Friday, 13 September 2024
जौनपुर साइबर क्राइम थाना जनपद जौनपुर द्वारा 101 गुमशुदा मोबाइल (कीमत करीब पच्चीस लाख रूपये) को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द
जौनपुर थाना बरसठी पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-
जौनपुर थाना बरसठी पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-
उत्तर प्रदेश जौनपुर थाना बरसठी पुलिस टीम द्वारा वारंटी रामधारी सैनी पुत्र राम वृक्ष उर्फ राम वृज निवासी मनौरा थाना बरसठी जनपद जौनपुर को सम्बन्धित वारण्ट मु0न0-277/20 धारा-323, 506, 325, 427 भा0द0वि थाना बरसठी जनपद जौनपुर को घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी टीम-
थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह थाना बरसठी जौनपुर।
उ0नि0 मंजीत कुमार थाना बरसठी जौनपुर।
हे0का0अजय सिंह थाना बरसठी जौनपुर।
का0वकील चौहान थाना बरसठी जनपद जौनपुर।
जौनपुर थाना सरपतहाँ पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को तमंचा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार
जौनपुर थाना सरपतहाँ पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को तमंचा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश जौनपुर डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्वेक्षण में थाना सरपतहां पुलिस टीम द्वारा अंगद विन्द पुत्र छोटे लाल विन्द निवासी बसौली थाना सरपतहां जनपद जौनपुर को 01 देशी तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 मिस कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-262/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.अंगद विन्द पुत्र छोटे लाल विन्द निवासी बसौली थाना सरपतहां जनपद जौनपुर।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-262/2024 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरपतहां जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
एक देशी तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मिस कारतूस 315 बोर।
गिरफ्तारी टीम का विवरण-
1.उ0नि0 राम प्रीत राम थाना सरपतहां जौनपुर।
2.हे0का0 आफताब आलम थाना सरपतहाँ जौनपुर।
3.का0 सिजाउद्दीन शेख थाना सरपतहाँ जौनपुर।
आजमगढ़ नगर कोतवाली भाजपा बूथ अध्यक्ष व भाई को बंधक बना कर पीटने का आरोप कार से स्कूटी में साइड लगने के बाद हुई मारपीट के बाद किया सड़क जाम मौके पर सीओ सिटी गौरव शर्मा सहित पुलिस फोर्स पहुंची
आजमगढ़ नगर कोतवाली भाजपा बूथ अध्यक्ष व भाई को बंधक बना कर पीटने का आरोप
कार से स्कूटी में साइड लगने के बाद हुई मारपीट के बाद किया सड़क जाम
मौके पर सीओ सिटी गौरव शर्मा सहित पुलिस फोर्स पहुंची
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ नगर कोतवाली के लक्षिरामपुर में शुक्रवार की सुबह भाजपा बूथ अध्यक्ष के भाई की कार को ओवर टेक करने के चक्कर में स्कूटी सवार विपक्षी से कहासुनी के दौरान विवाद और मारपीट हो गई। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस चौकी पर तहरीर दी।
बताया जा रहा है कि तहरीर देने से नाराज विपक्षी ने दोपहर में भाजपा बूथ अध्यक्ष और उसके भाई को बंधक बना कर पीटा तथा फायरिंग की। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जुनेदगंज में आजमगढ़ बिलरियागंज मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी द्वारा कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिए जाने पर जाम समाप्त हुआ।
नगर कोतवाली के बलरामपुर श्याम नगर कालोनी निवासी तरूण श्रीवास्वत शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे कार से जुनेदगंज चौराहा से घर जा रहे थे। रास्ते में लक्षिरामपुर के पास विपक्षी रोशन यादव निवासी हरिहरपुर थाना कंधरापुर कार को ओवरटेक करते समय स्कूटी सट गई। जिसे लेकर विपक्षी से विवाद हो गया। तरुण ने विपक्षी पर हाथापाई और मारपीट का आरोप लगाते हुए बलरामपुर पुलिस चौकी में तहरीर दी। दोपहर करीब एक बजे पीड़ित के भाई भाजपा बूथ अध्यक्ष अरूण श्रीवास्तव जुनेदगंज अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में विपक्षी और उसके परिवार के लोगों ने उन्हे पकड़ लिया। जुनेदगंज के पास अपने मकान में लेकर चले गए।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके भाई को बंधक बना कर मारने पीटने लगे। जानकारी मिलने पर पीड़ित भी पहुंचा तो दोनो भाई को विपक्षी ने जम कर पीटा। किसी तरह से दोनों भाई बच कर भागे तो भागते समय विपक्षी ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज से राहगीरों और आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई।
घटना के बाद भाजपा बूथ अध्यक्ष अरूण श्रीवास्तव ने अपने साथियों को जानकारी दी। इसके बाद दर्जनों की संख्या में लोग जुनेदगंज पहुंच गए। कार्रवाई की मांग को लेकर आजमगढ़ बिलरियागंज मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे आवागमन करीब एक घंटे तक बाधित रहा। घटना की सूचना मिलने पर नगर कोतवाली की पुलिस और सीओ सिटी गौरव शर्मा मौके पर पहुंच गए। कार्रवाई की आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। कोतवाल शशि मौली पांडेय ने बताया कि रोशन यादव सहित अन्य के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
आजमगढ़ बरदह/सरायमीर सरेराह भर दी युवती की मांग डाक्टर के यहां दवा लेने जा रही थी युवती, जांच में जुटी पुलिस
आजमगढ़ बरदह/सरायमीर सरेराह भर दी युवती की मांग
डाक्टर के यहां दवा लेने जा रही थी युवती, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ घर से दवा लेने जा रही युवती को रास्ते में रोक कर युवती की मांग में जबरदस्ती सिंदूर भर दिया। बताया जा रहा है कि जनपद आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव की रहने वाली एक युवती बरदह थाना क्षेत्र के मुड़हर में किसी डॉक्टर के यहां इलाज के लिए जा रही थी।
इस दौरान स्थानीय थाना क्षेत्र के भरसारी गांव के पास एक युवक द्वारा युवती की मांग में जबरदस्ती सिंदूर भर दिया गया। कुछ लोगों का कहना है कि युवती की मांग में सिंदूर भरने वाला वह युवक युवती का प्रेमी है। युवती की शादी कहीं और होने वाली थी, जिसके विरोध में उसने घटना को अंजाम दिया है। युवती के द्वारा बरदह थाने में तहरीर दी गई है। बरदह थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में युवती पक्ष द्वारा तहरीर प्राप्त कर ली गई है। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है, जांचोपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Thursday, 12 September 2024
आजमगढ़ फूलपुर हर्षित चौबे की मौत मामले में आया नया मोड़ परिजनों के आरोप ने पुलिसिया कारवाई पर दागे कई सवाल 25 साल से विद्युत तार में नहीं हुई विद्युत सप्लाई तो कैसे हुई करेन्ट से मौत
आजमगढ़ फूलपुर हर्षित चौबे की मौत मामले में आया नया मोड़
परिजनों के आरोप ने पुलिसिया कारवाई पर दागे कई सवाल
25 साल से विद्युत तार में नहीं हुई विद्युत सप्लाई तो कैसे हुई करेन्ट से मौत
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ हर्षित चौबे मौत मामले में परिजनों द्वारा लगाया गया आरोप ने पुलिसिया कार्रवाई पर कई सवाल दाग दिए। एसपी ग्रामीण के बयान से मृतक हर्षित चौबे के परिवार के लोग काफी आहत हैं। परिवार के लोगों ने पुलिस की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया। फूलपुर कोतवाली के अंबारी पाण्डेय के पूरा में बाजरे के खेत में मिले किशोर के शव मामले में परिजनों द्वारा गांव के ही उसके दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया गया है।
इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करेंट से मौत की पुष्टि एसपी ग्रामीण आजमगढ़ चिराग जैन द्वारा कर दिया गया। परिजनों और विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिस विद्युत तार में 25 साल पहले ही करेंट प्रवाहित होना बंद हो गया, उससे अचानक कहा से करेंट आ गया और हर्षित की मौत हो गयी। परिजनों ने पुलिस की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी होने से हत्या का आरोप लगा रहे हर्षित के दादा त्रिलोकी नाथ चौबे, पिता मुकेश चौबे, माता प्रेमशीला ,चाचा अमित चौबे आश्चर्य चकित हैं कि हत्या को अब करेन्ट से मौत में बदलने की साजिश की जा रही है, जबकि उस विद्यत पोल और तार में लगभग 25 साल से करेन्ट ही नहीं आता है। पुलिस द्वारा गांव के जगदीश यादव और नकुल राजभर को पकड़कर 5 दिन से पूछ ताछ की जा रही है।
परिजनों सहित ग्रामीणों का कहना है कि जिस बिजली के तार में 25 साल से करेंट नहीं आ रहा है उससे कैसे हर्षित की मौत हो गयी। इस तार द्वारा जब शाहगंज जौनपुर से फूलपुर को बिजली मिलती थी तब करेंट आती थी। पूरे गांव में पोस्टमार्टम रिपोर्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। जिस घटना को परिजन हत्या बता रहे हैं उसे पोस्टमार्टम में करेंट से मौत दिखाने से नाराज हैं। इस सम्बंध में एसपी ग्रामीण आजमगढ़ चिराग जैन का कहना है कि हमने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का हवाला दिया है कि करेंट से मौत हुई है। हर्षित के मौत के अन्य पहलुओं पर भी जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही खुलासा किया जाएगा।
विद्युत पावर स्टेशन फूलपुर के अवर अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि जब शाहगंज से विद्युत आपूर्ति फूलपुर के लिए होती थी तब इस विद्युत लाइन में आपूर्ति की जाती थी। फूलपुर में 132 पावर विद्युत स्टेशन का निर्माण हो जाने के बाद यहाँ की सप्लाई के लिए अलग लाइन बना दी गयी है। इस विद्युत तार में लगभग 25 साल से आपूर्ति बन्द कर दी गयी है।
https://www.news9up.com/2024/09/5-5-2.html
https://www.news9up.com/2024/09/blog-post_49.html
https://youtu.be/MNUsbQWCPYA?si=IQ90U65i5YUcS3KD
https://www.news9up.com/2024/09/2_16.html
आजमगढ़ गंभीरपुर अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा हुई मौत, पत्नी बेसुध मासूम बेटा पूछ रहा था- पापा को क्या हो गया है
आजमगढ़ गंभीरपुर अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा हुई मौत, पत्नी बेसुध
मासूम बेटा पूछ रहा था- पापा को क्या हो गया है
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो (बिंद्रा बाजार) में थाने के पास गुरुवार की सुबह टहलने निकले युवक को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रसूलपुर माफी गांव निवासी भरत कुमार 35 वर्ष प्रतिदिन टहलने के लिए जाते थे। गुरुवार की सुबह वह रोज की भांति टहलने के लिए निकले। अभी वह रानीपुर रजमो (बिंद्रा बाजार) थाने से लगभग 50 मीटर आगे हाइडिल के सामने से गुजर रहे थे कि पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वहां मौजूद ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने भरत कुमार को मृत घोषित कर दिया।
मृतक कुर्सी और खाट बीनकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक पांच भाई और दो बहन में तीसरे नंबर पर था। मृतक के पुत्र अभय (4) और पत्नी माधुरी और माता शांति का रो-रो कर बुरा हाल है। मासूम लोगों से पूछ रहा था कि पापा को क्या हुआ।
-
आजमगढ़ दीदारगंज नहाने गए 2 बच्चों की बाहा में डूबने से हुई मौत उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के गारोपुर गांव के दो बच्चे सोमव...
-
आजमगढ़ दीदारगंज पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है। 24 घंटे के अन्दर चोरों ने दूसरी चोरी कि घटना को दिया अंजाम चोरो का हौसला बुलन्द, दीदारगंज प...
-
आजमगढ़ दीदारगंज मोटर साईकिल सवार ने बुजुर्ग को मारी जोरदार टक्कर हालत गंभीर उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन खुर्द गांव क...
-
आजमगढ़ फूलपुर पति-पत्नी का विवाद सुलझाने पहुंचे सिपाही ने कर दिया ऐसा कांड, वीडियो वायरल; कार्रवाई के आदेश आजमगढ़ में पुलिस कर्मियों के मनबढ़ई...
-
आजमगढ़ दीदारगंज पत्नी से विवाद के बाद युवक ने लगाई फांसी 2 साल पूर्व हुई थी शादी, वायरिंग का काम करता था मृतक उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के...
-
आजमगढ़ जहानागंज भाजपा नेता पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये हड़पने और मांगने पर धमकी देने का आरोप उत्तर प...
-
आजमगढ़ सपा विधायक रमाकांत यादव सहित 4 को 3 माह की सजा पवई चौराहा अवरुद्ध करने का मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पवई चौराहे पर सड़क अव...
-
आजमगढ़ फूलपुर बेटे की लाश देख बोली मां, पुलिस की लापरवाही से हुई हत्या बुझा घर का इकलौता चिराग, गांव में नहीं जले चूल्हे मां के आरोपों पर मौ...
-
आजमगढ़ दीदारगंज अरनौला गांव में तेंदुआ जैसे दिखने वाले जानवर ने 7 वर्षीय बच्ची पर किया हमला, दहशत में ग्रामीण... उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनप...
-
आजमगढ़ कोतवाली क्षेत्र में टॉप टेन अपराधी का तांडव दुकान संचालिका आरती राय ने तहरीर देकर लगाए गंभीर आरोप बीती रात हुई घटना, 3 लोगों के खिल...