Tuesday, 4 November 2025

आजमगढ़ सरायमीर शारीरिक स्पर्श का बहाना बनाकर कर देती थीं कांड 5 महिलाएं गिरफ्तार , 2 महिलाओं का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड, चेन बरामद


 आजमगढ़ सरायमीर शारीरिक स्पर्श का बहाना बनाकर कर देती थीं कांड




5 महिलाएं गिरफ्तार , 2 महिलाओं का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड, चेन बरामद




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर बाजार जा रही एक महिला की गले से सोने की चेन चोरी करने के आरोप में पुलिस ने पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। घटना खानपुर के पास ऑटो में हुई, जहां महिलाओं ने शारीरिक स्पर्श का बहाना बनाकर चेन काट ली। शोर मचाने पर ग्रामीणों की मदद से सभी को पकड़ लिया गया। घटना दिनाँक 04/11/2025 की सुबह करीब 10:30 बजे की है। पीड़िता इसरत (पत्नी मोहम्मद अख्तर, निवासी दरिखा शेख अहमदपुर) ऑटो में सवार थीं, जिसमें उनकी पड़ोसी रंजू चौरसिया भी थीं। खानपुर पहुंचते ही पांच अज्ञात महिलाएं ऑटो में चढ़ गईं। कुछ दूर जाने पर एक महिला ने कंधे पर हाथ रखकर पैर दबाने का बहाना किया, जबकि दूसरों ने ध्यान भटकाया। उतरते ही इसरत को चेन गायब मिली। ऑटो रुकवाकर पीछा करने पर ग्रामीणों ने महिलाओं को पकड़ लिया। तलाशी में नेहा उर्फ किरन के पास से कटी हुई सोने की चेन बरामद हुई।


मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार महिलाएं गोरखपुर जिले की रहने वाली हैं। इनमें नेहा उर्फ किरन (पत्नी रोहित उर्फ राकेश, बन्दुवरी), सिब्बू उर्फ पूजा (पत्नी ओमकुमार, छपिया), सुनीता उर्फ कंचन (पुत्री सरजू, रजहटा), सिम्पी उर्फ शीला (पत्नी बिहारी उर्फ बुद्धु, छपिया) और मधु उर्फ अनीता (पत्नी आरुष, छपिया) शामिल हैं। सिब्बू पर कुशीनगर में चोरी का मुकदमा दर्ज है, जबकि मधु पर फतेहपुर में चोरी और स्टोलन प्रॉपर्टी रखने का केस है। थाना सरायमीर में मुकदमा अपराध संख्या 442/2025 अंतर्गत धारा 3(5), 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में व0उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार, म0का0 संजू सिंह, रोशनी तिवारी और ममता सिंह शामिल रही। एसएसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में कार्रवाई हुई।

लखनऊ, पंचायत चुनाव, तय हुई ग्राम प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष के खर्च की सीमा इससे ज्यादा नहीं कर सकेंगे खर्च, सीमाओं का पालन न करने पर प्रत्याशियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई


 लखनऊ, पंचायत चुनाव, तय हुई ग्राम प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष के खर्च की सीमा


इससे ज्यादा नहीं कर सकेंगे खर्च, सीमाओं का पालन न करने पर प्रत्याशियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई



लखनऊ, राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के लिए अधिकतम चुनावी व्यय की सीमा निर्धारित कर दी है। इससे चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और नियंत्रित बनाने का प्रयास किया गया है। 


आयोग के अनुसार: ग्राम प्रधान अधिकतम 1.25 लाख रुपये, ग्राम पंचायत सदस्य अधिकतम 10 हजार रुपये, क्षेत्र पंचायत सदस्य अधिकतम 1 लाख रुपये, जिला पंचायत सदस्य अधिकतम 2.5 लाख रुपये, क्षेत्र पंचायत प्रमुख अधिकतम 3.5 लाख रुपये, जिला पंचायत अध्यक्ष अधिकतम 7 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं। इसके अलावा, विभिन्न वर्गों के लिए नामांकन पत्र खरीदने और जमानत राशि की सीमा भी तय कर दी गई है। आयोग का कहना है कि इन सीमाओं का पालन न करने पर प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ तहबरपुर घर के बरामदे में सोते व्यक्ति की गोली मारकर हत्या एसएसपी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, खुलासे के लिए गठित की टीमें


 आजमगढ़ तहबरपुर घर के बरामदे में सोते व्यक्ति की गोली मारकर हत्या



एसएसपी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, खुलासे के लिए गठित की टीमें



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जरमेजरपुर गांव में बीती रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक रामजीत (उम्र करीब 50 वर्ष) घर के बरामदे में सो रहे थे, तभी देर रात करीब तीन बजे अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। गंभीर रूप से घायल रामजीत को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. अनिल कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। एसएसपी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की और हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।


पुलिस के अनुसार, मृतक रामजीत की कोई संतान नहीं थी और वह अपने भाइयों के परिवार के साथ रहता था। घटना के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने हर पहलू से जांच के लिए कई टीमों का गठन किया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। मामले की छानबीन जारी है।

Monday, 3 November 2025

आजमगढ़ गंभीरपुर अवैध देशी रिवॉल्वर और कारतूस के साथ नन्हे कंकाली गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कुल 5 संगीन मामले हैं दर्ज

आजमगढ़ गंभीरपुर अवैध देशी रिवॉल्वर और कारतूस के साथ नन्हे कंकाली गिरफ्तार



अभियुक्त के खिलाफ कुल 5 संगीन मामले हैं दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना गंभीरपुर क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शस्त्रों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुहम्मदपुर भीटिया मोड़ पर खड़े एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिसके पास से एक अवैध देशी रिवॉल्वर और एक 38 बोर कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नन्हे कंकाली उर्फ इरशाद (59 वर्ष), पुत्र जलील, निवासी मुहम्मदपुर भीतिया, थाना गंभीरपुर के रूप में हुई है। 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक योगेश कुमार सरोज और कांस्टेबल संदीप सरोज की टीम मुहम्मदपुर क्षेत्र में गश्त पर थी। दोपहर करीब 1:30 बजे मुखबिर खास से मिली सूचना पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से अवैध रिवॉल्वर और कारतूस बरामद हुए, अभियुक्त के खिलाफ थाना गंभीरपुर में संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त को विधिक प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। नन्हे कंकाली उर्फ इरशाद पहले से कई गंभीर मामलों में आरोपी रह चुका है। उसके खिलाफ अब तक कुल पांच संगीन मामले दर्ज हैं।

 

सुलतानपुर सीएचसी अधीक्षक का 'अश्लील ऑडियो' हुआ वायरल महिला कर्मचारी ने दर्ज कराया यौन उत्पीड़न का मुकदमा, मचा हड़कंप


 सुलतानपुर सीएचसी अधीक्षक का 'अश्लील ऑडियो' हुआ वायरल


महिला कर्मचारी ने दर्ज कराया यौन उत्पीड़न का मुकदमा, मचा हड़कंप



उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीक्षक डॉ. अनिल सिंह पर उनकी ही महिला सहकर्मी ने यौन उत्पीड़न सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने इससे पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को प्रार्थना पत्र देकर डॉक्टर पर तरह-तरह के आरोप लगाए थे, लेकिन विभागीय जांच अभी लंबित होने के बावजूद उसने थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करा ली।


मामला लंभुआ सीएचसी से जुड़ा है, जहां डॉ. अनिल सिंह पूर्व में अधीक्षक के पद पर तैनात थे। वर्तमान में वे कादीपुर सीएचसी में अधीक्षक हैं। दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें डॉ. अनिल कथित तौर पर महिला कर्मचारी से अश्लील और आपत्तिजनक बातें कर रहे थे। इसी ऑडियो के आधार पर पीड़िता ने लंभुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने यौन उत्पीड़न के साथ-साथ अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली।


पीड़िता का आरोप है कि डॉ. अनिल सिंह ने उन्हें लगातार परेशान किया और यौन उत्पीड़न की कोशिश की। इससे पहले लंभुआ सीएचसी में उनकी तैनाती के दौरान लापरवाही के चलते एक महिला मरीज की मौत हो गई थी, जिसके कारण उनका तबादला कादीपुर किया गया था। सीएमओ डॉ. भारत भूषण ने इस मामले की भी जांच शुरू कर रखी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारत भूषण ने बताया, "मामले की विभागीय जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।" पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और वायरल ऑडियो की भी फॉरेंसिक जांच कराई जा सकती है।

गोरखपुर आधी रात को प्रेमी के घर में घुसी महिला ने किया कांड पॉश इलाके में जमकर किया बवाल, पुलिस भी रह गई दंग


 गोरखपुर आधी रात को प्रेमी के घर में घुसी महिला ने किया कांड



पॉश इलाके में जमकर किया बवाल, पुलिस भी रह गई दंग



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर के पॉश इलाके बेतियाहाता में आधी रात को एक सनसनीखेज घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। बेंगलुरु से आई एक युवती अपने ऑनलाइन प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंची, लेकिन वहां पत्नी को देखकर आगबबूला हो गई। मारपीट के बाद उसने पुलिस को फोन कर झूठी सूचना दी कि एक महिला ने खुदकुशी कर ली है। पुलिस जांच में पूरा सच सामने आया।


कैंट थाना क्षेत्र के बेतियाहाता निवासी एक शादीशुदा युवक की कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम पर बेंगलुरु की युवती से मुलाकात हुई। दोनों के बीच चैटिंग का सिलसिला शुरू हुआ, जो जल्द ही गहरे प्यार में बदल गया। युवक ने अपनी शादीशुदा जिंदगी की जानकारी छिपाई और युवती से शादी का झांसा दिया। रोजाना सोशल मीडिया पर बातें होती रहीं, जिससे नजदीकियां बढ़ीं। युवती ने बिना किसी को बताए बेंगलुरु से गोरखपुर का सफर तय किया और बीते सप्ताह शहर पहुंच गई।



शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे युवती सीधे प्रेमी के घर जा धमकी। घर में पत्नी को देखते ही उसका गुस्सा फूट पड़ा। दोनों महिलाओं के बीच कहासुनी हाथापाई में बदल गई। पत्नी ने पति को बचाव के लिए बुलाया, तो युवती और भड़क उठी। खुद को बचाने और प्रेमी पर इल्जाम लगाने के इरादे से उसने कंट्रोल रूम में फोन कर कहा, "एक महिला को पति ने प्रताड़ित किया, उसने खुदकुशी कर ली है, जल्द पुलिस भेजिए।" मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो घर में सब सामान्य मिला। कोई घायल नहीं था। सुबह पत्नी ने पूरी कहानी पुलिस को बताई, लेकिन सामाजिक बदनामी के डर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। पुलिस ने मामला शांतिपूर्वक सुलझा लिया। यह घटना सोशल मीडिया के जरिए होने वाले धोखे की गंभीर चेतावनी है।

मुजफ्फरनगर घोड़ी चढ़ने से पहले पहुंची लिव-इन पार्टनर, सिपाही की शादी टूट गई प्रेमिका ने पुलिस के साथ घेरा, फोटो दिखाकर जताया हक


 मुजफ्फरनगर घोड़ी चढ़ने से पहले पहुंची लिव-इन पार्टनर, सिपाही की शादी टूट गई


प्रेमिका ने पुलिस के साथ घेरा, फोटो दिखाकर जताया हक




उत्तर प्रदेश, मुजफ्फरनगर के भौराकलां क्षेत्र के जैतपुर गांव में यूपी पुलिस के एक सिपाही की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। बदायूं में तैनात इस सिपाही की घुड़चढ़ी से ठीक पहले उसकी लिव-इन पार्टनर पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गई। युवती ने खुद को सिपाही की प्रेमिका बताते हुए उसके साथ अपनी तस्वीरें दिखाईं और शादी की जिद पर अड़ गई। हंगामे के बीच सिपाही कुछ बोल नहीं सका, जिससे शादी की सारी तैयारियां धराशायी हो गईं।



शादी बुढ़ाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से तय हुई थी और शाहपुर में बैंक्वेट हॉल बुक किया गया था। दुल्हन पक्ष खाप से जुड़ा होने के कारण गणमान्य लोग भी आमंत्रित थे। प्रेमिका के पहुंचते ही मामला दुल्हन पक्ष तक पहुंचा और शादी रुक गई। दोनों पक्षों के बुजुर्गों की बैठक में फैसला हुआ कि दूल्हे पक्ष दुल्हन को दी गई रकम और कीमती सामान लौटाए। सिपाही ने पहले इंकार किया, लेकिन सबूत देखकर चुप हो गया। प्रेमिका रविवार दोपहर तक भौराकलां थाने में बैठी रही और बदायूं लौटकर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही।


सिपाही का बदायूं में दो साल से युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप था। उसने शादी का वादा किया था, लेकिन घरवालों की मर्जी से दूसरी शादी की तैयारी की। प्रेमिका को जैसे ही पता चला, वह पुलिस लेकर पहुंच गई। डीजे बज रहा था, दोस्त जश्न मना रहे थे, लेकिन यह ड्रामा शादी को तोड़ गया। पुलिस ने मामला सुलझाया, लेकिन सिपाही की जिंदगी में नया मोड़ आ गया।

Sunday, 2 November 2025

आजमगढ़ सिधारी पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक में लगी आग, मची अफरा-तफरी पंप कर्मियों की त्वरित सूझबूझ से आग पर पाया गया काबू, टला बड़ा हादसा


 आजमगढ़ सिधारी पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक में लगी आग, मची अफरा-तफरी


पंप कर्मियों की त्वरित सूझबूझ से आग पर पाया गया काबू, टला बड़ा हादसा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली पेट्रोल पंप के पास शनिवार रात्रि करीब 9 बजे अज्ञात कारणों से एक ट्रक में आग लग गई। आग की लपटें देखते ही पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पंप कर्मियों की त्वरित सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।


 जानकारी के अनुसार, मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर निवासी दिव्यांश द्विवेदी का ट्रक बिहार बालू लादने जा रहा था। चालक शैलेश यादव ने आजमगढ़-मऊ मुख्य मार्ग पर स्थित बैठौली पेट्रोल पंप के पास ट्रक खड़ा कर पास के ढाबे पर भोजन करने चला गया। इसी दौरान ट्रक के केबिन में अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही पेट्रोल पंप कर्मियों और स्थानीय लोगों ने फायर सिलेंडर व पानी की मदद से आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। सूचना मिलते ही दमकल टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था। हालांकि, ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो चुका था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या कोई अन्य तकनीकी खराबी बताया जा रहा है, लेकिन स्पष्ट कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। घटना से पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों में दहशत का माहौल रहा।

आजमगढ़ एसएसपी ने 13 शस्त्र लाइसेंस धारकों के लाइसेंस किया निरस्त-निलंबित अपराधियों की सूची जारी, पिस्टल से राइफल तक की गई जब्त जनपद की 11 थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई से मचा हड़कंप


 आजमगढ़ एसएसपी ने 13 शस्त्र लाइसेंस धारकों के लाइसेंस किया निरस्त-निलंबित


अपराधियों की सूची जारी, पिस्टल से राइफल तक की गई जब्त


जनपद की 11 थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई से मचा हड़कंप


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और लोकशांति सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत 13 शस्त्र लाइसेंस धारकों के लाइसेंस निरस्त या निलंबित कर दिए गए हैं। ये व्यक्ति विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे, जिनके कारण आमजन में भय का माहौल पैदा हो रहा था। पुलिस का कहना है कि ऐसे व्यक्तियों के पास हथियार रहना जनहित में नहीं है।


निरस्त या निलंबित किए गए लाइसेंस धारकों में विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी शामिल हैं। इनके पास पिस्टल, रिवाल्वर, SBBL बंदूक, DBBL बंदूक और राइफल जैसे हथियार थे। पुलिस ने इनके खिलाफ पहले से दर्ज अपराधों का हवाला देते हुए कार्रवाई की है।


 प्रमुख नाम इस प्रकार हैं: दीपक कुमार राय (भैंसकुर, थाना बरदह) - पिस्टल, सत्यानंद सिंह (खरगपुर, थाना महराजगंज) - SBBL बंदूक, इनामुल हक (नोनारी, थाना सरायमीर) - DBBL बंदूक, राजेश राय (गड़ौरा मझौरा, थाना जीयनपुर) - SBBL बंदूक, पंकज कुमार सिंह (पठखौली नई बस्ती, थाना कोतवाली) - रिवाल्वर/पिस्टल, डॉ. अवधराज मिश्रा (देवगांव, थाना देवगांव) - SBBL बंदूक, अमरजीत यादव (चेवता, थाना कप्तानगंज) - SBBL बंदूक, श्यामा राम (जहानगंज, थाना जहानगंज) - SBBL बंदूक, संतोष सिंह (मसूरियापुर, थाना रौनापार) - SBBL बंदूक, सूर्यभान यादव उर्फ बहाने (बैजावारी, थाना रौनापार) - रिवाल्वर .32 बोर, लक्ष्मण यादव (खानपुर भगत पट्टी, थाना बिलरियागंज) - SBBL बंदूक, अबू सोफियान (बिलरियागंज, थाना बिलरियागंज) - SBBL बंदूक, फिरोज अहमद (पुरानूराम फूलपुर, थाना फूलपुर) - राइफल .315 बोर। ये कार्रवाई जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों जैसे बरदह, महराजगंज, सरायमीर, जीयनपुर, कोतवाली, देवगांव, कप्तानगंज, जहानगंज, रौनापार, बिलरियागंज और फूलपुर में की गई है। 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा, “जनपद में अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। जिनके पास शस्त्र होने से जनमानस की सुरक्षा को खतरा है, उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस का यह अभियान अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जारी रहेगा। इस कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

आजमगढ़ बरदह खेल-खेल में चल गई गोली, युवक की मौत घर में कट्टा टेस्ट करते समय हुई घटना, एक दोस्त हिरासत में


 आजमगढ़ बरदह खेल-खेल में चल गई गोली, युवक की मौत


घर में कट्टा टेस्ट करते समय हुई घटना, एक दोस्त हिरासत में



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के मुख्य कस्बे में बीती रात 22 वर्षीय अंकित गुप्ता की उसके घर में गोली लगने से मौत हो गई। अंकित अपने दो दोस्तों हेमंत राव और आलोक के साथ घर पर मौजूद था। इसी दौरान अवैध असलहा (कट्टा) से गोली चल गई, जो अंकित के सीने में लगी। दोनों दोस्त उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अंकित के दोस्त आलोक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। आलोक ने बताया कि वे दोनों लाइट लगाने का काम करते हैं और उन्हें एक कट्टा मिला था। उसे टेस्ट करने अंकित के घर आए थे, तभी दुर्घटनावश गोली चल गई। दूसरा दोस्त हेमंत फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की और जांच जारी बताया।

Saturday, 1 November 2025

सुल्तानपुर हिस्ट्रीशीटर दुर्गेश सिंह ने खुद को मारी गोली 2008 की एलआईसी डकैती मामले में कोर्ट ने तय किए आरोप, 5 नवंबर को होना था फैसला 29 अक्टूबर को कोर्ट में पेशी के बाद घर लौटा था आरोपी


 सुल्तानपुर हिस्ट्रीशीटर दुर्गेश सिंह ने खुद को मारी गोली



2008 की एलआईसी डकैती मामले में कोर्ट ने तय किए आरोप, 5 नवंबर को होना था फैसला


29 अक्टूबर को कोर्ट में पेशी के बाद घर लौटा था आरोपी



उत्तर प्रदेश, सुल्तानपुर कूरेभार थाना क्षेत्र के गलिबहा गांव में शनिवार सुबह हिस्ट्रीशीटर दुर्गेश सिंह (35) ने अपने घर में अवैध असलहे से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां दुर्गेश खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया गया। वह अविवाहित था और तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसके बड़े भाई अजय सिंह और राघवेंद्र सिंह हैं। दुर्गेश दो दिन पहले ही प्रदेश से बाहर से घर लौटा था।


घटनास्थल पर थानाध्यक्ष विजयंत मिश्रा पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। टीम ने साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बल्दीराय सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि मृतक पर गैंगेस्टर सहित कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है, जिसमें आत्महत्या के कारणों की भी पड़ताल शामिल है।


दुर्गेश 1 सितंबर 2008 को कादीपुर स्थित एलआईसी शाखा में हुई दिनदहाड़े डकैती का मुख्य आरोपी था। दोपहर करीब 12:30 बजे असलहों से लैस बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड सत्य प्रकाश तिवारी की कनपटी पर रिवाल्वर सटाकर बंदूक छीनी और शाखा में घुसकर 13 लाख 15 हजार रुपये लूट लिए थे। तत्कालीन प्रबंधक ईश्वर देव सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही थी।


29 अक्टूबर 2025 को कोर्ट में दुर्गेश की पेशी हुई, जहां आरोप तय किए गए। वह बाहर रह रहा था और पेशी के लिए घर आया था। कोर्ट से लौटने के बाद 5 नवंबर 2025 को फैसले की तारीख निर्धारित थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दबाव या अन्य कारणों से उसने यह कदम उठाया हो सकता है, लेकिन जांच जारी है।

Friday, 31 October 2025

आजमगढ़ बरदह आग से 4 बकरी, 2 गाय जिंदा जलीं, 10 पशु गंभीर रूप से झुलसे, अनाज भी राख पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की लगाई गुहार


 आजमगढ़ बरदह आग से 4 बकरी, 2 गाय जिंदा जलीं, 10 पशु गंभीर रूप से झुलसे, अनाज भी राख




पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की लगाई गुहार



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत इसहाकपुर गांव में गुरुवार देर रात घर से सटी रिहायशी मंडई में अचानक लगी आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। इस हादसे में चार बकरी और दो गाय जिंदा जलकर मर गईं, जबकि छह बकरी और चार गाय गंभीर रूप से झुलस गईं। आग में भूसा, गेहूं, चावल सहित घर का सारा अनाज जलकर राख हो गया।


पीड़िता मीना देवी पत्नी कैलाश ने बताया कि वे घर में सो रही थीं, तभी पशुओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर निकलीं। देखते ही देखते आग ने पूरे मंडई को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था।


सूचना पर ठेकमा ब्लॉक से पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे और घायल पशुओं का इलाज शुरू किया। मीना देवी ने बताया कि वे गाय-बकरी पालन से ही परिवार का भरण-पोषण करती थीं, लेकिन अब सब कुछ खत्म हो गया। उन्होंने प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। घटना से गांव में गमगीन माहौल है। खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका था।

आजमगढ़ जहानागंज सड़क दुर्घटना में कॉलेज प्रबंधक के पुत्र की हुई मौत लखनऊ जाते समय हुआ हादसा, घर का एकलौता पुत्र था मृतक, क्षेत्र में शोक की लहर


 आजमगढ़ जहानागंज सड़क दुर्घटना में कॉलेज प्रबंधक के पुत्र की हुई मौत


लखनऊ जाते समय हुआ हादसा, घर का एकलौता पुत्र था मृतक, क्षेत्र में शोक की लहर



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर खुदासपुर गांव में उस समय कोहराम मच गया जब क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं माताधिराजी ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंधक कैलाश यादव के इकलौते पुत्र शुभम यादव (26 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर पहुंची।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम शुभम यादव अपनी माता गीता देवी, दो बहनों, एक भांजी, मित्र विशाल तथा ड्राइवर गोलू के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी से लखनऊ जा रहे थे। बताया जाता है कि रात लगभग 10 बजे सुल्तानपुर जिले के पास अचानक उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में शुभम यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल मेदांता अस्पताल, लखनऊ में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।


जैसे ही शुभम यादव की मौत की खबर जहानागंज क्षेत्र में पहुंची, पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा छा गया। बड़ी संख्या में लोग कैलाश यादव के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करने और परिजनों को सांत्वना देने लगे। शुभम यादव अपने मृदुभाषी स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व और शिक्षा के क्षेत्र में रुचि के लिए जाने जाते थे। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और समाजसेवियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है तथा शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति देने की कामना की है।

आजमगढ़ बरदह डाक्टर की पुत्री की हत्या का आरोपी अस्पताल संचालक गिरफ्तार घरेलू विवाद में पिटाई के बाद गला दबाकर घटना को अंजाम देने का मामला


 आजमगढ़ बरदह डाक्टर की पुत्री की हत्या का आरोपी अस्पताल संचालक गिरफ्तार



घरेलू विवाद में पिटाई के बाद गला दबाकर घटना को अंजाम देने का मामला



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के सोहौली गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। अस्पताल चलाने वाले विनोद राय ने अपनी पत्नी ज्योत्सना की बेरहमी से पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी। मंगलवार को हुई इस वारदात के तीन दिन बाद शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।



मृतका ज्योत्सना के पिता डाक्टर देव प्रकाश राय निवासी सुरसी, थाना सिधारी ने बरदह थाने में दी तहरीर में बताया कि करीब 12 साल पहले उनकी बेटी की शादी विनोद राय पुत्र राममिलन राय, सोहौली) से हुई थी। शादी के बाद से ही विनोद पत्नी के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करता रहा। 


परिवारवालों ने कई बार समझाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। घटना वाले दिन मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। गुस्से में विनोद ने पहले ज्योत्सना को पीटा और फिर गला दबाकर मार डाला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। थानाध्यक्ष बरदह राजीव कुमार सिंह के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर दोपहर में आरोपी को दबोच लिया गया।

आजमगढ़ सीओ सदर ने अपने पति को ही दे डाली जेल भेजने की धमकी डॉक्टर पति ने लगाया सनसनीखेज आरोप, एसएसपी से मिल लगाई गुहार


 आजमगढ़ सीओ सदर ने अपने पति को ही दे डाली जेल भेजने की धमकी 




डॉक्टर पति ने लगाया सनसनीखेज आरोप, एसएसपी से मिल लगाई गुहार



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस महकमे से जुड़ी एक चौंकाने वाली बड़ी खबर सामने आई है। सदर सर्किल ऑफिसर (सीओ) आस्था जायसवाल पर उनके पति डॉ. सत्यम गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉ. सत्यम, जो आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, ने अपनी पत्नी पर मानसिक उत्पीड़न और धमकियां देने का दावा किया है। उनका कहना है कि पत्नी उनसे बातचीत करने से इनकार करती हैं और संपर्क करने की कोशिश पर जेल भेजने की धमकी देती हैं।



जून 2023 में बलिया निवासी आस्था जायसवाल से डॉ. सत्यम का विवाह हुआ था। अप्रैल 2024 में दंपति को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। हालांकि, डॉ. सत्यम का आरोप है कि बच्चे का नाम उनकी सहमति के बिना बदल दिया गया। पहले अथर्व गुप्ता था, जो अब अथर्व जायसवाल हो गया। शादी के बाद पत्नी की विधिवत विदाई कभी नहीं हुई और अब वह अलग रह रही हैं। सीओ सदर ने कथित तौर पर पति को चेतावनी दी: “कायदे में रहोगे तो सोचूंगी, वरना जेल भेज दूंगी।” इस मामले में डॉ. सत्यम ने आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है और न्याय की मांग की है। मार्च 2025 में तलाक के लिए आवेदन दिया गया, जो अदालत में लंबित है।

आजमगढ़ देवगांव फर्जी दस्तावेजों से नौकरी हासिल करने वाली सहायक अध्यापिका की नियुक्ति रद्द वेतन की वसूली और प्रीति सिंह के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश


 आजमगढ़ देवगांव फर्जी दस्तावेजों से नौकरी हासिल करने वाली सहायक अध्यापिका की नियुक्ति रद्द



वेतन की वसूली और प्रीति सिंह के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगाँव में सहायक अध्यापक (अंग्रेजी) के पद पर नियुक्त प्रीति सिंह पुत्री वीरेंद्र कुमार सिंह की नियुक्ति फर्जी अंकपत्र और प्रमाणपत्रों के आधार पर प्राप्त करने के आरोप में निरस्त कर दी गई है। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश प्रयागराज के आदेश दिनांक 01.08.2025 के तहत उनकी सेवा समाप्त करते हुए लिए गए वेतन की वसूली और उनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।



जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को भेजे पत्र में उल्लेख किया गया है कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूनम कन्नौजिया ने थानाध्यक्ष देवगाँव को 08.10.2025 को प्रार्थना पत्र भेजकर FIR दर्ज करने का अनुरोध किया था। हालांकि प्रीति सिंह ने नियुक्ति तिथि से अब तक कोई वेतन आहरित नहीं किया है। SSP से अनुरोध किया गया है कि थानाध्यक्ष को निर्देशित करें कि FIR दर्ज कर इसकी प्रति विद्यालय को उपलब्ध कराई जाए, ताकि शिक्षा निदेशालय प्रयागराज को प्रेषित की जा सके। पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, थानाध्यक्ष देवगाँव, प्रधानाचार्या और कार्यालय को भी भेजी गई है। मामले में पुलिस अधीक्षक ने 30.10.2025 को FIR दर्ज करने के निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुपालन में थाना देवगांव में प्रीति सिंह पुत्री वीरेंद्र कुमार सिंह के विरुध्द मुकदमा अपराध संख्या 401/2025 अंतर्गत धारा 318(4),336(3),338, भारतीय न्याय सहिंता (BNS) के तहत दर्ज किया गया है

Thursday, 30 October 2025

आजमगढ़ देवगांव 9 साल के बच्चे का गला काटने की कोशिश परिजनों की तलाश और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बची जान, आरोपी युवक हिरासत में


 आजमगढ़ देवगांव 9 साल के बच्चे का गला काटने की कोशिश



परिजनों की तलाश और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बची जान, आरोपी युवक हिरासत में



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के लालगंज तहसील क्षेत्र के दौना गांव में बुधवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। गांव के ही एक युवक ने 9 वर्षीय बच्चे मुहम्मद असजद का गला धारदार हथियार से काटने की कोशिश की। बच्चा अपने नाना के घर आया हुआ था और फज्र की नमाज अदा करने के बाद अकेले लौट रहा था। परिजनों ने समय रहते बच्चे को घायल अवस्था में पाया और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी साकिब को हिरासत में ले लिया है।


जानकारी के मुताबिक, मुहम्मद असजद (9 वर्ष) निवासी नेगवां, थाना गंभीरपुर, अपने नाना हाजी फिरोज अहमद के घर दौना गांव में था। बुधवार सुबह वह नाना के साथ फज्र की नमाज पढ़ने गया। नमाज के बाद हाजी फिरोज इशराक की नमाज के लिए रुक गए, जबकि असजद अकेले घर की ओर चला। रास्ते में गांव का युवक साकिब उसे अपने घर ले गया और वहां धारदार हथियार से गला काटने की कोशिश की। काफी देर तक बच्चा घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। शक होने पर वे साकिब के घर पहुंचे, जहां पहले तो उसने बच्चे के होने से इन्कार किया, लेकिन अंदर जाकर परिजनों ने असजद को घायल पड़ा देखा। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को सूचित किया गया। कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया। जांच जारी है।

आजमगढ़ देवगांव 50 लाख की जमीन पर धोखाधड़ी, वारिसों के नाम हटाकर दूसरों के पक्ष में दर्ज महिला ने जिलाधिकारी से की FIR की मांग, लेखपाल की मिलीभगत का आरोप


 आजमगढ़ देवगांव 50 लाख की जमीन पर धोखाधड़ी, वारिसों के नाम हटाकर दूसरों के पक्ष में दर्ज



महिला ने जिलाधिकारी से की FIR की मांग, लेखपाल की मिलीभगत का आरोप



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के देवगांव थाना क्षेत्र के ग्राम रेतवा चंद्रभानपुर निवासी सर्वजीता ने अपने पति की 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की जमीन पर कब्जे की साजिश का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। आरोप लगाया है कि स्थानीय प्रभावशाली लोगों ने राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी कर वारिसों के नाम हटवाकर जमीन अपने पक्ष में दर्ज करा ली। सर्वजीता के अनुसार, करीब 10 दिन पहले गांव के जितेंद्र मिश्रा, उदयभान तिवारी, संतोष तिवारी और गढ़ौली निवासी रजनीकांत त्रिपाठी ने उनकी जमीन पर बाउंड्री बनाने की कोशिश की। मना करने पर असलहा दिखाकर धमकाया गया और कहा गया कि जमीन अब संतोष तिवारी के परिवार की है। सर्वजीता ने तहसील में रिकॉर्ड जांचा तो पता चला कि 9 जनवरी 2014 के राजस्व निरीक्षक के आदेश पर रवि शंकर, संतोष, हेमंत, अमित, शांति और बासमती के नाम वारिस के रूप में दर्ज कर दिए गए, जबकि असली वारिस सर्वजीता और उनके पुत्र रामनाथ, राजनाथ, देवनाथ हैं।


सर्वजीता ने आरोप लगाया कि हल्का लेखपाल की मिलीभगत से कागजातों में फर्जीवाड़ा किया गया। जमीन पर लगे पेड़-पौधे भी उनके द्वारा रोपित हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से सभी आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि न्याय मिल सके।

आजमगढ़ अतरौलिया घर से खाना खाने निकले युवक की हादसे में हुई मौत सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के आधार पर परिजनों ने किया शव की शिनाख्त


 आजमगढ़ अतरौलिया घर से खाना खाने निकले युवक की हादसे में हुई मौत



सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के आधार पर परिजनों ने किया शव की शिनाख्त



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के गदनपुर तिराहे के पास नेशनल हाईवे-233 पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक शिव शंकर प्रजापति की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से युवक मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसकी नई बाइक के परखच्चे उड़ गए। सुबह करीब 6 बजे सड़क किनारे शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।


मृतक शिव शंकर प्रजापति (20), पुत्र रमेश प्रजापति, निवासी बड़ा गांव, पोस्ट केशवपुर, थाना अतरौलिया था। वह मंगलवार रात करीब 10 बजे किसी की नई बाइक लेकर खाना खाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन रातभर लौटा नहीं। फोन पर संपर्क नहीं होने से परिजन चिंतित थे। सुबह गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल फोटो देखकर परिवार को सूचना दी, जिसके बाद चाचा ओमकार प्रजापति ने शव की शिनाख्त की। शिव शंकर दो भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर का था और घर पर रहकर पढ़ाई करता था। मां रीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे हादसा इतना भयावह था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर अतरौलिया पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह और विनय यादव ने शव कब्जे में लिया। शुरुआत में पहचान नहीं होने पर पुलिस ने आसपास के थानों को सूचित करने के साथ सोशल मीडिया से मदद ली। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की विधिक कार्रवाई चल रही है और घटना को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

Tuesday, 28 October 2025

आजमगढ़ जहानागंज पोखरी में नहाते समय डूबने से छात्र की हुई मौत छठ पूजा के दौरान हुआ हादसा, त्यौहार की खुशियां मातम में बदली


 आजमगढ़ जहानागंज पोखरी में नहाते समय डूबने से छात्र की हुई मौत



छठ पूजा के दौरान हुआ हादसा, त्यौहार की खुशियां मातम में बदली



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के अनेई ग्राम सभा अंतर्गत तरछा निवासी कक्षा 6 के छात्र मनीष यादव की मंगलवार सुबह लगभग 5:30 बजे पानी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा छठ पूजा के दौरान गांव के सैयद बाबा की पोखरी में स्नान करते समय हुआ। अपनी बुआ की छठ पूजा के लिए गया मनीष अन्य साथियों के साथ डुबकी लगाने के बाद गहरे पानी में चला गया। कुछ देर बाद जब वह ऊपर नहीं आया तो किनारे छठ पूजा देख रहे लोगों ने पोखरी में खोजबीन शुरू किया। थोड़ी देर बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया, परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।


 मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। पिता लालजीत यादव दिल्ली में पेंटिंग का काम करते हैं। जबकि माता गीता यादव भी मायके गई थी। सूचना मिलने पर पहुंची माता का करुण क्रंदन देख सभी की आंखें नम हो जा रही थी। थोड़ी देर में जहानागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। स्वजनों द्वारा पोस्टमार्टम न कराए जाने के अनुरोध पर पुलिस ने शव को उन्हें सौंप दिया। दाह संस्कार मगई नदी स्थित गड़िहवा घाट पर हुआ। मुखाग्नि बड़े भाई आनंद यादव ने दी। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।

आजमगढ़ फूलपुर माहुल तुम धर्म पूछ के मारे, हम घर में घुस के मारेंगे डाला छठ पर हिन्दू संगठनों ने लगाए पोस्टर लव जिहाद और सनातन संस्कृति पर जोर, बेटियों को सचेत करने का प्रयास


 आजमगढ़ फूलपुर माहुल तुम धर्म पूछ के मारे, हम घर में घुस के मारेंगे



डाला छठ पर हिन्दू संगठनों ने लगाए पोस्टर


लव जिहाद और सनातन संस्कृति पर जोर, बेटियों को सचेत करने का प्रयास



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील के माहुल कस्बे में डाला छठ पर्व के अवसर पर सिद्ध पीठ काली चौरा मंदिर परिसर सहित दो स्थानों पर हिन्दू संगठनों द्वारा जागरूकता पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों के माध्यम से हिन्दू बेटियों को लव जिहाद, सनातन संस्कृति और आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टरों में कड़े संदेशों के साथ हिन्दू लड़कियों को सनातन संस्कृति से जोड़े रखने और लव जिहाद के खतरों से आगाह करने पर बल दिया गया है।


पोस्टरों में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत लिखा गया है, "तुम धर्म पूछ के मारे थे, हम घर में घुस के मारेंगे। जाति नहीं धर्म पूछा, फिर मार दी गोली।" यह संदेश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की हत्या के संदर्भ में है। वहीं, 'देश की बेटी अपनी बेटी' पोस्टर में बेटियों पर बुरी नजर रखने वालों को चेतावनी दी गई है, जिसमें लिखा है, "रास्ते में खड़ी हर लड़की को घूरने वालों, भगवान तुम्हें चांद जैसी बेटी दे।" इसके अलावा, 'निर्णय तुम्हारा' पोस्टर में हिन्दू लड़कियों को सचेत करते हुए लिखा गया है, "सुन लो हिंदू लड़कियों, अब्दुल की दीवानी बनोगी तो फ्रीज और सूटकेस में ही निवास पाओगी, यदि सनातन शेरनी बनोगी तो झांसी की रानी और मां पद्मावती सी पूजी जाओगी।


भाजपा नेता और समाजसेवी सुजीत कुमार जायसवाल (आशु) ने बताया कि ये पोस्टर हिन्दू बेटियों को जागरूक करने और सनातन संस्कृति के प्रति सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान सामाजिक जागरूकता का हिस्सा है।


 इस संबंध में अहरौला थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि हिन्दू धर्म के त्योहारों के दौरान ये पोस्टर जागरूकता के लिए लगाए गए हैं और इसमें कोई आपत्तिजनक बात नहीं है।

आजमगढ़ अतरौलिया हेड कांस्टेबल की हुई मौत, पुलिस महकमे में शोक डायल 112 पर तैनात वीरेंद्र प्रताप की छठ पूजा ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत


 आजमगढ़ अतरौलिया हेड कांस्टेबल की हुई मौत, पुलिस महकमे में शोक



डायल 112 पर तैनात वीरेंद्र प्रताप की छठ पूजा ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में छठ पूजा के दौरान ड्यूटी पर तैनात डायल 112 के हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव (48 वर्ष) की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई। उनकी असामयिक मृत्यु से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। वीरेंद्र, चंदौली जिले के देबुआपुर, थाना धानापुर के निवासी थे और वर्तमान में थाना अतरौलिया में डायल 112 पर तैनात थे।


 जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र की ड्यूटी छठ पर्व के अवसर पर थाना अतरौलिया क्षेत्र के कड़सरा में शाम 3 बजे से लगी थी। ड्यूटी समाप्त कर वे अपने हमराही सिपाही के साथ थाने लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। हमराही सिपाही ने तुरंत उन्हें संयुक्त चिकित्सालय अतरौलिया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि वीरेंद्र 1997 बैच के सिपाही थे। उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। शव को थाने पर रखा गया है और परिजनों के आने के बाद उसे सुपुर्द किया जाएगा।

Monday, 27 October 2025

आजमगढ़ सिधारी, यूनिवर्सिटी में नौकरी दिलाने के नाम पर 14.5 लाख की ठगी फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर फरार हुए आरोपी महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का मामला, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर


 आजमगढ़ सिधारी, यूनिवर्सिटी में नौकरी दिलाने के नाम पर 14.5 लाख की ठगी



फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर फरार हुए आरोपी


महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का मामला, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के बरही गांव निवासी बच्चेलाल यादव को उनके बेटे अंशु यादव के लिए महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 14.5 लाख रुपये ठग लिए गए। आरोपी महेश राजभर (गांव बयासी, थाना सिधारी आजमगढ़ ) और अर्जुन राजभर (सोफिपुर, थाना मुहम्मदाबाद गोहना , मऊ ) ने विश्वास में आकर पीड़ित से आरटीजीएस के माध्यम से 13 लाख रुपये और नकद 1.5 लाख रुपये लिए। 28 जुलाई 2025 को फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर धोखा दिया, जिसे विश्वविद्यालय ने नकली करार दिया। पीड़ित की शिकायत पर सिधारी थाने में कोई कार्रवाई न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिया गया। 24 अक्टूबर 2025 को शिकायत प्रकोष्ठ ने निर्देश दिए और 26 अक्टूबर 2025 को एफआईआर दर्ज की गई।


 पुलिस अधीक्षक ने अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिए। पीड़ित ने आरोपियों पर धमकी देने और गाली-गलौज का भी आरोप लगाया। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है, जबकि पीड़ित ने पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही।

आजमगढ़ जीयनपुर 1.20 लाख लूट की घटना का पर्दाफाश, एक अभियुक्त गिरफ्तार 3 पुलिस टीमों की संयुक्त कार्रवाई से मिली सफलता अवैध तमंचा, कारतूस, लूट के रुपये और मोटर साइकिल बरामद


 आजमगढ़ जीयनपुर 1.20 लाख लूट की घटना का पर्दाफाश, एक अभियुक्त गिरफ्तार


3 पुलिस टीमों की संयुक्त कार्रवाई से मिली सफलता


अवैध तमंचा, कारतूस, लूट के रुपये और मोटर साइकिल बरामद


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के थाना जीयनपुर पुलिस ने 17 अक्टूबर 2025 को अमुवारी गांव में हुई 1,20,000 रुपये की लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा, कारतूस, लूट के 29,500 रुपये नकद और एक बिना नंबर की काली स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई है।


जीयनपुर पुलिस ने तकनीकी और मानवीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर अभियुक्त विशाल यादव, पुत्र राधेश्याम यादव, निवासी शेखमौली करतारपुर, थाना जीयनपुर, को 26 अक्टूबर 2025 को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ में विशाल ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने दो साथियों, इन्द्रेश (निवासी भुवना बुजुर्ग, थाना जीयनपुर) और सत्यम उर्फ सत्या (निवासी पराशखाड़, थाना मोहम्मदाबाद, मऊ) के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।


विशाल की निशानदेही पर पुलिस ने शेखमौली करतारपुर में पीपल वाले बाबा स्थान के पीछे एक कोठरी से एक .315 बोर तमंचा, चार जिंदा कारतूस (विभिन्न बोर के), 29,500 रुपये नकद और एक काली स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की।

आजमगढ़ मुबारकपुर दूध विक्रेता को बदमाशों ने मारी गोली नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम


 आजमगढ़ मुबारकपुर दूध विक्रेता को बदमाशों ने मारी गोली




नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मंझरिया में सोमवार को करीब 11:15 बजे दोपहर नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने एक दूध विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पियरोपुर निवासी 52 वर्षीय पतिराज के रूप में हुई है, जो दूध बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।


जानकारी के अनुसार, पतिराज की पत्नी अपने छोटे बेटे के साथ मायके गई हुई हैं, जबकि उनका बड़ा बेटा बाहर नौकरी करता है। इस निर्मम हत्याकांड से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।


पुलिस ने बताया कि बदमाशों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी गई है। आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

आजमगढ़ शहर कोतवाली, फिर एक बैंक में हुआ गड़बड़ घोटाला, खाते से गायब हुए पैसे खाताधारक ने बैंक कर्मचारी पर लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ शहर कोतवाली, फिर एक बैंक में हुआ गड़बड़ घोटाला, खाते से गायब हुए पैसे



खाताधारक ने बैंक कर्मचारी पर लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने अपने बैंक खाते से बिना किसी एटीएम कार्ड, चेकबुक या ओटीपी के 1.27 लाख रुपये निकाले जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता वंदना श्रीवास्तव ने केनरा बैंक की शाखा पर संदेह जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है और बैंक से विस्तृत जांच की मांग की गई है।


वंदना श्रीवास्तव, पत्नी अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, निवासी अराजीबाग, थाना कोतवाली, आजमगढ़ ने बताया कि उन्होंने 29 फरवरी 2016 को केनरा बैंक में बचत खाता संख्या 2659101028185 खोला था। इस खाते में श्री राम फाइनेंस कंपनी का कमीशन, स्वयं की जमा राशि और पति द्वारा भेजी गई धनराशियां जमा होती थीं। उन्होंने कभी एटीएम कार्ड, चेकबुक या यूपीआई आईडी नहीं बनवाई थी और पैसे निकालने के लिए हमेशा बैंक में जाकर निकासी पर्ची भरती थीं।


घटना का खुलासा 11 अगस्त 2025 को हुआ, जब खाते में श्री राम फाइनेंस का कमीशन जमा होने का मैसेज आया और बैलेंस चेक करने पर लगभग 1.27 लाख रुपये कम पाए गए। हैरान वंदना ने तुरंत साइबर थाना रानी की सराय में रिपोर्ट दर्ज कराई और बैंक में ऑनलाइन शिकायत की। पासबुक प्रिंट कराने पर पता चला कि 5 अगस्त को 1 रुपये, 8 अगस्त को 49,999 रुपये, फिर 30,000 रुपये और 20,000 रुपये, तथा 9 अगस्त को 27,000 रुपये की निकासी हुई है। कुल मिलाकर 1,27,000 रुपये गायब हैं।


पीड़िता का कहना है कि उनके मोबाइल पर निकासी का कोई मैसेज या ओटीपी नहीं आया। उन्होंने बैंक कर्मचारियों पर संदेह जताया है, क्योंकि बिना इन सुविधाओं के पैसे निकालना असंभव लगता है। उन्होंने थानाध्यक्ष कोतवाली को दिए प्रार्थना-पत्र में खाते की विस्तृत जांच, संदिग्धों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और राशि वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Sunday, 26 October 2025

आजमगढ़ रौनापार फावड़े से काट कर युवक को उतारा मौत के घाट मेड़ काटने की बात को लेकर हुआ था विवाद


 आजमगढ़ रौनापार फावड़े से काट कर युवक को उतारा मौत के घाट



मेड़ काटने की बात को लेकर हुआ था विवाद



उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के सिरिही (दुबौली) गांव में बीती रात मेड़ काटने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया गया है जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई।

बता दे कि रौनापार थाना क्षेत्र के मनोरथपुर दुबौली निवासी जितेंद्र चौहान पुत्र मुसाफिर का गांव के ही सुगन चौहान के साथ पुराना जमीन संबंधी विवाद चल रहा था।


 बताया जा रहा है कि जिसको लेकर आए दिन दोनों के बीच झगड़ा हुआ करता था। शनिवार की रात करीब 12 बजे मेड काटने की विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। इस दौरान सुगन चौहान द्वारा फावड़े से मुसाफिर चौहान पर हमला बोल दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रौनापार थाने के पुलिस मौके पर पहुंच गई और कानूनी कार्रवाई में जुट गई।


इस बाबत थानाध्यक्ष रौनापार द्वारा बताया गया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है, परिजनों द्वारा सुगन चौहान, इंद्रपाल चौहान, राबड़ी देवी, पार्वती देवी को आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुट गई है।

Saturday, 25 October 2025

जौनपुर थाना तेजीबाजार पुलिस द्वारा अपहरण के मुकदमे में 01 वांछितअभियुक्त को किया गिरफ्तार तथा पीड़िता को किया बरामद


 जौनपुर थाना तेजीबाजार पुलिस द्वारा अपहरण के मुकदमे में 01 वांछितअभियुक्त को किया गिरफ्तार तथा पीड़िता को किया बरामद


उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के थाना तेजीबाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-95/2025 धारा-87/137(2) बीएऩएस व ¾ पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त सौरभ गौतम पुत्र सुरेन्द्र गौतम नि0 नरी थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर को मुखबीर की सूचना पर गढाबाघराय बाजार से आज दिनांक-25.10.2025 को गिरफ्तार किया गया तथा पीड़िता को बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. सौरभ गौतम पुत्र सुरेन्द्र गौतम नि0 नरी थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर।


पंजीकृत अभियोग-

1. मु0अ0सं0-95/2025 धारा-87/137(2) बीएऩएस व ¾ पाक्सो एक्ट।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम 

1. सत्येन्द्र भाई पटेल थानाध्यक्ष थाना तेजीबाजार,जौनपुर। 

2. का0 अमरजीत यादव थाना तेजीबाजार जौनपुर।

3. म0का0 प्रतिमा दूबे थाना तेजीबाजार जौनपुर। 

4. सर्विलांस टीम जौनपुर।

जौनपुर थाना सुजानगंज पुलिस टीम ने हत्या कर झाड़ी में फेंकी गयी शव के घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्या करने वाले सभी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद


 जौनपुर थाना सुजानगंज पुलिस टीम ने हत्या कर झाड़ी में फेंकी गयी शव के घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्या करने वाले सभी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, आतिश कुमार सिंह व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्यवेक्षण एवं दिशा–निर्देशन में थानाध्यक्ष सुजानगंज के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 290/2025 धारा 103(1), 238, 3(5) बीएनएस में नामजद अभियुक्तगण त्रिवेणी पाठक पुत्र स्व0 सोभनाथ पाठक ग्राम परसथ (बेलवा बाजार) थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर व राजाराम पुत्र काशीनाथ ग्राम कजाकपुर धोबीघाट थाना आदमपुर जनपद वाराणसी को दिनांक- 25.10.2025 को बेलवार पुल के पास से गिरफ्तार किया गया व घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल (01 अदद चाकू) को अभियुक्तगण की निशादेही पर बरामद किया गया व आवश्यक विधिक कार्यवाही कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार मृतक बसन्तू पाल(सोखा) उम्र करीब 52 वर्ष निवासी हरीपुर थाना करौंदीकला जनपद सुल्तानपुर झाड़फूक का कार्य करता था, अभियुक्तगण सत्तन की पत्नी को बच्चा लगभग 10 वर्षो से नही हो रहा था जिसके लिए सत्तन द्वारा अपनी पत्नी की झाड़फूक मृतक बसन्तू पाल से करायी गयी थी अभियुक्तगण द्वारा मृतक को झाड़ फूँक के नाम पर काफी पैसा दे दिया गया था  फिर भी झाड़ फूँक से कोई लाभ न होने पर अभियुक्तगण द्वारा अपना दिया गया पैसा माँगा जा रहा था उसी के विवाद में अभियुक्तगण द्वारा झाड़ फूँक करने वाले सोखा मृतक बसन्तू पाल की चाकू से गला रेतकर निर्जन स्थान पर हत्या कर झाड़ी  में फेंक दिया गया था जिसका सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 चाकू आलाकत्ल की बरामदगी की गयी।


गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-

1. त्रिवेणी पाठक पुत्र स्व0 सोभनाथ पाठक ग्राम परसय (बेलवा बाजार) थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर। 

2. राजाराम पुत्र काशीनाथ ग्राम कजाकपुर धोबीघाट थाना आदमपुर जनपद वाराणसी।


आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0स0- 290/2025 धारा 103(1),238,3(5) बीएनएस थाना सुजानगंज जौनपुर


बरामदगी-

 1. आलाकत्ल  01 अदद  चाकू


गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1. थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर। 

3. उ0नि0 बृजेश मिश्र थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।

4. हे0का0 अश्वनी पाण्डेय, हे0का0 सुरेश कुमार, का0 सुदीप सिंह, का0 संजय कुमार थाना सुजानगंज जौनपुर।

Friday, 24 October 2025

आजमगढ़ जहानागंज आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने लगाई फांसी खेत देखने के लिए सुबह निकला था घर से, 5 पुत्रीयों के सर से उठा पिता का साया


 आजमगढ़ जहानागंज आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने लगाई फांसी



खेत देखने के लिए सुबह निकला था घर से, 5 पुत्रीयों के सर से उठा पिता का साया


उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जनपद के थाना जहानागंज क्षेत्र के कारी साथ गांव निवासी घनश्याम यादव (52 वर्ष) पुत्र शंभूनाथ यादव ने शुक्रवार की सुबह आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार घनश्याम यादव सुबह लगभग 6 बजे अपने खेत को देखने सिवान गए थे। 


बताया जा रहा है कि बारिश न होने और मोटर जल जाने के कारण धान की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही थी, जिससे वे काफी चिंतित चल रहे थे। इसी बीच उन्होंने कोल्हूखोर गांव के सिवान में स्थित एक पाकड़ के पेड़ पर चढ़कर फांसी लगा ली। जब कोल्हूखोर गांव का एक व्यक्ति सिवान से गुजरा तो उसने पेड़ से लटकता शव देखा और गांव में सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।


सूचना पाकर थाना जहानागंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक के बड़े भाई रमाकांत यादव ने बताया कि घनश्याम यादव आर्थिक रूप से काफी परेशान रहता था। उसकी पत्नी प्रमिला यादव आशा बहू के रूप में कार्य करती हैं, उसी की आय से घर का खर्च किसी तरह चलता था। घनश्याम यादव की पांच पुत्रियाँ हैं, जिनकी जिम्मेदारी के कारण वह मानसिक तनाव में रहता था। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में घटना से मातम का माहौल है।

आजमगढ़ जहानागंज पुलिस मुठभेड़ में हत्या के 2 अभियुक्तों को लगी गोली, एक अन्य गिरफ्तार विवेक कुमार की हत्या के बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई, बरामद हुए हथियार


 आजमगढ़ जहानागंज पुलिस मुठभेड़ में हत्या के 2 अभियुक्तों को लगी गोली, एक अन्य गिरफ्तार


विवेक कुमार की हत्या के बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई, बरामद हुए हथियार


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र में 24 अक्टूबर 2025 को तड़के 3:05 बजे गोधौरा से बजहां जाने वाले मार्ग पर सीही गांव के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान हत्या के मामले में वांछित दो अभियुक्त, पवन यादव (25) और अभिषेक चौहान (24), पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य अभियुक्त, अंकित यादव (20), को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक .32 बोर पिस्टल, एक .315 बोर तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, और एक बिना नंबर प्लेट की काली स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की।


यह मुठभेड़ 20 अक्टूबर 2025 को रात लगभग 10:00 बजे हुई विवेक कुमार (17) की गोली मारकर हत्या के मामले से जुड़ी है। हत्या के बाद थाना जहानागंज में मुकदमा अपराध संख्या 320/25 दर्ज किया गया था, जिसमें शिवम यादव उर्फ पीयूष सहित छह नामजद और कुछ अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त विशाल सिंह को पहले ही घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया था। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन और पुलिस उप-महानिरीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने वैज्ञानिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों की धरपकड़ तेज की, जिसके परिणामस्वरूप यह मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बताया कि मामले की गुणवत्तापूर्ण जांच और प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाएगी।


https://www.news9up.com/2025/10/blog-post_21.html

शामली एक लाख का इनामी शार्प शूटर बदमाश ढेर, सिपाही घायल गुरुवार देर शाम पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़


 शामली एक लाख का इनामी शार्प शूटर बदमाश ढेर, सिपाही घायल



गुरुवार देर शाम पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़



उत्तर प्रदेश, शामली झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव भोगी माजरा के निकट गुरुवार देर शाम पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक लाख के इनामी बदमाश फैसल, जो मेरठ का रहने वाला था और हाल में मुजफ्फरनगर के खालापार थाना क्षेत्र में रह रहा था, पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।


मुठभेड़ के दौरान झिंझाना कोतवाली प्रभारी विरेंद्र कसाना और एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह गोली लगने से बाल-बाल बचे, जबकि एसओजी का सिपाही दीपक पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल सिपाही को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।


पुलिस ने मौके से एक बाइक और दो पिस्टल बरामद की हैं। एसपी एनपी सिंह ने बताया कि फैसल संजीव गैंग का शार्प शूटर था और जिले में लूट की दो वारदातों में वांछित था। उस पर हत्या, लूट जैसे 17 मुकदमे दर्ज थे और उसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। गुरुवार शाम को ही फैसल और उसके साथी ने शामली जिले के कैराना थाना क्षेत्र के गांव बरनावी निवासी जीतराम और उनकी पत्नी से बाइक, तीन हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन लूटा था। जिसके सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर मुकदमा अपराध संख्या 541/2025 अंतर्गत धारा 309(4) भारतीय न्याय सहिंता (BNS) के तहत मुकदमा दर्ज था।


उल्लेखनीय है कि फैसल का साथी शाहरुख पठान डेढ़ माह पहले एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।

Thursday, 23 October 2025

आजमगढ़ रौनापार पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे पर छात्रा ने लगाया अश्लील वीडियो बनाने का आरोप थाने में दी तहरीर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच में जुटी


 आजमगढ़ रौनापार पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे पर छात्रा ने लगाया अश्लील वीडियो बनाने का आरोप



थाने में दी तहरीर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच में जुटी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र की निवासी महिला ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पुत्र पर पुत्री की अश्लील वीडियो बनाने और धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।


जानकारी के अनुसार एक महिला ने रौनापार थाना पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी पुत्री 11वीं की छात्रा है। 15 अगस्त को अपने विद्यालय पर गई थी, जहां से वापस आते समय शैलेश कुमार पुत्र राम सिंगार निवासी मसूरियापुर ने अपना मोबाइल नंबर जबरदस्ती दिया, नहीं लेने पर भाई को जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद मोबाइल से बातचीत होने लगी। लड़की की मां ने आरोप लगाया कि बाद में वीडियो कॉल पर बातचीत कर शैलेश कुमार ने छात्रा की अश्लील वीडियो बना ली और ब्लैकमेल करने लगा और कहा कि अगर लड़की उसकी बात नहीं मानी तो सभी फोटो और वीडियो वायरल कर देंगे। डरी सहमी लड़की घबरा गई और सारी बात मुझसे बताई, जब मैंने जानकारी की तो पता चला कि शैलेश कुमार की मां हरैया की पूर्व ब्लॉक प्रमुख रही हैं। मैंने शैलेश से इस मामले में बात की और समझाने की कोशिश की तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर थाने गई तो पूरे परिवार को उठा लाऊंगा। तहरीर के आधार पर रौनापार पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच में जुट गई है।

लखनऊ, पुलिस की रेट लिस्ट वायरल होने के बाद मचा हंगामा, 11 पुलिसकर्मी निलंबित थाने के हिसाब से निर्धारित किया गया है रेट, डीजीपी ने तलब की रिपोर्ट


 लखनऊ, पुलिस की रेट लिस्ट वायरल होने के बाद मचा हंगामा, 11 पुलिसकर्मी निलंबित



थाने के हिसाब से निर्धारित किया गया है रेट, डीजीपी ने तलब की रिपोर्ट



उत्तर प्रदेश, लखनऊ सोशल मीडिया पर ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली करते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी राजीव कृष्ण ने सख्त कार्रवाई करते हुए चित्रकूट, बांदा और कौशांबी जिलों के 11 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में 1 निरीक्षक, 1 महिला उपनिरीक्षक, 4 पुरुष उपनिरीक्षक और 5 आरक्षी शामिल हैं। डीजीपी ने तीनों जिलों से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट भी तलब की है।



डीजीपी मुख्यालय के अनुसार, चित्रकूट में 7 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। इनमें भरतकूप थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, आरक्षी रणवीर सिंह, पहाड़ी थाने की एसओ अनुपमा तिवारी (उपनिरीक्षक), आरक्षी शुभम द्विवेदी, राजापुर थाने के एसओ पंकज तिवारी (उपनिरीक्षक), उपनिरीक्षक इमरान खान और आरक्षी अजय मिश्रा शामिल हैं। चित्रकूट के एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच एएसपी सत्यपाल सिंह को सौंपी गई है।


बांदा में बदौसा थाने के थानाध्यक्ष कुलदीप कुमार तिवारी (उपनिरीक्षक) और आरक्षी अनुराग यादव को निलंबित किया गया है। वहीं, कौशांबी में महेवाघाट थाने के एसओ प्रभुनाथ सिंह (उपनिरीक्षक) और आरक्षी शिवम सिंह पर गाज गिरी है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टॉक को सौंपी गई है।


वायरल वीडियो के बाद ओवरलोड ट्रकों से वसूली की कथित दरें भी सामने आई हैं। बांदा के बदौसा थाने से ओवरलोड ट्रक के लिए 7000 रुपये, चित्रकूट के भरतकूप थाने से गिट्टी ट्रक के लिए 2500 रुपये, बालू ट्रक के लिए 4000 रुपये, पहाड़ी थाने से 2500 रुपये, राजापुर थाने से 4000 रुपये और कौशांबी के महेवाघाट थाने से 3000 रुपये प्रति ट्रक वसूले जाने की बात उजागर हुई है।


डीजीपी ने सभी मातहतों को चेतावनी दी है कि भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले बलिया के नरही थाने में भी घूसखोरी के आरोप में कई पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है।

Wednesday, 22 October 2025

आजमगढ़ फूलपुर अनियंत्रित इनोवा कार सड़क के नीचे झाड़ियों से टकराई, चालक की दर्दनाक मौत


 आजमगढ़ फूलपुर अनियंत्रित इनोवा कार सड़क के नीचे झाड़ियों से टकराई, चालक की दर्दनाक मौत


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया- भेड़िया मार्ग पर अनियंत्रित कार टर्निंग पर मुड़ने के बजाय सड़क के नीचे उतरकर बास की खूंटी से टकरा गई। जिसमें चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि साथ मे बैठा युवक घायल हो गया है। 


 दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को रोशन यादव पुत्र जयप्रकाश यादव अपने दोस्त सर्वेश यादव निवासी खरसहन कला थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ के साथ इनोवा कार से कहीं गए थे। रात में लगभग 8:30 बजे वापस घर आते समय फूलपुर कोतवाली के पलिया बाजार से भेड़िया मार्ग पर मुड़े थे कि कार सड़क पर मुड़ने के बजाय सड़क से नीचे उतरकर बास की खूंटी से टकरा गई। 


कार चला रहे रोशन यादव की साईड का सीसा उनकी गर्दन के ऊपर और कान के नीचे लगा। जिसके चलते उनकी मौत हो गयी। अंबारी पुलिस  दोनों युवकों को इलाज के लिए फूलपुर ले गयी। जहां पर रोशन यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि सर्वेश यादव का फूलपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रोशन यादव अपने माता पिता के इकलौती संतान थे। उनकी मौत से घर का चिराग बुझ गया। मृत युवक दो पुत्री व एक पुत्र का पिता था जिसमें बेटी माही 6 वर्ष ,लाडो 3 वर्ष और बेटा बिराज 7 माह हैं। माता आशा देवी ,पत्नी संगम का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद का कहना कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।



आजमगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव की रिपोर्ट।

आजमगढ़ तहबरपुर खेत में करंट लगने से चाची-भतीजे की दर्दनाक मौत इलेक्ट्रिक फेंस में 11 हज़ार वोल्ट की लाइन जोड़ने का आरोप, फावड़ा फंसने से हुई घटना आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के घर के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन


 आजमगढ़ तहबरपुर खेत में करंट लगने से चाची-भतीजे की दर्दनाक मौत



इलेक्ट्रिक फेंस में 11 हज़ार वोल्ट की लाइन जोड़ने का आरोप, फावड़ा फंसने से हुई घटना


आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के घर के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन


उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के डिहवा तरौधी गांव में बुधवार सुबह खेत में आलू की बुआई के दौरान करंट लगने से 18 वर्षीय धीरज और उनकी 40 वर्षीय चाची रजनी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के घर के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।


जानकारी के अनुसार, धीरज अपने चाची रजनी के साथ खेत में काम कर रहे थे। पास के खेत में लालमुनि नामक व्यक्ति ने इलेक्ट्रिक फेंस लगाई थी, जिसमें बैटरी की जगह 11 हज़ार वोल्ट की सीधी लाइन जोड़ी गई थी। काम के दौरान धीरज का फावड़ा फेंस के तारों में फंस गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रजनी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट का शिकार हो गईं। परिजन रजनी को अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में उनकी भी मौत हो गई।


घटना के बाद परिजनों ने शवों को आरोपी के घर के सामने रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर तीन थानों की पुलिस, सीओ और एसडीएम मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

आजमगढ़ शहर कोतवाली कबाड़ गोदाम में भीषण आग मामले में दर्ज हुआ मुकदमा विस्फोटों और जहरीले धुएं से लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल, दरकने लगीं दीवारें और छतें


 आजमगढ़ शहर कोतवाली कबाड़ गोदाम में भीषण आग मामले में दर्ज हुआ मुकदमा




विस्फोटों और जहरीले धुएं से लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल, दरकने लगीं दीवारें और छतें


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बदरका चौकी क्षेत्र में मंगलवार रात एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना रात करीब 20:15 बजे की है, जब पुलिस चौकी ब्रह्मस्थान पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय को सूचना मिली कि एक कबाड़ गोदाम में आग लगी है। तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया।


आग कबाड़ गोदाम में इतनी तेजी से फैली कि आसपास के घनी आबादी वाले क्षेत्र में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। गोदाम में रखे कागज, गत्ता, प्लास्टिक, गाड़ियों के टायर, और पानी व शराब की बोतलों के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। समय-समय पर होने वाले विस्फोटों और जहरीले धुएं ने लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया। आसपास के मकानों की बिजली की वायरिंग जल गई, दीवारें और छतें दरकने लगीं। लोग अपने सामान और वाहनों को बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। पुलिस ने यातायात डायवर्जन कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने फोम और पानी का उपयोग कर काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। नगरपालिका की जेसीबी मशीनों की मदद से गोदाम की बाउंड्री तोड़कर कबाड़ को हटाया गया, जिससे आग को पूरी तरह बुझाया जा सका।



जांच में पता चला कि यह कबाड़ गोदाम पिन्टू ठठेरा, पुत्र बनारसी ठठेरा, निवासी अनंतपुरा, थाना कोतवाली, आजमगढ़ का है। गोदाम पिछले तीन वर्षों से बिना लाइसेंस और टिन नंबर के संचालित हो रहा था। यह गोदाम घनी आबादी के बीच स्थित है, जिसके कारण आग लगने से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और जनजीवन संकट में पड़ गया। जांच में यह भी सामने आया कि पिछले वर्ष भी इस गोदाम में आग लगी थी, लेकिन गोदाम संचालक ने कोई सावधानी नहीं बरती और न ही इसे बंद किया। प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि पिन्टू ठठेरा के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Tuesday, 21 October 2025

आजमगढ़ दीदारगंज मिट्टी कला और शिक्षण के हुनर की खुशबू बिखेर रहे हैं। सुबास...


 आजमगढ़ दीदारगंज मिट्टी कला और शिक्षण के हुनर की खुशबू बिखेर रहे हैं। सुबास...





 उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर गांव निवासी सुबाष प्रजापति। अपने मिट्टी कला और शिक्षण के हुनर की खुशबू बिखेर रहे हैं। सुबास प्रजापति बी.एस.सी.,बायोटेक्नोलॉजी,बीएड, टीइटी क्वालीफाई किए हैं जो क्षेत्र के मां शकुंतला डिग्री कालेज मतलूबपुर में बतौर शिक्षक हैं। समयानुसार यह अपने पुस्तैनी कार्य माटी कला का कार्य बहुत ही सालीनता और मनोवेग से माटी कला को कायम रखे हुए है। छात्रों को तराशने के साथ साथ यह माटी को मूर्त रूप देते हैं।


 निजामाबाद की तर्ज पर यह मिट्टी के बर्तन खिलौने आदि जैसे दीपक,छठ पूजा लैम्प, स्टैंड दीपक,धूपदानी,लोटा,गिलास, कटोरी,थाली,कड़ाही,भगोना , थर्मस जग,काब, गोलक,गैस सिलेंडर, चीलम ,हुक्का,नलवा,नदियां, गमला,घंटी घरिया,घड़ा,नारियल दीप,तावा, गुलदस्ता आदि मिट्टी के बर्तन को बनाकर अपनी खुशबू बिखेर रहे हैं इनके द्वारा तैयार किए गए बर्तनों को शौकीन लोग भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा सात समंदर पार विदेश भी ले जाते है।


आजमगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव की रिपोर्ट।

आजमगढ़ पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि शहीद पुस्तिका वाचन के साथ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ पुलिस अधिकारियों ने शहीदों के बलिदान को किया नमन


 आजमगढ़ पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि



शहीद पुस्तिका वाचन के साथ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ


पुलिस अधिकारियों ने शहीदों के बलिदान को किया नमन



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में पुलिस लाइन स्थित स्मृति स्थल पर पुलिस स्मृति दिवस” श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। यह दिवस उन अमर शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृति में मनाया जाता है जिन्होंने देश, प्रदेश और समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8 बजे पुलिस उपमहानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ सुनील कुमार द्वारा शहीद पुस्तिका के वाचन और शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के साथ हुआ। उन्होंने कहा, शहीद पुलिसकर्मी हमारे प्रेरणास्रोत हैं। उनका साहस, त्याग और समर्पण हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने शहीदों को नमन करते हुए कहा, “शहीदों का बलिदान पुलिस बल के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके आदर्श हमें कर्तव्य निर्वहन में और अधिक समर्पण की प्रेरणा देते हैं।


इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन शुभम तोदी सहित सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, निरीक्षक, उपनिरीक्षक और पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने शहीद स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

आजमगढ़ जहानागंज युवक की गोली मारकर हत्या मौके पर एसएसपी सहित पुलिस फोर्स पहुंची, जांच शुरू


 आजमगढ़ जहानागंज युवक की गोली मारकर हत्या


मौके पर एसएसपी सहित पुलिस फोर्स पहुंची, जांच शुरू



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोढ़वा में एक सनसनीखेज घटना में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला दो पट्टीदारों के बीच विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। विवाद के दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।


पुलिस ने आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया गया है। घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है, और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।


https://www.news9up.com/2025/10/2_24.html

Sunday, 19 October 2025

आजमगढ़ कप्तानगंज स्कूल परिसर में प्रधानाचार्य का शव फंदे से लटकता मिला, पुलिस जांच में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच, इलाके में सनसनी


 आजमगढ़ कप्तानगंज स्कूल परिसर में प्रधानाचार्य का शव फंदे से लटकता मिला, पुलिस जांच में जुटी



पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच, इलाके में सनसनी



उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में स्थित श्री किशुन प्रसाद स्मारक पूर्व माध्यमिक विद्यालय डिंगुरपुर में शनिवार शाम को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। विद्यालय के प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह (55 वर्ष) का शव स्कूल के एक कमरे में फंदे से लटकता पाया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोग स्तब्ध रह गए।



सूचना मिलते ही कप्तानगंज पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। बताया जाता है कि भानु प्रताप सिंह शनिवार को रोज़ाना की तरह विद्यालय गए थे। देर शाम तक घर न लौटने पर उनकी पत्नी ने फोन करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क न होने पर उनके बेटे अजय सिंह को विद्यालय भेजा गया। अजय ने वहां पहुंचकर अपने पिता का शव फंदे से लटकता देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

गाजीपुर गंगा नदी में नहाते समय 3 लड़कियां डूबीं, तलाश जारी दीवाली की तैयारी के बीच हादसा, परिवार में मचा कोहराम


 गाजीपुर गंगा नदी में नहाते समय 3 लड़कियां डूबीं, तलाश जारी



दीवाली की तैयारी के बीच हादसा, परिवार में मचा कोहराम



उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के करंडा थाना क्षेत्र के लीलापुर अमवाघाट पर रविवार की सुबह लगभग 6:15 बजे गंगा नदी में स्नान के दौरान तीन लड़कियां डूब गईं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक लड़कियों का कोई पता नहीं चल सका।


करंडा थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि डूबी हुई लड़कियों की पहचान रामजनपुर निवासी पूनम यादव (18) पुत्री रामबचन, रोली यादव (16) पुत्री राजदेव और खुशी यादव (14) पुत्री बबलू के रूप में हुई है। तीनों गांव की अन्य महिलाओं और लड़कियों के साथ गंगा स्नान के लिए आई थीं। नहाते समय वे गहरे पानी में चली गईं, जिसके कारण यह दुखद हादसा हुआ। स्थानीय प्रशासन और गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश जारी है।


घटना के समय तीनों परिवारों में दीवाली की तैयारियां चल रही थीं। गंगा स्नान के बाद छोटी दीवाली का पूजन होना था, लेकिन इस हादसे ने परिवारों में शोक की लहर दौड़ा दी।

आजमगढ़ शहर कोतवाली 210 किलो विस्फोटक पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ शहर कोतवाली 210 किलो विस्फोटक पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार



मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरासटोला क्षेत्र से 33 वर्षीय निशार अहमद को 210 किलोग्राम ज्वलनशील/विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। इस पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये है।


18 अक्टूबर 2025 को शाम लगभग 6:10 बजे, पुलिस टीम ने निशार अहमद, पुत्र सद्दन अहमद, निवासी मुहल्ला फरासटोला, एलवल, को हिरासत में लिया। उसके कब्जे से लगभग 210 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया। अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 540/2025, अंतर्गत धारा 9(बी),1(बी) विस्फोटक अधिनियम और 287,288 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।


गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय, निरीक्षक रफी आलम, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दल प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक सूरज चौधरी, कुलदीप कुमार, महेन्द्र कुमार, और कांस्टेबल विनय प्रसाद, सुमित कुमार, अभिषेक सरोज, विवेक शाह, सतेन्द्र पाठक, व विवेक शर्मा शामिल थे।

Saturday, 18 October 2025

आजमगढ़ निजामाबाद, एसपी ने उपनिरीक्षक व आरक्षी को किया निलंबित लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज


 आजमगढ़ निजामाबाद, एसपी ने उपनिरीक्षक व आरक्षी को किया निलंबित



लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना निजामाबाद में तैनात उपनिरीक्षक शुभम त्रिपाठी और आरक्षी इंद कुमार पटेल पर एक घटना को छुपाने और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित न करने का गंभीर आरोप लगा है। यह तथ्य जांच में सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।


एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों के कार्य को पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता और अनुशासनहीनता करार देते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उपनिरीक्षक शुभम त्रिपाठी और आरक्षी इंद कुमार पटेल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है। यह कार्रवाई पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने के प्रकरण में प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने के आधार पर की गई।


आजमगढ़ पुलिस ने अनुशासन और कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले अपने कर्मियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया है।