Saturday, 4 November 2023

अम्बेडकरनगर यूपी एसटीएफ ने सपा के पूर्व विधायक को किया गिरफ्तार पूर्व विधायक सहित दर्जन भर लोगों के विरुद्ध साजिश एवं धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में दर्ज है मुकदमा


 अम्बेडकरनगर यूपी एसटीएफ ने सपा के पूर्व विधायक को किया गिरफ्तार


पूर्व विधायक सहित दर्जन भर लोगों के विरुद्ध साजिश एवं धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में दर्ज है मुकदमा



अम्बेडकरनगर यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार की देर शाम को पूर्व विधायक पवन पांडेय को धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया है। नगर के कोटवा महमदपुर स्थित आवास से गिरफ्तार पवन पांडेय को अकबरपुर कोतवाली के हवालात में रखा गया है। पवन पांडेय जलालपुर के सपा विधायक राकेश पांडेय के अनुज और सांसद रितेश पांडेय के सगे चाचा हैं। नगर के नासिरपुर बरवां की चम्पा सिंह गत वर्ष अकबरपुर कोतवाली में पूर्व विधायक पवन पांडेय समेत दर्जन भर लोगों के विरुद्ध साजिश एवं धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था। चम्पा सिंह का आरोप है कि उसके पुत्र अजय नारायण सिंह को पवन पांडेय समेत अन्य आरोपितों ने नशीला इंजेक्शन लगाकर नगर में स्थित करोड़ों की जमीन 20 लाख रुपए में एग्रीमेंट करा लिया था।


 इस मामले में नामजद गोविन्द और दीपनरायन शर्मा पूर्व में जेल जा चुके हैं जबकि पूर्व विधायक पवन पांडेय वांछित चल रहे थे। शुक्रवार की देर शाम को एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उनके आवास कोटवा महमदपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने पूर्व विधायक पवन पांडेय के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। एसपी ने बताया कि अकबरपुर कोतवाली पुलिस के सहयोग से एसटीएफ ने पवन पांडेय को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पूर्व विधायक को अकबरपुर कोतवाली के हवालात में रखा गया है और शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

आजमगढ़ करोड़ों की ठगी करने वाले 2 साइबर ठग गिरफ्तार 7 मोबाइल, 24 चेक बुक, 11 एटीएम कार्ड, वेबसाइट यूजर डेटा बरामद बिटबुल क्वाइन्स नाम से बनाई थी फर्जी वेबसाइट


 आजमगढ़ करोड़ों की ठगी करने वाले 2 साइबर ठग गिरफ्तार


7 मोबाइल, 24 चेक बुक, 11 एटीएम कार्ड, वेबसाइट यूजर डेटा बरामद


बिटबुल क्वाइन्स नाम से बनाई थी फर्जी वेबसाइट



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ साइबर थाना आजमगढ़ ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए साइबरी ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से 7 मोबाइल, 24 चेक बुक, 11 एटीएम कार्ड, वेबसाइट यूजर डेटा सहित अन्य सामान बरामद किये गये। इनके द्वारा बिटबुल क्वाइन्स नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर इन्वेस्टमेंट/क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर करीब 200 लोगों से करोडो रूपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है।



3 नवम्बर को दुर्गादत्त मौर्या, जहानगंज आजमगढ़ ने साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ में प्रार्थना पत्र दिया की बिटबुल क्वाइन्स नाम से वेबसाइट www.bitbullcoins.com बनाकर इन्वेस्टमेंट/क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर फर्जी कागजात दिखाकर मेरे व मेरे अन्य साथियों के साथ लगभग 30 लाख की साइबर धोखाधड़ी की गयी हैं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ, प्रो0 त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशानुसार तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए विवेचना के मध्य प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा अभिसूचना संकलन करके कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तो उक्त अभियोग की विवेचना से 04 अभियुक्तों को उक्त अपराध में शामिल होना पाया गया। 


आज 4 नवम्बर 2023 को निरीक्षक विमल प्रकाश राय, साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ के नेतृत्व में मोबाइल सर्विलांस के जरिये मुकदमे में संलिप्त अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम कसारा थाना कोपागंज जनपद मऊ (CMD Bitbull) व सूर्यभान गौतम पुत्र श्री प्रसाद निवासी ग्राम मर्यादपुर थाना मधुबन जनपद मऊ (Manager Bitbull) को गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।


अभियुक्तों से पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त संतोष कुमार पूर्वांचल डिजायर सिटी प्राइवेट लिमिटेड, पूर्वांचल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड नाम से अपना रियल स्टेट व् एग्रो का व्यापर लखनऊ में रहकर करता था. अपने फर्म में पैसा लगाने के लिए उसने Bitbull Coins नाम से फर्जी वेबसाइटwww.bitbullcoins.com बनवाकर इन्वेस्टमेंट/क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से पैसा अपने विभिन्न बैंक खातों में जमा कराया था।


गिरफ्तार अभियक्त लोगों  को विभिन्न होटलों में वर्कशॉप के लिए बुलाते थे उसमे उन्हें investment Plan, 2 परसेंट 365 दिन तक लगभग 03 गुना पैसा का लालच देते थे. लोगों  को bitbullcoins की यूजर आईडी देकर फेक Profit/Loss डैशबोर्ड दिखाते थे. इस अपराध में इनके मैंनेजर सूर्यभान, टीम लीडर धनज्जय कुमार व अरुण कुमार सहयोग करते थे। टेक्निकल सपोर्ट दिल्ली के इंजीनियर से लिया जाता था। गिरफ्तार अभियुक्तों  से मिले कागजात में जांच के बाद ज्ञात हुआ की अभियुक्तों द्वारा लगभग 200 लोगों  से करोड़ो रूपये की साइबर ठगी की गयी है।

आजमगढ़ अहरौला पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी को लगी गोली कार लूटने के बाद युवक की गला रेतकर किया था हत्या


 आजमगढ़ अहरौला पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी को लगी गोली


कार लूटने के बाद युवक की गला रेतकर किया था हत्या



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद की अहरौला थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्या के आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभियुक्त के पास से घटना में लूटी गयी फोर व्हीलर गाड़ी, अवैध तमंचा , कारतूस बरामद किया गया है।


बताते चले की 14 अक्टूबर को अहरौला थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिला था। जिसके गले पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई थी। पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक की शिनाख्त दुर्गेश कुमार मिश्र निवासी जनपद देवरिया के रूप में की गई। वह प्रयागराज में रहकर गाड़ी चलाता था।


 आज सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस मुठभेड़ में उक्त घटना में शामिल अभियुक्त अंकित सिंह पुत्र मृत्युंजय सिंह निवासी लहुआकला थाना देवगांव को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान इसके दाहिने पैर में गोली लगी है और उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के पास से घटना में लूटी गयी फोर व्हीलर गाड़ी, अवैध तमंचा , कारतूस बरामद किया गया है। एसओजी टीम और थाने की टीम द्वारा इससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

Friday, 3 November 2023

बाराबंकी प्रॉपर्टी डीलर की गला रेत कर हत्या शव के बगल में खड़ी थी मृतक की कार, राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना


 बाराबंकी प्रॉपर्टी डीलर की गला रेत कर हत्या



शव के बगल में खड़ी थी मृतक की कार, राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना



उत्तर प्रदेश के बराबंकी जिले के कुर्सी कोतवाली क्षेत्र में हबीबपुर गांव के पास किसान पथ के किनारे गुरुवार की रात एक प्रॉपर्टी डीलर की गला रेत कर हत्या कर दी गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ प्रॉपर्टी डीलर को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु बताया। मौके पर पहुंचे एसपी और फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की। शव के करीब खडी कार में मिले कागजात के आधार पर युवक की शिनाख्त लखनऊ निवासी प्रापर्टी डीलर के रूप में हुई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पिता ने चार लोगों पर हत्या करने का संदेह जताया हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


गुरुवार की रात करीब 11.00 बजे एक राहगीर ने कुर्सी पुलिस को सूचना दी की हबीबपुर गांव के पास किसान पथ के किनारे एक युवक खून से लथपथ पड़ा है। उसके पास में कार खड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अतुल पांडे (38) पुत्र कपिल देव पांडे निवासी सेक्टर ओ अलीगंज लखनऊ के रूप में की गई। युवक के गले पर धारदार हथियार के निशान थे और कार में भी खून फैला था। इससे साफ था कि युवक की गला रेत कर हत्या की गई है। इस सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।


 एसपी दिनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम बुलाकर घटना स्थल की जांच पड़ताल की गई। घटना स्थल के पास मौजूद कार से मिले कागजात के आधार पर युवक की पहचान की गई। कार में पानी की बोतल नमकीन के पैकेट के साथ युवक का मोबाइल फोन आदि सामान मौजूद था। घटना स्थल पर पहुंचे युवक के पिता कपिल देव ने बताया कि उनका पुत्र अतुल प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। काफी समय से काम अच्छा नहीं चल रहा था। वह गुरुवार की दोपहर घर से निकला था इसके बाद घर नहीं लौटा। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पिता ने पुत्र के साथ काम करने वाले चार लोगों पर ही हत्या करने की आशंका जताई है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई है। जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा।

आजमगढ़ निजामाबाद आईएएस बन हार्दिक ने बढ़ाया जनपद का मान परिवार व शुभचिंतकों में बंटी मिठाई, मना जश्न


 आजमगढ़ निजामाबाद आईएएस बन हार्दिक ने बढ़ाया जनपद का मान



परिवार व शुभचिंतकों में बंटी मिठाई, मना जश्न


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बने हार्दिक चंदेल ने जनपद का नाम रौशन कर दिखाया है। इंजीनियर पिता और गृहणी माता के सपनों को पंख लगाने वाले सपूत की इस उपलब्धि पर जहां पैतृक गांव में जश्न मनाया जा रहा है तो वहीं मऊ जिले के पिउवा पकड़ी गांव स्थित ननिहाल में भी मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया। संघ लोक सेवा आयोग की 2022 की परीक्षा में 933 लोगों का रिजल्ट 23 मई को निकला है। आरक्षित सूची में 89 कैंडिडेट को रखा गया था।


 मंगलवार की देर शाम संघ लोक आयोग ने रिजर्वेशन के कैंडिडेटों की सूची जारी कर दी। जिसमें हार्दिक चंदेल ने सफलता अर्जित की। मूल रूप जिले की निजामाबाद तहसील क्षेत्र के गंधुवई ग्राम निवासी हार्दिक चंदेल के पिता अरुण सिंह गाजियाबाद में मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर हैं। उनकी माता आकांक्षा सिंह गृहिणी हैं। हार्दिक चंदेल के बाबा सूर्यभान सिंह गांव में अन्य सदस्यों के साथ रहते हैं। हार्दिक की सफलता पर गंधुवई गांव में खुशी की लहर है। हार्दिक चंदेल ने यह सफलता तीसरे प्रयास में अर्जित की है। पिछले दो प्रयासों में भी वह साक्षात्कार तक पहुंचे थे। हार्दिक ने एनआईटी कुरुक्षेत्र से 2019 में इंजीनियरिंग पास की। उसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। 


इससे पूर्व एसएससी की इंस्पेक्टर ग्रेड की परीक्षा में भी उन्होंने सफलता प्राप्त की थी। एक हफ्ते पहले ही उसका नियुक्ति पत्र आया था। हार्दिक चंदेल ने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ ही अपने गुरुजनों को दिया है।हार्दिक के पिता अरुण सिंह ने भी अपने समय में तीन बार संघ लोक सेवा आयोग की भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का साक्षात्कार दिया था। हार्दिक के चाचा अजीत सिंह चंदेल ने भी 1996 में यूपीपीसीएस क्वालीफाई कर सेलटैक्स ऑफिसर पद पर स्लेक्ट हुए थे। वहीं हार्दिक के ननिहाल पिउवाताल में भी जश्न का माहौल है। हार्दिक के नाना स्व० रामबली सिंह के परिवार वालों ने गांव में मिष्ठान वितरण कर अपनी खुशी का इजहार किया है।

मुरादाबाद सीओ के गनर ने खुद को मारी गोली, मौत सीओ ने बताया घटना का कारण, पुलिस ने हथियार लिया कब्जे में


 मुरादाबाद सीओ के गनर ने खुद को मारी गोली, मौत



सीओ ने बताया घटना का कारण, पुलिस ने हथियार लिया कब्जे में



उत्तर प्रदेश मुरादाबाद में सीओ कोतवाली देश दीपक सिंह के गनर कांस्टेबल अजित कुमार ने लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अजित कुमार मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे। सीओ सिंह ने बताया कि नागफनी क्षेत्र में अजित कुमार किराए के मकान में रहते थे। रात में वह ड्यूटी खत्म करने के बाद करीब 11 बजे घर चले गए। देर रात उन्होंने खुद को लाइसेंसी रायफल से गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ही घटना का पता चल सका। सीओ ने बताया कि शुरुआती छानबीन में पता चला है कि अजित की पत्नी और ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। शायद इसी तनाव में उन्होंने खुदकुशी कर ली हो।

आजमगढ़ बिलरियागंज वांछित महिला गैंगेस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार


 आजमगढ़ बिलरियागंज वांछित महिला गैंगेस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बिलरियागंज थाना पुलिस ने वांछित महिला गैंगेस्टर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 1 अक्टूबर 2023 को थाने में 385/2023 धारा 3(1) के तहत नजरे आलम पुत्र जफरे आलम निवासी मधनापार थाना बिलरियागंज, शबीना पत्नी सोयब निवासी हिरनई गुल्लीगढ़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के खिलाफ पंजीकृत किया गया था। आज मुखबिर की सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद थाना बिलरियागंज ने मामले में वांछित अभियुक्ता शबीना पत्नी सोयब को उसके पूर्व निवास स्थान कासिमगंज अटकहिया से दोपहर करीब 01.20 बजे गिरफ्तार कर लिया।