Sunday, 16 October 2022

वाराणसी भाजपा नेता के हत्यारे मुठभेड़ में घायल बुधवार की रात हुई थी हत्या, पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने लिया हिरासत में


 वाराणसी भाजपा नेता के हत्यारे मुठभेड़ में घायल


बुधवार की रात हुई थी हत्या, पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने लिया हिरासत में



वाराणसी में भाजपा नेता पशुपतिनाथ सिंह के हत्यारों से रविवार तड़के पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में दो बदमाशों को गोली लगी है। दोनों को घायलावस्था में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जिले के सिगरा थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर कॉलोनी में बीते बुधवार की रात में भाजपा नेता पशुपतिनाथ सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में शामिल दो बदमाशों को पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार तड़के लहरतारा में घेर लिया। मुठभेड़ में दोनों के घायल होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 


पकड़े गए बदमाशों में 307 गैंग के राहुल सरोज और पवन हैं। मुठभेड़ के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने घटनाक्रम की जानकारी ली। घायल दोनों बदमाशों को मंडलीय अस्पताल के लिए भेजा गया है। घटना में शामिल बदमाशों की तलाश में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों की धरपकड़ में लगी हुई थी। इसी दौरान सूचना मिली कि लहरतारा में डीआरएम ऑफिस के निकट बदमाश मौजूद हैं। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने वहां चेकिंग शुरू की। तभी बाइक सवार दो बदमाश आते दिखे। पुलिस ने बदमाशों को रोका और सरेंडर के लिए कहा। रोकते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों घायल हो गए।

आजमगढ़ खतरा टला, टूटे हुए बांध की हुई मरम्मत 2 साल पहले 273 लाख रुपये में हुआ था मरम्मत कार्य।


 आजमगढ़ खतरा टला, टूटे हुए बांध की हुई मरम्मत


2 साल पहले 273 लाख रुपये में हुआ था मरम्मत कार्य।



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र सगड़ी तहसील के उप जिलाधिकारी राजीव रतन सिंह ने बताया कि बदरहुआ नाले के पास टीकमगढ़ में जो बांध टूटा था, उसे पुनर्स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बांध पूरी तरह से सुरक्षित है, गांव में पानी आना रुक गया है। श्री सिंह ने बताया कि बाढ़ क्षेत्र की पूरी स्थितियां पूर्णतया नियंत्रण एवं समान्य है। 


3 अगस्त 2020 को भी यह रिंग बांध इसी स्थान पर टेकनपुर गांव में कट गया था। बाढ़ खंड द्वारा 273 .51 लाख की लागत से 2020-21 में इसका मरम्मत कार्य कराया। लेकिन रविवार को दोबारा बांध कटने से लाखों रुपए घोटाला की बात उजागर हो गई। 


जानकारी के अनुसार बता दें कि आजमगढ़ में बाढ़ के कारण कई गांव प्रभावित हैं। सगड़ी तहसील क्षेत्र के छोटी सरजू पर बना 5.7 किलोमीटर लंबा जोकहरा रिंग बांध सुबह करीब 3 बजे टेकनपुरा गांव के पास कट गया। इससे टेकनपुरा और सहनूपुर गांव में पानी घुस गया। जिसकी जद में लगभग एक दर्जन गांव आ गये। बांध कटने की सूचना मिलने पर एडीएम आजाद भगत सिंह, उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह, एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया मौके पर पहुंचे। वहीं जीयनपुर, रौनापार, महाराजगंज, बिलरियागंज समेत अन्य थानों की फोर्स, पीएसी और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच राहत कार्य मे जुट गई।


 ग्रामीणों और बाढ़ खंड द्वारा बोल्डर, बोरिया, मिटटी भरी बोरियां, बांस बल्ली, पेड़ काटकर बांध को बांधने का प्रयास किया जा रहा है। बांध कटने से सहसपुरा जोकहरा, जब्ती माफी, छपिया, पिपरही काँखभार, डाड़ी, सोहरभार समेत अन्य गांवों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। जिससे लगभग 20 से 25 हज़ार की आबादी और सैकड़ों हेक्टेयर फसल प्रभावित होने का खतरा मंडरा रहा है।

आजमगढ़ गम्भीरपुर क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद मारपीट में घायल वृद्ध की हुई मौत एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।


 आजमगढ़ गम्भीरपुर क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद मारपीट में घायल वृद्ध की हुई मौत


एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।



आजमगढ़ गम्भीरपुर थाना क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में बीच-बचाव करने गए वृद्ध की मारपीट के दौरान घायल होने के बाद मौत हो गई। इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी। बता दें कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में सुबह बच्चे क्रिकेट खेल रहे बच्चों में आपस में विवाद हो गया था।


 इस दौरान गाली-गलौज, मारपीट भी शुरू हो गयी। यह वाकया देख रहे गांव निवासी खुर्शीद अहमद 60 वर्ष पुत्र मुतीन अहमद ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। शाम को मगरिब की नमाज गांव मे पढ़कर मस्जिद से निकल रहे खुर्शीद पर एक पक्ष के लोगों द्वारा लाठी डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। स्थानीय लोग उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वृद्ध की मौत के बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मोहम्मदपुर ब्लाक का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना पर मौके पर एसपी सिटी शैलेन्द्र, सीओ सिटी सौम्या सिंह सहित भारी मात्रा में फोर्स पहुंच गयी। पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर में पहुँच कर निष्पक्ष कार्यवाही किये जाने की बात कही।

Saturday, 15 October 2022

आजमगढ़ पुलिस लाइन परिसर से रहस्यमय ढंग से कांस्टेबल लापता 19 जुलाई से कर रहा था ट्रेनिंग, जांच में जुटी पुलिस, बड़े भाई ने जताई अनहोनी की आशंका


 आजमगढ़ पुलिस लाइन परिसर से रहस्यमय ढंग से कांस्टेबल लापता


19 जुलाई से कर रहा था ट्रेनिंग, जांच में जुटी पुलिस, बड़े भाई ने जताई अनहोनी की आशंका



आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित पुलिस लाइन परिसर से रहस्यमय ढंग से ट्रेनी कांस्टेबल लापता हो गया है। जानकारी मिलने पर देवरिया से आए स्वजनों ने उच्चाधिकारियों से मिलकर न्याय दिलाने की मांग की। भाई का आरोप है कि कुछ दिन पहले कुछ रिश्तेदार जिनसे पुरानी रंजिश चल रही है आए थे और धमकी दी थी। पुुलिस मामले की जांच कर रही है।


दरअसल, देवरिया जिले के खेरिया गांव निवासी इन्द्रेव यादव के पुत्र विशाल कुमार यादव (21) पुलिस लाइन परिसर के बैरक में कांस्टेबल के पद के लिए 19 जुलाई से ट्रेनिंग कर रहे है। शनिवार की सुबह करीब 8 बजे देवरिया उनके घर यहां से किसी अधिकारी ने फोन किया कि विशाल घर तो नहीं गया है। इस बात की जानकारी मिलने पर बड़े भाई सत्य प्रकाश यादव किसी अनहोनी की आंशका में तत्काल मोटर साइकिल से करीब साढ़े दस बजे पुलिस लाइन पहुंच गए।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 8.30 बजे फोन से बात हुई थी। इसके बाद से उसका फोन स्विच आफ बता रहा है। 


कहा कि दो दिन पहले विशाल ने बताया था कि कुछ रिश्तेदार जिनसे पुरानी रंजिश चल रही वे लोग बैरक तक आए थे और धमकी दी थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस लापता कांस्टेबल की तलाश में जुट गई है। पुलिस लाइन परिसर के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। वहीं स्वजन किसी अनहोनी की आंशका में परेशान नजर आ रहे है।

आजमगढ़ अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की तहसील निजामाबाद का किया गया गठन।


 आजमगढ़ अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की तहसील निजामाबाद का किया गया गठन।    


आजमगढ़ अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का सरायमीर कार्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद पूर्वांचल प्रभारी अबुलबशर आजमी की अध्यक्षा मे तहसील निजमाबाद के पत्रकारो की बैठक शनिवार को लगभग12बजे दिन मे हुई जिसमे तहसील निजामाबाद के पदाधिकारियों की घोपणा की गयी। जिसके उपरान्त पूर्वांचल प्रभारी अबुलबशर आजमी ने कहा की पत्रकारिता की गरीमा को ध्यान मे रखते हुए खबर कवरेज करे यह संगठन पत्रकारो के हित के लिए सदैव तत्पर है।  
साथ ही मोहम्मद आमिर उपाअध्यक्ष निजामाबाद ने कहा की मै अपने पद का ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करूंगा साथ ही संगठन को गति प्रदान करने का भी काम करूंगा। 
मोहम्मद आमिर  उपाअध्यक्ष  सुरेन्द्र चौहान मंत्री,  मनोज कुमार महा मंत्री , मोद्दसीर संगठन मंत्री , अभय चन्द साहू कोषा अध्यक्ष , अभिनव उर्फ लक्की सरंक्षक तहसील निजामाबाद, मोहम्मद आजम सदस्य नीरज प्रजापति सदस्य तहसील निजामाबाद डा0 रंजन सदस्य ,कर्मचन्द सदस्य तहसील निजामाबाद अरविन्द यादव सदस्य कुमारी इन्दु भारती सदस्य  रविन्द्र यादव सदस्य, श्याम जनम सदस्य  अनिल कुमार सदस्य,व दिनेश प्रजापति सदस्य तहसील निजामाबाद  बनाया गया है।

आजमगढ़ सरायमीर थाना मे पंजीकृत मुकदमा मे 2 आरोपितों को कोर्ट ने 10 वर्ष के कारावास और 10 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई


 आजमगढ़ सरायमीर थाना मे पंजीकृत मुकदमा मे 2 आरोपितों को कोर्ट ने 10 वर्ष के कारावास और 10 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर थाना में पंजीकृत मुकदमा की धारा 489 डी भादवि के दो आरोपितों को कोर्ट ने दोष सिद्ध पाते हुए 10 वर्ष के कारावास और 10 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। यह सजा अपर सत्र/विशेष न्यायाधीश न्यायालय ने सुनाया।


अपर सत्र/विशेष न्यायाधीश, न्यायालय ने थाना सरायमीर पर पंजीकृत मुअसं0- 23/19 धारा 489 डी भादवि से सम्बन्धित आरोपित नैय्यर आलम उर्फ लड्डू पुत्र शाह आलम ग्राम नन्दाव बाजार थाना सरायमीर व रविन्द्र मौर्य पुत्र हरिलाल मौर्या ग्राम निजामुद्दीनपुर थाना निजामाबाद निवासी को दोष सिद्ध पाते हुए उक्त दोनों आरोपितों को धारा 489 डी भादवि के अपराध में 10 वर्ष के कारावास व 10 हजार रुपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया है। आरोपितों द्वारा अर्थदण्ड अदा न करने की स्थिति में 1 माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।

पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी को राहत, अग्रिम जमानत याचिका मंजूर 1998 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान रमाकांत यादव व अकबर अहमद डंपी के बीच हुआ था झगड़ा चली थी गोली


 पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी को राहत, अग्रिम जमानत याचिका मंजूर


1998 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान रमाकांत यादव व अकबर अहमद डंपी के बीच हुआ था झगड़ा चली थी गोली



प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बहुजन समाज पार्टी से पूर्व सांसद रहे अकबर अहमद डंपी की अग्रिम जमानत की याचिका मंजूर कर उन्हें बड़ी राहत दी है।


 वर्ष 1998 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान रमाकांत यादव व याची अकबर अहमद डंपी के बीच झगड़ा हो गया था और उसमें गोली भी चली थी। हालांकि फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी थी। इसी मामले में दर्ज केस को लेकर याची के खिलाफ वारंट जारी हुआ था।


जारी वारंट के खिलाफ आजमगढ़ की एमपीएमएलए कोर्ट ने याची पूर्व सांसद को कोई राहत नहीं दी थी और उनकी अर्जी को खारिज कर दिया था। निचली अदालत से अर्जी खारिज होने के बाद याची पूर्व सांसद ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर कोर्ट से अग्रिम जमानत की मांग की थी।