Friday, 18 October 2024

जौनपुर थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा मानीकला स्थित पेट्रोल पंप कर्मचारी से हुई लूट की घटना का किया गया सफल अनावरण 02 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूट का 02 लाख 40 हजार रुपये नगद, एक मो0सा0, 2 मोबाइल व अन्य सामग्री बरामद।


 जौनपुर थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा मानीकला स्थित पेट्रोल पंप कर्मचारी से हुई लूट की घटना का किया गया सफल अनावरण


02 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूट का 02 लाख 40 हजार रुपये नगद, एक मो0सा0, 2 मोबाइल व अन्य सामग्री बरामद।


उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद मे प्रभारी निरीक्षक खेतासराय दीपेन्द्र सिंह मय हमराहियान द्वारा दिनांक 14.10.2024 को मानीकला अब्बोपुर मार्ग पर पेट्रोलपम्प कर्मी से हुए 3 लाख 55 हजार 8 सौ पचास रुपये लूट का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 18.10.2024 को समय करीब 08.40 बजे बरंगी (प्रतानगर) बेसो नदी पुलिया के पास से दो अभियुक्तों को लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बजाज पल्सर के साथ गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूटी गयी धनराशी मे से 2 लाख 40 हजार रुपये, रुपयो वाला बैंग, पेट्रोलपम्प कर्मी का पहचान पत्र, बैंक जमा पर्ची व एक तमंचा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया।


 लुटेरा बदमाश सन्तोष कुमार यादव उर्फ दारा द्वारा पूछताँछ मे बताया गया कि काफी कर्ज होने के कारण ट्रक का किश्त जमा नही हो पा रहा था, जिसके कारण सन्तोष द्वारा यह लूट की घटना को अपने गाँव के साथी शुभम यादव के साथ मिलकर अंजाम दिया गया था। लूटे गये रुपयों मे से 49-49 हजार रुपयें सन्तोष द्वारा जनसेवा केन्द्र से अपने खाते मे डलवाया गया था, जिसको सन्तोष अपने ट्रक के लोन के किश्त मे फोन पे से जमा कर दिया था। शेष 2 लाख 57850 रुपये मे से 2 लाख चालीस हजार को बरामद कर लिया गया तथा शेष धनराशि 17-18 हजार रुपयें को अभियुक्तों के द्वारा खर्च कर दिया गया है। 


लूट के रुपयों व सामानों की बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 223/24 धारा 309(4)/351(3) बीएनएस मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी एवं अभियुक्त सन्तोष कुमार यादव उर्फ दारा यादव के कब्जे से तमंचा व कारतूस की बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-224/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा हैं। 



अभियुक्तगण का विवरण- 

1. सन्तोष कुमार यादव उर्फ दारा यादव पुत्र सीताराम यादव नि0 कादनपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष।

2. शुभम यादव पुत्र केदार यादव नि0 कादनपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष।

आपराधिक इतिहास-

1.सन्तोष कुमार यादव उर्फ दारा यादव पुत्र सीताराम यादव नि0 कादनपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़

1. मु0अ0सं0 1164/17 धारा 272/273/419/420/467/468/471 भादवि व 60(2) आबकारी अधि0 थाना खेतासराय जौनपुर।

2. मु0अ0सं0 223/24 धारा 309(4),351(3),317(2) बीएनएस थाना खेतासराय जौनपुर।

3. मु0अ0सं0 224/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खेतासराय जौनपुर।


2. शुभम यादव पुत्र केदार यादव नि0 कादनपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़

1. मु0अ0सं0 223/24 धारा 309(4),351(3),317(2) बीएनएस थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।


बरामदगी का विवरण-

1. 02 लाख चालीस हजार रुपये नगद, एक बिना नम्बर की काले रंग की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल, पेट्रोल पम्प कर्मी का पहचान पत्र, 03 जमा पर्ची बैंक, लूटा हुआ रुपयों का बैंग, एक अन्य पिठ्ठू बैग, दो मोबाइल।


गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-


1. प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।

2. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।

3. हे0का0 राजकुमार यादव थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।

4. हे0का0 ईश्वर कुमार थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।

5. हे0का0 नफीस अहमद सिद्दिकी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।

6. का0 संदीप कुमार सिंह थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।

7. का0 सुनील कुमार यादव थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।

8. का0 अंकुश कुमार सिंह थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।

9. का0 दिनेश यादव थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।

10. का0 विकेश चौहान थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।

11. म0का0 शैव्या सिंह थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।

12. म0का0 प्रिया थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।

आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस मुठभेड़ में जानलेवा हमले के आरोपी गैंगेस्टर को लगी गोली घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस बरामद, दर्ज हैं दर्जन भर मुकदमे


 आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस मुठभेड़ में जानलेवा हमले के आरोपी गैंगेस्टर को लगी गोली



घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस बरामद, दर्ज हैं दर्जन भर मुकदमे




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत 15 अक्टूबर 2024 को हुए जानलेवा हमले मामले में थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार की भोर में आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के ऊपर दर्जन भर मुकदमे दर्ज बताए गए हैं।



बता दें कि 15 अक्टूबर 2024 की शाम करन यादव पुत्र सजनू यादव निवासी हर्रा की चुंगी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को मोटर साइकिल सवार बदमाशों द्वारा गोली मार दी गयी थी जिसमें घायल के भाई संजय यादव ने कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा अपराध संख्या 582/2024 अंतर्गत धारा 109,3(5) भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चार टीमें गठित की गई थी।


 इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह लगभग तीन बजे कोतवाली प्रभारी शशिमौली पाण्डेय ने मुखबिर की सूचना पर हरैया पुलिया के पास पहुंच अभियुक्त को आत्मसमर्पण के लिए कहा। इस बीच रोशन सिंह उर्फ हिमांशु पुत्र इन्द्रासन सिंह स्थायी निवासी गहजी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ वर्तमान हालमुकाम आरटीओ आफिस थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ ने खुद को पुलिस से घिरता हुआ देखकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करना शुरू कर दिया।


 जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गयी। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस के अनुसार घटना के दिन घायल रोशन यादव ने बताया कि अमन सिंह व अंकित यादव एक मोटर साइकिल पर तथा दूसरे पर अन्य लड़के गये थे जिसे अमन सिंह ने बुलाया था, आरोपी ने बताया कि अमन व मेरा करन यादव के घर आना-जाना था, कुछ दिन पहले ही अमन के साथियों ने मारापीटा था, जिसके बदले के लिए अन्य लोगों के साथ मिल जान से मारने की नीयत से करन यादव पर गोली चलाई गई थी। गिरफ्तार अभियुक्त रोशन सिंह के ऊपर जनपद सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में एक दर्जन से ज्यादे मुकदमें दर्ज बताए गए हैं। मुठभेड़ में घायल रोशन सिंह के ऊपर बाराबंकी जनपद में गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज बताया गया है।

https://www.news9up.com/2024/10/blog-post_79.html

आजमगढ़ फूलपुर घर के भीतर फांसी पर लटकता मिला विवाहिता का शव मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या करने का लगाया आरोप


 आजमगढ़ फूलपुर घर के भीतर फांसी पर लटकता मिला विवाहिता का शव


मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या करने का लगाया आरोप





उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के दुर्वासा पंडौली गांव में बुधवार की रात विवाहिता का शव घर के भीतर लटकता मिला। इसकी जानकारी होने पर सनसनी फैल गई। मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर विवाहिता की दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मिली जानकारी के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर गांव निवासी विजयी पांडेय की 28 वर्षीय बेटी सुष्मिता की शादी चार साल पूर्व फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के दुर्वासा पंडौली गांव निवासी नीरज पांडेय के साथ हुई थी। गुरुवार की सुबह विवाहिता का शव घर के भीतर लटकता मिला। जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग भी आ गए। मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। कई बार इसके लिए पंचायत हुई थी। इसके बाद भी लोग नहीं माने और सुष्मिता की हत्या कर दी।


 सुष्मिता के पिता विजयी पांडेय की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। सुष्मिता का एक बेटा और एक बेटी है। कोतवाल फूलपुर शशिचंद चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पस्ट होगी।

लखनऊ कई जिलों के अफसरों पर गिर सकती है गाज डीजीपी द्वारा बनाई गई कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट


 लखनऊ कई जिलों के अफसरों पर गिर सकती है गाज


डीजीपी द्वारा बनाई गई कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट




उत्तर प्रदेश लखनऊ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जिन जिलों में अधिकारियों की लापरवाही की वजह से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की घटनाएं हुई हैं, उन पर जल्द कार्रवाई की जा सकती है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बहराइच समेत आधा दर्जन से अधिक जिलों में हुई घटनाओं को लेकर संबंधित एडीजी जोन से बुधवार रात तक रिपोर्ट देने को कहा था। सूत्रों के मुताबिक तीनों एडीजी जोन ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो बहराइच में सीओ महसी रूपेंद्र कुमार गौड को निलंबित करने के बाद कुछ अन्य अफसर भी जांच के दायरे में हैं। इसी तरह कौशांबी, देवरिया, कुशीनगर, गोंडा, बलरामपुर आदि में हुई घटनाओं की रिपोर्ट का गहनता से अध्ययन कर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है।


 बता दें कि बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद एडीजी जोन गोरखपुर केएस प्रताप कुमार और आईजी रेंज देवीपाटन अमरेंद्र प्रताप सिंह को भेजा गया था, इसके बावजूद हालात काबू में नहीं आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश को बहराइच भेजा, जिसके बाद उपद्रवियों पर काबू पाया जा सका। अधिकतर घटनाएं गोरखपुर जोन में हुई हैं, जिसकी वजह से कई अधिकारी जांच के दायरे में आ चुके हैं। इसी तरह कौशांबी में एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर को मौके पर जाकर मोर्चा संभालना पड़ा था। अचानक कई जिलों में हुए बवाल के बाद डीजीपी ने सभी जिलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। साथ ही, सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने को भी कहा है।

Thursday, 17 October 2024

आजमगढ़ बाल्मीकि बस्ती में धूमधाम से मनाई गई बाल्मीकि की जयंती


 आजमगढ़ बाल्मीकि बस्ती में धूमधाम से मनाई गई बाल्मीकि की जयंती 




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मातवरगंज गंज के बाल्मीकि बस्ती में वाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा शिरोमणि महर्षि वाल्मीकि संस्कृत रामायण के प्रसिद्ध रचयिता  वाल्मीकि जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असलम खान मंडल अध्यक्ष स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ रहे।


वाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए  लोगों में  मिष्ठान वितरण किया गया पत्रकारों से रूबरू होते हुए असलम खान जी ने बताया कि आज बाल्मीकि जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है और हमारा प्रयास रहेगा कि हर वर्ष इसी तरह से मनाया जाए और आपसी भाईचारा कायम रहे इस मौके पर वाल्मीकि समाज के तमाम महिला पुरुष बच्चे उपस्थित रहे।

आजमगढ़ रानी की सराय 15 लाख की लालच में गंवाये 1.6 लाख व्हाट्सअप काल के जरिए ठगी की शिकार हुई महिला


 आजमगढ़ रानी की सराय 15 लाख की लालच में गंवाये 1.6 लाख



व्हाट्सअप काल के जरिए ठगी की शिकार हुई महिला



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के ग्राम आवंक निवासी महिला को साइबरों ठगों ने अपना शिकार बना लिया। ठगों की बातों में आकर महिला ने 15 लाख की लाटरी पाने की लालच में अपने 1.60 लाख रूपये गवां दिये। जब उसे अपने ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने थाना रानी की सराय में शिकायत दर्ज कराने गई।


असमा बानो पुत्री अली रजा ग्राम आंवक पोस्ट सिरसाल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ ने बताया कि मेरे व्हाट्सएप्प नंबर +917355033250 पर 08 अक्टूबर 2024 को व्हाट्सप्प नंबर +923099447897 से फोन आया की आप की 15 लाख की लॉटरी लग गई है आप 160000 (एक लाख साठ हजार रुपए) टैक्स का जमा कर दें तभी आप को 15 लाख रुपए की लाटरी का पैसा आप के बैंक खाते में भेजा जायेगा। मैं लालच में आकर उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये बैंक खाता नंबर 34930100010826 बैंक आँफ बड़ौदा आंवक की शाखा से उक्त बैंक खाते के नंबर पर 60000 (साठ हजार रुपए) नकद के रूप में जमा कर दिया जो कुंदन कुमार के नाम से बैंक आफ बडौदा दिल्ली में संचालित है उक्त खाते से वह पैसा तुरंत निकाल लिया तथा दूसरे दिन 09 अक्टूबर 2024 को उसी व्हाट्सप्प नंबर से मेरे उक्त व्हाट्सप्प नंबर पर फोन आया की शेष राशि 100000 (एक लाख रुपए) यूनियन बैंक आफ इण्डिया के खाता संख्या 055822010001445 नाम गुलशन कुमार पर भेज दो तभी आप का लाटरी का पैसा भेज जायेगा। 


मैंने उसके द्वारा उपलब्ध कराये गये उक्त खाते नंबर पर 100000 (एक लाख रुपए) यूनियन बैंक आफ इण्डिया की कोटिला की शाखा से नकद उक्त खाते में जमा कर दिया। जब मेरे गांव के एक व्यक्ति ने बताया की तुम्हारे साथ ठगी हो गई है तुम्हारी कोई भी लाटरी नहीं लगी है। मैं यह सुन कर सन्न रह गई मैंने तुरंत यूनियन बैंक आफ इण्डिया शाखा कोटिला में जाकर लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया तब तक उक्त खाता धारक द्वारा 47000 (सैतालिस हजार) रुपए उक्त खाते से निकाल लिया गया शेष 53000 रुपए यूनियन बैंक आफ इण्डिया शाखा कोटिला द्वारा किसी भी तरह की निकासी पर रोक लगा दी गई।

आजमगढ़ नगर कोतवाली कभी भी खतरे को दावत दे सकता है खोखला शीशम का पेड़ सूचना के बावजूद वन विभाग नहीं ले रहा सुधि


 आजमगढ़ नगर कोतवाली कभी भी खतरे को दावत दे सकता है खोखला शीशम का पेड़


सूचना के बावजूद वन विभाग नहीं ले रहा सुधि




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे नगर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर स्थित स्टेट बैंक के सामने स्थित खोखला शीशम का पेड़ कभी भी खतरे को दावत दे सकता है। खोखला होने के चलते कुछ दिन पहले आधा पेड़ टूटकर गिर चुका है। पीपल के पेड़ के नीचे स्थित दुकानदारों ने वन विभाग को इस बावत सूचित भी किया लेकिन वन विभाग के कान पर जूं भी नहीं रेंग रही है। लगता है कि वन विभाग किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है।