Thursday, 8 June 2023

आजमगढ़ मुबारकपुर सपा विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर धनउगाही का लगाया आरोप मुख्य अभियंता को सौंपा 7 सूत्रीय ज्ञापन


 आजमगढ़ मुबारकपुर सपा विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर धनउगाही का लगाया आरोप


मुख्य अभियंता को सौंपा 7 सूत्रीय ज्ञापन


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले में विद्युत की लगातार चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं को परेशान करने के खिलाफ सपा विधायक अखिलेश यादव के नेतृत्व में मुबारकपुर सपा इकाई ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन विधायक ने कहाकि अगर समय रहते लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो विभाग के विरूद्ध होने वाले जनाक्रोश की जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। 


विधायक अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र मुबारकपुर बुनकर बाहुल्य कस्बा है। मुबारकपुर ,जहानागंज तथा ब्लाक सठियांव व जहानागंज के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की स्थिति अत्यन्त दयनीय है। विधायक ने विभाग के अधिकारियों तथा क्रमचारियों पर धन उगाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहाकि आपूर्ति को सुगम बनाने के बजाय धन उगाही के चक्कर में बार-बार कोई न कोई कारण बताकर आपूर्ति बाधित करते रहते है।


 उन्होंने कहाकि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भीषण गर्मी में छापा मारकर कनेक्शन काटने मुकदमा करने के बजाय बिल जमा करने के लिए नोटिस जारी कर निश्चित समय देने तथा बिल जमा करने के लिए उपभोक्ता से मिलकर प्रेरित करने का कार्य करें। अक्सर विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी बाहर बरामदे या दिवार में लगे मीटर को चेक करने के बजाए घर में घुसकर पंखा या कूलर की गिनती करने लगते है। जिससे उपभोक्ता और परिवारों में आक्रोश पैदा हो रहा है। अतः यह कार्यवाही बन्द कर मीटर चेक करें। विद्युत आपूर्ति की कोई निश्चित टाईम टेबुल न होने के कारण बुनकरों व किसानों तथा बिजली संचालित छोटे-छोटे कारोबारी लोगों का समय बर्बाद होता है। 


आपूर्ति के समय विद्युत सम्बन्धी फाल्ट ठीक करने या नया कनेक्शन जोड़ने के बजाय, अनापूर्ति के समय में यह काम किये जाये। बिजली आपूर्ति बार-बार टिप कर जाती है। जिससे कोई कार्य नहीं हो पाता है इस कमजोरी को दूर किया जाय। बाई पास मीटर से छेड़छाड़ या इसी तरह की अन्य गड़बड़िया बताकर उपभोक्ताओं को मुकदमें करने की धमकी देकर धन उगाही की जाती है। इसे तत्काल बन्द किया जाय। वही स्वीकृत विद्युत पोल, तार, तथा ट्रान्सफार्मरों की क्षमता वृद्धि के कार्यों को तत्काल सम्पन्न कराया जाय। 


उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी कि अगर समय रहते इन बिन्दुओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो विभाग के विरूद्ध होने वाले जनाक्रोश की जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। इस अवसर पर राम दुलारे राजभर, श्याम नारायण यादव, शिशुपाल सिंह, ओमप्रकाश यादव, ज़ियाउल्लाह अंसारी, गुफरान अहमद, हाजी असरारुल हक, शोभनाथ यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़ भारत विरोधी ताकतों को मोदी सरकार ने दिया मुंह-तोड़ जवाब-रावत उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने 9 साल पूर्ण होने पर गिनाई केन्द्र सरकार की उपलब्धियां


 आजमगढ़ भारत विरोधी ताकतों को मोदी सरकार ने दिया मुंह-तोड़ जवाब-रावत


उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने 9 साल पूर्ण होने पर गिनाई केन्द्र सरकार की उपलब्धियां


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन, और गरीब कल्याण के 9 साल पूर्ण होने के मौके पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने आजमगढ़ प्रवास के दौरान गुरूवार की दोपहर आजमगढ़ के रोडवेज स्थित एक होटल के सभागार में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा संस्थापक के बलिदान के साथ-साथ एक देश, एक संविधान एक निशान की बात करते हुए पीएम मोदी के नौ वर्षो की उपलब्धियों का बखान किया वहीं इस दौरान कांग्रेस द्वारा थोपे गए इमरजेंसी की भी चर्चा करने से नहीं चूकें।


उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए कहाकि 2014 के पूर्व की केंद्र की सरकार रिमोट से संचालित हो रही थी। जिसे तत्कालीन पीएम नहीं बल्कि कोई और संचालित करता था। वहीं आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को सेवा, सुशासन, और गरीब कल्याण के रूप में मनाते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा है। 


उन्होंने कहा कि एक समय  चीन भारत पर कब्जा कर रहा था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में चीन को पीछे हटना पड़ा। कश्मीर को लोग अलग देश मानते थे और उसे पाकिस्तान से जोड़ा जाता था लेकिन केंद्र सरकार ने धारा 35ए, 370 हटाकर भारत विरोधी ताकतों को मुंह तोड़ जबाव दिया। आज बार्डर पर सड़कें बनाई जा रही है, सेना सड़क मार्ग से अपने बार्डर तक पहुंच रही है। आज पूरे विश्व में भारत की एक खास छवि स्थापित हो चुकी है।


सपा पर हमला बोलते हुए श्री रावत ने कहाकि 2014 में उत्तर प्रदेश में जाति की राजनीति होती थी, अखिलेश यादव जैसे लोग गुड्डों को माननीय बनाने का कार्य कर रहे थे, अब उत्तर प्रदेश में परिवारवाद व जातिवाद की राजनीति नहीं चलेगी। आज प्रदेश में अपराधियों के लिए जगह तक नहीं है। उन्होंने कहा कि जाति राजनीति ने गुंडा राज की तरफ प्रदेश को ढकेलने का काम किया गया, ऐसे लोगों को उखाड़कर जनता ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का काम किया। उन्होंने जनता से अपील किया है कि आगे भी राष्ट्रवाद एवं देश के हित पर वोट करें।  उन्होंने कहाकि भाजपा के महाभियान के तहत 21 जून से 30 जून को भाजपा के विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोड़ने का काम किया जाएगा।


सदर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहाकि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे मजबूत नेता के रूप में जाने जाते है। आज देश की बागडोर सबसे मजबूत नेता के हाथों मे है। भाजपा परिवार, जातिवाद की राजनीति नहीं करती बल्कि विकास की राजनीति करती है। उन्होंने कहाकि 2024 में पुनः नरेन्द्र मोदी को पीएम बनाकर देश को राष्ट्रवाद के सूत्र में पिराने को काम करें।


इस मौके पर एमएलसी, प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, जिला प्रभारी संत राज यादव, जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह अवनीश मिश्र, हरिकेश यादव, संतोष श्रीवास्तव, मंयक गुप्ता, विनीत सिंह रीशू सहित आदि भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

बलिया में भीषण अग्निकांड, 125 झोपड़ी, 55 साइकिल और चौकी सब कुछ जलकर राख बीती रात 2 बजे हुई घटना, 39 परिवार आए आसमान के नीचे


 बलिया में भीषण अग्निकांड, 125 झोपड़ी, 55 साइकिल और चौकी सब कुछ जलकर राख


बीती रात 2 बजे हुई घटना, 39 परिवार आए आसमान के नीचे


उत्तर प्रदेश बलिया के गोपालनगर साहनी बस्ती में बुधवार रात में दो बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग में 39 लोगों की 125 रिहायशी झोपड़ी स्वाहा हो गईं। तीन मोटर साइकिल, 55 साइकिल, नगदी करीब 8 लाख से अधिक, आभूषण, खाद्यान्न, पशुचारा, चौकी सब कुछ जलकर राख हो गया है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ी व गोपालनगर चौकी के पुकिसकर्मी मौके पर पहुच गए।


फायर ब्रिगेड के दीवान रात में आग बुझाते समय फिसल कर गिर गया जिससे वह जख्मी हुआ है। काफी मशक्कत के बाद चार घंटे में आग पर काबू पाया गया। अग्निपीड़ित खुले आसमान के नीचे आ गए है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिमन्यु यादव द्वारा अग्निपीड़ितों के लिए पका पकाया भोजन की व्यवस्था की गई है।

Wednesday, 7 June 2023

आजमगढ़ अतरौलिया गैंगस्टर एक्ट में वांछित 2 ईनामी अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे


 आजमगढ़ अतरौलिया गैंगस्टर एक्ट में वांछित 2 ईनामी अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे 



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अतरौलिया थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह क्षेत्र के मदियापार मोड़ पर दबिश देकर 25-25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित दो अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।


 बताते हैं कि गोमांस तस्करी में लिप्त गिरोह के सरगना मोबीन अहमद पुत्र स्व० जमालुद्दीन निवासी रन्नू खान का पूरा थाना क्षेत्र जलालपुर जिला अंबेडकरनगर व गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ अतरौलिया थाने में बीते 14 मई को मुकदमा दर्ज किया गया। चिन्हित किए गए इस गिरोह के लीडर मोबीन अहमद एवं हसन अब्बास पुत्र इब्ने हसन निवासी जफराबाद थाना क्षेत्र जलालपुर जिला अंबेडकरनगर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों पर 25-25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित किया गया।


 पुलिस ने बुधवार की सुबह क्षेत्र के मदियापार मोड़ से उक्त दोनों ईनाम घोषित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

आजमगढ़ शहर कोतवाली, जीयनपुर ,दीदारगंज अवैध असलहों के साथ पकड़े गए 3 अभियुक्त


 आजमगढ़ शहर कोतवाली, जीयनपुर ,दीदारगंज अवैध असलहों के साथ पकड़े गए 3 अभियुक्त 



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध असलहों के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। शहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण के दौरान बाईपास मार्ग पर स्थित मोहटी घाट के समीप 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया निखिल मिश्रा ग्राम बेलकुंडा बाजार थाना क्षेत्र रौनापार का निवासी बताया गया है।


वहीं जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात पुलिस ने एक अपराधी प्रवृत्ति युवक को 32 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी सज्जाद पुत्र शमशाद क्षेत्र के सोकहना खालसा गांव का निवासी बताया गया है। 


इसी क्रम में दीदारगंज पुलिस ने बुधवार की सुबह पल्थी तिराहे के समीप 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ क्षेत्र के दरियापुर निवासी शादाब पुत्र वसीउल्लाह को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

बस्ती किशोरी के साथ हैवानियत, रेप के बाद सीढ़ियों से घसीटकर सड़क पर फेंका गिरफ्तारी के लिए आक्रोशित लोगों ने गांव के बाहर लगाया जाम


 बस्ती किशोरी के साथ हैवानियत, रेप के बाद सीढ़ियों से घसीटकर सड़क पर फेंका


गिरफ्तारी के लिए आक्रोशित लोगों ने गांव के बाहर लगाया जाम


उत्तर प्रदेश बस्ती जिले के गौर थानाक्षेत्र में सोमवार की रात किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी। एक आरोपी के घर की दूसरी मंजिल पर उसके साथ हैवानियत की गई। अधिक रक्तस्राव पर उसे सीढ़ियों से घसीटते हुए आरोपी घटनास्थल से बाहर सड़क किनारे फेंक गए थे। काफी दूर तक खून के निशान मिले। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार देर शाम आक्रोशित लोगों ने गांव के बाहर जाम लगा दिया। किशोरी की मां ने तहरीर में कहा है कि उसकी बेटी सोमवार की शाम चौराहे पर सब्जी लेने गई थी। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर खोजबीन की तो चौराहे के करीब एक घर के पीछे बेटी की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। एसएचओ ब्रिजेंद्र पटेल ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। देर रात आईजी आरके भारद्वाज और एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने मौका मुआयना किया। 


पुलिस ने खून से सनी चादर और अन्य साक्ष्य जुटाए। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मोनू साहनी, राज निषाद और कछिया निवासी कुंदन सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी मोनू साहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि किशोरी बीते छह-सात महीने से उसके संपर्क में थी और दोनों में बातचीत होती थी। सोमवार की शाम उसने फोन कर उसे मिलने के लिए बुलाया था। इसके बाद वह उसे कुंदन सिंह के घर पर लेकर गया था। कुंदन ने किशोरी के गांव के पास ही एक मकान बना रखा है। यहां उसने किशोरी से हैवानियत हुई। इसके बाद वह बेहोश हो गई और दम तोड़ दिया। इसके बाद सब ने मिलकर शव को सड़क किनारे लाकर फेंक दिया। वारदात में शामिल दो अन्य आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।


एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। किशोरी की मौत अत्याधिक खून बहने और न्यूरो इंजरी के चलते हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में दुष्कर्म की धारा बढ़ाई जाएगी। किशोरी के साथ हैवानियत की घटना की सूचना पर पहुंचे आईजी और एसपी देर रात घटनास्थल पर ही डटे रहे। मंगलवार की सुबह एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी व प्रभारी निरीक्षक गौर बृजेंद्र पटेल मयफोर्स दोबारा मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घटनास्थल से लेकर कुंदन सिंह के मकान की सघन जांच की। मकान की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में बेड पर बिछा गद्दा खून से सना मिला। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के निशानदेही पर घटना से जुड़े अन्य साक्ष्य भी जुटाए। कुंदन सिंह के मकान के एक कमरे से कपड़ों के ढेर से खून से सनी बेडशीट और कपड़ा बरामद किया है।

वाराणसी थाने में विदेशी महिला का हंगामा, भाग खड़े हुए पुलिस वाले आने-जाने वालों ने भी झेला गुस्सा


 वाराणसी थाने में विदेशी महिला का हंगामा, भाग खड़े हुए पुलिस वाले


आने-जाने वालों ने भी झेला गुस्सा


उत्तर प्रदेश वाराणसी के मंडुवाडीह थाना परिसर में मंगलवार की शाम उस समय पुलिस और वहां पहुंचे फरियादियों को अजीबो-गरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। अपने दो बच्चों के साथ थाने पहुंची एक विदेशी महिला ने जमकर हंगामा काटा। थाने में घुसते ही वह पुलिस वालों से उलझ गई। उसे संभलाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों ने कोशिश की तो उन्हें भी आक्रोश का सामना करना पड़ा। यहां तक कि थाने पहुंचे कई फरियादियों को भी विदेशी महिला के आक्रोश का सामना करना पड़ा।


विदेशी महिला कभी थाने के अंदर तो कभी थाने के बाहर आकर लोगों से अभद्रता करती रही। अगर किसी ने उसकी फोटो लेने या वीडियो बनाने की कोशिश की तो उसे दौड़ा भी लिया। उसकी परेशानी जानने के बाद पुलिस ने किसी तरह से उसे शांत किया।


बताया जाता है कि जर्मनी की रहने वाली महिला अपने दो बच्चों के साथ डायल 112 की गाड़ी से थाने पहुंची थी। गाड़ी से उतरते ही उसने हंगामा शुरू कर दिया। महिला के हंगामे की वजह जानने के लिए जो भी पुलिसकर्मी उसके पास पहुंचा सभी को उसके आक्रोश का सामना करना पड़ा। कई महिला आरक्षी भी उसे समझाने की कोशिश में लगी रही लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नही थी। थाने के अंदर शिकायत लेकर पहुंची दो अन्य महिलाओं से भी उसने अभद्र व्यवहार किया।


बताया जाता है कि जर्मनी की रहने वाली महिला अपने दो बच्चों के साथ डायल 112 की गाड़ी से थाने पहुंची थी। गाड़ी से उतरते ही उसने हंगामा शुरू कर दिया। महिला के हंगामे की वजह जानने के लिए जो भी पुलिसकर्मी उसके पास पहुंचा सभी को उसके आक्रोश का सामना करना पड़ा। कई महिला आरक्षी भी उसे समझाने की कोशिश में लगी रही लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नही थी। थाने के अंदर शिकायत लेकर पहुंची दो अन्य महिलाओं से भी उसने अभद्र व्यवहार किया।


थाने के बाहर आने-जाने वाले लोगों के साथ भी विदेशी महिला ने अभद्र व्यवहार किया। इस दौरान कई पुलिस कर्मी इधर-उधर दुबक गए। काफी देर बाद उसके हंगामे का कारण पता चल सका। थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि विदेशी महिला का बैग दशाश्वमेध क्षेत्र में गिर गया था। इसमें उसका पासपोर्ट, एटीम समेत कई जरूरी दस्तावेज थे। उसका आक्रोश किसी गाइड को लेकर था। उसने मुम्बई में उसे बनारस के एक गाइड के हवाले किया था।


महिला का आरोप था कि बनारस के गाइड ने उसका बैग गायब कर दिया। थानेदार ने बताया कि विदेशी महिला का बैग लावारिस हाल में दशाश्वमेध क्षेत्र में ही पुलिस को मिल गया है। बैग मंगाकर विदेशी महिला को दे दिया गया है। थानेदार ने बताया कि विदेशी महिला मानसिक तौर पर परेशान होने के कारण अजीबो-गरीब हरकतें कर रही थी।