Friday, 19 September 2025

आजमगढ़ फूलपुर समीक्षा बैठक में राजस्व वसूली और उपभोक्ता समस्याओं के निस्तारण पर जोर मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता ने राजस्व वसूली, विद्युत स्टेशन संचालन, आपूर्ति व्यवस्था और ट्रांसफार्मरों की स्थिति की भी ली विस्तृत जानकारी


 आजमगढ़ फूलपुर समीक्षा बैठक में राजस्व वसूली और उपभोक्ता समस्याओं के निस्तारण पर जोर



मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता ने राजस्व वसूली, विद्युत स्टेशन संचालन, आपूर्ति व्यवस्था और ट्रांसफार्मरों की स्थिति की भी ली विस्तृत जानकारी




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में विद्युत वितरण खंड फूलपुर सर्किल के सभी अभियंताओं, उपखंड अधिकारियों और लिपिकों की समीक्षा बैठक फूलपुर ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अभियंता रामबाबू और अधीक्षण अभियंता दिग्विजय की उपस्थिति में राजस्व वसूली को बढ़ाने और उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष ध्यान दिया गया।


बैठक में मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता ने खंडवार बकाया राजस्व वसूली, विद्युत स्टेशन संचालन, आपूर्ति व्यवस्था और ट्रांसफार्मरों की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। प्रत्येक फीडर और उपभोक्ता लोड की समीक्षा के साथ-साथ शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए।


मुख्य अभियंता ने राजस्व वसूली में तेजी लाने, विद्युत आपूर्ति की निरंतरता बनाए रखने, विभागीय कार्यों की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच करने और उपभोक्ताओं की शिकायतों का समयबद्ध व न्यायसंगत समाधान करने पर जोर दिया। इसके अलावा, ट्रांसफार्मरों के लोड और रखरखाव की नियमित जांच, त्रुटियों का समय से सुधार और विद्युत चोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।


बैठक में अधीक्षण अभियंता दिग्विजय ने मुख्य अभियंता रामबाबू को गुलदस्ता भेंट किया। समीक्षा बैठक रात 8 बजे तक चली। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता केके वर्मा, राधेश्याम यादव, उपखंड अधिकारी भूपसिंह, गिरीश सिंह, अवधेश सिंह यादव, महेश गुप्ता, संदीप चंद्र, अवर अभियंता मनीष कुमार, देवेंद्र सिंह, ओपी गौतम, धीरज पटेल, मो. यासीन, सुनील तिवारी, दीपेश गुप्ता, लालजी यादव, आलमगीर अंसारी, मोहम्मद आतिफ सहित अन्य अभियंता उपस्थित रहे।

आजमगढ़ ऑपरेशन क्लीन के तहत 6.88 करोड़ रुपये के 2694.651 किग्रा मादक पदार्थ किए गए नष्ट डीआईजी सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों का बड़े पैमाने पर किया विनष्टीकरण


 आजमगढ़ ऑपरेशन क्लीन के तहत 6.88 करोड़ रुपये के 2694.651 किग्रा मादक पदार्थ किए गए नष्ट



डीआईजी सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों का बड़े पैमाने पर किया विनष्टीकरण



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में ऑपरेशन क्लीन" अभियान के अंतर्गत आजमगढ़ पुलिस ने डीआईजी सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों का बड़े पैमाने पर विनष्टीकरण किया। इस कार्रवाई में उच्च स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा 1637.950 किग्रा अवैध गांजा और जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा 1056.701 किग्रा हीरोइन, स्मैक, डायजापाम व अन्य मादक पदार्थ, कुल 2694.651 किग्रा नष्ट किया गया। नष्ट किए गए मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत 6 करोड़ 88 लाख 20 हजार 275 रुपये है।



विनष्टीकरण की प्रक्रिया न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मेसर्स सिलिकॉन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड, भादो, माहुल, मार्टीनगंज (थाना दीदारगंज, आजमगढ़) में स्थित इंसीनिरेटर/बॉयलर के माध्यम से की गई। इस दौरान ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी आजमगढ़, क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरनपाल सिंह, निरीक्षक चन्द्रभूषण पाण्डेय (प्रभारी डीसीआरबी), और आरक्षी मुकेश कुमार गिरी (डीसीआरबी) की टीम मौजूद रही। प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए मौके पर फोटो और वीडियोग्राफी भी की गई।

आजमगढ़ एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' IPS अनिल कुमार ने 8 साल में किए 104 एनकाउंटर एक्शन ऑन द स्पॉट के रूप में है पहचान, डॉक्टर से IPS तक का प्रेरणादायक सफर बिकरू कांड में गैंगस्टर विकास दुबे और उसके सहयोगियों को महज 4 घंटे में किया था ढेर


 आजमगढ़ एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' IPS अनिल कुमार ने 8 साल में किए 104 एनकाउंटर



एक्शन ऑन द स्पॉट के रूप में है पहचान, डॉक्टर से IPS तक का प्रेरणादायक सफर


बिकरू कांड में गैंगस्टर विकास दुबे और उसके सहयोगियों को महज 4 घंटे में किया था ढेर



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ उत्तर प्रदेश पुलिस के चर्चित IPS अधिकारी अनिल कुमार को आजमगढ़ का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वर्तमान में प्रतापगढ़ में एसपी के पद पर तैनात अनिल कुमार ने अपनी 8 साल की सेवा में 104 एनकाउंटर कर 'एक्शन ऑन द स्पॉट' की पहचान बनाई है। खासकर बिकरू कांड में गैंगस्टर विकास दुबे और उसके सहयोगियों को महज 4 घंटे में ढेर करने वाले इस अधिकारी की बहादुरी और तेज-तर्रार कार्यशैली की हर तरफ चर्चा है। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के अलसीसर गांव के रहने वाले अनिल कुमार ने डॉक्टर से IPS बनने तक का सफर कड़ी मेहनत और लगन से तय किया है।



6 दिसंबर 1981 को अलसीसर के एक साधारण परिवार में जन्मे अनिल कुमार ने गांव के सरकारी स्कूल से पढ़ाई शुरू की। 1997 में 10वीं में 89% और 1999 में 12वीं में 90% अंक हासिल कर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मेरिट लिस्ट में जगह बनाई। जोधपुर के सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज से 2005 में MBBS की डिग्री हासिल की और दिल्ली के गुरु तेग बहादुर और हिंदू राव अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के रूप में सेवाएं दीं। सीनियर डॉक्टरों को UPSC पास करते देख अनिल ने भी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की। 2009 में पहले प्रयास में इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS) में चयन हुआ, लेकिन उनका लक्ष्य IPS बनना था। पांच बार UPSC पास कर 2016 में उत्तर प्रदेश कैडर में IPS बने।


अनिल कुमार की पहली पोस्टिंग नोएडा में हुई, जहां उन्होंने 2018 में 625 किलो चांदी की लूट की वारदात को सुलझाया। वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस के दौरान PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली और कैंट थाना क्षेत्र के डबल मर्डर केस को भी सुलझाया।


 2020 में कानपुर देहात के बिकरू कांड में गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गैंग ने 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। अनिल कुमार ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर किया। भदोही और चंदौली में एसपी रहते हुए उन्होंने माफियाओं के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। चंदौली में एक साल में 225 मुकदमे दर्ज कर माफियाओं पर नकेल कसी। उनकी बहादुरी के लिए उन्हें DGP सिल्वर और गोल्ड मेडल के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 8 साल की बच्ची के मर्डर केस में पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अनिल कुमार की शादी दीपशिखा से हुई है, जो हाउसवाइफ हैं। आजमगढ़ में नई जिम्मेदारी के साथ उनके कठोर और निष्पक्ष कार्यशैली से अपराधियों में खौफ और जनता में भरोसा बढ़ने की उम्मीद है।

Thursday, 18 September 2025

आजमगढ़ के एसएसपी सहित 16 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला डॉ अनिल कुमार द्वितीय बने आजमगढ़ के नए एसपी


 आजमगढ़ के एसएसपी सहित 16 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला




डॉ अनिल कुमार द्वितीय बने आजमगढ़ के नए एसपी



लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात 16 IPS अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें 10 जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं। आजमगढ़ के SSP हेमराज मीना, कुशीनगर के SP संतोष मिश्रा और देवरिया के SP विक्रांत वीर को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है। हरदोई के SP नीरज जादौन को अलीगढ़ का नया SP बनाया गया है, जबकि सोनभद्र के SP अशोक कुमार मीणा को हरदोई की कमान सौंपी गई है। अलीगढ़ के SP संजीव सुमन को देवरिया भेजा गया है। उन्नाव के SP पद की जिम्मेदारी जयप्रकाश सिंह को दी गई है। डॉ अनिल कुमार द्वितीय पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को आजमगढ़ के नए एसपी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


अभिषेक वर्मा की लंबे समय बाद फील्ड में वापसी हुई है। उन्हें सोनभद्र का SP बनाया गया है। वर्मा को पहले हापुड़ से एक अस्पताल प्रकरण के चलते हटाया गया था। उन्होंने एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।जिन जिलों के कप्तान बदले गए हैं, उनमें आजमगढ़, कुशीनगर, अलीगढ़, देवरिया, हरदोई, सोनभद्र, उन्नाव, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर और औरैया शामिल हैं।



Wednesday, 17 September 2025

आजमगढ़ दीदारगंज अवैध अस्पताल, मेडिकल स्टोर और बीस्सी के जरिए लोगों को बनाता था शिकार अवैध वित्तीय धंधों में फंसाकर दी थी आत्महत्या की धमकी मुख्य अभियुक्त मधुकर मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ दीदारगंज अवैध अस्पताल, मेडिकल स्टोर और बीस्सी के जरिए लोगों को बनाता था शिकार


अवैध वित्तीय धंधों में फंसाकर दी थी आत्महत्या की धमकी


मुख्य अभियुक्त मधुकर मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में मुख्य अभियुक्त मधुकर मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त पर अवैध अस्पताल, मेडिकल स्टोर और बीस्सी के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाने का आरोप है। मधुकर मिश्रा ने मृतक शिवआसरे को धमकियों और आर्थिक दबाव के जरिए आत्महत्या के लिए मजबूर किया था।


मृतक के भाई द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, मधुकर मिश्रा और उनके सहयोगियों ने शिवआसरे को अवैध बीस्सी और अधिक ब्याज पर कर्ज देकर 20 लाख रुपये वसूले। इसके अलावा, एक ब्लैंक चेक पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाकर चेक बाउंस कराने और फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। लगातार मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना से तंग आकर शिवआसरे ने 26 मई 2025 को अपनी दुकान की छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में थाना दीदारगंज में मामला दर्ज किया गया था।


मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज सुबह 8:45 बजे दीदारगंज चौराहे से मधुकर मिश्रा (46 वर्ष) को गिरफ्तार किया। मधुकर, जो करुई गांव का निवासी है और कुशलगांव बाजार में सौरभ मेडिकल स्टोर संचालित करता है, के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह और कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार पटेल शामिल थे।

 

आजमगढ़ जीयनपुर संदिग्ध परिस्थिति में कमरे में मिली नाबालिक छात्रा की लाश चाकू से रेता गया मिला गला, फोरेसिंक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी


 आजमगढ़ जीयनपुर संदिग्ध परिस्थिति में कमरे में मिली नाबालिक छात्रा की लाश



चाकू से रेता गया मिला गला, फोरेसिंक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर निवासी नाबालिक छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है। घटनास्थल पर क्षेत्राधिकार सहित फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। पिता ने तहरीर देकर बताया कि उसकी छोटी पुत्री ने चाकू से गला रेतकर की आत्महत्या कर ली है।


जानकारी के अनुसार आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर दाउदपुर पेट्रोल पंप के समीप रामाश्रय यादव के घर पर छोटी पुत्री दीप्ति यादव छत पर बने कमरे में शाम को लगभग 4 बजे घटना घटित हुई जिसकी सूचना जीयनपुर पुलिस को लगभग 5:30 बजे रामाश्रय यादव के द्वारा दी गई। मौके पर प्रभारी परमात्मा मिश्रा उपनिरीक्षक पवन यादव सहित जीयनपुर पुलिस बल ने पहुंचकर क्षेत्राधिकारी अनिल वर्मा को सूचना दी। वहीं घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है और जांच में लगी हुई है।


 रामाश्रय यादव ने जीयनपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मृतक दीप्ति यादव उम्र 14 साल छत पर बने कमरे में चाकू से अपना गला रेत कर आत्महत्या कर ली है. मृतक दीप्ति यादव कक्षा 9 की छात्रा थी जो जीयनपुर कस्बा में मुबारकपुर रोड पर गुरुकुल विद्यालय में पढ़ती थी दीप्ति यादव की बड़ी बहन दीपिका यादव और एक बडा भाई आदित्य यादव हैं।


 वहीं घर पर उनकी माता शिमला यादव भी मौजूद रहीं जिनका रो-रोकर बुरा हाल रहा। वहीं उक्त घटना को लेकर गांव व क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। दीप्ति यादव की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है जिसमें जीयनपुर पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है।

बरेली बिजली विभाग के जेई पर विधवा ने लगाया शोषण का आरोप दर्ज हुआ रेप और धमकी का मुकदमा


 बरेली बिजली विभाग के जेई पर विधवा ने लगाया शोषण का आरोप



दर्ज हुआ रेप और धमकी का मुकदमा



उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक विधवा महिला को शादी का झांसा देकर सात साल तक शारीरिक शोषण करने के आरोपी बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) मुकुल यादव के खिलाफ पारा थाने में दुष्कर्म और धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी मुकुल यादव मूल रूप से गाजियाबाद के सेक्टर-9, विजयनगर का निवासी है, जबकि पीड़िता बरेली की रहने वाली है।


पारा थाने के इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के अनुसार, पीड़िता के पति की मृत्यु 2017 में हो गई थी। उनके आठ साल की बेटी है। महिला ने बताया कि मुकुल यादव बरेली में उनके मोहल्ले में किराए पर रहता था। पति की मृत्यु के बाद मुकुल ने मदद के बहाने उनके साथ नजदीकी बढ़ाई और शादी का वादा कर लिव-इन में रहने लगा। इस दौरान उसने सात साल तक महिला का शारीरिक शोषण किया और उसे नैनीताल, मसूरी व हरिद्वार जैसी जगहों पर ले गया।



मुकुल का तबादला लखनऊ के रेजीडेंसी उपकेंद्र में हो गया, जहां वह मोहान रोड स्थित कनक पैलेस शान सिटी में रहता है। महिला का आरोप है कि मुकुल ने उससे शादी की, लेकिन इसके बाद उसका व्यवहार बदल गया। वह गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। जब महिला ने उसकी दूसरी शादी का विरोध किया, तो मुकुल ने उसे बरेली के IIM रोड स्थित एक निजी होटल में बुलाया। वहां उसने महिला के फोन से तस्वीरें और वीडियो डिलीट किए, मारपीट की और उसे व उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी।


पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकुल यादव के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Tuesday, 16 September 2025

मेरठ कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार पुलिस छापेमारी में 9 लड़कियां समेत 13 हिरासत में, आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद


 मेरठ कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार



पुलिस छापेमारी में 9 लड़कियां समेत 13 हिरासत में, आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद



उत्तर प्रदेश, मेरठ शहर के गढ़ रोड पर नौचंदी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बाहर से कंप्यूटर सेंटर का बोर्ड लगा एक कॉम्प्लेक्स, जो दिखने में सामान्य शिक्षण संस्थान जैसा लगता था, असल में देह व्यापार का अड्डा निकला। मेरठ पुलिस ने मंगलवार को भारी बल के साथ इस जगह पर छापेमारी की और सनसनीखेज सच्चाई सामने लाई।



सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नई सड़क, गढ़ रोड स्थित इस कॉम्प्लेक्स में दबिश दी। बाहर लगे साइनबोर्ड पर "कंप्यूटर चलाना सीखें, जॉब वर्क पाएं" लिखा था, लेकिन अंदर का नजारा पूरी तरह अलग था। पुलिस को यहां कंप्यूटर या क्लासरूम की जगह एक स्पा सेंटर मिला, जहां कथित तौर पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 9 लड़कियों को हिरासत में लिया, जिनमें एक रिसेप्शनिस्ट भी शामिल है। इसके अलावा तीन कस्टमर और स्पा सेंटर के संचालक को भी गिरफ्तार किया गया।


 पुलिस के मुताबिक, इस अवैध धंधे को छिपाने के लिए बाहर कंप्यूटर सेंटर का बोर्ड और फोटो लगाए गए थे, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है। यह कार्रवाई शहर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है।

आजमगढ़ पवई सड़क दुर्घटना में राजगीर की हुई मौत तेज रफ्तार बुलेट की चपेट में आने से हुआ हादसा, बुलेट सवार बुलेट सहित मौके से फरार


 आजमगढ़ पवई सड़क दुर्घटना में राजगीर की हुई मौत



तेज रफ्तार बुलेट की चपेट में आने से हुआ हादसा, बुलेट सवार बुलेट सहित मौके से फरार



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के गोधना में मंगलवार की भोर में हुई सड़क दुर्घटना में घायल राजगीर शिव प्रसाद (53) की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


जानकारी के अनुसार, शिव प्रसाद पुत्र तपसी, निवासी बसही अशरफपुर और मोहम्मद शाहिद पुत्र जुम्मन, निवासी गोधना मंगलवार तड़के करीब 4 बजे बाइक से गोधना बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गोधना बाजार के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक बुलेट ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बुलेट सवार बाइक सहित मौके से फरार हो गया।


दुर्घटना में शिव प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें इलाज के लिए जौनपुर जिले के शाहगंज ले गए, जहां से आजमगढ़ लाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। मोहम्मद शाहिद का शाहगंज के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। शिव प्रसाद पेशे से राजगीर थे और घर बनाने का ठेका लिया करते थे। उनके छ: बेटे सुनील, अनिल, अजय, विजय, शिजय, विकास और चार बेटियां रीना, रविता, शकीना व प्रेमशीला हैं। पत्नी मीरा देवी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पवई थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात बुलेट सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

आजमगढ़ दीदारगंज, नहीं रुक रहा डॉक्टरों की लापरवाही से मौत का मामला सड़क पर दिखा आक्रोश, एसडीएम और सीओ के आश्वासन पर माने परिजन


 आजमगढ़ दीदारगंज, नहीं रुक रहा डॉक्टरों की लापरवाही से मौत का मामला


सड़क पर दिखा आक्रोश, एसडीएम और सीओ के आश्वासन पर माने परिजन



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में डॉक्टरों की लापरवाही से होने वाली मौत का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जनपद के फूलपुर, लालगंज, सरायमीर सहित कई क्षेत्रों में डॉक्टरों की लापरवाही से मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच दीदारगंज थाना क्षेत्र के बिहटा गांव का एक मामला सामने आया है, इलाज में लापरवाही से बच्चे की मौत होने पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया।



बता दें कि फूलपुर तहसील के बिहटा गांव निवासी 13 वर्षीय छात्र आदर्श की पागल सियार के काटने के बाद इलाज के दौरान सोमवार सुबह मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने स्थानीय निजी चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गद्दोपुर बाजार के पास दीदारगंज-अंबारी मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक चले जाम को एसडीएम और सीओ ने समझा-बुझाकर समाप्त कराया।


जानकारी के अनुसार, ग्राम बिहटा थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ निवासी आदर्श (13), पुत्र मोहन, बीते 24 अगस्त 2025 को वह घर से बाहर किसी काम से निकला था, तभी रास्ते में एक पागल सियार ने उसे काट लिया। परिजन उसे तुरंत गद्दोपुर के एक निजी चिकित्सक जिलेदार यादव के पास ले गए। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर परिजनों को भरोसा दिलाया कि बालक यहीं ठीक हो जाएगा और कहीं और ले जाने की जरूरत नहीं है। परिजन डॉक्टर के भरोसे पर अन्यत्र इलाज के लिए नहीं गए।

पांच दिन पहले आदर्श की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे दोबारा उसी चिकित्सक के पास ले गए, जिन्होंने फूलपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने की सलाह दी। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां से वाराणसी भेजा गया। वाराणसी में भी डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। निराश परिजन आदर्श को घर ले आए, जहां सोमवार सुबह करीब 7 बजे उसकी मौत हो गई। 


आदर्श की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह 9 बजे शव को गद्दोपुर बाजार ले जाकर दीदारगंज-अंबारी मार्ग जाम कर दिया। ग्रामीणों ने चिकित्सक जिलेदार यादव पर लापरवाही और झोलाछाप चिकित्सा का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इस दौरान डॉक्टर ने अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही दीदारगंज थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फूलपुर के क्षेत्राधिकारी किरन पाल सिंह और उप जिलाधिकारी अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों और परिजनों को समझा-बुझाकर करीब एक घंटे बाद जाम समाप्त कराया।


https://www.news9up.com/2025/09/12.html

Monday, 15 September 2025

आजमगढ़ दीदारगंज सियार के हमले में 12 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत मेधावी छात्र होने के नाते अपने स्कूल में काफी लोकप्रिय था मृतक, क्षेत्र में शोक की लहर


 आजमगढ़ दीदारगंज सियार के हमले में 12 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत 



मेधावी छात्र होने के नाते अपने स्कूल में काफी लोकप्रिय था मृतक, क्षेत्र में शोक की लहर




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के बिहटा गांव में एक हृदयविदारक घटना में 13 वर्षीय बालक आदर्श कुमार की सियार के काटने से मृत्यु हो गई। यह घटना 24 अगस्त 2025 की सुबह करीब 8:30 बजे हुई, जब आदर्श अपने घर के पास खेल रहा था। अचानक एक सियार ने उस पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह काट लिया।



मिली जानकारी के अनुसार आदर्श के परिजनों ने तुरंत उसे लालगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल, आजमगढ़ रिफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी उचित इलाज न मिलने पर उसे लखनऊ भेजा गया। लखनऊ के अस्पताल में भी डॉक्टरों ने उसे आगे रिफर कर दिया। अंतत:, इलाज के अभाव में परिजन आदर्श को वापस घर ले आए। सोमवार की सुबह करीब 10:00 बजे आदर्श ने दम तोड़ दिया।


आदर्श अपने तीन भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर पर था। कक्षा 4 का मेधावी छात्र होने के नाते वह अपने स्कूल में काफी लोकप्रिय था। इस घटना ने पूरे बिहटा गांव को शोक में डुबो दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।


https://www.news9up.com/2025/09/blog-post_16.html

आजमगढ़ विधायक रमाकान्त यादव को एक वर्ष सश्रम कारावास की सजा एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट का फैसला, अर्थदण्ड भी लगाया


 आजमगढ़ विधायक रमाकान्त यादव को एक वर्ष सश्रम कारावास की सजा



एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट का फैसला, अर्थदण्ड भी लगाया




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाने के सामने चक्का जाम कर सरकारी काम में बाधा डालने के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने पूर्व सांसद वर्तमान विधायक रमाकांत यादव को एक वर्ष के सश्रम कारावास तथा कुल 3800 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।यह फैसला एमपी एमएलए स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट के जज अनुपम कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को सुनाया। 


मुकदमे में अभियोजन पक्ष की तरफ से पैरवी कर रहे अभियोजन अधिकारी विपिन चंद्र भास्कर ने बताया कि 6 अप्रैल 2006 को सुबह सात बजे रमाकांत यादव अपने दो ढाई सौ समर्थकों के साथ दीदारगंज थाने पहुंचे रमाकांत यादव थाना प्रभारी मधुप कुमार सिंह पर अपने एक समर्थक के छुड़ाने का दबाव बना रहे थे। जब थानाध्यक्ष ने रमाकांत यादव की बात नहीं मानी दीदारगंज खेता सराय मार्ग पर चक्का जाम कर दिया और सरकारी काम में बाधा पहुंचायी। इस मामले में पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद रमाकांत समेत तीन लोगों के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत किया। 


अभियोजन पक्ष की तरफ से कुल छह गवाह न्यायालय में परीक्षित कराए गए। दौरान मुकदमा दो अन्य आरोपियों की मृत्यु हो गई। दोनों पक्षों के दलीलों को सुनने के बाद अदालत में आरोपी रमाकांत यादव को एक वर्ष के सश्रम कारावास तथा 3800 अर्थदंड की सजा सुनाई।

बरेली अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर गोलीबारी में नया मोड़ सीएम के ओएसडी ने लिया संज्ञान, एसएसपी अनुराग आर्य ने कही यह बात


 बरेली अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर गोलीबारी में नया मोड़




सीएम के ओएसडी ने लिया संज्ञान, एसएसपी अनुराग आर्य ने कही यह बात



उत्तर प्रदेश बरेली, हरियाणा राज्य के भिवानी कोर्ट परिसर में हाल ही में एक युवक की गोली मारकर हत्या और अभिनेत्री दिशा पाटनी के उत्तर प्रदेश के बरेली जिले स्थित आवास पर हुई फायरिंग की घटना में गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। दोनों वारदातों की जिम्मेदारी एक ही सोशल मीडिया आईडी से ली गई है, जिसके बाद पुलिस दोनों मामलों के तार जोड़ने में जुट गई है।



पुलिस सूत्रों के अनुसार, भिवानी कोर्ट परिसर में 4 सितंबर को गैंगस्टर हरि उर्फ हरिया के साथी की हत्या की गई थी। इसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा के गुर्गों वीरेंद्र चारण, नवीन बॉक्सर और सोनू उर्फ तिवारी जींद ने ली थी। अब दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग में भी वीरेंद्र चारण और उसके साथियों के शामिल होने का शक है। दोनों मामलों में धमकी देने के लिए 'रोहित गोदारा गोल्डी बरार' नाम की एक ही सोशल मीडिया आईडी का उपयोग किया गया। अभिनेत्री के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी लेने वाली फेसबुक आईडी को उसी दिन शाम को बंद कर दिया गया। एक धमकी भरा ऑडियो पोस्ट करने के बाद संबंधित अकाउंट डिलीट कर दिया गया। साइबर सेल ने इस आईडी को ट्रेस किया तो इसका कनेक्शन पुर्तगाल से मिला।


बरेली और हरियाणा पुलिस की संयुक्त जांच में कई अहम सुराग सामने आए हैं। सर्विलांस और साइबर सेल ने महत्वपूर्ण इनपुट जुटाए हैं, जिनके आधार पर पुलिस जल्द ही हरियाणा और दिल्ली में दबिश देने की तैयारी कर रही है। बरेली पुलिस की एक टीम भिवानी में हुई हत्या के आरोपियों से पूछताछ कर फायरिंग की घटना में शामिल शूटरों की तस्दीक करेगी। अधिकारियों को शक है कि दोनों घटनाओं में वीरेंद्र चारण के शूटर शामिल हो सकते हैं।


इस हाई प्रोफाइल मामले में मुख्यमंत्री के ओएसडी राजभूषण सिंह ने अभिनेत्री के पिता जगदीश चंद्र पाटनी से फोन पर बात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उत्तर प्रदेश पुलिस उन्हें "पाताल से भी खोज निकालेगी।" उन्होंने परिवार की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी सरकार की होने की बात भी कही।


एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले की जांच के लिए छह टीमें गठित की गई हैं। कुछ अहम सुराग मिले हैं और दो टीमें जल्द ही दिल्ली और हरियाणा रवाना होंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस मामले में ठोस नतीजे सामने आएंगे।

Sunday, 14 September 2025

आजमगढ़ फूलपुर डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, 2 गंभीर घटना के बाद डीसीएम चालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी


 आजमगढ़ फूलपुर डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, 2 गंभीर




घटना के बाद डीसीएम चालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया कुँवर नदी पुल के पास रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर शाहगंज की ओर से आ रहे थे और सामने से आ रही एक डीसीएम ने उन्हें टक्कर मार दी। मृतक की पहचान बीरेंद्र (25 वर्ष), पुत्र राजमनि, निवासी बैरमपुर, थाना तहबरपुर, के रूप में हुई है। घायलों में शनि (20 वर्ष), पुत्र रमेश, निवासी बैरमपुर, थाना तहबरपुर, और कौशल राजभर (22 वर्ष), पुत्र बनवारी, निवासी माहुल, थाना अहरौला, शामिल हैं।


 प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद डीसीएम चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही अम्बारी पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल फूलपुर सीएचसी अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक बीरेंद्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस फरार डीसीएम चालक की तलाश में जुट गई है।

आजमगढ़ फूलपुर उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर अनिवार्य, नए कनेक्शन पर बढ़ा खर्च इस बदलाव से उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ना तय


 आजमगढ़ फूलपुर उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर अनिवार्य, नए कनेक्शन पर बढ़ा खर्च



इस बदलाव से उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ना तय



उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील क्षेत्र के सुदनीपुर विद्युत सबस्टेशन के अंतर्गत नए बिजली उपभोक्ताओं को अब कनेक्शन के लिए 872 रुपये की जगह 6016 रुपये खर्च करने होंगे। साथ ही, पुराने उपभोक्ताओं के घरों में भी पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इस बदलाव से उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ना तय है।


प्रदेश सरकार के निर्देश पर फूलपुर विद्युत उपखंड क्षेत्र, जिसमें सुदनीपुर, फूलपुर ग्रामीण, गद्दोपुर और बरईपुर विद्युत उपकेंद्र शामिल हैं, के 41,500 उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उपखंड अधिकारी भूप सिंह के नेतृत्व में 13 सितंबर से स्मार्ट मीटर स्थापना का कार्य शुरू हुआ। पुराने उपभोक्ताओं को मीटर बदलने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन नए सिंगल फेज कनेक्शन के लिए अब 6016 रुपये का भुगतान करना होगा।



इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन लेने की लागत 7,000 से 8,000 रुपये तक पहुंच सकती है। अब ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी शहरी क्षेत्रों की तरह बिजली बिल का भुगतान करना होगा। सरकार ने किसानों और व्यापारियों के बीच कोई भेदभाव नहीं रखा है, सभी के लिए स्मार्ट मीटर अनिवार्य होगा। उपखंड अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि कस्बों और गांवों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। इससे बिजली बिल से संबंधित शिकायतों में कमी आएगी और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा मिलेगी।

Saturday, 13 September 2025

आजमगढ़ जिले में 7 लाख 90 हजार डुप्लीकेट वोटर, सत्यापन के बाद हटाए जाएंगे नाम सबसे अधिक 50718 डुप्लीकेट मतदाता ठेकमा विकास खंड में मिले


 आजमगढ़ जिले में 7 लाख 90 हजार डुप्लीकेट वोटर, सत्यापन के बाद हटाए जाएंगे नाम



सबसे अधिक 50718 डुप्लीकेट मतदाता ठेकमा विकास खंड में मिले


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के 22 विकास खंडों में 790775 संभावित डुप्लीकेट मतदाता हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से भेजी गई सूची में इन नामों का खुलासा हुआ है। डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची सत्यापन कराने के लिए बीएलओ को सौंप दी गई है।


बीएलओ घर-घर जाकर सूची का सत्यापन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इनमें कई नाम शहर और गांव दोनों जगह की सूची में शामिल हैं। सत्यापन के बाद सही तस्वीर सामने आएगी।


अलग-अलग विकास खंड में डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची जारी कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर नगर पालिका के कई मतदाता हैं प्रधान और जिला पंचायत सदस्य ग्रामीण इलाकों की बड़ी आबादी शहर में निवास कर रही है।


वे नगर पालिका व नगर पंचायत में वोटर भी बन गए हैं। साथ ही उनका नाम गांव की वोटर लिस्ट में भी बरकरार है। पंचायत चुनाव आते ही वह गांव की राजनीति में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। कई प्रधान व जिला पंचायत सदस्य ऐसे हैं, जो शहर के मतदाता होने के बाद भी गांव की राजनीति कर रहे हैं। इन मतदाताओं की सूची सत्यापन कराने के लिए बीएलओ को भेज दी गई है।


अंकुर श्रीवास्तव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची सभी बीएलओ को उपलब्ध करा दी गई है। बीएलओ इसका सत्यापन कर रहे हैं। सत्यापन पूर्ण होने पर ही डुप्लीकेट मतदाताओं की वास्तविक स्थिति सामने आएगी।


ब्लॉक वार डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या : रानी की सराय 32189, तहबरपुर 34990, मिर्जापुर 31415, मुहम्मदपुर 31211, पल्हनी 48998, लालगंज 46566, ठेकमा 50718, तरवां 48637, मेंहनगर 41212, जहानागंज 30858, सठियांव 34933, बिलरियागंज 29540, अजमतगढ़ 39336, महराजगंज 37318, हरैया 39196, फूलपुर 36681, पवई 41227, मार्टीनगंज 21169, कोयलसा 31168, अतरौलिया 20524, अहरौला 39459, पल्हना 23430 है।


निर्वाचन आयोग द्वारा विकास खंडों में मिले डप्लीकेट मतदाताओं की सूची का अवलोकन करें तो सबसे अधिक 50718 डुप्लीकेट मतदाता ठेकमा विकास खंड में मिले हैं। वहीं सबसे कम 20524 डुप्लीकेट मतदाता अतरौलिया विकास खंड में मिले हैं।

आजमगढ़ पंचायत चुनाव के 40 हजार 686 उम्मीदवारों की 3.18 करोड़ रुपये जमानत राशि जब्त 15 लोगों ने जमानत राशि वापस पाने के लिए किया था आवेदन, 13 की हुई वापस


 आजमगढ़ पंचायत चुनाव के 40 हजार 686 उम्मीदवारों की 3.18 करोड़ रुपये जमानत राशि जब्त



15 लोगों ने जमानत राशि वापस पाने के लिए किया था आवेदन, 13 की हुई वापस



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ पंचायत चुनाव 2021 में चुनाव लड़ने वाले लगभग 40 हजार 686 प्रत्याशियों की करीब 3 करोड़ 18 लाख 71 हजार 110 रुपये की जमानत धनराशि निर्वाचन विभाग ने जब्त कर ली है। मात्र 15 लोगों ने जमानत राशि वापस पाने के लिए आवेदन किया था।


इसमें से 13 लोगों की जमानत राशि वापस हुई। अब प्रत्याशियों की जमानत राशि वापस नहीं होगी। आजमगढ़ जिले के 22 विकास खंडों की 1811 पंचायतों के प्रधान पदों के लिए 2021 में हुए चुनाव में 14715 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे।


ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 144375, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 10333 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 1262 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। इसमें अनारक्षित वर्ग के साथ ही आरक्षित वर्ग के भी प्रत्याशी शामिल हैं।


अनारक्षित वर्ग के प्रत्याशियों को दो हजार और आरक्षित वर्ग के प्रत्याशियों के लिए एक हजार जमानत राशि जमा करनी थी। चुनाव में प्रत्याशियों की ओर से जमानत राशि के तौर पर तीन करोड़ 18 लाख 71 हजार 110 रुपये जमा किए गए थे।


चुनाव लड़ने के बाद 15 लोगों को छोड़कर अब तक किसी जीते या हारे उम्मीदवार ने राशि वापस लेने के के लिए आवेदन नहीं किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) राजाराम वर्मा ने बताया कि वर्ष 2021 में संपन्न हुए चुनाव में किसी प्रत्याशियों ने व्यय विवरण जमा करके जमानत राशि वापस लेने के लिए आवेदन नहीं किया।

इसके चलते अब जमानत राशि जब्त कर ली गई है। जबकि पंचायत चुनाव में जमानत राशि वापस लेने के लिए कोई अधिक झंझट नहीं है। अपने चुनाव परिणाम के साथ ही जमानत राशि की रसीद और एक दस के स्टांप पर खर्च का विवरण देना है। इसके बाद जमानत राशि वापस मिल जाती है।


1/5 प्रतिशत से कम मत पाने पर जब्त होती है जमानत : जीतने वाले प्रत्याशी के अलावा कुल वैध मतों में 1/5 प्रतिशत से कम मत पाने वाले प्रत्याशी की जमानत धनराशि जब्त कर ली जाती है। इससे अधिक मत प्राप्त करने वालों की जमानत धनराशि नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव कार्यालय द्वारा आवेदन करने के बाद वापस किया जाता है। जमानत धनराशि वापस करने के लिए उम्मीदवारों को खर्च का विवरण देते हुए छह माह के भीतर आवेदन करना होता है। जनपद में 15 लोगों ने जमानत राशि वापसी के लिए आवेदन किया था। इनमें से 13 लोगों की धनराशि वापस हो गई लेकिन दो लोगों को 1/5 से कम मत मिलने के बाद जमानत राशि जब्त कर ली गई।

Friday, 12 September 2025

आजमगढ़ सिधारी भीषण सड़क हादसा, एक मजदूर की मौत, 5 गंभीररूप से घायल छतवारा हुसैनगंज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरी से भरी ट्राली में मारी टक्कर


 आजमगढ़ सिधारी भीषण सड़क हादसा, एक मजदूर की मौत, 5 गंभीररूप से घायल 


छतवारा हुसैनगंज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरी से भरी ट्राली में मारी टक्कर


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा हुसैनगंज के पास गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां एक मजदूर की हालत गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब ट्रैक्टर चालक शिव प्रकाश मजदूरों को इटौरा हुसैनगंज के पास छत की ढलाई के बाद ट्रैक्टर पर बैठाकर ले जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर बेहोश हो गए।

मृत मजदूर की पहचान प्रकाश राम (42) पुत्र अरविंद राम, सूतरही, थाना मोहम्मदाबाद, मऊ के रूप में हुई है। घायल मजदूरों में लाल बिहारी यादव (60) पुत्र चंद्रदेव, दुर्जन राम (48) पुत्र शिव चंद्र, प्रेमचंद (50) पुत्र रैमल, हरिद्वार (44) पुत्र बसंता और धर्मराज (27) पुत्र झारखंडे शामिल हैं। इनमें दुर्जन राम और प्रेमचंद आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि हरिद्वार और धर्मराज मऊ जिले के रहने वाले हैं। घायलों में लाल बिहारी की हालत सबसे गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Thursday, 11 September 2025

आजमगढ़ पुलिस बनी मुख दर्शक पीड़ित पहुंचा मीडिया दरबार


 आजमगढ़ पुलिस बनी मुख दर्शक पीड़ित पहुंचा मीडिया दरबार 


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के सुरही बुजुर्ग गांव निवासी बलवंत चौहान पुत्र तिलकधारी चौहान ने मीडिया कार्यालय पर पहुंच कर आरोप लगाया की उनके भाई जसवंत चौहान व उनके छोटे भाई की पत्नी सुसिता चौहान उर्फ नीलम चौहान ने जमीनी विवाद को लेकर आय दिन मार पीट करते रहते है।


ताजा वाक्या दिनांक 11/09/2025 को समय लगभग रात 08 बजे की है जिसमें उक्त लोग तिलकधारी चौहान के पुत्र बलवंत चौहान को आय दिन फंसाने की नीयत से फर्जी तरीके से मनगढ़ंत कहानी रच कर पीड़ित व पीड़ित के परिवार को फंसाने की साजिश करते रहते है। एवं आज उक्त लोग पीड़ित व पीड़ित के परिवार के साथ मार पीट किये है। उक्त घटना की सूचना मीडिया कार्यालय द्वारा उच्च अधिकारियों को दिया गया लेकिन उक्त लोग घटना की सूचना के बावजूद किसी अपिर्य घटना के एन्तेजार में पड़े रहे थे। जिससे समाज में उक्त लोगो के प्रति चर्चा का विषय बना हुआ है। खबर लिखे जाने तक पुलिस सेवा मौके पर नहीं पहुंची थी।

अलीगढ़ मंदिर में युवतियों के अश्लील डांस, खूब लुटाए रुपए, महिलाएं शर्मसार सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस की प्रस्तुति, वीडियो वायरल

अलीगढ़ मंदिर में युवतियों के अश्लील डांस, खूब लुटाए रुपए, महिलाएं शर्मसार



सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस की प्रस्तुति, वीडियो वायरल


 उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित प्राचीन खेरेश्वर धाम में 10 दिवसीय देवछठ मेले का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस के साथ विवादों में घिर गया। 29 अगस्त 2025 से शुरू हुआ यह मेला 7 सितंबर 2025 को कंस पुतला दहन के साथ संपन्न हुआ, लेकिन समापन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में रागिनी की जगह डांसरों ने फिल्मी और हरियाणवी गीतों पर अश्लील नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान मंच पर बार बालाओं की तर्ज पर नोट लुटाए गए, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं।


कार्यक्रम की शुरुआत सादगी से हुई, लेकिन जल्द ही चार डांसरों ने "छत पर सोया था बहनोई" और "इक परदेशी मेरा दिल ले गया" जैसे गीतों पर नृत्य शुरू कर दिया। डांस में अश्लीलता की सारी हदें पार हो गईं, जिसे देखकर मौजूद महिलाएं और युवतियां शर्मिंदगी के चलते वहां से चली गईं। इसके बावजूद, कुछ युवा और बुजुर्ग दर्शक डांस की तारीफ करते हुए मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। वायरल वीडियो में एक शख्स डांसर के साथ मंच पर नाचता दिखा, जबकि कुछ लोगों ने डांसरों के होठों पर नोट लगाए और पैसे लुटाए।


मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने सफाई देते हुए कहा कि कार्यक्रम में रागिनी प्रस्तुति की योजना थी, लेकिन दर्शकों के हंगामे के बाद डांसरों ने अश्लील डांस किया। कमेटी ने तत्काल कार्यक्रम बंद कराया और एसपी सिटी से मिलकर भविष्य में ऐसे आयोजनों से बचने का वादा किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने देर रात कार्यक्रम रुकवाया, लेकिन तब तक अश्लील डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे।


एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने मंदिर कमेटी को तलब कर आयोजकों से पूछताछ की। कमेटी ने कार्यक्रम से पल्ला झाड़ते हुए अनभिज्ञता जताई। इस घटना ने खेरेश्वर धाम जैसे पवित्र स्थल पर अश्लीलता को लेकर लोगों में नाराजगी पैदा कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद इसकी आलोचना तेज हो गई है।

 

आजमगढ़ सब इंस्पेक्टर ने पूनम पाण्डेय के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा फर्जी फोटो के जरिए शिकायत में धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच


 आजमगढ़ सब इंस्पेक्टर ने पूनम पाण्डेय के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा




फर्जी फोटो के जरिए शिकायत में धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जनशिकायत प्रकोष्ठ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें आवेदिका पूनम पाण्डेय पर फर्जी फोटो के जरिए अनुचित लाभ लेने के लिए शिकायत दर्ज करने का आरोप लगा है। 


जनशिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी आदित्य सिंह, सब-इंस्पेक्टर, ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पूनम पाण्डेय, पत्नी राम जी पाण्डेय, निवासी ग्राम भागमलपुर, पोस्ट शाहगढ़, ने 27 अगस्त 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। इस प्रार्थना पत्र में पूनम ने अपने ही गांव के कैलाश प्रजापति, धर्मेंद्र, और सुधीर पाण्डेय पर घर में जबरदस्ती घुसकर छेड़खानी और अन्य गंभीर आरोप लगाए थे। शिकायत के साथ उन्होंने अपने शरीर पर चोट के निशान दिखाने वाली एक फोटोग्राफ भी संलग्न की थी।



हालांकि, जांच के दौरान जनशिकायत प्रकोष्ठ ने पाया कि पूनम द्वारा संलग्न फोटो, रानी देवी (पत्नी उपेंद्रनाथ चौहान) द्वारा 11 अगस्त 2025 को दाखिल एक अन्य प्रार्थना पत्र में दी गई फोटो से मिलती-जुलती है। जिससे प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि पूनम ने किसी अन्य की फोटो को अनुचित तरीके से प्राप्त कर उसमें छेड़छाड़ की और अपने प्रार्थना पत्र में गलत उद्देश्य से उपयोग किया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक ने 10 सितंबर 2025 को अभियोग पंजीकृत करने का आदेश दिया है। पूनम पांडेय के खिलाफ सिधारी थाना पुलिस ने दिनांक 11/09/2025 को मुकदमा अपराध संख्या 426/2025 अंतर्गत धारा 217, 318 (4) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। और प्रकरण की जांच कर रही है।

आजमगढ़/प्रतापगढ़ समाज कल्याण अधिकारी का फंदे से लटका मिला शव घटना से पूर्व पत्नी से फोन पर हुआ था विवाद


 आजमगढ़/प्रतापगढ़ समाज कल्याण अधिकारी का फंदे से लटका मिला शव




घटना से पूर्व पत्नी से फोन पर हुआ था विवाद



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़/प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे केशवराय गांव में आजमगढ़ जिले में तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी आशीष सिंह (40) ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आशीष की पत्नी क्षमता वर्तमान में सुल्तानपुर जिले में अपने मायके में हैं। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आशीष ने यह आत्मघाती कदम उठाया।


जानकारी के मुताबिक, आशीष सिंह पिछले शनिवार को आजमगढ़ से अपने गांव आए थे और गुरुवार को ड्यूटी पर वापस जाने की तैयारी कर रहे थे। ग्राम प्रधान शिवाजीत सिंह ने बताया कि आशीष, गांव के राम बहादुर सिंह के पुत्र थे और आजमगढ़ में जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उनके तीन वर्षीय एक बेटा भी है। गुरुवार को पत्नी के साथ फोन पर हुए विवाद के बाद आशीष ने घर में जाकर फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी।


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर है।

आजमगढ़ सरायमीर संदिग्ध परिस्थितियों में शिक्षक की हुई मौत दवा लेकर पहुंची पत्नी तो कमरे में चुनरी के सहारे लटक रहा था शिक्षक का शव


 आजमगढ़ सरायमीर संदिग्ध परिस्थितियों में शिक्षक की हुई मौत



दवा लेकर पहुंची पत्नी तो कमरे में चुनरी के सहारे लटक रहा था शिक्षक का शव



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के फरहामऊ रंगडीह गांव में बुधवार सुबह 37 वर्षीय शिक्षक अमित कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अमित मूल रूप से दीदारगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मार्टीनगंज स्थित अटल नगर के निवासी थे और वर्तमान में जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भदैनी में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।



पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमित पिछले कुछ दिनों से अपने ससुराल फरहामऊ रंगडीह गांव में रह रहे थे। घटना वाले दिन सुबह टहलने के बाद वह अपने कमरे में गए। उनकी पत्नी पूनम जब दवा लेकर कमरे में पहुंची तो देखा कि अमित रोशनदान से चुनरी के सहारे लटक रहे हैं। यह देखकर परिवार में कोहराम मच गया।


घटना की सूचना मिलते ही सरायमीर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमित के ससुर त्रिभुवन ने बताया कि वह 8 सितंबर 2025 को ही ससुराल आए थे। इस अचानक हुई घटना से परिवार सदमे में है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Wednesday, 10 September 2025

आजमगढ़ लालगंज विदेश में हैं जमीन का मालिक, बैनामा करने पहुंच गये जालसाल सब-रजिस्ट्रार के सवालों पर हकीकत आई सामने, मौके से भागे आरोपी


 आजमगढ़ लालगंज विदेश में हैं जमीन का मालिक, बैनामा करने पहुंच गये जालसाल




सब-रजिस्ट्रार के सवालों पर हकीकत आई सामने, मौके से भागे आरोपी




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के लालगंज तहसील परिसर में मंगलवार की शाम एक फर्जी बैनामा होने से सब-रजिस्ट्रार सुनील कुमार की सजगता के कारण बच गया। घटना की चर्चा बुधवार को तहसील परिसर में जोरों पर रही। 


जानकारी के अनुसार, तहसील क्षेत्र के सरावां गांव निवासी शिवकुमार, पुत्र रामनरायन, जो रोजी-रोटी के सिलसिले में विदेश में रहते हैं, की जमीन (आराजी नंबर 183, रकबा 1.0820 हेक्टेयर) के उनके आधे हिस्से को 12 लाख रुपये में बेचने का फर्जी दस्तावेज तैयार किया गया था। दस्तावेज में क्रेता के रूप में सुभाषा देवी, पत्नी ओमप्रकाश (भोजूबीर, वाराणसी) और रामबाबू पटेल, पुत्र मनोज (बनपुरवा, वाराणसी) का नाम था, जबकि गवाहों में छविनाथ, पुत्र मोनू और आकाश यादव, पुत्र राजन (कसड़ा, पतेरवा, राजातालाब, वाराणसी) शामिल थे। लेन-देन 12 लाख रुपये बैंक के माध्यम से दशार्या गया था। मंगलवार शाम को दस्तावेज पंजीकरण के लिए पेश किया गया, लेकिन सब-रजिस्ट्रार सुनील कुमार ने दस्तावेजों की बारीकी से जांच शुरू की। उन्होंने बिक्रेता से आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक मांगी। जांच के दौरान पैन कार्ड पुराना निकला और उसमें मौजूद फोटो में बिक्रेता द्वारा पहनी गई शर्ट वही थी, जो कथित बिक्रेता ने उस समय पहन रखी थी। इस पर सब-रजिस्ट्रार ने शर्ट के बारे में सवाल किए, जिससे जालसाजों को शक हुआ और वे धीरे-धीरे बहाना बनाकर मौके से फरार हो गए। क्रेता के मौजूद न होने और समय की कमी के कारण बैनामा पंजीकृत नहीं हो सका।


 अधिवक्ता ने अगले दिन दस्तावेज पेश करने की बात कहकर दस्तावेज ले लिया। बाद में पता चला कि शिवकुमार विदेश में हैं और बैनामा पूरी तरह फर्जी था। इस घटना में शामिल सभी लोग और अधिवक्ता वाराणसी से आए थे।

आजमगढ़ सठियांव लाखों के गबन के आरोप में बीएमएम की सेवा समाप्त महिलाओं की शिकायत के बाद जांच में संदीप गुप्ता पाए गए दोषी


 आजमगढ़ सठियांव लाखों के गबन के आरोप में बीएमएम की सेवा समाप्त



महिलाओं की शिकायत के बाद जांच में संदीप गुप्ता पाए गए दोषी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत सठियांव ब्लॉक में लाखों रुपये के गबन के मामले में ब्लॉक मिशन मैनेजर (बीएमएम) संदीप गुप्ता की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। ग्राम पंचायत अवांव, केरमा और लोहरा की महिलाओं की शिकायत के बाद जांच में संदीप गुप्ता प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए।



राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास उप्र. के संयुक्त मिशन निदेशक जनमेजय शुक्ला ने आयुक्त आजमगढ़ मंडल के निर्देश पर गठित जांच समिति के निष्कर्षों के आधार पर यह कार्रवाई की। खंड विकास अधिकारी सठियांव और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में हुई जांच में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।


जांच में पाया गया कि बीएमएम संदीप गुप्ता ने महिला स्वयं सहायता समूहों से अवैध वसूली की, मानदेय वितरण में गड़बड़ी की और अभद्र व्यवहार किया। शिकायतकर्ता मोनू सिंह से बीमा के नाम पर 8,000 रुपये लिए गए, जिसका बीएमएम कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। प्रीति तिवारी ने पदाधिकारियों के मनमाने बदलाव और बैंक सखी सुगंता देवी को अनुचित लाभ पहुंचाने की शिकायत की, जो सही पाई गई।


प्रमिला देवी ने आरोप लगाया कि उनके समूह से 50,000 रुपये निकाले गए, जिसमें से 45,000 रुपये बीएमएम ने अपने पास रख लिए। प्रियंका कुमारी ने वीडियो साक्ष्य प्रस्तुत किया, जिसमें मानदेय से 9,000 रुपये बीएमएम को देने की पुष्टि हुई। सहायक विकास अधिकारी ने भी स्वीकार किया कि समूह की महिलाएं लगातार संदीप गुप्ता के खिलाफ शिकायत करती रही हैं।

जांच में यह भी सामने आया कि सुगंता देवी को बार-बार मानदेय दिलाया गया, जबकि अन्य बैंक सखियों का भुगतान रोका गया। जांच समिति ने बीएमएम द्वारा प्रस्तुत आख्या को मनगढ़ंत और तथ्यहीन करार दिया। इसके आधार पर संदीप गुप्ता को दोषी ठहराया गया और प्रकरण को आगे की कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है।

Tuesday, 9 September 2025

आजमगढ़ अजीत राय हत्याकाण्ड के 6 आरोपियों को आजीवन कारावास छात्र संघ के चुनाव के दौरान विवाद के बाद गोली मारकर की गई थी हत्या

आजमगढ़ अजीत राय हत्याकाण्ड के 6 आरोपियों को आजीवन कारावास



छात्र संघ के चुनाव के दौरान विवाद के बाद गोली मारकर की गई थी हत्या



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में 21 वर्ष पूर्व छात्र संघ चुनाव के रंजिश को लेकर अजीत राय हत्याकांड के मुकदमे में सुनवाई के बाद अदालत में छह आरोपियों को आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को 45000 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड की आधी राशि मृतक अजीत राय के परिजनों को दी जाएगी। यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 1 अजय कुमार शाही ने मंगलवार को सुनाया। 



अभियोजन पक्ष के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के टुंडवल गांव का निवासी अजीत राय शिब्ली नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज का बी एस सी थर्ड ईयर का छात्र था। 2004 के छात्रसंघ के होने वाले चुनाव में महामंत्री पद का भावी प्रत्याशी था। इस चुनावी रंजिश को लेकर 9 सितंबर 2004 के दिन ग्यारह बजे शिब्ली इंटर कॉलेज के गेट पर मोहम्मद दानिश पुत्र मुमताज अहमद निवासी नई बस्ती,शाह समर यासीन पुत्र नसीम निवासी पहाड़पुर मोहम्मद शारिक तथा मोहम्मद सादिक पुत्रगण मोहम्मद साबिर,इरफान पुत्र लल्लन निवासी निराला नगर, सादिक खान पुत्र वकील गफ्फार निवासी ग्राम टोला तथा जकारिया मास्टर का लड़का रिंकू जकारिया निवासी बदरका लाठी डंडा से अजीत को मारने लगे।


 रिंकू जकरिया के ललकारने पर मोहम्मद दानिश ने कट्टे से अजीत पर फायर कर दिया। उसके बाद सभी एक कार से भाग निकले।अस्पताल ले जाते ले जाते अजीत राय की मृत्यु हो गई। घटना के दिन अजीत राय को राशन पहुंचाने आए उसके चाचा देवेंद्र राय ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई।इस रिपोर्ट में उन्होंने विद्यालय के प्रिंसिपल मोहम्मद इफ्तखार खान तथा फिजिक्स डिपार्टमेंट के हेड मोहम्मद जकरिया को भी इस घटना के साजिश का आरोपी बताया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में अफरा तफरी फैल गई। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद पुलिस ने आठ आरोपियों के विरुद्ध चार्ज शीट न्यायालय में प्रेषित किया।


 अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता गोपाल पांडेय तथा सीबीसीआईडी के अधिवक्ता ने कुल 16 गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों के दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी मोहम्मद दानिश पुत्र मुमताज, मोहम्मद दानिश पुत्र शाह समीम,शाह समर नसीम,मोहम्मद सारिक, सादिक खान उर्फ रशीद तथा रिंकू जकरिया को आजीवन कारावास तथा प्रत्येक पर 45000 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।

 

आजमगढ़ देवगांव हनुमान मंदिर से 21 किलो पीतल का घंटा, गदा और नकदी उड़ा ले गए चोर दूसरी बार मंदिर में चोरी होने से ग्रामीणों में आक्रोश


 आजमगढ़ देवगांव हनुमान मंदिर से 21 किलो पीतल का घंटा, गदा और नकदी उड़ा ले गए चोर



दूसरी बार मंदिर में चोरी होने से ग्रामीणों में आक्रोश




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के श्रीकांतपुर गांव में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में रविवार देर रात चोरों ने सेंधमारी कर दी। चोरों ने मंदिर के बहुमूल्य सामान और दानपात्र से नकदी पर हाथ साफ कर लिया। यह घटना गांव में सनसनी फैला रही है, क्योंकि स्थानीय निवासी लखन उपाध्याय के अनुसार यह मंदिर में चोरी की दूसरी घटना है।


मंदिर के पुजारी सर्वेश तिवारी (पुत्र स्वर्गीय त्रिभुवन तिवारी) ने सोमवार तड़के करीब 5 बजे रोजाना की तरह पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्हें चोरी का अंदेशा हुआ। उन्होंने मंदिर में रखे एक 21 किलोग्राम वजनी पीतल का घंटा, एक 11 किलोग्राम वजनी पीतल का घंटा, 11 किलोग्राम वजनी पीतल का हनुमान जी का गदा, एक इनवर्टर, एक बैटरी के साथ ही दानपात्र की पेटी से नकदी गायब मिली। पुजारी ने तत्काल ग्रामीणों को सूचना दी, जिन्होंने इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया।


मौके पर पहुंची देवगांव कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। कोतवाल विनय प्रकाश राय ने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना की पुष्टि हो गई है, लेकिन अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के सुरागों की तलाश में जुटी हुई है।

Monday, 8 September 2025

आजमगढ़ जहानागंज गला रेतकर हत्या मामले का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार प्रेम प्रसंग बना घटना का कारण, हत्यारोपी ने कहा बेटी से करता था बात, मना किया पर नहीं माना इसलिए....


 आजमगढ़ जहानागंज गला रेतकर हत्या मामले का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार



प्रेम प्रसंग बना घटना का कारण, हत्यारोपी ने कहा बेटी से करता था बात, मना किया पर नहीं माना इसलिए....



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जहानागंज थाना पुलिस ने हत्या की एक सनसनीखेज घटना का 12 घंटे के भीतर खुलासा कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया एक चाकू भी बरामद किया गया है।


08 सितंबर 2025 को सागर राम, निवासी धनारबांध, थाना जहानागंज, ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके गांव के ही तीन व्यक्तियों आशुतोष उर्फ आंशु (22 वर्ष), श्रवण कुमार (23 वर्ष), और राजेंद्र उर्फ विजय कुमार (47 वर्ष) ने पुरानी रंजिश के चलते उनके 22 वर्षीय बेटे जयहिंद की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। इस शिकायत के आधार पर थाना जहानागंज में मुकदमा अपराध संख्या 278/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।


थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को आज सुबह लगभग 7:30 बजे सुहेलदेव यूनिवर्सिटी मोड़, आजमबांध के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर गांव के बाहर धान के खेत से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। इसके आधार पर मुकदमे में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट भी जोड़ा गया। पूछताछ में आरोपी राजेंद्र उर्फ विजय ने बताया कि मृतक जयहिंद उनकी बेटी से बातचीत करता था, जिसे उन्होंने कई बार मना किया था। जयहिंद के नहीं मानने पर राजेंद्र ने अपने भतीजे श्रवण और उसके दोस्त आशुतोष के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और गांव के बाहर सुनसान धान के खेत में जयहिंद का गला रेत दिया।


https://www.news9up.com/2025/09/blog-post_8.html

आजमगढ़ जीयनपुर लोको पायलट की पीट-पीटकर हत्या मरने से पहले युवक ने बताएं हमलावरों के नाम 25 अगस्त को घर पर आकर दी थी जान से मारने की धमकी


 आजमगढ़ जीयनपुर लोको पायलट की पीट-पीटकर हत्या


मरने से पहले युवक ने बताएं हमलावरों के नाम


25 अगस्त को घर पर आकर दी थी जान से मारने की धमकी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के नौसहरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत दुर्गेश कुमार की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई अजीत कुमार ने थाना जीयनपुर में तहरीर देकर पांच लोगों के खिलाफ हत्या और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गणेश यादव, अजय यादव, शेरू यादव, गोविन्द यादव, ज्ञानेन्द्र मिश्रा निवासी बाजार खास जीयनपुर, जीयनपुर के खिलाफ गैर इरतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दे की लोको पायलट पीईटी की परीक्षा देने के लिए घर आया था।


अजीत कुमार ने अपनी तहरीर में बताया कि 07 सितंबर 2025 को शाम करीब 5:48 बजे उनके भाई दुर्गेश ने मोबाइल से फोन कर सूचना दी कि ज्ञानेंद्र मिश्रा पुत्र मारकंडेय मिश्रा, गणेश यादव, अजय यादव पुत्र गणेश यादव, श्रवण यादव पुत्र विश्वनाथ यादव, शेरू यादव और गोविंद यादव सभी निवासी बाजार खास, जीयनपुर ने उन्हें मारपीट कर खेत के पास छोड़ दिया है। दुर्गेश ने बताया कि वह चलने में असमर्थ हैं। अजीत और उनकी चाची पुष्पा देवी तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां दुर्गेश छटपटा रहे थे। परिजन उन्हें तत्काल अमीना तिब्बिया हॉस्पिटल, जीयनपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अजीत ने बताया कि रास्ते में दुर्गेश ने खुलासा किया कि आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह मारा-पीटा और ज्ञानेंद्र मिश्रा ने उन्हें कोई दवा पिलाई, यह कहकर कि वह ठीक हो जाएंगे। हालांकि, सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया। 


अजीत ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने दुर्गेश का मोबाइल फोन छीन लिया। साथ ही, उन्होंने बताया कि 25 अगस्त 2025 को दिन में करीब 11 बजे उक्त लोग उनके घर आए थे और दुर्गेश को जान से मारने की धमकी दे चुके थे। अजीत कुमार ने जीयनपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।

आजमगढ़ जहानागंज युवक का गला रेतकर उतारा मौत के घाट घर से सीवान में टहलने गया था युवक, कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटा था घर मौके पर आला अधिकारी सहित पुलिस फोर्स पहुंची


 आजमगढ़ जहानागंज युवक का गला रेतकर उतारा मौत के घाट



घर से सीवान में टहलने गया था युवक, कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटा था घर


मौके पर आला अधिकारी सहित पुलिस फोर्स पहुंची



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के धनारबांध गांव में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। धनारबांध गांव निवासी 22 वर्षीय जयहिन्द कुमार, पुत्र सागर राम, की अज्ञात हमलावरों ने गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। यह घटना रात करीब 7.30 बजे गांव के सीवान पर हुई, जहां जयहिन्द टहलने गया था।


जानकारी के अनुसार, जयहिन्द कुछ दिन पहले ही दिल्ली से कमाई करके अपने गांव लौटा था। रविवार की शाम वह रोज की तरह टहलने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान कुछ  लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उसका गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की सूचना सबसे पहले परिजनों को तब मिली, जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उनके बेटे पर हमला किया जा रहा है। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक जयहिन्द की मौत हो चुकी थी। उसका शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला।



मृतक के परिजनों ने इस हत्या के पीछे कुछ लोगों पर शक जताते हुए पुलिस को नामजद तहरीर सौंपी है। परिजनों का कहना है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या आपसी विवाद हो सकता है। घटना की सूचना मिलते ही जहानागंज थाने की पुलिस के साथ-साथ जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और घटनास्थल की छानबीन शुरू की गई। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए।


 यह घटना जहानागंज थाने के नए थानाध्यक्ष के कार्यभार संभालने के बाद हुई, जिसे ग्रामीणों ने हत्यारों द्वारा पुलिस को सलामी देने की संज्ञा दी है। इस घटना ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है।

https://www.news9up.com/2025/09/3_8.html

Sunday, 7 September 2025

आजमगढ़ पुलिस ने 18 माह में बरामद किए 2068 मोबाइल फोन 23 लाख के 105 फोन सौंपे गए स्वामियों को


 आजमगढ़ पुलिस ने 18 माह में बरामद किए 2068 मोबाइल फोन




23 लाख के 105 फोन सौंपे गए स्वामियों को




उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान में एक और सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद पुलिस ने अगस्त 2025 में 23 लाख रुपये कीमत के 105 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए। इन फोनों को रविवार, 07 सितंबर 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके स्वामियों को सौंप दिया गया।


अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि फरवरी 2024 से शुरू किए गए इस अभियान के तहत अब तक कुल 2068 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ 83 लाख रुपये है, बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए जा चुके हैं। इसमें वर्ष 2025 में 843 फोन शामिल हैं। गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीसीटीएनएस प्रभारी को गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। यह अभियान नागरिकों को उनकी खोई हुई संपत्ति वापस दिलाने के लिए निरंतर जारी रहेगा।

आजमगढ़ कंधरापुर आबकारी विभाग और पुलिस का शराब की दुकान पर छापा 21.6 लीटर अवैध विदेशी शराब, 7700 रुपये नकद और 2 अभियुक्त गिरफ्तार


 आजमगढ़ कंधरापुर  आबकारी विभाग और पुलिस का शराब की दुकान पर छापा




21.6 लीटर अवैध विदेशी शराब, 7700 रुपये नकद और 2 अभियुक्त गिरफ्तार




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जले में आबकारी विभाग और थाना कंधरापुर की संयुक्त टीम ने आजमपुर स्थित एक कम्पोजिट शराब की दुकान पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 21.6 लीटर अवैध विदेशी शराब, 7700 रुपये नकद और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आबकारी निरीक्षक प्रभु नरायण सिंह के नेतृत्व में 06 सितंबर को जुनैदगंज चौराहे पर मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई शुरू की गई। सूचना मिली थी कि आजमपुर कम्पोजिट दुकान में तनुकरण (पानी मिलाकर) और पिछले वर्ष की बिक्री हेतु अनुमन्य शराब की अवैध बिक्री हो रही है। टीम ने तत्काल दुकान पर छापा मारा, जहां दो विक्रेता शशिकांत यादव उर्फ जगनू (40 वर्ष) और राजेंद्र पाल (52 वर्ष) मौजूद थे।


दुकान की जांच में लकड़ी के तख्ते के नीचे छिपाई गई तीन पेटियों में कुल 120 पौवे अवैध विदेशी शराब बरामद हुई, जिसमें 15 पौवे आइकोनिक व्हाइट ग्रेन व्हिस्की, 35 पौवे सिग्नेचर प्रीमियर, 39 पौवे रॉयल स्टैग, और 31 पौवे मैकडॉवेल नंबर 1 शामिल थे। प्रत्येक पौवे की धारिता 180 मिलीलीटर थी। जांच में पाया गया कि आइकोनिक व्हाइट ग्रेन व्हिस्की की तीव्रता 42.8% के बजाय 35.13% थी, जो तनुकरण का प्रमाण है। साथ ही, अन्य पेटियों में रखी शराब 2024-25 की थी, जो वर्तमान वर्ष में बिक्री के लिए अनुमन्य नहीं थी। विक्रेताओं ने पूछताछ में स्वीकार किया कि दुकान के अनुज्ञापी रुदल यादव के निर्देश पर वे शराब में पानी मिलाकर और पुरानी शराब बेचकर लाभ कमाते थे।


 दुकान के काउंटर से 7700 रुपये नकद भी बरामद किए गए। दोनों अभियुक्तों को धारा 60/64 संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम 1910 और धारा 274/318 बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक प्रभु नरायण सिंह, प्रभारी आबकारी सिपाही श्रवण कुमार यादव, राजेश कुमार गौतम, धीरज कुमार सिंह और थाना कंधरापुर के सिपाही विनय कुमार शामिल थे। वैध शराब के स्टॉक को जब्त नहीं किया गया, और दुकान को बंद कर चाबी विक्रेताओं को सौंप दी गई। कार्यवाही के दौरान सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के दिशा-निदेर्शों का पालन किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्तों में शशिकांत यादव उर्फ जगनू, पुत्र धरमदेव यादव, निवासी खानपुर भगतपट्टी, थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़, राजेंद्र पाल, पुत्र नरेश पाल, निवासी बिजरवा, थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़, शामिल हैं।

मिर्जापुर दारोगा ने फांसी लगाकर दी जान थाने से 200 मीटर दूर किराए के कमरे में रहते थे दरोगा


 मिर्जापुर दारोगा ने फांसी लगाकर दी जान



थाने से 200 मीटर दूर किराए के कमरे में रहते थे दरोगा




उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चील्ह थाने में तैनात दारोगा अनिल ओझा ने शनिवार दोपहर अपने किराए के आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अनिल ओझा ने अपने कमरे में पंखे से रस्सी के सहारे फांसी लगाई।


घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह, सीओ सदर अमर बहादुर, और एएसपी नगर नितेश सिंह सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अनिल ओझा पिछले दो वर्षों से चील्ह थाने में तैनात थे और थाने से लगभग 200 मीटर दूर एक किराए के कमरे में रह रहे थे।


आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस अधिकारी मामले की गहन जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या मानसिक तनाव या कोई अन्य कारण इस घटना के पीछे हो सकता है।


इस घटना ने अनिल ओझा के परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को गहरे सदमे में डाल दिया है। उनके सहकर्मियों ने बताया कि वह एक समर्पित और मेहनती अधिकारी थे। उनके अचानक इस तरह चले जाने से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।



पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में लिया गया है। आगे की जांच के बाद ही आत्महत्या के सटीक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Saturday, 6 September 2025

आजमगढ़ निज़ामाबाद तहसील में फर्जी वकीलों और दलालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

 

आजमगढ़ निज़ामाबाद तहसील में फर्जी वकीलों और दलालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग



उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के निज़ामाबाद तहसील में फर्जी वकीलों और दलालों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के पूर्वांचल प्रभारी अबुल बशर आजमी ने ज्ञापन में आरोप  लगाया कि तहसील में कुछ लोग बिना रजिस्टेशन और COP के ही वकील लिखाकर न्यायालय में कार्य कर रहे हैं, जिससे आम जनता का शोषण कर धन उगाही कर रहे हैं। इन दलालों और फर्जी वकीलो को कुछ वकीलो द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। 


ज्ञापन मे कहा गया है की है तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद ने पूर्व में भी इस मुद्दे पर अपनी एक बैठक में प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन अभी तक प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई। आरोप लगाया गया है कि फर्जी वकील और दलाल मिलकर लूट-खसोट और धन उगाही कर रहे हैं, जिससे न्याय की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। पूर्व में विवाद भी हो चुका है। 


ज्ञापन में फर्जी वकीलों में फखरूलहसन उर्फ मुन्ना और राजेश यादव समेत अन्य लोगों के नाम प्रमुख रूप से शामिल किए गए हैं। ज्ञापनदाताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मांग की है कि इन फर्जी वकीलों का न्यायालय में प्रवेश रोका जाए और उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।


ग्रामीणों और अधिवक्ताओं ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस मामले में शीघ्र ही ठोस कदम उठाएगा, जिससे तहसील परिसर में व्याप्त भ्रष्टाचार और दलाली पर रोक लग सके।




आजमगढ़ से अबुलबशर आज़मी की रिपोर्ट।


https://youtu.be/pBW1BS-EQlo?si=cG14mv_Kg09UCLcW

आजमगढ़ फूलपुर गृह क्लेश के कारण युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान आटा चक्की पर काम करता था मृतक, परिवार में छाया मातम

आजमगढ़ फूलपुर गृह क्लेश के कारण युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान



आटा चक्की पर काम करता था मृतक, परिवार में छाया मातम





उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के मतलबपुर गांव निवासी सूरज (32) पुत्र सीताराम ने शुक्रवार देर शाम गृह क्लेश के चलते नगर पंचायत कार्यालय के पीछे गुजरी रेल लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।


जानकारी के अनुसार, सूरज गांव में आटा चक्की पर रहता था और लंबे समय से पारिवारिक कलह से परेशान था। शुक्रवार को वह फूलपुर बाजार जाने के लिए निकला था, लेकिन रेल पटरी पर पहुंचकर उसने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। खुरासन रोड स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मृतक के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। घटना की सूचना मिलने पर परिजन कोतवाली पहुंचे। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

आजमगढ़ जहानागंज पुलिया के पास मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका से सनसनी सुबह टहलने वालों ने देखा शव, पुलिस ने शुरू की जांच


 आजमगढ़ जहानागंज पुलिया के पास मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका से सनसनी



सुबह टहलने वालों ने देखा शव, पुलिस ने शुरू की जांच




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के चकवल (गंभीरवन) में शनिवार की सुबह एक पुलिया के पास अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त व जांच शुरू कर दी।


ग्रामीणों का मानना है कि अज्ञात युवक की हत्या कर शव को पुलिया के पास फेंका गया है। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी रही। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी।

आजमगढ़ मेहनगर सर्पदंश से विवाहिता की हुई मौत चूहा काटा है समझ कर कर दिया था नजर अंदाज


 आजमगढ़ मेहनगर सर्पदंश से विवाहिता की हुई मौत




चूहा काटा है समझ कर कर दिया था नजर अंदाज


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेहनगर थाना क्षेत्र के जमकी गांव में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे में 32 वर्षीय गुड़िया चौहान की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब गुड़िया रात 8 बजे खाना खाने के बाद जमीन पर रखा मोबाइल उठा रही थीं। मोबाइल पर कॉल आने के दौरान सांप ने उन्हें डस लिया।


गुड़िया ने अपनी सास को बताया कि कुछ काटा है, जिसे सास ने चूहा काटने की बात समझा। रात करीब 9 बजे बर्तन धोते समय उनकी हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गईं। परिजन उन्हें तुरंत ऑटो रिक्शा से खरिहानी बाजार स्थित प्रसाद क्लिनिक (सर्प विष निवारण केंद्र) ले गए, जहां इलाज के दौरान कुछ ही मिनटों में उनकी मृत्यु हो गई।



मृतका के पति सोनू चौहान रोजी-रोटी के लिए 2 सितंबर 2025 को महाराष्ट्र गए थे। पत्नी की मृत्यु की सूचना मिलते ही वह हवाई जहाज से घर के लिए रवाना हो गए। गुड़िया के दो पुत्र हैं। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने पोस्टमॉर्टम की सलाह दी, लेकिन मृतका के ससुर तिलक चौहान ने इससे इंकार कर दिया। परिजन अंतिम संस्कार के लिए सोनू के आने का इंतजार कर रहे हैं।

Friday, 5 September 2025

आजमगढ़ तरवां आईटीआई छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 2 भाइयों और 2 बहनों में था सबसे छोटा


 आजमगढ़ तरवां आईटीआई छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत



2 भाइयों और 2 बहनों में था सबसे छोटा




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के तरवां थाना क्षेत्र के भुववलपुर गांव में गुरुवार को एक 20 वर्षीय आईटीआई छात्र चंदन कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चंदन दो भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। 


पिता कन्हैया ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब एक बजे चंदन की मां कौशल्या देवी बकरी चराकर घर लौटी तो देखा कि उनका बेटा करकट के पाइप में रस्सी से लटका हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। तरवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

आजमगढ़ शहर कोतवाली संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, गंभीर हालत में मिला दोस्त टौंस नदी किनारे पीपल के पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस घटना की जांच में जुटी


 आजमगढ़ शहर कोतवाली संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, गंभीर हालत में मिला दोस्त




टौंस नदी किनारे पीपल के पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस घटना की जांच में जुटी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के राहुलनगर मड़या निवासी महेंद्र निषाद उर्फ सुमित (15) पुत्र अच्छेलाल का शव बृहस्पतिवार की देर रात टौंस नदी के किनारे एक मंदिर के पास पीपल के पेड़ पर चादर के सहारे लटकता हुआ पाया गया। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। मृतक के पिता अच्छेलाल ने बताया कि उन्हें रात लगभग 11:30 बजे आसपास के लोगों से सूचना मिली कि उनका बेटा सुमित पीपल के पेड़ पर लटका हुआ है।


 जानकारी के अनुसार, सुमित का दोस्त आकाश (16) भी घटनास्थल पर मौजूद था। बताया जा रहा है कि पीपल की डाल टूटने से आकाश नीचे गिर गया और बेहोश हो गया। आकाश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतक सुमित तीन भाइयों और तीन बहनों में सबसे छोटा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है, लेकिन मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चचार्एं हैं। कुछ का मानना है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, जबकि अन्य इसे हादसा मान रहे हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Thursday, 4 September 2025

आजमगढ़ फूलपुर मोबाइल न मिलने से नाराज किशोर ने लगाई फांसी रोते हुए बोली मां गेम खेलने के लिए मांग रहा था मोबाइल, मैं खेत में लेकर चली गई


 आजमगढ़ फूलपुर मोबाइल न मिलने से नाराज किशोर ने लगाई फांसी




रोते हुए बोली मां गेम खेलने के लिए मांग रहा था मोबाइल, मैं खेत में लेकर चली गई



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नियाउज गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मोबाइल पर गेम खेलने के लिए मां द्वारा फोन न दिए जाने से नाराज 13 वर्षीय किशोर आदर्श उर्फ रवीश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और मोबाइल की लत को लेकर चर्चा का विषय बन गया है। नियाउज गांव निवासी आदर्श उर्फ रवीश पुत्र पुरन चंद उर्फ भोभन ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और फूलपुर कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया। कोतवाल सच्चिदानंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


आदर्श की मां विद्या देवी ने रोते हुए बताया, "आदर्श गेम खेलने के लिए बार-बार मोबाइल मांग रहा था, लेकिन मैं मोबाइल लेकर खेत पर चली गई थी। मुझे क्या पता था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा। काश, मैं उसे मोबाइल दे देती, तो शायद यह नौबत न आती।" आदर्श तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना ने मोबाइल की लत और बच्चों पर इसके दुष्प्रभाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर लोग स्तब्ध हैं और मोबाइल के अत्यधिक उपयोग को लेकर चचार्एं तेज हो गई हैं।

आजमगढ़ देवगांव दुर्घटना में इलाज का पैसा न मिलने से ग्रामीणों ने मार्ग किया जाम अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पानी की मैजिक वाहन को मार दी थी टक्कर


 आजमगढ़ देवगांव दुर्घटना में इलाज का पैसा न मिलने से ग्रामीणों ने मार्ग किया जाम




अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पानी की मैजिक वाहन को मार दी थी टक्कर



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोसाईगंज बाजार में गुरुवार सुबह करीब 9:45 बजे एक सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने देवगांव-जूली मार्ग को लगभग 45 मिनट तक जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि कोतवाली में उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और न ही हादसे में घायल दो लोगों के इलाज के लिए स्कॉर्पियो चालक द्वारा कोई आर्थिक मदद दी गई।


हादसा तब हुआ जब गोसाईगंज बाजार निवासी गुफरान अहमद स्कॉर्पियो चलाना सीख रहे थे। अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पानी की मैजिक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे दीवेश राय और छग्गन घायल हो गए। इसके बाद स्कॉर्पियो ममता राय की चक्की की दुकान में जा घुसी। गुफरान और उसका दामाद मौके से फरार हो गए। घायलों का इलाज बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में शुरू हुआ, लेकिन पैसे की कमी के कारण अधूरा रह गया, जिसके बाद गरीब परिवार को घर लौटना पड़ा।



हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों और बाजारवासियों ने घायलों के इलाज के लिए चंदा इकट्ठा किया। ग्रामीणों ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज न होने और इलाज के लिए आर्थिक सहायता न मिलने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दी। पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया और कोतवाल विमल प्रकाश राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से जाम समाप्त करने की अपील की और आश्वासन दिया कि शाम तक घायलों के इलाज के लिए धनराशि की व्यवस्था कर ली जाएगी। काफी समझाने के बाद ग्रामीण और बाजारवासी जाम समाप्त करने पर सहमत हुए।

आजमगढ़ मेंहनगर एसडीएम ने लेखपाल को किया निलम्बित ड्यूटी में लापरवाही पड़ी भारी, मुकदमा भी हुआ दर्ज


 आजमगढ़ मेंहनगर एसडीएम ने लेखपाल को किया निलम्बित



ड्यूटी में लापरवाही पड़ी भारी, मुकदमा भी हुआ दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर तहसील के लेखपाल राजेश मौर्य को भ्रष्टाचार के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई एसडीएम प्रशांत कुमार ने गुरुवार को की, जब एंटी करप्शन टीम ने राजेश मौर्य को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।


जानकारी के अनुसार, गोपालपुर निवासी सूर्यबली पुत्र स्व. मुरारी सरोज ने शिकायत दर्ज की थी कि लेखपाल राजेश मौर्य ने ग्राम गोपालपुर के गाटा संख्या 1428 के संबंध में धारा 30(2) की पत्रावली पर रिपोर्ट लगाने के लिए 5000 रुपये की मांग की थी। इस शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम, आजमगढ़ मंडल ने 03 सितंबर 2025 को मेंहनगर तहसील के आवासीय परिसर में ट्रैप आॅपरेशन चलाया और राजेश मौर्य को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।


आरोपी लेखपाल को मेंहनगर थाने ले जाया गया, जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) संख्या 001 दर्ज की गई। यह एफआईआर धारा 173/बी0एन0एस0एस0 के तहत 03 सितंबर 2025 को शाम 07:55 बजे दर्ज हुई।