Saturday, 2 November 2024

आजमगढ़ मेंहनगर पोखरे में डूबने से आईटीआई के छात्र की हुई मौत छठ पर्व के लिए बेदी बनाते समय पैर फिसलने से हुई घटना


 आजमगढ़ मेंहनगर पोखरे में डूबने से आईटीआई के छात्र की हुई मौत


छठ पर्व के लिए बेदी बनाते समय पैर फिसलने से हुई घटना




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे छठ पर्व के मद्देनजर वेदी बनाते समय पोखरे में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मेंहनगर थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव निवासी अवधेश कन्नौजिया का 18 वर्षीय पुत्र सूरज शुक्रवार सुबह लगभग 9:30 बजे पड़ोसी गांव तिलसडा (मठिया ) के दक्षिणी भाग स्थित पोखरे में छठ पर्व के मद्देनजर गांव के बच्चों के साथ वेदी बना रहा था, इसी बीच पैर फिसलने से पोखरे में चला गया।


अन्य साथी सोचे कि डुबकी लगाकर नहा रहा है, कुछ देर बाद दिखाई नहीं दिया तो बच्चों ने शोर मचाया। ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँचे पोखरे में करीब दो दर्जन लोगों ने डुबकी लगाकर खोजबीन की करीब एक घन्टे बाद शव मिला। सूचना पाकर थाना प्रभारी मेंहनगर अनुराग कुमार, डायल 112 मौके पर पहुँची। मृतक की माँ अनीता देवी ने तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर मर्चरी हाउस भेज दिया। मृतक दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा व आईटीआई का छात्र था। स्वजनों का रो -रोकर बुरा हाल है।

आजमगढ़ फूलपुर अधिवक्ता ने जहर खाकर दी जान पत्नी पर लगाया गंभीर आरोप, सुसाइड नोट में लिखी मौत की वजह


 आजमगढ़ फूलपुर अधिवक्ता ने जहर खाकर दी जान


पत्नी पर लगाया गंभीर आरोप, सुसाइड नोट में लिखी मौत की वजह



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मे फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी अधिवक्ता ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर लिया। सुसाइट नोट में अधिवक्ता ने अपनी पत्नी को इसका जिम्मेदार बताया है। अधिवक्ता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुन्ना सिंह यादव 32 पुत्र नेमई यादव पेशे से अधिवक्ता थे। पत्नी रेनू से विवाद होने पर पत्नी ने महिला हेल्पलाइन नम्बर पर शिकायत किया। पति एवं पत्नी को 112 नम्बर पुलिस कोतवाली ले गयी। 


आत्मग्लानि में अधिवक्ता ने अम्बारी से सल्फास खरीदकर घर आकर पानी मे घोलकर पी लिया। परिजनों द्वारा फूलपुर के ताहिर मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां से रिफर होने पर शाहगंज ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गयी। बड़े भाई हीरालाल यादव ने फूलपुर कोतवाली में पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है। अधिवक्ता मुन्ना सिंह यादव ने सुसाइट नोट में लिखा है कि इसमें मेरे परिवार की कोई गलती नहीं है। मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ मेरी पत्नी रेनू है। अधिवक्ता की शादी फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मिया करीमपुर में दलसिंगार यादव की पुत्री रेनू यादव से हुई थी। अभी 12 अक्टूबर को उसका दोंगा आया था। घटना के बाद मृतक की पत्नी रेनू यादव अपने मायके वालों के साथ मायके चली गयी मृतक तीन भाइयों में बीच का था। छोटा भाई बच्चूलाल यादव है। आजमगढ़ दीवानी न्यायालय में मुन्ना सिंह यादव अधिवक्ता थे । अधिवक्ता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।


 कोतवाली प्रभारी फूलपुर शशी चंद चौधरी ने बताया कि बड़े भाई हीरालाल यादव द्वारा तहरीर मिली है। पत्नी द्वारा प्रताड़ित करने के कारण सल्फास खाने का आरोप परिजन लगा रहे है ।

आजमगढ़ मेंहनगर मार्ग दुर्घटना में शिक्षक व ठीकेदार की हुई मौत बाल-बाल बचा तीन वर्षीय बेटा राघव कार की अज्ञात वाहन से टक्कर लगने के बाद हुआ हादसा


 आजमगढ़ मेंहनगर मार्ग दुर्घटना में शिक्षक व ठीकेदार की हुई मौत


बाल-बाल बचा तीन वर्षीय बेटा राघव


कार की अज्ञात वाहन से टक्कर लगने के बाद हुआ हादसा




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मे मेंहनगर थाना क्षेत्र के खजुरा गांव निवासी सेवानिवृत्त लेखपाल इंद्रबहादुर सिंह के 38 वर्षीय पुत्र शिक्षक ध्रुवराज सिंह व पत्नी दिव्या सिंह सहायक अध्यापिका जनपद कौशांबी के अलग- अलग प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं, पति पत्नी अपने तीन वर्षीय बेटे राघव के साथ प्रयागराज में निवास करते थे।


 दीपावली पर्व पर देर शाम 24 वर्षीय ठीकेदार विवेक सिंह निवासी जीटीवी नगर प्रयागराज के कहने पर शिक्षक ध्रुवराज सिंह व वेटे राघव के साथ स्विफ्ट कार से दीपावली पर्व पर मजदूरों को त्यौहारी बॉटकर कुंडा से वापस लौट रहे थे कि रात्रि हथिगवां थाना क्षेत्र समसपुर गांव के समीप फोरलेन हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में आगे बैठे शिक्षक व ठीकेदार की मौत हो गई। पीछे बैठा तीन वर्षीय बेटा बाल-बाल बच गया। शुक्रवार को देरशाम शिक्षक का शव आते ही गांव में कोहराम मच गया। पत्नी दिव्या व सेवानिवृत्त लेखपाल रो-रोकर बेहोश हो जा रही हैं। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था, शनिवार को प्रयागराज के शिक्षकों व शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है।

फतेहपुर यूपी के पूर्व डीजीपी ने पत्रकार हत्याकांड में योगी सरकार को घेरा एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा- धरातल पर शांति व्यवस्था कायम करने पर ध्यान दें सीएम योगी के करीबी माने जाने वाले पूर्व डीजीपी ने सोशल मीडिया पर लिखा हत्याकांड दर्दनाक और विचलित करने वाला


 फतेहपुर यूपी के पूर्व डीजीपी ने पत्रकार हत्याकांड में योगी सरकार को घेरा



एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा- धरातल पर शांति व्यवस्था कायम करने पर ध्यान दें


सीएम योगी के करीबी माने जाने वाले पूर्व डीजीपी ने सोशल मीडिया पर लिखा हत्याकांड दर्दनाक और विचलित करने वाला




 उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पत्रकार दिलीप सैनी की निर्मम हत्या के मामले में पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए योगी सरकार को घेरा है। सीएम योगी के करीबी माने जाने वाले पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हत्याकांड दर्दनाक और विचलित करने वाला है। दिवंगत परिवार के प्रति शोक संतृप्त संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि एसपी से बातचीत कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही धरातल पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए राज्य सरकार (यूपी की योगी सरकार) को ध्यान देने के लिए कहा। सदर कोतवाली क्षेत्र के चक बिसौली के रहने वाले दिलीप सैनी एक न्यूज एजेंसी के पत्रकार थे। बीते बुधवार की देर रात भिटौरा बाईपास स्थित यार्ड में शहर निवासी अपने दोस्त और भाजपा नेता के साथ खाना खा रहे थे।


 बताया जा रहा है कि इस दौरान पत्रकार के पूर्व परिचित करीब 15 लोग यार्ड पहुंचे और दिलीप पर चाकूओं से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया। वहीं मौजूद भाजपा नेता बीच-बचाओ करने लगे। इस दौरान हमलावरों ने उसे भी मरणासन्न कर दिया। इस हादसे में दिलीप सैनी की मौत हो गई थी। भाजपा नेता का कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस में 9 नामजद समेत 15 लोगों पर केस दर्ज किया है। पत्रकार दिलीप सैनी की निर्मम हत्या को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है। वहीं समाज के लोग भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस-प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


 मामले का संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया पर यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह का एक्स पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि फतेहपुर में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार दिलीप सैनी की निर्मम हत्या बहुत दर्दनाक एवं विचलित करने वाली घटना है। शोक संतृप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।


वहीं एक दूसरे पोस्ट में लिखा कि मैंने पुलिस अधीक्षक फतेहपुर से वार्ता करके तत्परता से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही लिखा कि राज्य सरकार से मेरी मांग है कि वह धरातल पर शांति व्यवस्था कायम करने पर ध्यान दें।



                               
https://x.com/SulkhanSinghIPS/status/1852261060637557231?t=_pr7AhNrsNCJTOHV3AVi3w&s=19




https://x.com/SulkhanSinghIPS/status/1852260953611550803?t=HwS41l1EwVCQBA1lNniG_w&s=19


Friday, 1 November 2024

जौनपुर थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा अनुराग हत्याकांड का मुख्य जघन्य हत्यारोपी रमेश यादव व एक बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार


 जौनपुर थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा अनुराग हत्याकांड का मुख्य जघन्य हत्यारोपी रमेश यादव व एक बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद मे डा0 अजय पाल, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों  की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक के पर्वेक्षण में थाना गौराबादशाहपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-250/2024 धारा-3,191(3),131,103(2),61(2)(a) BNS व 7 CLA Act से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त व एक बालअपचारी को गिरफ्तार किया गया।


 थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर को जरिये दूरभाष सीयूजी नं0 पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी थाना अलीगंज कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया कि आपके थाना क्षेत्र के दो संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान थाना अलीगंज कमिश्नरेट लखनऊ पर मिले है, जिनसे पूछताछ किया गया तो बता रहे है दिनांक 30.10.2024 को जमीनी विवाद को लेकर अपने गांव के एक व्यक्ति अनुराग यादव पुत्र रामजीत यादव को अपने परिवार के अन्य सदस्यो के साथ मिलकर हत्या कर दिये है। जिनका नाम 1.रमेश कुमार यादव पुत्र लालता यादव 2.बाल अपचारी निवासीगण कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर है। प्रभारी निरीक्षक थाना अलीगंज की सूचना पर पूर्व से रवाना टीम उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, उ0नि0 प्रदीप सिंह, का0 राजेश्वर यादव, का0 हरेन्द्र कुमार, का0 पियूष सिंह को तत्काल थाना अलीगंज कमिश्नरेट लखनऊ पहुंचकर उचित कार्यवाही/ गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। 


उपरोक्त टीम रवाना होकर थाना अलीगंज जनपद लखनऊ पहुंचकर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1.रमेश कुमार यादव पुत्र लालता यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर जनपद जौनपुर को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया व बालअपचारी को नियमानुसार सादे वस्त्र मे उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह व का0 राजेश्वर यादव के सुपुर्दगी मे देकर थाना स्थानीय पर लाकर दिनांक 01.11.2024 को समय 05.01 बजे दाखिल किया गया। वाछित अभियुक्त उपरोक्त व बाल अपचारी का अन्तर्गत धारा 3,191(3),131,103(2),61(2)(a) BNS व 7 CLA Act  व 4/25 आर्म्स एक्ट मे चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है। तथा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित शेष वांछित अभि0गण की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। 



नाम पता अभियुक्त-

1.रमेश यादव पुत्र लालता यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।

2. बालअपचारी 


आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0सं0-250/2024 धारा-3,191(3), 131, 103(2), 61(2)(a) BNS व 7 CLA Act  व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- 

1.उ0नि0 संतोष कुमार सिंह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।

2.उ0नि0 प्रदीप सिंह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर। 

3.का0 राजेश्वर यादव थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।

4.का0 पीयूष सिंह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।

5.का0 हरेन्द्र कुमार थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।

बरेली पुलिस पर हमला, बेरहमी से पीटा....वर्दी फाड़ी, दरोगा समेत 2 घायल भीड़ होने का कारण पूछने और घरों में जाने की बात कहने के बाद बिगड़ा मामला


 बरेली पुलिस पर हमला, बेरहमी से पीटा....वर्दी फाड़ी, दरोगा समेत 2 घायल



भीड़ होने का कारण पूछने और घरों में जाने की बात कहने के बाद बिगड़ा मामला




उत्तर प्रदेश के बरेली में 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली की रात प्रेमनगर क्षेत्र के बांके की छावनी में गश्त कर रही पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिसकर्मियों की डंडों से पिटाई की। एक पुलिसकर्मी ने खुद को मंदिर में बंदकर बचाया। प्रेमनगर थाने में 15 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रेमनगर थाने के दरोगा शुभम कुमार टीम के साथ गश्त करते हुए गुरुवार रात बांके की छावनी स्थित होली चौक पर पहुंचे। वहां पर 30-40 लोगों की भीड़ थी। दरोगा ने भीड़ होने का कारण पूछा और उन लोगों से अपने घरों में जाने को कहा। इसी बात से लोग भड़क गए। भीड़ में शामिल अशोक अभद्रता करने लगा। 


थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक दरोगा के विरोध करने पर धीरज, विजय, कपिल, विपिन, नन्हें, राजू, छोटेलाल, विनोद, कुनाल, आदेश, रमेश चंद्र, अर्जुन, राहुल और वरुण कुमार ने 20, 25 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोपियों ने डंडे से पिटाई कर पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ दी। हमले में दरोगा शुभम और सिपाही मनीष घायल हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। होमगार्ड दिनेश जान बचाकर भाग गया। प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

देवरिया कुख्यात शराब तस्कर और रॉबिनहुड ग्राम प्रधान अजित सिंह की हत्या गैंगवॉर में शूटरों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां पटाखों की आवाज के बीच दब गई गोलियों की आवाज


 देवरिया कुख्यात शराब तस्कर और रॉबिनहुड ग्राम प्रधान अजित सिंह की हत्या



गैंगवॉर में शूटरों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां


पटाखों की आवाज के बीच दब गई गोलियों की आवाज



उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के कुख्यात शराब तस्कर अजित सिंह उर्फ जड़ी की शूटरों ने दीपावली की देर रात हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। मृतक के दरवाजे पर हजारों लोगों की भीड़ जमा है। पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी में जुटी है। जिले के बिहार बॉर्डर से सटे बनकटा थाना इलाके के जंजीरहा गांव निवासी और ग्राम प्रधान अजीत सिंह उर्फ जड़ी पुत्र ध्रुव सिंह की दीपावली की देर रात सोहनपुर बाजार में शूटरों ने हत्या कर दी। इसके बाद फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि अजीत अकेले ही घर से सोहनपुर निकले थे।सोहनपुर बाजार में दुर्गा मंदिर के पास एक मकान में देर रात कुछ लोगों के साथ जुआ खेल रहे थे। 


31 अक्टूबर 2024 को रात मे लगभग 11 बजे तीन की संख्या में आए शूटरों ने गोली बरसा दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर बनकटा थानाध्यक्ष संतोष सिंह, सीओ भाटपार रानी शिव प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल से नाइन एम एम के कारतूस भी बरामद हुए हैं जिससे हत्यारे प्रोफेशनल लग रहे हैं। 


अजीत सिंह उर्फ जड़ी तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बिहार में शराब बंदी के बाद कम समय में ही सिंडीकेट बनाकर अजीत सिंह ने स्थानीय युवाओं को जोड़कर शराब तस्करी का बेताज बादशाह बन गया। रुपए की हनक और युवाओं में लोकप्रियता के बल पर ग्राम प्रधान बन गया। जरूरतमंदों की मदद करने से उसकी छवि राबिनहुड की बन गई थी। हत्या वाली जगह पर जुआ होने की सूचना पर बनकटा पुलिस भी पहुंची थी। पुलिस एक व्यक्ति को पकड़ा। जिस पर जड़ी सिंह ने नाराजगी भी जताई। पुलिस ने उसे छोड़ दिया। पुलिस ने मौके से सभी को जाने की बात कह वापस चली गई।


सोहनपुर बाजार के निकट दीपावली की रात जुआ का खेल हो रहा था। जड़ी सिंह के सटे क्षेत्र के कई दिग्गज जुआ खेलने के लिए उमड़े थे। जड़ी की जिस समय हत्या हुई उसकी भनक किसी को नहीं लगी। यू कहे तो पटाखों की आवाज के बीच जड़ी पर चली गोली की आवाज दब गई।