उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रुदौली गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां रामराज नाम के व्यक्ति ने जमीन विवाद के चलते अपनी भाभी रामा (45) और भतीजे आकाश (18) पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।


पुलिस के अनुसार, रामा अपने बेटे आकाश के साथ सुबह खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान रामराज, जो लंबे समय से जमीन को लेकर उनसे रंजिश रखता था, चाकू लेकर वहां पहुंचा और दोनों पर हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत मुसाफिरखाना सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विवेक सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। सीओ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी रामराज की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आजमगढ़ अतरौलिया बेटे ने धारदार हथियार से की माँ की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस


 आजमगढ़ अतरौलिया बेटे ने धारदार हथियार से की माँ की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस




 उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचलीपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के निवासी प्रणव कुमार ने अपनी मां विजयकांत पांडे (55 वर्ष) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। 


पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना गुरुवार को हुई, जब प्रणव कुमार ने अज्ञात कारणों से अपनी मां पर हमला किया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद अतरौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


https://youtu.be/zqzRlygLOHk?si=1j7tWKBWdu-X3AqV


https://www.news9up.com/2025/08/blog-post_45.html

बस्ती होटल की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस छापेमारी में 6 हिरासत में दिखावे के लिए होटल में दरवाजे पर लगा था ताला, पहुंची पुलिस तो मच गया हड़कंप


 बस्ती होटल की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस छापेमारी में 6 हिरासत में



दिखावे के लिए होटल में दरवाजे पर लगा था ताला, पहुंची पुलिस तो मच गया हड़कंप



उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में एक होटल की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मंगलवार शाम को मुखबिर की सूचना पर हर्रैया पुलिस ने महूघाट बाजार में स्थित एक मकान में चल रहे होटल पर अचानक छापेमारी की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से तीन युवकों और तीन युवतियों को हिरासत में लिया है।


हर्रैया के SHO तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की टीम ने यह कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार, इस मकान में दिखावे के लिए होटल चलाया जा रहा था, लेकिन वास्तव में यहां अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थीं। होटल के कमरों के दरवाजे अक्सर ताले से बंद रहते थे और खास लोगों के आने पर ही खोले जाते थे। पुलिस ने हिरासत में लिए गए छह संदिग्धों से थाने में पूछताछ शुरू कर दी है।


महूघाट बाजार में इस मकान में संदिग्ध गतिविधियों की चर्चा काफी समय से थी। मंगलवार को मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा मारा। मौके पर कुछ भगोने और अन्य सामान रखे थे, जो होटल का दिखावा करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे। सूत्रों का कहना है कि यह मकान किराए पर लिया गया था और यहां एक सुनियोजित नेटवर्क के तहत अवैध धंधा चल रहा था।


सीओ हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है और पूछताछ के जरिए मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इस नेटवर्क से जुड़े लोगों और मकान को किराए पर लेने वाले की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

झांसी दिल दहलाने वाला हत्याकांड, पूर्व प्रधान ने प्रेमिका को 7 टुकड़ों में काटा 3 बोरियों में भर कर शव को कुएं और बाकी नदी में फेंका, घटना में साथियों ने दिया साथ


 झांसी दिल दहलाने वाला हत्याकांड, पूर्व प्रधान ने प्रेमिका को 7 टुकड़ों में काटा




3 बोरियों में भर कर शव को कुएं और बाकी नदी में फेंका, घटना में साथियों ने दिया साथ


उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। पूर्व प्रधान संजय पटेल ने अपनी प्रेमिका रचना यादव (35) की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को 7 टुकड़ों में काटकर कुएं व नदी में फेंक दिया। इस जघन्य अपराध में संजय के भतीजे संदीप पटेल और साथी प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार भी शामिल थे।


13 अगस्त 2025 को टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के किशोरपुरा गांव में एक कुएं से दो बोरियां मिलीं, जिनमें रचना के धड़ के हिस्से थे। बाद में कुएं से एक हाथ भी बरामद हुआ, लेकिन सिर और पैर गायब होने से शव की शिनाख्त में मुश्किल हुई। पुलिस ने 18 टीमों के साथ तफ्तीश शुरू की और शव की पहचान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की रहने वाली रचना यादव के रूप में हुई। रचना के भाई ने शव की पुष्टि की और बताया कि संजय ने उसे फोन पर कहा था, “तेरी बहन को मार डाला है।


जांच में खुलासा हुआ कि रचना की दो शादियां हो चुकी थीं और दूसरी शादी के बाद वह कई विवादों में फंसी थी। पिछले दो साल से उसका संजय पटेल के साथ प्रेम संबंध था। रचना शादी के लिए दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर संजय ने हत्या की साजिश रची। 9 अगस्त 2025 को संजय, संदीप और प्रदीप ने रचना को कार में घुमाने के बहाने ले गए और उसी दौरान गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव को 7 टुकड़ों में काटकर तीन बोरियों में भरा गया, जिनमें से कुछ हिस्से कुएं में और बाकी लखेरी नदी में फेंके गए।


पुलिस ने बुधवार को संजय और संदीप को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर नदी से सिर और अन्य अंग बरामद किए गए। दोनों को जेल भेज दिया गया है, जबकि तीसरा आरोपी प्रदीप फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है और लोग स्तब्ध हैं।

Wednesday, 20 August 2025

आजमगढ़ शहर कोतवाली रैदोपुर में दबंगों का तांडव, घर में घुसकर युवक को पीटा, पत्नी के साथ की छेड़खानी शोर सुन पहुंचे लोग, जान मारने की धमकी देते हुए मौके से भागे आरोपी


 आजमगढ़ शहर कोतवाली रैदोपुर में दबंगों का तांडव, घर में घुसकर युवक को पीटा, पत्नी के साथ की छेड़खानी




शोर सुन पहुंचे लोग, जान मारने की धमकी देते हुए मौके से भागे आरोपी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां नई कॉलोनी निवासी अतुल कुमार सिंह पर उनके ही मुहल्ले के कुछ लोगों ने कथित तौर पर हमला किया। अतुल ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट में बताया कि 18 अगस्त को शाम करीब 7:30 बजे वह अपनी मां को दवा-इलाज करवाकर घर लौट रहे थे। गाड़ी से उतरकर ड्राइवर को किराया दे रहे थे, तभी मुहल्ले के अशोक सिंह, उनके बेटों विपुल और अंकित ने उन पर हमला बोल दिया।


अतुल के अनुसार आरोपियों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए लात, मुक्के, जूते और चप्पल से मारा-पीटा। इस दौरान उनकी जेब से 5000 रुपये भी छीन लिए गए। जब अतुल की पत्नी और मां ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनकी पत्नी के साथ अश्लील हरकतें कीं और अश्लील गालियां दीं। शोर सुनकर पड़ोसी दयानंद सिंह और विनयशंकर तिवारी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। आरोपियों ने अतुल के घर में घुसकर भी मारपीट की, जिसे अतुल की बेटी तृप्ति और बेटे आदित्य ने देखा और बचाव की कोशिश की। जाते-जाते आरोपियों ने अतुल को जान से मारने की धमकी दी। अतुल ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसे कांस्टेबल रवि कुमार शाह ने पंजीकृत किया। पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 394/2025 अंतर्गत धारा 115(2),352,351(3),303(2),296,333,भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

आजमगढ़ गंभीरपुर जांच टीम के सामने प्रधान पक्ष और शिकायतकर्ता भिड़े ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत पर जांच के लिए पहुंची थी टीम, 4 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आजमगढ़ गंभीरपुर जांच टीम के सामने प्रधान पक्ष और शिकायतकर्ता भिड़े




ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत पर जांच के लिए पहुंची थी टीम, 4 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज 



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरखपुर गांव में ग्राम प्रधान जितेंद्र सेठ के खिलाफ विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत के बाद जांच के दौरान हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में शिकायतकर्ता पक्ष और प्रधान पक्ष के बीच मारपीट की वारदात सामने आई है, जिसमें चार लोगों पर हमले का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


हरखपुर गांव निवासी अजय राय ने ग्राम प्रधान जितेंद्र सेठ के खिलाफ अधिकारियों को एक शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में अजय राय ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने गांव के विकास कार्यों में भारी अनियमितताएं बरती हैं। इनमें सरकारी फंड का दुरुपयोग, कार्यों में गुणवत्ता की कमी और पारदर्शिता की कमी जैसे मुद्दे शामिल हैं। अजय राय ने दावा किया कि गांव में सड़क निर्माण, जल निकासी और अन्य बुनियादी सुविधाओं के कार्यों में लाखों रुपये की हेराफेरी की गई है, जिससे ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा है। शिकायत में मांग की गई थी कि इसकी निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।


शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने एक जांच टीम गठित की, जो घटनास्थल पर पहुंची। जांच टीम के सदस्यों ने गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण शुरू किया, लेकिन इसी दौरान स्थिति बिगड़ गई। शिकायतकर्ता अजय राय और उनके समर्थकों तथा ग्राम प्रधान जितेंद्र सेठ के पक्ष के लोगों के बीच पहले बहस हुई, जो मारपीट में बदल गई। झड़प इतनी तेज हुई कि जांच टीम को बीच-बचाव करना पड़ा। इस घटना में आशुतोष राय, नवीन राय, पियूष राय और अभिषेक राय पर मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर गंभीरपुर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 


थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले की गहन छानबीन जारी है। जांच में विकास कार्यों की अनियमितता के आरोपों की भी पड़ताल की जाएगी, जिसमें दस्तावेजों की जांच और गवाहों के बयान शामिल होंगे। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने कहा, "मौके पर कानून-व्यवस्था कायम है। स्थिति पूरी तरह सामान्य है। हम सुनिश्चित करेंगे कि जांच निष्पक्ष हो और दोषियों को सजा मिले।

 

आजमगढ़ फूलपुर पंचायत सहायकों ने क्रॉप सर्वे का किया बहिष्कार प्राइवेट सर्वेयर कहे जाने पर जताया विरोध, ब्लाक कार्यालय में प्रदर्शन कर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन


 आजमगढ़ फूलपुर पंचायत सहायकों ने क्रॉप सर्वे का किया बहिष्कार



प्राइवेट सर्वेयर कहे जाने पर जताया विरोध, ब्लाक कार्यालय में प्रदर्शन कर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर ब्लाक में बुधवार को पंचायत सहायक यूनियन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर क्रॉप सर्वे बहिष्कार अभियान के तहत जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। पंचायत सहायकों ने खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखीं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें प्राइवेट सर्वेयर कहना उनके सम्मान और प्रतिष्ठा पर आघात है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचायत सहायक ग्राम पंचायत सचिवालय के महत्वपूर्ण कर्मचारी हैं, न कि प्राइवेट सर्वेयर या ठेकेदार।


पंचायत सहायकों ने चेतावनी दी कि वे किसी भी स्थिति में क्रॉप सर्वे का कार्य नहीं करेंगे और यदि प्रशासन द्वारा दबाव बनाया गया तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। यूनियन ने कठोर आंदोलन की चेतावनी भी दी। फूलपुर ब्लाक अध्यक्ष राकेश ने कहा कि यह समय संघर्ष का है और पंचायत सहायकों को एकजुट होकर अपने सम्मान व अस्तित्व की लड़ाई लड़नी होगी।


प्रदर्शन में राकेश, शनि यादव, आकांक्षा, वंदना, रंजना प्रजापति, चेतना, सीमा, सोनी, अमन, सुनीता यादव, मनोज कुमार, बबिता मौर्य, अंकिता यादव, अंजना सोनकर, करिश्मा, बीनू, स्नेहा सिंह, मनीषा सहित कई पंचायत सहायक शामिल रहे।

मेरठ जिले में गैंगवार, 50 राउंड तड़तड़ाईं गोलियां 2 बाइकें जलाईं, आपराधिक गुटों की खुली चुनौती से दहल उठा इलाका

मेरठ जिले में गैंगवार, 50 राउंड तड़तड़ाईं गोलियां



2 बाइकें जलाईं, आपराधिक गुटों की खुली चुनौती से दहल उठा इलाका



उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहसूमा क्षेत्र के गांव राहवती में मंगलवार को दो बदमाश गुटों के बीच हुई गैंगवार से सनसनी फैल गई। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर करीब 50 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। इस दौरान बदमाशों ने दो बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया। गोलीबारी की तड़तड़ाहट से पूरा गांव दहल उठा और ग्रामीण अपने घरों में दुबक गए।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते दोनों गुट आमने-सामने भिड़ गए। इस हिंसक झड़प में दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई। घटना की सूचना मिलते ही मवाना कोतवाली और बहसूमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए और साक्ष्य जुटाने के लिए आसपास के गांवों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।


थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। दोनों गुट आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में इस गैंगवार से दहशत का माहौल है। ग्रामीण इसे आपराधिक गुटों की खुली चुनौती मान रहे हैं। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

 

आजमगढ़ पवई/अहरौला नीलगाय को बचाने के चक्कर में खाई में पलटी बाइक, युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल बीती रात बाजार से घर लौटते समय हुई दुर्घटना


 आजमगढ़ पवई/अहरौला नीलगाय को बचाने के चक्कर में खाई में पलटी बाइक, युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल 



बीती रात बाजार से घर लौटते समय हुई दुर्घटना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात माहुल-पवई मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। नीलगाय को बचाने की कोशिश में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतक के शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।


जानकारी के अनुसार, अहरौला थाना क्षेत्र के गुमकोठी गांव निवासी सर्वेश राजभर अपनी अपाचे बाइक पर गांव के ही लाला राजभर (21) को साथ लेकर रामापुर बाजार गया था। रात में घर लौटते समय शाहराजा गांव के मोड़ के पास अचानक सड़क पर नीलगाय आ गई। नीलगाय को बचाने के प्रयास में सर्वेश ने बाइक पर नियंत्रण खो दिया और दोनों सड़क किनारे खाई में जा गिरे। हादसे में सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लाला राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्वजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने सर्वेश के शव को घर ले जाकर महर्षि दुर्वासा धाम के घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, घायल लाला को माहुल के अवध चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतक सर्वेश दो भाइयों में छोटा था और उसका बड़ा भाई फर्नीचर का कारोबार करता है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।

Tuesday, 19 August 2025

फिरोजाबाद खेत में मिली 12वीं की छात्रा की खून से लथपथ लाश दृश्य देखकर ग्रामीणों की निकली चीखें, मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी


 फिरोजाबाद खेत में मिली 12वीं की छात्रा की खून से लथपथ लाश




दृश्य देखकर ग्रामीणों की निकली चीखें, मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी



उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना जसराना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है। गांव नगला जाट निवासी 17 वर्षीय नेहा, जो कक्षा 12 की छात्रा थी, की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका खून से लथपथ शव मंगलवार सुबह खेत में पड़ा मिला। शव पर चोट के निशान और खून से सना दृश्य देखकर ग्रामीणों की चीखें निकल गईं।



नेहा के पिता इंद्रपाल के अनुसार, सोमवार रात नेहा अपनी मां संगीता देवी और बहन के साथ घर पर सो रही थी। मंगलवार सुबह करीब 4 बजे जब मां जागी, तो नेहा अपने बिस्तर पर नहीं थी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन सुबह जब कुछ महिलाएं शौच के लिए खेतों की ओर गईं, तो उन्होंने नेहा का रक्तरंजित शव देखा। शव की हालत देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई।


सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन, सीओ जसराना राजेश गुनावत और थाना प्रभारी शेर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने नेहा का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। ग्रामीणों के अनुसार, नेहा के हाथ पर कुछ लिखा हुआ था, जिसे पुलिस जांच का हिस्सा मान रही है।


नेहा के पिता इंद्रपाल ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, और नेहा भी किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी। उन्होंने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि किशोरी की गला रेतकर हत्या की गई है। एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं, और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करने का दावा पुलिस ने किया है।

आजमगढ़ फूलपुर सड़क किनारे शराब की दुकान से हादसे का खतरा, ग्रामीणों में आक्रोश नियमों की अनदेखी, मुख्य सड़क पर संचालित हो रही देशी शराब की दुकान शराबियों का जमावड़ा बना मुसीबत, ग्रामीणों ने की दुकान हटाने की मांग


 आजमगढ़ फूलपुर सड़क किनारे शराब की दुकान से हादसे का खतरा, ग्रामीणों में आक्रोश



नियमों की अनदेखी, मुख्य सड़क पर संचालित हो रही देशी शराब की दुकान


शराबियों का जमावड़ा बना मुसीबत, ग्रामीणों ने की दुकान हटाने की मांग




आजमगढ़ उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग के नियमों के अनुसार, शराब की दुकान मुख्य सड़क से कम से कम 200 मीटर की दूरी पर होनी चाहिए। इसके बावजूद, फूलपुर तहसील क्षेत्र के खुरासो मोड़ पर लखनऊ-बलिया मार्ग की पटरी के ठीक बगल में एक देशी शराब की दुकान संचालित हो रही है। यह दुकान न केवल नियमों का उल्लंघन कर रही है, बल्कि पास में स्थित शिव जी के मंदिर और खुरासो रोड रेलवे स्टेशन के सामने होने के कारण स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है।


शाम के समय इस दुकान पर शराबियों का जमावड़ा लग जाता है, जिससे वाहनों और पैदल यात्रियों का आवागमन बाधित होता है। ग्रामीणों को नशे में धुत लोगों से बचकर निकलना पड़ता है। स्थानीय निवासी सुबास यादव, अशोक, संतोष, अबु जैद, जितेंद्र मोदनवाल, अबुल कलाम और सभाजीत ने बताया कि शराबियों की आवारगी से दुकानदारों और राहगीरों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है। 


ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे दुकान होने से किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है, जिसकी जिम्मेदारी आबकारी विभाग और स्थानीय प्रशासन की होगी। उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले में आबकारी विभाग को पत्र लिखकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

मेरठ पुलिस एनकाउंटर में पीठ दिखाकर भागा इंस्पेक्टर सिपाही ने दिखाया साहस, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, विभागीय जांच के आदेश


 मेरठ पुलिस एनकाउंटर में पीठ दिखाकर भागा इंस्पेक्टर



सिपाही ने दिखाया साहस, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, विभागीय जांच के आदेश



उत्तर प्रदेश के मेरठ में कलेक्शन एजेंट से 82 हजार रुपये की लूट के मामले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के पीठ दिखाकर भागने पर बड़ी कार्रवाई हुई है। भावनपुर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं, लापरवाही और आर्थिक लाभ के आरोप में परीक्षितगढ़ थाना प्रभारी संजय द्विवेदी और फलावदा थाने के दरोगा योगेश गिरी को सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के लिए एसपी सिटी को निर्देश दिए हैं। 


7 अगस्त 2025 को भावनपुर पुलिस ने पंचगांव पट्टी-स्याल मार्ग पर 82 हजार रुपये की लूट करने वाले तीन बदमाशों—प्रिंस (भटीपुरा, किठौर), अभिषेक (अम्बहेड़ा साहनी, किठौर), आकाश (भटीपुरा) और एक बाल अपचारी की घेराबंदी की। किनानगर के पास हाईवे पर चेकिंग के दौरान बदमाशों की बाइक फिसल गई, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। प्रिंस ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखते ही इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह अपनी टीम के साथ मौके से भाग निकले, लेकिन एक सिपाही ने साहस दिखाते हुए प्रिंस को पकड़े रखा। 


एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा, "भावनपुर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह की लापरवाही और कायरता अस्वीकार्य है। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। साथ ही, अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि पुलिस बल की जवाबदेही सुनिश्चित हो।

गोरखपुर ऐसे होती थी लड़कियों की डिमांड, व्हाट्सएप पर तय होता था सौदा इंस्टाग्राम के जरिए नाबालिग लड़कियों को फंसाते थे आरोपी जांच में सामने आए बड़े नाम, 14 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर


 गोरखपुर ऐसे होती थी लड़कियों की डिमांड, व्हाट्सएप पर तय होता था सौदा


इंस्टाग्राम के जरिए नाबालिग लड़कियों को फंसाते थे आरोपी


जांच में सामने आए बड़े नाम, 14 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में हुक्का बार की आड़ में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। शुक्रवार को 14 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। शनिवार को पुलिस ने दो आरोपियों, सहजनवां के शिवपुरी निवासी अजय सिंह और गीडा सेक्टर-22 निवासी विमल विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की दो टीमें फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं।


पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी इंस्टाग्राम के माध्यम से नाबालिग लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करते थे और उन्हें देह व्यापार में धकेलते थे। शाहपुर क्षेत्र के फ्लाई इन वन होटल के हुक्का बार में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद यह मामला उजागर हुआ। 2 जनवरी 2025 को रामगढ़ताल थाने में सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था। इसके बाद नौ जनवरी को हुक्का बार पर छापेमारी में बड़े पैमाने पर देह व्यापार की पुष्टि हुई।


पुलिस की जांच में देह व्यापार के इस गिरोह के कई बड़े नाम सामने आए। बेतियाहाता और देवरिया की नाबालिग लड़कियों ने भी शाहपुर थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गैंग के सरगना अनिरुद्ध ओझा उर्फ सोखा, फ्लाई इन होटल के मालिक अनुराग कुमार सिंह, मोहनापुर के आकाश यादव, बिछिया के रोहित छेत्री, विनय साहनी, आदित्य मौर्या, निखिल सिंह, बस्ती के राजन उर्फ वसीम अहमद, हरदोई के सूरज विश्वकर्मा, मुस्कान और श्रेय शुक्ला को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।


एसएसपी राजकरन नय्यर के निर्देश पर रामगढ़ताल पुलिस ने 14 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया। इसमें अनिरुद्ध ओझा को गैंग लीडर और प्रियांशु जायसवाल, अनुराग सिंह, राजन उर्फ वसीम अहमद, विमल विश्वकर्मा, सूरज विश्वकर्मा, मुस्कान उर्फ माला पासवान, श्रेय शुक्ला, नंदिनी उर्फ परी, अजय सिंह, अनुराग त्रिपाठी, संजीत कुमार जायसवाल, आकाश गुप्ता और गौरव कुमार को सक्रिय सदस्य बनाया गया। पुलिस के अनुसार, मामले में 25 लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनमें तीन होटल संचालक भी शामिल हैं। जल्द ही अन्य आरोपियों के नाम केस में जोड़े जा सकते हैं।


सूत्रों के अनुसार, नाबालिग लड़कियों को फ्लाई इन वन होटल में रखा जाता था। व्हाट्सएप के जरिए उनकी तस्वीरें भेजकर ग्राहकों से सौदा तय किया जाता था। गैंग लीडर अनिरुद्ध ओझा अपनी कार से लड़कियों को ग्राहकों के घरों तक पहुंचाता था। रात भर रहने के बाद लड़कियों को सुबह छोड़ दिया जाता था। पुलिस को इस संबंध में मोबाइल से कई सबूत भी मिले हैं। गोरखपुर से लखनऊ तक और नेपाल की लड़कियों को भी इस रैकेट में शामिल किया गया था।


एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि देह व्यापार के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।