Monday, 6 November 2023

आजमगढ़ कई थाना प्रभारियों की कुर्सी छिनी 2 दरोगाओं को एक से दूसरे थाने में भेजा


 आजमगढ़ कई थाना प्रभारियों की कुर्सी छिनी



2 दरोगाओं को एक से दूसरे थाने में भेजा



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने तीन इंस्पेक्टरों समेत पांच लोगों को जहां नया थानेदार बनाया है वहीं, छः प्रभारी इंस्पेक्टरों को थाने से हटाकर लाइन भेज दिया। जबकि दो दरोगाओं को एक से दूसरे थाने में भेजा गया है। 


एसपी ने गैर जिले से स्थानांतरित होकर आए इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार गुप्त को पुलिस लाइन से प्रभारी थाना महाराजगंज, इंस्पेक्टर निहाल नंदन को पुलिस लाइन से प्रभारी कोतवाली फूलपुर, इंस्पेक्टर राजीव मिश्रा को पुलिस लाइन से कोतवाली प्रभारी देवगांव, एसपी के पीआरओ रहे सब इंस्पेक्टर केके पाठक को थानाध्यक्ष बरदह, महराजगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय सिंह को थाना प्रभारी मेंहनगर, सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह को थाना मेंहनगर से वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर थाना जहानागंज, सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह को थाना बरदह से थाना गंभीरपुर में तैनात किया है।


 इसी क्रम में एसपी ने गैर जनपद के लिए स्थानांतरित मेंहनगर के प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह, देवगांव के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, गंभीरपुर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह, फूलपुर कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर गजानंद चौबे को कार्यमुक्त कर दिया है। जहानागंज के प्रभारी इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह व पवई थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन में तैनाती दी गई है।

गोरखपुर नाली में बहते खून ने बयां किया जघन्य हत्या की दास्तां लोगों को नहीं हो रहा यकीन


 गोरखपुर नाली में बहते खून ने बयां किया जघन्य हत्या की दास्तां



लोगों को नहीं हो रहा यकीन



उत्तर प्रदेश गोरखपुर घर में तलाकशुदा पत्नी पूनम (40) की हत्या और बचाव में आईं दो बेटियों पर हमले की घटना को देखकर ऐसा लगता है कि किसी पेशेवर अपराधी ने वारदात की हो। पति ने साक्ष्य मिटाने के लिए बड़ी ही सावधानी से फर्श पर बह रहे खून को धुल डाला था। नालियों में बह रहे खून को देख अंदाजा लगाया जा सकता था कि कितनी बेरहमी के साथ उसने पूनम की हत्या की गई होगी।


जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ताल इलाके में कटिया बंधे के पास रहने वाला उमेश साहनी नगर निगम में कर्मचारी है। पहली पत्नी पूनम से उसका तलाक हो चुका था। पत्नी को दोनों बेटियों तनुजा साहनी (19) व अनामिका साहनी (20) व बेटे राज (10) के साथ घर से निकाल दिया था। उमेश पहले से शादीशुदा था। उसने प्रिया यादव से प्रेम विवाह किया था और मकान में उसी के साथ रहने लगा था। घटना के समय प्रिया मायके गई थी। आसपास के रहने वाले जिन लोगों ने भी खबर सुनी उसके कदम उमेश के घर की तरफ बढ़ गए थे। गुलरिहा इलाके के हरसेवकपुर निवासी पूनम के मायके वालों को जब घटना की सूचना मिली तो पहले उन्हें विश्वास नहीं हुआ। फिर घटना स्थल के लिए निकल पड़े थे। मौके पर मिनटों में ही वहां भीड़ जुट चुकी थी। उमेश की हरकत से सभी हतप्रभ थे। कुछ ही देर में पुलिस अमला भी घटनास्थल पर पहुंच गया था।


2010 में परिवार न्यायालय में पति-पत्नी का विवाद चल रहा था। इस पर कोर्ट ने पति को घर में रहने के लिए जगह देने के अलावा सात हजार रुपये प्रतिमाह खर्च देने का आदेश दिया था। लेकिन, पति ने पूनम को घर से निकाल दिया था। वह अपने मायके गुलरिहा इलाके के हरसेवकपुर में रहती थी। उमेश शादीशुदा था, लेकिन इसी दौरान उसका प्रेम संबंध प्रिया यादव नाम की एक युवती से हो गया। प्रिया के संपर्क में आने के बाद घर में विवाद होने लगा। इसके बाद उमेश ने पहली पत्नी पूनम को तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। फिर उसने प्रिया यादव से साथ शादी कर ली और मकान में उसी के साथ रहने लगा था। एएसपी मानुष पारीक ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर पत्नी खुद ही बच्चों के साथ घर में घुस गई थी। पति आया तो उसका विवाद हो गया। पति ने पत्नी व बेटियों पर हमला कर दिया, जिससे पत्नी की मौत हो गई। दोनों बेटियां घायल हो गईं। दोनों को भर्ती कराया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आजमगढ़ 4 थाना प्रभारियों का गैर जनपद के लिए हुआ स्थानांतरण एसपी ने तत्काल प्रभाव से जिले से किया कार्यमुक्त


 आजमगढ़ 4 थाना प्रभारियों का गैर जनपद के लिए हुआ स्थानांतरण


एसपी ने तत्काल प्रभाव से जिले से किया कार्यमुक्त



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के अलग-अलग थानों में तैनात चार प्रभारी इंस्पेक्टरों का गैर जनपद के लिए स्थानांतरण हो गया है। चारों को एसपी ने रविवार को तत्काल प्रभाव से जिले से कार्यमुक्त कर दिया।


परिक्षेत्र आजमगढ़ के पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार ने लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में एक जनपद में अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले मेंहनगर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह, देवगांव कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को जनपद मऊ के लिए एवं गंभीरपुर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह व फूलपुर कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर गजानंद चौबे को बलिया जनपद के लिए बीते माह स्थानांतरित कर दिया था। आईजी के स्थानांतरण के बाद चारों प्रभारी थानाध्यक्ष के पद पर अभी तक कार्यरत थे। एसपी अनुराग आर्य ने रविवार को गैर जिले के लिए स्थानांतरित किए गए चारों थाना प्रभारियों को जिले से कार्यमुक्त कर दिया।

Sunday, 5 November 2023

जौनपुर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा बलात्कार के मुकदमें में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


 जौनपुर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा बलात्कार के मुकदमें में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार  



उत्तर प्रदेश जौनपुर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तरी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के  निकट पर्यवेक्षण एवं दिशा – निर्देशन में थाना कोतवाली जनपद जौनपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 327/23 धारा 376/506 भादवि  सम्बन्धित वांछित अभियुक्त   वीरेन्द्र वर्मा पुत्र हरिराम वर्मा नि0 बेनी का पुरवा थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर उम्र करीब 32 वर्ष को  आज दिनांक 05.11.2023  समय 10.30 बजे पालिटेक्निक चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । आवश्यक  विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त- 

वीरेन्द्र वर्मा पुत्र हरिराम वर्मा नि0 बेनी का पुरवा थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर उम्र करीब 32 वर्ष

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1- प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र कोतवाली जौनपुर 

1. म0उ0नि0 स्नेहा राय चौकी प्रभारी सिपाह   थाना कोतवाली जौनपुर

2. हे0का0 सत्यप्रकाश यादव   थाना कोतवाली जौनपुर 

3. हे0का0 शिव प्रकाश गौड थाना कोतवाली जौनपुर 

4. म0 का0 अंजली पटेल थाना कोतवाली जौनपुर

जौनपुर थाना सिंगरामऊ पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।


 जौनपुर थाना सिंगरामऊ पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।



उत्तर प्रदेश जौनपुर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर शराब तस्करी की रोकथाम एवं उसमे लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष के देखरेख में मुखबिर खास की सूचना पर उ0नि0 अरविन्द कुमार मय का0 शुभम कुमार , का0 अभिषेक सिंह द्वारा आज सुबह पीली नदी पुल खानपुर अभि0 1- विरेन्द्र कुमार निषाद पुत्र जेठू राम निषाद निवासी कुधुआं थाना सिंगरामऊ जौनपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-97/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।


नाम पता अभियुक्त 

1. विरेन्द्र कुमार निषाद पुत्र जेठू राम निषाद निवासी कुधुआं थाना सिंगरामऊ जौनपुर उम्र करीब 43 वर्ष । 


गिरफ्तारी टीमः

1. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार थाना सिंगरामऊ जौनपुर 

2. उ0नि0 अरविन्द कुमार थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर

3. का0 शुभम कुमार थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर 

4. का0 अभिषेक सिंह थाना सिंगरामऊ जौनपुर

आजमगढ़ गंभीरपुर करेंट की चपेट में आने से संविदा लाइन मैन की हुई मौत विद्युत पोल से टूटे हुए तार की चपेट में आने से हुआ हादसा


 आजमगढ़ गंभीरपुर करेंट की चपेट में आने से संविदा लाइन मैन की हुई मौत



विद्युत पोल से टूटे हुए तार की चपेट में आने से हुआ हादसा



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ खेत में धान की सिंचाई कर रहे संविदा कर्मी लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण संविदा कर्मी द्वारा सुबह में अखबार बांटने का भी काम किया जाता था।


गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मई खड़गपुर गांव निवासी 45 वर्षीय संतोष राय पुत्र भगवत राय रविवार को दिन में लगभग 11:30 बजे अपने खेत में धान की सिंचाई कर रहे थे। इस दौरान विद्युत पोल से टूटे हुए तार की चपेट में आ गए। प्राथमिक उपचार हेतु उन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज टीकरगढ़ ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि संतोष राय एक मेहनती और मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति थे, आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह सुबह समाचार पत्र का भी वितरण करते थे। उनकी मौत से उनकी पत्नी आशा 42 वर्ष और पुत्र आनंद 15 व पुत्री पल्लवी 12 वर्ष का रो-रो कर बुरा हाल था।

उत्तर प्रदेश बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत सरकार 8 नवम्बर से शुरू कर रही है यह योजना


 उत्तर प्रदेश बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत



सरकार 8 नवम्बर से शुरू कर रही है यह योजना



लखनऊ उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) जारी कर दी गई है। यह आठ नबंबर से 31 दिसंबर 2023 तक लागू रहेगी। इसके तहत 50 से 100 फीसदी तक छूट मिलेगी। यह शत प्रतिशत छूट एक किलोवाट वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी। बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों, स्थाई रूप से कटे कनेक्शन वाले बकायेदारों और न्यायालय के लंबित मामले में भी समाधान योजना में शामिल किया जा सकेगा। प्रदेश में हर साल एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस)लागू होती रही है। यही वजह है कि इसकी मांग फरवरी से ही शुरू हो गई थी। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ओटीएस लागू करने पर जोर दिया था। ऐसे में पावर कॉरपोरेशन की ओर से शनिवार को ओटीएस योजना जारी की गई। 


समस्त विद्युत भार के एलएमवी-1 (घरेलू), एलएमवी-2 (वाणिज्यिक), एलएमवी-4बी (निजी संस्थान), एलएमवी-5 (निजी नलकूप) एवं एलएमवी-6 (औद्योगिक) उपभोक्ताओं को सरचार्ज (विलंब भुगतान अधिभार) राशि पर अधिकतम 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। साथ ही उपभोक्ताओं को उनके बकाये पर किश्तों में भुगतान की भी सुविधा दी जाएगी।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि योजना में एक किलोवाट से अधिक भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान के साथ किश्तों में भुगतान के दो विकल्प दिये गये हैं। 30 नवंबर तक अपने बकाये का पूर्ण भुगतान पर 90 प्रतिशत की छूट, तीन किश्तों में भुगतान पर 80 प्रतिशत की छूट तथा छह किश्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी। एक से 15 दिसंबर तक पूर्ण भुगतान पर 80 प्रतिशत की छूट, तीन किश्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत तथा छह किश्तों में भुगतान पर 60 प्रतिशत की छूट, 16 दिसंबर के बाद पूर्ण भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट, तीन किश्तों में भुगतान पर 60 प्रतिशत तथा छह किश्तों में भुगतान पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसी प्रकार तीन किलोवाट भार तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं द्वारा 30 नवंबर तक अपने बकाये का पूर्ण भुगतान पर 80 प्रतिशत तथा तीन किश्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके पश्चात के चरणों में दोनों विकल्पों में भुगतान पर क्रमशः 10 प्रतिशत कम की छूट मिलेगी।


 इसी प्रकार तीन किलोवाट से अधिक के भार वाले वाणिज्यिक उपभोक्ताओं द्वारा 30 नवंबर तक पूर्ण भुगतान पर 60 प्रतिशत तथा तीन किश्तों में भुगतान पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके पश्चात के चरणों में दोनों विकल्पों में क्रमशः 10 कम की छूट मिलेगी। निजी वाणिज्यिक संस्थानों द्वारा 30 नवंबर तक अपने बकाये के पूर्ण भुगतान पर 50 प्रतिशत तथा तीन किश्तों में भुगतान पर 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके पश्चात के चरणों में दोनों विकल्पों में भुगतान पर क्रमशः 10 प्रतिशत कम की छूट मिलेगी। औद्योगिक उपभोक्ताओं को 30 नवंबर तक पूर्ण भुगतान पर 50 प्रतिशत तथा तीन किश्तों में बकाये के भुगतान पर 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके पश्चात के चरणों में दोनों विकल्पों में भुगतान पर क्रमशः 10 प्रतिशत कम की छूट मिलेगी।


 ऊर्जा मंत्री ने बताया कि किश्तों को नियत अवधि में जमा न करने पर 12 किश्तों के मामले में अधिकतम कुल 3 डिफाल्ट (निर्धारित तिथि पर जमा न करने)की अनुमति होगी। किसी भी उपभोक्ता को लगातार 2 डिफाल्ट की अनुमति नहीं होगी। इसी प्रकार 6 किश्तों के प्रकरण में केवल एक डिफाल्ट की अनुमति होगी तथा 6 किश्तों से कम के मामलों में कोई डिफाल्ट की अनुमति नही होगी। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि निजी नलकूप के उपभोक्ताओ को उनके 31 मार्च 2023 तक के देय सरचार्ज एवं अन्य सभी अर्ह उपभोक्ताओं को उनके 31 अक्टूबर 2023 तक के देय सरचार्ज में छूट दी जाएगी। उपभोक्ता योजना अवधि में छूट के बाद देय धनराशि का सीधा भुगतान यूपीआई, जनसेवा केन्द्र, विद्युत सखी, मीटर रीडर, राशन की दुकान, किसी भी विभागीय कैश काउन्टर तथा वेबसाइट नचचबस.वतह पर ऑनलाइन भुगतान से इस छूट का लाभ ले सकते है।