Wednesday, 30 July 2025

आजमगढ़ मेंहनगर बिना मान्यता के चल रहे 4 निजी विद्यालय होंगे बंद अवैध कक्षाएं बंद करने का निर्देश, विधिक कार्रवाई की संस्तुति


 आजमगढ़ मेंहनगर बिना मान्यता के चल रहे 4 निजी विद्यालय होंगे बंद



अवैध कक्षाएं बंद करने का निर्देश, विधिक कार्रवाई की संस्तुति



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) रविकेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान कई निजी विद्यालयों में गंभीर अनियमितताएं पाईं। टेनी मोंटेसरी पब्लिक स्कूल (मेंहनगर), एमकेडी पब्लिक स्कूल (मुस्तफाबाद), और लक्ष्मी मॉडर्न पब्लिक स्कूल (जियासड़) बिना मान्यता और भवन मानकों की अनदेखी करते हुए संचालित हो रहे थे। वहीं, शिवम नेशनल स्कूल (देवरिया) में मान्यता से अधिक कक्षा एक से 12 तक की कक्षाएं अवैध रूप से चल रही थीं, जबकि इसे केवल अपर प्राइमरी और सेकेंडरी स्तर तक की मान्यता प्राप्त है। 



बीईओ रविकेश कुमार ने बताया कि इन स्कूलों को पहले भी नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन अनुपालन नहीं हुआ। अब अंतिम चेतावनी देते हुए अवैध कक्षाएं तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर विधिक कार्रवाई की संस्तुति की है। बीईओ ने साफ कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा, और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ बरदह नाबालिग लड़की पर अत्याचार की दिल दहलाने वाली घटना शिक्षक और महिला कांस्टेबल ने पिटाई के बाद चिमटे से दागा, महिला कांस्टेबल लाइन हाजिर शिक्षक की गलत नीयत ने तोड़ी मासूम की हिम्मत, पुलिस सिस्टम पर भी सवाल


 आजमगढ़ बरदह नाबालिग लड़की पर अत्याचार की दिल दहलाने वाली घटना


शिक्षक और महिला कांस्टेबल ने पिटाई के बाद चिमटे से दागा, महिला कांस्टेबल लाइन हाजिर


शिक्षक की गलत नीयत ने तोड़ी मासूम की हिम्मत, पुलिस सिस्टम पर भी सवाल



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय अनाथ किशोरी के साथ हुए अमानवीय अत्याचार ने समाज को स्तब्ध कर दिया है। यह घटना न केवल एक मासूम पर हुए जुल्म की कहानी बयान करती है, बल्कि उस व्यवस्था की विफलता को भी उजागर करती है जो पीड़ितों की बजाय आरोपियों को संरक्षण देती है।


पीड़िता, जो अपने दो भाइयों के साथ गरीबी में जीवन बिता रही थी, कस्बे के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सदाशिव तिवारी के घर बर्तन धोने का काम करती थी। सदाशिव के एक मकान में महिला कांस्टेबल रीना द्विवेदी अपने पति के साथ किराए पर रहती थी। किशोरी ने आरोप लगाया कि शिक्षक की उस पर गलत नीयत थी। विरोध करने पर उसने काम छोड़ दिया, जिसके बाद शिक्षक ने बदला लेने की साजिश रची।


शनिवार को शिक्षक ने किशोरी को चोरी के झूठे आरोप में अपने घर बुलाया और बंधक बना लिया। किशोरी का भाई उसे बचाने पहुंचा, लेकिन दो सिपाहियों ने उसे थाने ले जाकर हिरासत में रखा। इसके बाद शिक्षक सदाशिव, कांस्टेबल रीना और उनके पति ने मिलकर किशोरी को रातभर बेरहमी से पीटा और गर्म चिमटे से कई बार दागा। उसकी चीखें अनसुनी रह गईं।


रविवार को रीना किशोरी को थाने ले गई, जहां जबरन समझौता करवाकर उसे छोड़ दिया गया। लेकिन किशोरी ने हिम्मत नहीं हारी और सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। एसपी के निर्देश पर बरदह पुलिस ने सदाशिव तिवारी, रीना द्विवेदी और उनके पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।


सीओ लालगंज भूपेश पांडेय ने बताया कि महिला कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है। यह घटना समाज और प्रशासन के लिए एक गंभीर सवाल उठाती है कि आखिर कब तक मासूमों पर अत्याचार होता रहेगा और कब तक सिस्टम पीड़ितों की आवाज को दबाने की कोशिश करेगा?

Tuesday, 29 July 2025

आजमगढ़ जीयनपुर मान्यता 8 तक, 12वीं तक चल रही थी कक्षाएं बीएसए के निरीक्षण में इस प्राइवेट स्कूल का बड़ा झोल आया सामने अभिलेख सत्यापन और कड़ी कार्रवाई करने के लिए दिया आदेश


 आजमगढ़ जीयनपुर मान्यता 8 तक, 12वीं तक चल रही थी कक्षाएं



बीएसए के निरीक्षण में इस प्राइवेट स्कूल का बड़ा झोल आया सामने


अभिलेख सत्यापन और कड़ी कार्रवाई करने के लिए दिया आदेश


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की कमी के कारण स्कूल बंद किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बिना मान्यता के स्कूलों का संचालन जोरों पर है। सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राजीव पाठक ने जीयनपुर बाजार के पास धनछुला में संचालित सेक्रेड हर्ट स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि स्कूल को केवल कक्षा 1 से 8 तक की मान्यता प्राप्त है, लेकिन यह 12वीं तक की कक्षाएं संचालित कर रहा है। बीएसए ने स्कूल प्रबंधन को कड़ी चेतावनी देते हुए अवैध कक्षाओं को तत्काल बंद करने और तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।


निरीक्षण के दौरान बीएसए ने स्कूल प्रबंधक हरिकृष्ण बर्नवाल से मान्यता संबंधी अभिलेख मांगे, लेकिन संचालक द्वारा विलंब करने पर अभिलेख कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप नारायण को गैर-मान्यता प्राप्त कक्षाओं का संचालन बंद कराने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा। साथ ही, संबंधित पटल सहायक को अभिलेखों का सत्यापन कर आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया। स्थानीय अधिकारियों की चुप्पी और इस तरह के स्कूलों के संचालन पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह जानबूझकर अनदेखी है या इसके पीछे अन्य कारण हैं।

आजमगढ़ रौनापार हत्या कर लिया बेइज्जती का बदला 24 घंटे में हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक ईंट और खून से सने कपड़े बरामद


 आजमगढ़ रौनापार हत्या कर लिया बेइज्जती का बदला



24 घंटे में हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार


कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक ईंट और खून से सने कपड़े बरामद


उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रौनापार थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या की घटना का सफल अनावरण किया। इस मामले में एक अभियुक्त टिंकू उर्फ साहिल को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक ईंट और खून से सने कपड़े बरामद किए गए।


बताते चलें कि 28 जुलाई 2025 को विजय कुमार पुत्र स्व. लक्ष्मण प्रजापति, निवासी हरिपरा, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ ने रौनापार थाने में तहरीर दी कि उनके भाई विनय कुमार की अज्ञात व्यक्तियों ने रात में ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। विजय को सूचना मिली थी कि दो दिन पहले विनय का रैचन्दपट्टी गांव के दो लड़कों से झगड़ा हुआ था, जिन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इस आधार पर थाना रौनापार में मुकदमा अपराध संख्या 284/25, धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत टिंकू उर्फ साहिल पुत्र देवेन्द्र हरिजन और एक बाल अपचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।


29 जुलाई 2025 को रौनापार थानाध्यक्ष मन्तोष सिंह ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त टिंकू उर्फ साहिल को बघावर तिराहे के पास बेलकुण्डा रोड से रात 1:10 बजे गिरफ्तार किया। बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ में टिंकू ने बताया कि तीन दिन पहले विनय प्रजापति से शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में गालियां देने से उनकी गांव में बेइज्जती हुई थी। बदला लेने के लिए उन्होंने और उनके साथी ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। रात में विनय जब मोतीचंद के ट्यूबवेल के पास चारपाई पर सो रहा था, तब टिंकू ने ईंट से उसके सिर पर कई प्रहार किए, जबकि उनके साथी ने विनय का हाथ पकड़ा। हत्या के दौरान उनके कपड़ों पर खून के छींटे पड़ गए, जिन्हें उन्होंने रैचन्दपट्टी गांव के बाहर सरकारी ट्यूबवेल के पास सरपत में छिपा दिया। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर खून से सने कपड़े बरामद किए।


पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण के लिए चल रहे अभियान के तहत यह त्वरित कार्रवाई अपराधियों में दहशत पैदा करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

https://www.news9up.com/2025/07/2_28.html

आजमगढ़ महाराजगंज भाला मारकर युवक की हत्या, 2 अन्य घायल बिजली के कटिया कनेक्शन को लेकर हुए विवाद ने लिया हिंसक रूप


 आजमगढ़ महाराजगंज भाला मारकर युवक की हत्या, 2 अन्य घायल



बिजली के कटिया कनेक्शन को लेकर हुए विवाद ने लिया हिंसक रूप


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के महानी देवारा जदीद गांव में बिजली के कटिया कनेक्शन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में एक युवक की भाला मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।


मृतक की पहचान मनीराम निषाद (38 वर्ष, पुत्र जैतू निषाद) के रूप में हुई है, जो खेती-किसानी करता था। घायलों की पहचान चंदन कुमार (21 वर्ष, पुत्र मिसिर) और पुतुल (26 वर्ष, पुत्र मिसिर) के रूप में हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज ले जाया गया, जहां मनीराम निषाद की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।


पुलिस के अनुसार, मनीराम निषाद का अपने पड़ोसियों के साथ खंभे पर तार हिलाने को लेकर विवाद हुआ। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान पड़ोसियों ने भाले से हमला कर दिया, जिससे मनीराम और दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मनीराम की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची महाराजगंज थाना पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कटिया कनेक्शन को लेकर विवाद की बात सामने आई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Monday, 28 July 2025

आजमगढ़ रौनापार खेत में ट्यूबवेल पर मजदूर की निर्मम हत्या, सिर कुचला, 2 लोग हिरासत में सीओ सगड़ी और एसपी ग्रामीण चिराग जैन सहित फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची


 आजमगढ़ रौनापार खेत में ट्यूबवेल पर मजदूर की निर्मम हत्या, सिर कुचला, 2 लोग हिरासत में



सीओ सगड़ी और एसपी ग्रामीण चिराग जैन सहित फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के रचनपट्टी बालाजी गांव में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब खेत में बने ट्यूबवेल पर एक मजदूर का खून से लथपथ शव मिला। मृतक की पहचान विनय प्रजापति (निवासी हरिपारा, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ) के रूप में हुई है। विनय लंबे समय से गांव के मोती चंद पटेल के घर मजदूरी करता था।



पुलिस के अनुसार, रविवार रात विनय रोज की तरह खाना खाकर ट्यूबवेल पर सोने गया था। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव देखा, जिसका सिर बुरी तरह कुचला हुआ था और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। सूचना मिलते ही रौनापार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। कुछ ही देर में सीओ सगड़ी और एसपी ग्रामीण चिराग जैन घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयने के बाद जांच शुरू की। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मजदूर की हत्या ईंट से प्रहार कर की गई है। सर्विलांस और फॉरेंसिक टीमें साक्ष्य जुटा रही हैं। दो लोगों पर हत्या का संदेह है, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना से गांव में दहशत का माहौल है, और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।


https://www.news9up.com/2025/07/24.html

आजमगढ़ बिलरियागंज बैनामा के नाम पर 20 लाख की ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार भुगतान के नाम पर दे दिया था फर्जी चेक, विरोध पर दी थी जान से मारने की धमकी

आजमगढ़ बिलरियागंज बैनामा के नाम पर 20 लाख की ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


भुगतान के नाम पर दे दिया था फर्जी चेक, विरोध पर दी थी जान से मारने की धमकी



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सक्रिय कार्रवाई की। थाना बिलरियागंज पुलिस ने बैनामा के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी करने और फर्जी चेक देने के मामले में वांछित अभियुक्त सूर्य प्रताप सिंह उर्फ आर्यन सिंह को गिरफ्तार किया।



19 जून 2025 को दीपक सिंह, निवासी पड़री परानपुर, थाना बिलरियागंज, ने शिकायत दर्ज कराई कि सूर्य प्रताप सिंह और उनके पिता प्रमोद सिंह, निवासी रतसड़ कला, थाना गड़वार, बलिया ने फरवरी 2023 में जमीन बेचने का प्रस्ताव रखा। जमीन (गाटा संख्या 152, तुकीर्बारी, बलिया) की कीमत 30 लाख रुपये तय हुई और दो साल में बैनामा करने का मौखिक करार हुआ। दीपक सिंह ने 31 मार्च 2023 से 2 सितंबर 2024 तक अभियुक्तों के खातों में 20 लाख रुपये का भुगतान किया।


 बैनामा करने की मांग पर अभियुक्तों ने इन्कार कर दिया और दीपक सिंह द्वारा पैसे मांगने पर सूर्य प्रताप सिंह ने 20 लाख का फर्जी चेक (चेक नंबर 39099, दिनांक 22.11.2024) दिया, जो यूनियन बैंक आफ इंडिया, भीमवर शाखा में डिसआॅनर हो गया। चेक पर सूर्य प्रताप ने अपने पिता के फर्जी हस्ताक्षर किए थे। इसके बाद अभियुक्तों ने दीपक सिंह को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर थाना बिलरियागंज में मामला दर्ज किया गया और विवेचना उप-निरीक्षक लवकुश कुमार को सौंपी गई। 28 जुलाई दिन सोमवार को उप-निरीक्षक लवकुश कुमार और कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार सिंह की टीम ने अभियुक्त सूर्य प्रताप सिंह उर्फ आर्यन सिंह को भीमबर पुलिया के पास सुबह 10:45 बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।