Sunday, 6 October 2024

अमेठी लव अफेयर नहीं..... ये है 4 हत्याओं की असल वजह पुलिस की जांच में सामने आया घटना का कारण


 अमेठी लव अफेयर नहीं..... ये है 4 हत्याओं की असल वजह



पुलिस की जांच में सामने आया घटना का कारण



उत्तर प्रदेश के अमेठी हत्याकांड को अंजाम देने वाले चंदन वर्मा ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आया है कि अमेठी हत्याकांड की वजह प्रेम प्रसंग नहीं थी, इसकी वजह कुछ और थी। दरअसल, पुलिस मुठभेड़ के बाद शनिवार सुबह पुलिस चंदन वर्मा को जिला अस्पताल से सीएचसी ला रही थी। इसी दौरान उससे सवाल किया गया कि घटना में प्रयुक्त पिस्टल कहां से लाया था? उसने जवाब दिया कि पता नहीं। उसने पूनम से रिश्ते की बात भी नकार दी। हालांकि बच्चों की हत्या पर बोला... मुझसे गलती हो गई। सूत्रों के अनुसार, उसने पिस्टल अंबेडकरनगर से खरीदी थी। 


आपको बता दें कि शिवतरनगंज क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे में बृहस्पतिवार रात रायबरेली कोतवाली के तेलिया कोट निवासी चंदन वर्मा ने रायबरेली के ही गदागंज क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती, बेटी सृष्टि व लाडो की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, चंदन एक्सरे टेक्नीशियन था। वह अच्छी कमाई भी करता था। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व वह पूनम के संपर्क में आया था। चंदन पूनम पर खूब पैसे खर्च करता था। चर्चा है कि चंदन ने करीब 10 लाख रुपये में रायबरेली के इंद्रानगर में पूनम के नाम दो बिसवा जमीन ली थी, जिसमें चंदन व उसका रिश्तेदार दीपक गवाह थे। चंदन ने पूनम व उसके परिवार से अपने रुपये मांगने शुरू किए तो दोनों के संबंधों में खटास आ गई। इसी के बाद पूनम ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी। यही रार आगे चलकर हत्या की वजह बन गई।


https://www.news9up.com/2024/10/2_4.html

आजमगढ़ पवई थानाध्यक्ष समेत 15 पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का कोर्ट ने दिया आदेश स्कार्पियो में गांजा बरामद दिखाते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप नहीं सुने अधिकारी तो महिला ने ली कोर्ट की शरण


 आजमगढ़ पवई थानाध्यक्ष समेत 15 पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का कोर्ट ने दिया आदेश


स्कार्पियो में गांजा बरामद दिखाते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप


नहीं सुने अधिकारी तो महिला ने ली कोर्ट की शरण




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आजमगढ़ सत्यवीर सिंह ने अहरौला पुलिस को पवई थानाध्यक्ष समेत 15 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना करने का आदेश दिया। साथ ही विवेचना के परिणाम से न्यायालय को अवगत कराने के लिए कहा है। उक्त मामले में वादी पक्ष ने पवई थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर पति व उनके साथी को स्कार्पियो में गांजा बरामद दिखाते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया था।


जानकारी के मुताबिक अहरौला थाना क्षेत्र की रहने वाली गीता ने कोर्ट में वाद दाखिल किया था। पीड़िता ने अवगत कराया था कि उसके पति इंद्रजीत यादव व संचित यादव फुलवरिया में स्थित बीयर की दुकान पर सेल्समैन हैं। आरोप लगाया कि होली पर पुलिस द्वारा उनके पति से अवैध धन की मांग की थी। इनकार करने पर पवई थानाध्यक्ष संजय कुमार, सुनील कुमार सरोज, उपनिरीक्षक चंद्रजीत यादव, उपेंद्र यादव व सुरेंद्र यादव व 10 अन्य पुलिसकर्मी 07 मार्च 2020 को उनके घर पहुंच कर उनके स्कार्पियो की चाभी लेकर उनके पति व सेल्समैन संचित यादव को स्कार्पियो में बैठा कर स्वयं गाड़ी को चला कर पवई थाने ले गए।


इसके बाद पुलिस ने उक्त गाड़ी से भट्टे के निकट नाटी गांव के पास पवई माहुल रोड पर वाहन चेकिंग दिखा कर उसके पति इंद्रजीत व संचित यादव को शराब व गांजा के साथ गिरफ्तारी दिखाते हुए मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।


पीड़िता के पति व संचित यादव की जमानत उच्च न्यायालय द्वारा 04 जून 2020 को हुई। इसी दरमियान पीड़िता ने ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट आजमगढ़ के न्यायालय में वाहन को छुड़वाने के लिए 29 मई 2020 को आवेदन दिया था। जिस पर थाना पवई से रिपोर्ट मंगा कर न्यायिक मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा 26 जून 2020 को उसके वाहन को उसे सौंपने का आदेश जारी किया गया। आदेश के बाद थी थानाध्यक्ष संजय कुमार वाहन नहीं छोड़ा। जब किसी अधिकारी ने सुनवाई नहीं की तो पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अहरौला थानाध्यक्ष को पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया है।

आजमगढ़ मेंहनगर लापता युवती का पोखरे में उतराया मिला शव 2 अक्टूबर की रात घर से अचानक हो गई थी गायब


 आजमगढ़ मेंहनगर लापता युवती का पोखरे में उतराया मिला शव



2 अक्टूबर की रात घर से अचानक हो गई थी गायब




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला के मेंहनगर थाना क्षेत्र के करनेहुवां ग्राम सभा के दक्षिणी भाग में स्थित पोखरी में शनिवार को शाम लगभग 4 बजे 22 वर्षीय युवती का शव उतराया मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला। शव की पहचान कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।



बताते चलें की मेंहनगर थाना क्षेत्र के खजुरा बिछिया निवासी महेंद्र यादव की 22 वर्षीय पुत्री 2 अक्टूबर 2024 की रात 2 और 3 बजे के बीच परिजनों को बिना कुछ बताए घर से गायब हो गई। सुबह होते घर में बिटिया को नहीं पाकर परिजन रिस्तेदारी सहित संभावित ठिकानों पर पुछताछ करते हुए तलाशने में जुटे रहे। अनहोनी की आंशका से पिता महेंद्र यादव ने स्थानीय थाना में पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई। 


शनिवार की शाम करनेहुवां गांव से खजुरा को जाने वाली सड़क के किनारे स्थित पोखरी में पशु चरा रहे चरवाहे जब युवती के शव को देख ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगे। इसी बीच ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

Saturday, 5 October 2024

आजमगढ़ कप्तानगंज अपने पठन-पाठन के लिए करें टैबलेट के तकनीक का प्रयोग-चिराग जैन अपर पुलिस अधीक्षक ने छात्र-छात्राओं में बांटा टेबलेट


 आजमगढ़ कप्तानगंज अपने पठन-पाठन के लिए करें टैबलेट के तकनीक का प्रयोग-चिराग जैन


अपर पुलिस अधीक्षक ने छात्र-छात्राओं में बांटा टेबलेट




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने कहा कि बदलते दौर में नई तकनीक का ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि इसका करियर बनाने में जहां अहम रोल है वहीं इसके दुष्प्रभाव से बचाव की जानकारी होनी भी जरूरी है। आज सरकार ने जो आपको यह टैबलेट दिया है इसका सदुपयोग आपके करियर में चार चांद लगा सकता है और दुरुपयोग आपकी भविष्य को अंधकार में ले जा सकता है। अब रास्ता तय आपको करना है। इसी के मद्देनजर सरकार मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट योजना का लाभ दे रही है। आईपीएस चिराग जैन आज आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज स्थित श्री शिवा महाविद्यालय तेरही कप्तानगंज के सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त निशुल्क टेबलेट वितरण योजना के तहत मेधावी छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण कर संबोधित कर रहे थे।


अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जैन ने कहा कि इस टैबलेट के तकनीक का प्रयोग अपने पठन-पाठन के लिए करें, साइबर क्राइम और साइबर फ्राड से बचें, आजकल लाटरी आदि का लालच देकर तथा बैंक की ओटीपी से तमाम प्रकार के धोखाधड़ी की जा रही, अत: इन सब का ध्यान रखें और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि आज महाविद्यालय में युवाओं को तकनीकी से सशक्तिकरण करने के क्रम में एम. ए के छात्रों को उ. प्र. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के अनुसार टेबलेट वितरण किया गया। जिसमें उ. प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के महाविद्यालयीय यूनिट के भी छात्र उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्रबंधक अमित मिश्र ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने परिश्रम से किसी मुख्य पद पर प्रतिष्ठित हो महाविद्यालय का नाम रोशन करें और सरकार द्वारा प्रदत्त तकनीकी से आनलाइन डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से जर्नल और पुस्तकों द्वारा ज्ञान में वृद्धि करें।


प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश राय ने आगन्तुक का स्वागत करते हुए सभी लाभार्थियों को शुभकामनायें प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. संत कुमार यादव ने कहा कि शासन द्वारा प्रदत्त तकनीक का उपयोग सतर्कता और सकारात्मकता के साथ करें। समस्त कार्यक्रम का कुशल प्रबंधन नोडल अधिकारी विक्रम सिंह ने किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ आदेश मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. मदन मोहन पांडेय ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री आशिया बानो ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

आजमगढ़ रानी की सराय स्कूली बस की चपेट में आने से मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल भाग रही बस को स्थानीय लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले


 आजमगढ़ रानी की सराय स्कूली बस की चपेट में आने से मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल


भाग रही बस को स्थानीय लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के खालिसपुर बाजार में शनिवार को दोपहर बाद स्कूल बस की चपेट में आने से छ: वर्षीय मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना के बाद भाग रही बस को नागरिकों ने पीछा कर पकड़ लिया और चालक समेत पुलिस के हवाले कर दिया।


मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के आवंक निवासी अशद 6 वर्ष पुत्री आमीन अपने मां के साथ खालिसपुर बाजार में शनिवार को लगभग ढाई बजे जनसेवा केन्द्र पर गई थी। बाजार में बच्ची मां के साथ जा रही थी कि इस दौरान रानी की सराय के खलीलाबाद मुहल्ले के श्री दुगार्जी चिल्ड्रेन सिटी कालेज खलीलाबाद की छात्रों से भरी बस की चपेट में आ गई। इस दुर्घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। गंभीर अवस्था में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद भाग रही बस को चालक समेत नागरिकों ने पीछा कर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जौनपुर थाना सुजानगंज पुलिस द्वारा चोरी करने के मामले में 02 अभियुक्तो व 03 बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार


 जौनपुर थाना सुजानगंज पुलिस द्वारा चोरी करने के मामले में 02 अभियुक्तो व 03 बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद मे प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर व उ0नि0 कमलेश कुमार मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में थाना सुजानगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0-347/2024 धारा-303(2) बी0एन0एस0 थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.आसुतोष पटेल पुत्र विजय बहादुर पटेल 2. रामचन्दर गौतम पुत्र स्व0 राम अधार व बाल अपचारी 3.सुमित सरोज पुत्र श्यामबाबू सरोज 4.अनीश उर्फ कल्लू सरोज पुत्र रामबचन सरोज 5. विकाश कुमार गौतम पुत्र रमेश गौतम समस्त निवासीगण ग्राम मया थाना सुजानगंज जौनपुर को दिनांक-05.10.2024 को ग्राम मया मोड़ के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया। बाद कार्यवाही उपरोक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–


1.आसुतोष पटेल पुत्र विजय बहादुर पटेल निवासी ग्राम मया थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।

2.विकाश कुमार गौतम पुत्र रमेश गौतम निवासी ग्राम मया थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।

3.सुमित सरोज पुत्र श्यामबाबू सरोज निवासी ग्राम मया थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।

4.अनीश उर्फ कल्लू सरोज पुत्र रामबचन सरोज निवासी ग्राम मया थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।

5. रामचन्दर गौतम पुत्र स्व0 राम अधार समस्त निवासी ग्राम मया थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर। 


अपराधिक इतिहास- 

1.मु0अ0सं0-- 347/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।

 

बरामदगी– 

1.एक पानी टंकी टैंकर व एक स्टेप्लाइजर हैवेल्स 5KV

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1.प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी थाना सुजानगंज जौनपुर । 

2.उ0नि0 रामस्वरुप राय थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर 

3.हे0का0 छट्ठू यादव, हे0का0 अजीत कुमार यादव, का0 विसर्जन यादव का0 संजय सिंह थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।

आजमगढ़ एक दिन के लिए डीएम बनी अंशिका, संजू बनी एसपी बेहिचक निभाई अधिकारी की जिम्मेदारी


 आजमगढ़ एक दिन के लिए डीएम बनी अंशिका, संजू बनी एसपी


बेहिचक निभाई अधिकारी की जिम्मेदारी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद मे स्थान सदर तहसील, समय करीब 12 बजे थे। एक-एक कर फरियादियों के नाम पुकारे जा रहे थे। बड़े गौर से फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। इसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारी को बुलाकर उन्हें समस्या से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। समय था संपूर्ण समाधान दिवस का। जहां पर मिशन शक्ति फेज-5 के तहत एक दिन के लिए अंशिका सिंह डीएम, संजू यादव एसपी और प्रज्ञा मौर्या सीडीओ बनकर बेहिचक होकर अपनी जिम्मेदारी निभाई।


मुख्यमंत्री द्वारा तीन अक्टूबर से महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति फेज-5 की शुरूआत की गई है। शासन के निर्देश पर जिले में शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रोबेशन विभाग की पहल पर शहर के प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज में पढ़ाई कर रही छात्राओं को एक दिन के लिए डीएम, एसपी व सीडीओ बनाया गया। कम्हेनपुर गांव निवासी कक्षा नौ की छात्रा अंशिका सिंह को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठाया, करतालपुर गांव निवासी संजू यादव को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने अपनी कुर्सी पर बैठाते हुए पूरी जिम्मेदारी सौंप दी। वहीं गोविंदपुर गांव निवासी प्रज्ञा मौर्या को मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने अपनी कुर्सी पर बैठाया। सभी अधिकारियों ने विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। तीनों बेटियों ने बेहिचक होकर अपनी जिम्मेदारी निभाई। फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधीनस्थों को संबंधित समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।


 डीएम बनी अंशिका सिंह आईएएस तो संजू आईपीएस अधिकारी बनाना चाहती है। दोनों डीएम व एसपी की भूमिका निभा कर बेहद खुश हैं। अंशिका सिंह के पिता मनोज सिंह भी बेटी को पढ़ा लिखाकर आईएएस बनाना चाहते हैं तो संजू के पिता कुसुमाकर यादव भी अपनी बेटी को आईपीएस बनाने का सपना संजो रहे हैं। दोनों का कहना है कि डीएम व एसपी की कुर्सी पर बैठकर उन्हें इस जिम्मेदारी का पता चला।