Saturday, 23 November 2024

वाराणसी भीड़ ने की थानाध्यक्ष की पिटाई मार्ग दुर्घटना के बाद हुआ था बवाल, कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची


 वाराणसी भीड़ ने की थानाध्यक्ष की पिटाई


मार्ग दुर्घटना के बाद हुआ था बवाल, कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची



उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र के हरहुआ तिराहे पर शनिवार सुबह आठ बजे एक कार और आटो की टक्कर में आटो चालक घायल हो गया। दुर्घटना के बाद जुटी भीड़ ने सादे ड्रेस में कार चला रहे थानाध्यक्ष राजातालाब को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट की जानकारी मिलने के बाद एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और बड़ागांव सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। उसके बाद स्थिति को नियंत्रण करते हुए घायल आटो चालक को उपचार हेतु दीनदयाल मंडलीय चिकित्सालय में भेजा गया।


थानाध्यक्ष राजातालाब अजीत कुमार वर्मा सादे ड्रेस में अपने परिवार के साथ कार चलाकर बाबतपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे थे। वे हरहुआ तिराहे पर पहुंचे थे। उसी समय बड़ागांव थानाक्षेत्र के भटौली गांव निवासी देवी शंकर राय (55) तिराहे पर आटो लेकर अचानक बाबतपुर की तरफ मुड़ने लगा। इसी दौरान कार से आटो में पीछे से टक्कर लग गई और आटो चालक घायल हो गया। कार चला रहे थानाध्यक्ष अपनी गाड़ी किनारे खड़ी कर आटो चालक को उपचार के लिए भेजने के लिए उतरे तो वहां एकत्रित भीड़ ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया।


 जानकारी मिलने के बाद बड़ागांव थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। भीड़ से घिरे थानाध्यक्ष को बाहर निकालने के बाद घायल आटो चालक को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ ले गई। हरहुआ सीएचसी पर प्राथमिक उपचार करने के बाद आटो चालक को पंडित दीनदयाल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बाद में उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। घायल आटो चालक की हालत चिंता जनक बताई जा रही है। इस मामले में घायल आटो चालक के परिजनों द्वारा कार चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया। वहीं, थानाध्यक्ष ने भी अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारने-पीटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया।

आजमगढ़ कप्तानगंज दुष्कर्म का आरोपी सिपाही गिरफ्तार युवती ने 30 अक्तूबर को कप्तानगंज थाने में दर्ज कराया था मुकदमा


 आजमगढ़ कप्तानगंज दुष्कर्म का आरोपी सिपाही गिरफ्तार



युवती ने 30 अक्तूबर को कप्तानगंज थाने में दर्ज कराया था मुकदमा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाने की पुलिस ने शुक्रवार को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी सिपाही विष्णुदेव को कोइनहां मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने कप्तानगंज थाने में केस दर्ज कराया था। आरोपी वाराणसी में पुलिस लाइन में आरक्षी के पद पर तैनात है। कप्तानगंज की रहने वाली युवती ने 30 अक्तूबर 2024 को कप्तानगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। 


पीड़िता ने बताया कि कप्तानगंज के छाता का पूरा गांव का रहने वाला विष्णुदेव वाराणसी जनपद में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर तैनात है। आरोप है कि विष्णुदेव ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाया। जब शादी के लिए दबाव बनाया तो विष्णुदेव ने शादी करने से इन्कार कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी विष्णुदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी को कोइनहां मोड़ छाता का पूरा के पास से गिरफ्तार कर लिया। कप्तानगंज थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। पकड़ा गया आरोपी विष्णुदेव वाराणसी जनपद के पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात है।

लखनऊ फंदे पर लटकी मिली दरोगा की लाश हाईकोर्ट सुरक्षा में थी तैनाती, की थी 2 शादियां


 लखनऊ फंदे पर लटकी मिली दरोगा की लाश


हाईकोर्ट सुरक्षा में थी तैनाती, की थी 2 शादियां



उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में शनिवार को दरोगा ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह हाईकोर्ट सुरक्षा में तैनात थे। दरोगा थान सिंह चौहान (58) का शव घर पर फंदे से लटका मिला। खबर मिलने पर घरवाले रोने-बिलखने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घटना अलीगंज के शिवलोक कॉलोनी की है।


 बताया गया कि दरोगा थान सिंह चौहान ने दो शादियां की थीं। उनको सात बच्चे हैं। वह परिवार के साथ लखनऊ में रहते थे। दो वर्ष पूर्व ही पदोन्नत होने के बाद दरोगा बने थे। अब उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह तो पुलिस जांच के बाद ही साफ हो सकेगा।

गोरखपुर प्रशिक्षु महिला दरोगा घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार एंटी करप्शन टीम की घेराबंदी पर चकमा देकर फरार हुए 2 सिपाही


 गोरखपुर प्रशिक्षु महिला दरोगा घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार



एंटी करप्शन टीम की घेराबंदी पर चकमा देकर फरार हुए 2 सिपाही




उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पिपराइच थाने में तैनात प्रशिक्षु महिला दरोगा अंकिता पांडेय को एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। थाने में दर्ज एक केस से नाम निकालने के लिए मां व बेटे से वह रुपये मांग रही थी। पीड़ितों ने एंटी करप्शन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। रुपये लेने के दौरान महिला दरोगा के साथ दो सिपाही भी मौजूद थे, जो टीम की घेराबंदी पर चकमा देकर फरार हो गए। पिपराइच के बेला कांटा गांव की रहने वाली उर्मिला देवी पत्नी गोरख निषाद व उनके परिजनों के खिलाफ 27 सितंबर 2024 को पटीदारों ने मारपीट का केस दर्ज कराया था।


 पिपराइच थाने में तैनात बिहार के भाेजपुर जिले की रहने वाली प्रशिक्षु महिला दारोगा अंकिता पांडेय को इसकी विवेचना मिली थी। उर्मिला का आरोप है कि पति गोरख, बेटे तूफानी व बेटी घटना में शामिल नहीं थे। इसका प्रमाण देने के बाद भी महिला दरोगा अंकिता पांडेय उनका नाम निकालने के लिए 10 हजार रुपये मांग रही थी। इसकी शिकायत उन्होंने अपने अधिवक्ता के साथ एंटी करप्शन थाने में जाकर की। टीम ने छानबीन की तो मामला सही पाया गया। 


शुक्रवार शाम लगभग चार बजे उर्मिला व उनके बेटे तूफानी ने महिला दरोगा से मोबाइल पर बातचीत कर केस के संबंध में मिलने के लिए समय मांगा तो उन्होंने बेलाकांटा पिकेट पर बुलाया। यहां पहुंचने पर उन्होंने जैसे ही 10 हजार रुपये का पैकेट दिया, पहले से खड़ी एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को दबोच लिया। यह सब देखकर महिला दारोगा के साथ पिकेट के पास खड़े सिपाही भाग निकले। एंटी करप्शन की टीम ने महिला दारोगा के खिलाफ कैंट थाने में भ्रष्टाचार का केस दर्ज कराया है।


https://www.news9up.com/2024/11/blog-post_82.html

Friday, 22 November 2024

आजमगढ़ निजामाबाद शराबी ने पूरी रात पुलिस को छकाया लूट होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरी रात बाइक व बदमाशों की तलाश करती रही पुलिस


 आजमगढ़ निजामाबाद शराबी ने पूरी रात पुलिस को छकाया



लूट होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस


पूरी रात बाइक व बदमाशों की तलाश करती रही पुलिस



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादादपुर बाजार में बृहस्पतिवार की देर रात शराब के नशे में धुत युवक ने बाइक की लूट होने की सूचना पुलिस को दी। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी रात बाइक व बदमाशों की तलाश करती रही। सुबह होने पर युवक ने पुलिस को फिर सूचना दी। उधर, बाइक की तलाश में जुटी पुलिस को खुदादादपुर बाजार में बाइक लावारिस हाल में मिली। सरायमीर थाना क्षेत्र के कोलपुर कुशहा गांव निवासी दीपक ने आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार की रात वह ऊंचागांव से अपनी बाइक से घर जा रहा था। वह जैसे ही खुदादादपुर यूनियन बैंक के पास पहुंचा था कि तभी तीन की संख्या में आए बाइक सवार बदमाश उसे रोक लिए और उसे मारपीटकर बाइक छीनकर भाग गए। उसने इसकी सूचना पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस पहुंची तो दीपक शराब के नशे में कुछ बता नहीं सका। 


पुलिस लूट की सूचना को संज्ञान में लेते हुए पूरी रात बाइक व बदमाशों की तलाश में जुटी रही। उधर सुबह होने पर दीपक ने फिर से पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु की। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक खुदादादपुर बाजार में लावारिश हालत में पड़ी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक को देखा तो वह दीपक की ही बाइक थी। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। थानाध्यक्ष निजामाबाद हीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवक ने शराब के नशे में पुलिस को सूचना दी कि उसकी बाइक लूट ली गई है। जब पुलिस जांच-पड़ताल की तो उसकी बाइक खुदादादपुर बाजार में लावारिस हाल में मिली।

आजमगढ़ अतरौलिया मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल गुरूवार की रात तिलक समारोह से लौटते समय हुई दुर्घटना


 आजमगढ़ अतरौलिया मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल 


गुरूवार की रात तिलक समारोह से लौटते समय हुई दुर्घटना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र में गुरूवार की रात करीब 10 बजे मार्ग दुर्घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना तिलक समारोह से वापस लौटते समय हुई।


थाना क्षेत्र के लहनपट्टी गांव निवासी दुर्गेश विश्वकर्मा उम्र लगभग 36 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश विश्वकर्मा और श्याम सुंदर विश्वकर्मा पुत्र फूलचंद विश्वकर्मा निवासी भोराजपुर गुरूवार को बलिया में दुर्गेश विश्वकर्मा के किसी रिश्तेदार के तिलक में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से लौटते समय रात लगभग दस बजे के करीब अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दुर्गेश विश्वकर्मा की मौत हो गई, जबकि श्याम सुंदर विश्वकर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों लोगों को सौ शैय्यायुक्त संयुक्त जिला चिकित्सालय अतरौलिया पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने दुर्गेश विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया। श्याम सुंदर विश्वकर्मा की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।


 सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक के दो संतान अंश उम्र लगभग 7 वर्ष और दिव्यांशी उम्र लगभग 11 वर्ष हैं। कुछ दिन पूर्व वह मुंबई से तिलक समारोह में शामिल होने के लिए घर लौटा था। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

देवरिया सुबह-सुबह तड़तड़ाई गोलियां, 2 बदमाशों को लगी गोली छठ पूजा के दिन हुए इस चर्चित हत्याकांड में दोनों हैं आरोपी


 देवरिया सुबह-सुबह तड़तड़ाई गोलियां, 2 बदमाशों को लगी गोली



छठ पूजा के दिन हुए इस चर्चित हत्याकांड में दोनों हैं आरोपी




उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में निहाल सिंह हत्याकांड के दो आरोपितों को पुलिस ने शुक्रवार तड़के सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उन्हें उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उधर मुठभेड़ की सूचना पर एएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने मेडिकल कालेज पहुंच कर जानकारी ली। भोर में गोलियां तड़तड़ाने से सनसनी फैल गई। कई दिनों से इनकी तलाश चल रही थी। 


मदनपुर थाना क्षेत्र के समोगर के रहने वाले निहाल सिंह की छठ पूजा के दिन उस समय सुरौली थाना क्षेत्र के जद्दू परसिया के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने देवरिया स्थित आवास पर आ रहे थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल दो नामजद आरोपित बाइक से भोर में मरकटिया के समीप आ रहे हैं। 


सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की। जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों के पैर में गोली लग गई।


पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अनुराग गुप्ता निवासी देवरिया रामनाथ व आशीष पांडेय निवासी देवरिया रामनाथ बताया। पुलिस ने दोनों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। एएसपी सुनील सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया गया है।