Wednesday, 30 October 2024

आजमगढ़ किराना की दुकान में लगी भीषण आग लाखों का नुकसान; दमकल दस्ते ने मशक्कत के बाद पाया काबू


 आजमगढ़ किराना की दुकान में लगी भीषण आग


लाखों का नुकसान; दमकल दस्ते ने मशक्कत के बाद पाया काबू


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीपावली के पर्व को लेकर जहां हर कोई तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं, बुधवार की देर शाम नगर पालिका स्थित एक किराना की गोदाम में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। 


नगर के निशांत प्रकाश बरनवाल का नगर पालिका क्षेत्र में किराने के सामानों का गोदाम था। जिसमें उनके द्वारा किराने के सामानों को रखा जाता था। बुधवार की देर शाम अचानक उसमें आग लग गई। आग लगने की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया। इस दुर्घटना में गोदाम मालिक निशांत प्रकाश बरनवाल ने बताया कि इस घटना में उनका 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

लखनऊ एक नवम्बर को प्रदेश में घोषित हुआ सार्वजनिक अवकाश पहले खुले थे दफ्तर और माध्यमिक स्कूल


 लखनऊ एक नवम्बर को प्रदेश में घोषित हुआ सार्वजनिक अवकाश


पहले खुले थे दफ्तर और माध्यमिक स्कूल




लखनऊ उत्तर प्रदेश में एक नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। दिवाली 31 अक्तूबर को है। पहले इस दिन सरकारी कार्यालय खुले हुए थे। आज सरकार ने इसकी घोषणा की है। प्रदेश में एक तरफ जहां बेसिक विद्यालयों में 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक नरक चर्तुदशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज आदि की छुट्टियां हैं। वहीं माध्यमिक विद्यालयों में 30-31 अक्तूबर 2024 को ही छुट्टी है। एक नवंबर शुक्रवार को विद्यालय खुलेंगे और दो को फिर गोवर्धन पूजा की छुट्टी है। इसे लेकर शिक्षकों में नाराजगी है तो छात्र और अभिभावक भी परेशान हैं। दरअसल, 30 अक्तूबर 2024 से 03 नवम्बर 2024 तक लगातार त्योहार पड़ रहे हैं। इसकी वजह से न सिर्फ बेसिक बल्कि कई विश्वविद्यालयों ने भी 30 अक्तूबर 2024 से 03 नवंबर 2024 तक छुट्टी घोषित कर रखी है। किंतु एक नवंबर को माध्यमिक विद्यालय खुले हैं। हालांकि इस दिन कार्तिक अमावस्या पड़ रही है। शिक्षकों व अभिभावकों को कहना है कि बीच में एक दिन स्कूल खुलने से बाहर जाने वाले लोग दीपावली पर भी अपने घर नहीं जा पाएंगे। दीपावली 31 अक्तूबर को मनाएं या 1 नवंबर को, इसको लेकर चल रहे भ्रम को प्रमुख ज्योतिषाचार्यों ने दूर किया है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 31 अक्तूबर 2024 को दीपावली मनाना उत्तम होगा। 31 को सूर्यास्त के डेढ़ घंटे बाद लक्ष्मी और गणेश पूजा का मुहूर्त शुरू होगा। विशेष मुहूर्त शाम 6:48 से 8:18 बजे के बीच। सूर्यास्त के बाद पूरी रात पूजन के लिए अच्छा समय रहेगा।


 दीपावली के मुहूर्त को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के आचार्यों की मौजूदगी में विभिन्न राज्यों और नेपाल के प्रमुख ज्योतिषाचार्यों की मंगलवार को आनलाईन बैठक हुई। करीब ढाई घंटे तक यह बैठक चली। लखनऊ परिसर के निदेशक प्रो. सर्वनारायण झा ने बताया कि धर्मशास्त्र निर्णय सिंधु में रजनी शब्द का इस्तेमाल हुआ है। इस शब्द के अर्थ को लेकर भ्रम के चलते कुछ विद्वानों ने एक नवंबर को दीपावली का निर्धारण किया है, जो गलत है। प्रो. झा के मुताबिक रात के आदि और अंत के डेढ़-डेढ़ घंटे को छोड़कर रजनी काल होता है। यानी बीच के नौ घंटे का समय ही रजनी काल कहलाता है। इसलिए दीपावली 31 अक्तूबर 2024 को मनाना उत्तम रहेगा। आनलाईन बैठक में दरभंगा से प्रो. शिवाकांत झा, लखनऊ से प्रो. मदनमोहन पाठक, तिरुपति से प्रो. श्रीपाद भट्ट, नागपुर से प्रो. कृष्णकांत पांडेय, कर्नाटक से प्रो. हंसधर झा आदि शामिल रहे।

आजमगढ़ एक निरीक्षक व एक उप-निरीक्षक हुए सेवानिवृत्त।


 आजमगढ़ एक निरीक्षक व एक उप-निरीक्षक हुए सेवानिवृत्त। 



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे दिनांक- 29.10.2024 को जनपद आज़मगढ़ पुलिस से एक निरीक्षक एवं एक उप-निरीक्षक सेवानिवृत्त हुए, जिनकी विदाई का कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़  हेमराज मीना के निर्देशानुसार पुलिस लाइन सभागार आजमगढ़ में आयोजित किया गया।


 कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी द्वारा की गई जिसमें सेवानिवृत निरीक्षक व उपनिरीक्षक को सम्मान पूर्वक मिठाई और गले में फूल माला पहनाकर व मोमेन्टो देकर विदाई की गई, जहां पर एसपी ट्रैफिक ने सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को उनके आने वाले भविष्य के लिए स्वास्थता की कामना की। उक्त कार्यक्रम में एएसपी/सीओ सदर अनन्त चन्द्रशेखर, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे। 


सेवानिवृत्त अधिकारियों का विवरण-

1. निरीक्षक लालजी आदिवासी, पीएनओ- 982460377, जनपद आजमगढ़

2. उप-निरीक्षक श्याम नाथ राम, पीएनओ- 860892597, जनपद आजमगढ़

Tuesday, 29 October 2024

मुरादाबाद पुलिस चौकी मे सिपाही ने मंगेतर के सामने खुद को मारी गोली दोनों एक ही चाैकी में थे तैनात, एसएसपी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे


 मुरादाबाद पुलिस चौकी मे सिपाही ने मंगेतर के सामने खुद को मारी गोली 



दोनों एक ही चाैकी में थे तैनात, एसएसपी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे



उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मे गलशहीद थाने की रोडवेज पुलिस चौकी में सिपाही कपिल कुमार (25) ने मंगलवार दोपहर करीब दो बजे सर्विस रायफल से कांस्टेबल मंगेतर के सामने सिर में गोली मार ली, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग की आवाज और महिला कांस्टेबल की चीख पुकार पर अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पहुंच गए। उन्होंने घायल सिपाही को कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी और एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई। पुलिस ने मौके से रायफल कब्जे में ले ली है। सिपाही की मंगेतर से पुलिस पूछताछ कर सच सामने लाने का प्रयास कर रही है।


पुलिस के मुताबिक, मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के नागौरी गांव निवासी कपिल कुमार 2018 बैच का सिपाही है। ढाई साल से उसकी ड्यूटी गलशहीद थाने में चल रही है। इसी थाने में सहारनपुर निवासी 2021 बैच की महिला कांस्टेबल तैनात है। दोनों की शादी तय हो चुकी है और 10 नवंबर 2024 को सगाई कार्यक्रम होना तय है।


 मंगलवार को महिला कांस्टेबल की ड्यूटी रोडवेज पुलिस चौकी में थी। दोपहर करीब दो बजे कपिल कुमार महिला कांस्टेबल के पास पहुंचा। दोनों चौकी के अंदर मौजूद थे, जबकि कुछ पुलिसकर्मी बाहर ड्यूटी पर थे। इसी दौरान कपिल कुमार ने अपनी सर्विस रायफल को सिर में सटाकर गोली मार दी। इस घटना से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत इस मामले की जानकारी अपने अधिकारियों को दी और घायल सिपाही को जिला अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया। सिपाही को कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह मौके पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने सिपाही की रायफल कब्जे में ले ली है। एसएसपी ने बताया कि सिपाही की हालत गंभीर है। महिला कांस्टेबल से पूछताछ की जा रही है।

आजमगढ़ अहरौला पुलिस की आंखों में झोंकी धूल थाने की दीवार कूदकर फरार हुआ आरोपी; गन्ने के खेत को खंगाल रही टीम


 आजमगढ़ अहरौला पुलिस की आंखों में झोंकी धूल



थाने की दीवार कूदकर फरार हुआ आरोपी; गन्ने के खेत को खंगाल रही टीम



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं। एक तरफ घटनाएं बढ़ी हैं दूसरी तरफ पुलिस के हाथ आने वाले बदमाश फिसल कर निकल जा रहे हैं। पुलिस सांप के निकलने के बाद लकीर पीटने वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है। कुछ ऐसा ही मामला अहरौला थाने में सामने आया है।

यहां किसी मामले के एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में बिठाया था। शौच के लिए गया आरोपी दीवार कूदकर थाने से फरार हो गया। इसकी जानकारी होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में निकली।


 पुलिस ने थाने से कुछ दूरी पर स्थित एक गन्ने के खेत को घेर लिया और उसकी सघन तलाशी शुरू की, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा। वहीं आरोपी को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चचार्एं हैं। कोई कह रहा है कि थाने से भागा आरोपी पशु तस्कर है, तो कोई कह रहा मारपीट के एक मामले में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति द्वारा गन्ने के खेत का वीडियो बनाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि पुलिस द्वारा एक आरोपी की तलाश में गन्ने की फसल को बर्बाद कर दिया गया है। लेकिन पुलिस थाने से भागे आरोपी को पकड़ नहीं सकी।


 इस संबंध में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि गोवध में कुछ लोगों को पकड़ने की बात थी। पुलिस ने एक व्यक्ति निसार को हिरासत में लिया था। वह उससे पूछताछ कर रही थी। बताया जा रहा है कि उक्त युवक पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने वाले बदमाशों के संपर्क में था। उसकी तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ भी पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जौनपुर थाना बदलापुर की एण्टीरोमियो पुलिस द्वारा 01 मनचले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।


 जौनपुर थाना बदलापुर की एण्टीरोमियो पुलिस द्वारा 01 मनचले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। 


 


उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले मे प्रभारी निरीक्षक थाना बदलापुर विनोद कुमार मिश्र के कुशल संचालन मे थाना बदलापुर की एण्टीरोमियों टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत कस्बा बदलापुर चौराहे पर मौजूद रह कर महिलाओं की सुरक्षा व मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को जागरुक किया जा रहा था।


तभी मुखबिर खास की सूचना पर सल्तनत बहादुर इण्टर कालेज सरोखनपुर के पास से 01 मनचला अभियुक्त सूरज यादव पुत्र अमृत लाल यादव निवासी सराय भिखारी पो0 किलाई थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़  जो आने जाने वाली महिलाओं/लडकियों पर अपशब्द का प्रयोग कर रहे है एवं अश्लील गाना गा रहे थे को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



गिरफ्तार अभियुक्त

1. सूरज यादव पुत्र अमृत लाल यादव निवासी सराय भिखारी पो0 किलाई थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।

विवरण अभियोग-

1.मु0अ0सं0-420/24 धारा 296 भा0न्या0सं0 थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1.प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना बदलापुर जनपद जौनपुर। 

2.उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार राय थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।

3.का0 शिवा सोनी, म0का0 इन्दू वर्मा, म0का0 सीमा यादव थाना बदलापुर जौनपुर।

बदायूं लेखपाल ने रिश्वत में रखी 4 बोतल बीयर की डिमांड बीयर लेते हुए वीडियो वायरल, लेखपाल किए गए सस्पेंड








 बदायूं लेखपाल ने रिश्वत में रखी 4 बोतल बीयर की डिमांड



बीयर लेते हुए वीडियो वायरल, लेखपाल किए गए सस्पेंड




उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से रिश्वतखोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां जाति प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के बदले एक लेखपाल ने रिश्वत के रुप में बियर की डिमांड की. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लेखपाल को बीयर लेते हुए देखा जा सकता है।


दरअसल, यह मामला बदायूं जिले के दातागंज तहसील क्षेत्र के गांव बेला डांडी का है. यहां सौरभ नाम के एक युवक ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया. जब जाति प्रमाण पत्र रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल के पास पहुंचे तो उसने युवक से रिश्वत में बीयर की फरमाइश की।


मामला तब सामने आया जब युवक सौरभ सिंह रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन करने की तैयारी कर रहा था. जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया में अड़चन आने पर और आवेदन की तारीख में कम समय होने की वजह से सौरभ ने इसके समाधान के लिए लेखपाल से संपर्क किया. इसके बाद काम जल्दी करने के लिए लेखपाल ने चार बीयर की रिश्वत मांग ली.

सौरभ ने भी एक जागरूक नागरिक की तरह कथित रिश्वतखोर लेखपाल का भंडाफोड़ करने का फैसला किया और उसने बीयर लेते हुए लेखपाल की वीडियो रिकॉर्ड कर ली. युवक ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।


 वीडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चा का विषय बन गया और प्रशासन पर निष्पक्ष जांच के लिए दबाव बढ़ने लगा। लेखपाल के रिश्वतखोरी की वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की किरकिरी होने लगी. घटना के उजागर होने के बाद स्थानीय प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच समिति गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने बीयर की रिश्वत लेने वाले लेखपाल को जांच के बाद सस्पेंड कर दिया है।