Thursday, 3 October 2024

आजमगढ़ फूलपुर नदी में नहाते समय गहरे पानी में समाया किशोर गोताखोर कर रहे तलाश, परिजनों में मचा है कोहराम


 आजमगढ़ फूलपुर नदी में नहाते समय गहरे पानी में समाया किशोर


गोताखोर कर रहे तलाश, परिजनों में मचा है कोहराम




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर के पाण्डेय का पूरा में ननिहाल में रह रहा किशोर कुँवर नदी में गहरे पानी में समा गया। किशोर अपने ननिहाल में रहकर पढ़ता था। सूचना के बाद मौके पर फूलपुर कोतवाली की पुलिस पहुँच गयी है। गोताखोरी द्वारा किशोर की तलाश की जा रही है।


जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर के पाण्डेय का पुरवा निवासी इंदजीत का 13 वर्षीय नाती अंश यादव ननिहाल में ही रहता था। अंश जगदीशपुर गांव के दुर्गा जी कालीचरण पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ता था। नवरात्रि पर गुरुवार को स्कूल में छुट्टी होने के कारण गांव के बच्चों के साथ नाना की भैंस लेकर चराने अपने बड़ी बहन खुशी यादव के साथ अंश भी चला गया। भैस चरती छोड़ गांव के बच्चों के साथ कुँवर नदी रेलवे पुल के पास बहन के साथ नहाने लगा। दिन में ग्यारह बजे के करीब नहाते समय गहरे पानी की तरफ चला गया। भाई को डूबते देख बहन ने बाहर निकल कर शोर मचाना शरू किया। पुल से जा रहे राहगीर ने मामा संदीप यादव को फोन कर भाई के डूबने की सूचना दी।


 मामा संदीप सूचना पाते ही ग्रामीण के साथ शोर मचाते हुए नदी की तरफ दौड़ते हुए पहुंचा और ग्रामीणों के साथ भांजे की तलाश करने लगा। ग्रामीणों ने फूलपुर कोतवाली को इसकी सूचना दी। फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी, एसआई गंगाराम विन्द सहित हल्का के दरोगा सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों ने दुर्वासा धाम से गोताखोरों को बुलाया, परन्तु शाम लगभग 5 बजे तक अंश का शव नहीं मिल सका था। कुँवर नदी में तैराकों के द्वारा तलाश जारी है।


 सूचना पर पवई थाना क्षेत्र के हमीरपुर खंडौरा से अंश की माता सरोजा, पिता राजेन्द्र यादव घटनास्थल पर पहुँच गए। मां सरोजा का करुण विलाप सुनकर उपस्थित ग्रामीणों की आँख नम हो गयी। छः बहनों के बीच एक भाई अंश सबसे छोटा था।

आजमगढ़ रानी की सराय सरकारी बिल्डिंग फहरा रहा फटा तिरंगा सोशल मीडिया पर फटे तिरंगे की वीडियो हुई वायरल


 आजमगढ़ रानी की सराय सरकारी बिल्डिंग फहरा रहा फटा तिरंगा


सोशल मीडिया पर फटे तिरंगे की वीडियो हुई वायरल




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अभी लालगंज कस्बे में राष्ट्रीय ध्वज में कूड़ा बांधकर फेकने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि गुरुवार को रानी की सराय ब्लाक परिसर में फटा तिरंगा फहरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे संज्ञान में लेते हुए एडीएम प्रशासन ने मजिस्ट्रेट को इसकी जांच सौंपी है। 


रानी की सराय ब्लाक परिसर में तिरंगा लहराने के लिए बताया कि एक बड़ा पोल लगाया गया है। इस पर हर समय तिरंगा फहरता रहता है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर इस तिरंगे की एक वीडियो वायरल हो गई। जिसमें देखने में आ रहा है कि तिरंगा फटा हुआ है। जबकि ब्लाक परिसर में कई जिम्मेदार अधिकारी बैठते हैं लेकिन उनका ध्यान इस ओर नहीं गया। जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तब तक बहुत देर हो चुकी थी। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। 


इसकी जानकारी जब एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा को हुई तो उन्होंने इसकी जांच कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच मजिस्ट्रेट को करने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ लालगंज तिरंगे से बनाई कचरे की पोटली, सड़क के किनारे फेंका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान एसडीएम लालगंज को सौंपी गई जांच


 आजमगढ़ लालगंज तिरंगे से बनाई कचरे की पोटली, सड़क के किनारे फेंका


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान


एसडीएम लालगंज को सौंपी गई जांच



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के कटघर लालगंज में मंदिर के सामने तिरंगे में कचरा बांधकर सड़क पर फेंकने का मामला सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए गए हैं। मामला 2 अक्टूबर 2024 का बताया जा रहा है। 


वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से सड़क के किनारे महात्मा गांधी जयंती के दिन जहां एक तरफ पूरा देश महात्मा गांधी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ तिरंगे का अपमान हो रहा है। जिले में तिरंगे के अपमान का यह कोई पहला मामला नहीं है। 15 अगस्त 2024 को जिले के कलेक्ट्रेट में तहसील कर्मियों की लापरवाही से उल्टा तिरंगा लहराने का मामला सामने आया था। उस समय भी जब मामला गर्म हुआ तो तहसील कर्मियों ने तिरंगे को बदला था।


 इस बारे में जिले के एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा का कहना है कि मामले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से हुई है। फ्लैग कोर्ट के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी। जिस तरह से झंडा रखा गया है गंभीर विषय है। इस मामले में एसडीएम लालगंज को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। जांच में जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर वैधानिक कार्रवाई कराई जाएगी।

आजमगढ़ 5 थानाध्यक्ष सहित 8 का हुआ तबादला


 आजमगढ़ 5 थानाध्यक्ष सहित 8 का हुआ तबादला




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ एवं व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पांच थानाध्यक्षों सहित 8 का तबादला कर दिया।


 जिसमें प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज संजय कुमार पाल को न्यायालय सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है। थानाध्यक्ष निजामाबाद सच्चिदानंद को थानाध्यक्ष कप्तानगंज, प्रभारी चौकी मित्तुपुर थाना पवई अमित कुमार मिश्रा को थानाध्यक्ष मेहनाजपुर, प्रभारी न्यायालय सुरक्षा कमलेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक तरवा, थानाध्यक्ष तरवा प्रदीप कुमार को पीआरओ पु0अ0, उप निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह को पुलिस लाइन से थाना जीयनपुर तथा थानाध्यक्ष जीयनपुर विवेक पांडेय को क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है

आप सभी देश वासियों व क्षेत्र वासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


 


Wednesday, 2 October 2024

आजमगढ़ अहरौला पूर्व प्रधान की हत्या में आया नया मोड़, होगी अभी 2 और हत्या मुख्य आरोपी ने वीडियो के माध्यम से परिजनों को दिया धमकी शव को लेकर परिजनों ने थाने के सामने किया प्रदर्शन, अधिकारी मौके पर पहुंचे


 आजमगढ़ अहरौला पूर्व प्रधान की हत्या में आया नया मोड़, होगी अभी 2 और हत्या


मुख्य आरोपी ने वीडियो के माध्यम से परिजनों को दिया धमकी


शव को लेकर परिजनों ने थाने के सामने किया प्रदर्शन, अधिकारी मौके पर पहुंचे




आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना में आलमपुर गांव के पूर्व प्रधान श्रीराम चौहान के शव का बुधवार को अंतिम संस्कार करने के पहले परिजनों सहित ग्रामीणों ने शव के साथ थाने के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या का मुख्य आरोपी शुभम चौहान अभी पकड़ से दूर है उसके द्वारा रील बना कर दो और हत्या करने की धमकी दी जा रही है। परिजनों ने शस्त्र लाइसेंस रद्द करने व शस्त्र को कब्जे में लेने की मांग की। यह प्रदर्शन करीब एक घंटे चला, पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर अंतिम संस्कार के लिए राजी किया।


बता दें कि अहरौला थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में रविवार की रात पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम होने के बाद शव घर पहुंचा तो परिजन और ग्रामीण वर्तमान प्रधान पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए। देर शाम तक शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका।


 मौके पर एमएलसी, एडीएम, एसडीएम, एसपी ग्रामीण चिराग जैन, सीओ सहित अन्य अधिकारी परिवार को समझाए लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे। वहीं मृतक पूर्व प्रधान के एक संबं​धी दूसरे प्रांत में रहते थे वह भी देर रात घर पहुंचे। सुबह शव लेकर ग्रामीण और परिजन सीधे थाने पहुंचे और एक घंटे तक जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना का मुख्य आरोपी शुभम चौहान रील बनाकर परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। उन्होंने मांग की कि आरोपी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करते हुए उसे कब्जे में लिया जाए। पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए।

https://www.news9up.com/2024/10/50.html

https://youtu.be/3rflwUivaHI?si=5W1VPwGU1QaLo9Xx

https://www.news9up.com/2024/10/10.html

https://youtu.be/0_Wu8cnMsCk?si=Kp09pBgUkbnEy1rh


https://www.news9up.com/2024/09/blog-post_31.html

पंजाब होशियारपुर डिप्टी कमिश्नर ने ब्लॉक माहिलपुर में पराली प्रबंधन का लिया जायजा जिले में शाम 7 बजे से सुबह 10 बजे तक कंबाइन मशीनों से धान की कटाई पर पूर्ण प्रतिबंध है।


 पंजाब होशियारपुर डिप्टी कमिश्नर ने ब्लॉक माहिलपुर में पराली प्रबंधन का लिया जायजा


 जिले में शाम 7 बजे से सुबह 10 बजे तक कंबाइन मशीनों से धान की कटाई पर पूर्ण प्रतिबंध है।


 पंजाब के जिला होशियारपुर मे डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने ब्लॉक माहिलपुर के विभिन्न गांवों में धान की कटाई के बाद पराली के उचित प्रबंधन की समीक्षा की। इस दौरे के दौरान उन्होंने ग्राम बरिया कलां में चल रही बेलर मशीनों का विशेष रूप से निरीक्षण किया और वहां मौजूद किसानों से बातचीत की।


 उपायुक्त ने किसानों से पराली न जलाने की अपील करते हुए कहा कि पराली जलाने से पर्यावरण को भारी नुकसान होता है और किसानों को कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि होशियारपुर जिले के विभिन्न गांवों में पराली के उचित प्रबंधन के लिए आवश्यक मशीनरी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यदि किसी किसान को मशीनरी की आवश्यकता है तो वह संबंधित कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकता है।


 उपायुक्त ने कहा कि जिले में पराली जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में शाम 7 बजे से सुबह 10 बजे तक कंबाइन मशीनों से धान की कटाई ना करें।




पंजाब के होशियारपुर से सुनैना की रिपोर्ट।