आजमगढ़ मेंहनगर घर से लापता हुई विवाहिता
परिजनों से रहती थी अलग, पति रहता है बाहर
उत्तर प्रदेश जनपद आजमगढ़ के मेहनगर थाना क्षेत्र के लौदह इमादपुर ग्राम निवासी रिंका देवी उम्र 28 वर्ष पत्नी सुबेदार सरोज 8 सितंबर 2024 की शाम करीब 4 बजे घर से कहीं लापता हो गई। बता दे की वह अपने ससुरालीजनों से अलग रहती थी। उसका पति सूबेदार सरोज रोजी-रोटी के सिलसिले में गुजरात प्रदेश में रहता है। उसकी अभी कोई संतान नहीं थी। परिजनों ने मेहनगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी मेहनगर द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने कहा कि अगर किसी को भी इस महिला के बारे में जानकारी मिले तो मोबाइल नंबर 9454402916 थाना प्रभारी मेंहनगर व सीओ लालगंज का मोबाइल न. 9454401303 तथा महिला के पति का मोबाइल नंबर 9919466657 पर सूचित करे।
No comments:
Post a Comment