Friday, 5 July 2024

लखनऊ आने वाले 6 महीने में होगा बड़ा बदलाव उत्तर प्रदेश की सियासत पर चंद्रशेखर आजाद की बड़ी भविष्यवाणी


 लखनऊ आने वाले 6 महीने में होगा बड़ा बदलाव



उत्तर प्रदेश की सियासत पर चंद्रशेखर आजाद की बड़ी भविष्यवाणी



लखनऊ उत्तर प्रदेश से नगीना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश और देश की सियासत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उनकी यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब अखिलेश यादव और अजय राय अलग-अलग दावे कर रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले 6 महीने में देश और यूपी बड़ा बदलाव होगा।


 नगीना से चुनाव जीतने के बाद चंद्रशेखर आजाद ने यूपी की दस सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भी उतरने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि वो अपनी पार्टी को और बड़ा बनाएंगे और नई लीडरशिप भी तैयार करेंगे. चंद्रशेखर आजाद ने कहा आने वाले छह महीनों में प्रदेश की राजनीति में बहुत बड़ा बदलाव आने जा रहा है. उन्होंने कहा कि आप मेरी बात को अभी कम आंक रहे हैं लेकिन जमीन पर हालात बदल रहे हैं. चंद्रशेखर ने दावा किया जो लोग जमीन पर नहीं जाते उन्हें नहीं पता कि वहां पर क्या चल रहा है. आज वंचित समाज के लोग ईमानदार आदमी को चाहते हैं, जो उनके हक की लड़ाई लड़े और वोट लेने के बाद घर में न बैठ जाए।


उन्होंने कहा, आने वाले छह महीनों में उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा और आने वाले डेढ़ साल में देश की राजनीति में बदलाव देखने को मिलेगा. उन्होंने दावा किया कि आने वाले हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव देखिएगा, हम वहां भी लड़ेंगे. तब उनसे पूछा गया कि क्या वो प्रधानमंत्री बनेंगे तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, मैं तो एक कार्यकर्ता हूँ और कार्यकर्ता बना रहना चाहता हूं. मैं कोई घमंड नहीं पालना चाहता और मेरा ऐसा कोई सपना नहीं है कि में किसी कुर्सी पर बैठूं. यहीं नहीं जब उनसे इंडिया अलाइंस से अलग होकर चुनाव लड़ने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, जीतने के मजा तो तब ही है जब सब आपके खिलाफ हों. सब खिलाफ थे इसलिए जीत का आनंद कुछ और है. हमारे लोगों में बड़ी खुशी है. अगर हम इंडिया अलाइंस के साथ चुनाव जीतते रहते तो ये लोग पूरी जिंदगी हमें बोलते, जैसे कांशीराम जी के लिए कहते हैं कि वो मुलायम सिंह यादव ने मदद करके इटावा से सांसद बनाया था. तो अच्छा हुआ मैं इनके साथ नहीं था।

बरेली दरोगा ने चार्जशीट में किया ऐसा कारनामा देखकर जज भी रह गए हैरान, कोर्ट के आदेश से खलबली


 बरेली दरोगा ने चार्जशीट में किया ऐसा कारनामा



देखकर जज भी रह गए हैरान, कोर्ट के आदेश से खलबली




उत्तर प्रदेश बरेली में एक दरोगा का अजब कारनामा सामने आया है। दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपपत्र दाखिल करते समय दरोगा को जब गवाहों के मोबाइल नंबर नहीं पता चले तो उन्होंने 91 लिखकर उसके आगे आठ जीरो बढ़ा दिए। जज रवि कुमार दिवाकर ने आरोपपत्र देखा तो दंग रह गए। अब 09 जुलाई 2024 को अदालत ने दरोगा के साथ एफआईआर लेखक को तलब किया है। वहीं, आरोप पत्र अदालत में भेजने वाले सीओ ने भी गलती स्वीकारी है। 


दुष्कर्म के मुकदमे में भमोरा थाने के दरोगा सत्येंद्र ने आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र लगाया। आरोप पत्र सीओ आंवला नीलेश मिश्र ने अदालत में भेज दिया। जज रवि कुमार दिवाकर जब आरोप पत्र देख रहे थे तो उसमें गवाहों के कॉलम के आगे उनके मोबाइल नंबर की जगह 9100000000 लिखा था। मुकदमे के 11 गवाहों के नाम के आगे यही मोबाइल नंबर दर्ज था। इसके अलावा सीओ का नाम नहीं लिखा था। सीओ नीलेश मिश्रा ने बताया कि आरोप पत्र की जांच की गई। उन्होंने गलती मानते हुए आगे से इसका ध्यान रखने की बात कही। कहा कि विवेचक की भी गलती है। अब अदालत ने विवेचक के साथ ही एफआईआर लेखक को भी 09 जुलाई 2024 को अदालत में तलब किया है। इसके अलावा अन्य गवाहों को भी बुलाया है।


 दरोगा सत्येंद्र कुमार ने बताया कि 09 जुलाई 2024 को वह अदालत में जाकर अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि मोबाइल नंबर नहीं पता चल रहे थे, इसलिए जल्दबाजी में गलती कर गए।

Thursday, 4 July 2024

आज़मगढ़ खूबसूरती, आत्मविश्वास और हुनर की स्पर्धा में जीत का ताज पहनकर आज़मगढ़ पहुंची पूजा सिंह हुनर सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान द्वारा किया गया जोरदार स्वागत


 आज़मगढ़ खूबसूरती, आत्मविश्वास और हुनर की स्पर्धा में जीत का ताज पहनकर आज़मगढ़ पहुंची पूजा सिंह



हुनर सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान द्वारा किया गया जोरदार स्वागत



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ यह ताज तो एक जरिया है, असल मकसद तो दुनिया को यह संदेश देना है कि ख़ूबसूरती एक नायाब उपहार है,जो हम सभी को गॉड गिफ्ट मिला है। यह कहना है मिसेज इंडिया 2024 का खिताब जीतकर अपने शहर आज़मगढ़ पहुँची मिसेज़ इंडिया आइकॉन पूजा सिंह का। खूबसूरती, आत्मविश्वास और हुनर की स्पर्धा में जीत का ताज पहनकर पूजा आज़मगढ़ पहुँची जहां हुनर सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान आज़मगढ़ के बैनर तले एक होटल सभागार में मिसेज़ इंडिया आइकॉन पूजा सिंह और मिसेज़ एशिया पूनम का ज़ोरदार स्वागत किया गया। विमानतल पर ढोल की थाप और गुलदस्तों की महक से पूजा का स्वागत किया गया। अपनी जीत का मंत्र साझा करते हुए पूजा ने कहा, मेहनत और लगन सच्ची हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। मैंने भी बस इन्हीं बातों पर ध्यान दिया और जिस लगन से स्पर्धा के लिए अपना नाम दर्ज कराया था उसे अंत तक बरकरार रखा। 


मेहनत करने में किसी प्रकार से बेइमानी नहीं की। पूजा कहती हैं शादी के बाद से लगातार मैं मेडिकल के क्षेत्र में काम करने के साथ ज़िले की चर्चित सामाजिक संगठन दुर्गा शक्ति सेवा संस्थान में बतौर अध्यक्ष निरंतर सामाजिक कार्य करती चली आ रही हूँ। इस बीच मैंने ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा और कामयाबी मिले जिसके लिए मैं अपने ज़िले वासियों को धन्यवाद करती हूँ जिनका आशीर्वाद और सहयोग मुझे मिला। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक सुनील विश्वकर्मा का कहना है कि जनपद के लिए ख़ुसी की बात है कि ज़िले की एक महिला मिसेज़ इंडिया आइकॉन चुनी गई। यह पहला मौक़ा है इस लिए यह सम्मान और भी ज़रूरी हो जाता है। पूजा सिंह ज़िले के लिए एक रोल मॉडल बनकर महिलाओं के लिए सामने आयी है जो यह बात साबित करता है कि महिलायें किसी से कम नहीं है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ज़िले की प्रतिष्ठित गाईनो डॉ विपिन यादव,डॉ पूनम सिंह समेत कई लोग उपस्थित हुए जो ज़िले की गौरव का स्वागत किए।

आजमगढ़ एआरटीओ के ड्राइवर पर जानलेवा हमला वर्चस्व की जंग को लेकर आफिस के बाहर बुलाकर बरसाये लात-घूसें मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी


 आजमगढ़ एआरटीओ के ड्राइवर पर जानलेवा हमला



वर्चस्व की जंग को लेकर आफिस के बाहर बुलाकर बरसाये लात-घूसें


मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के आरटीओ ऑफिस में एआरटीओ विष्णुदत्त शुक्ला के ड्राइवर अनिल शुक्ला पर दलालों द्वारा दोपहर तीन बजे जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले को आरटीओ ऑफिस में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बताया जा रहा है। इस मामले की जानकारी आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों ने सिधारी थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। 


बता दें कि आरटीओ आफिस में हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार एआरटीओ विष्णुदत्त मिश्रा के ड्राइवर अनिल शुक्ला को दोपहर तीन बजे सरफुद्दीनपुर के रहने वाले राजीव यादव, पिंटू यादव, पंकज यादव, अजीत यादव सहित सात लोगों ने बहाने से ऑफिस के बाहर बुलाया। ऑफिस के बाहर आते ही दलालों ने अनिल शुक्ला पर लात-घूंसों से जमकर हमला बोल दिया। दलालों के इस हमले में ड्राइवर अनिल शुक्ला के आंख और कंधे पर गंभीर चोटें आई हैं। मामले की जानकारी मिलने पर कार्यालय के कर्मियों ने मामले की सूचना सिधारी थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घायल अनिल शुक्ला को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारी सिधारी थाने पहुंचे हैं जहां पर आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

आजमगढ़ अतरौलिया बंद कमरे में मिला मजदूर का सड़ा हुआ शव 10 वर्षों से पत्नी रहती है मायके में, पुलिस जांच में जुटी


 आजमगढ़ अतरौलिया बंद कमरे में मिला मजदूर का सड़ा हुआ शव


10 वर्षों से पत्नी रहती है मायके में, पुलिस जांच में जुटी



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना के कबीरूद्दीन पुर गांव में चार दिन से बंद कमरे में मजदूर का शव मिलने का मामला सामने आया है। आस-पास जब दुर्गंध फैलने लगी तो स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह पहुंच गए और घर के अंदर सिपाहियों को भेजा तो अन्दर सड़ा हुआ शव पड़ा हुआ था, जिस पर मक्खियां भिनभिना रही थी। सूचना पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी किरन पाल सिंह भी पहुंच गए।


 थानाध्यक्ष ने फोरेसिंग टीम को भी बुला लिया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है कि किन परिस्थितियों में मजदूर की मौत हुई। ग्रामीणो के मुताबिक मृतक की पत्नी मायके में रहती है, मृतक अकेले रहता था। अतरौलिया थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव के रहने वाले जोगेन्द्र गुप्ता (46) मजदूरी कर अपनी अजीविका चलाते थे। जोगेन्द्र का विवाह बहराइच में हुआ था। विगत 10 वर्षों से जोगेन्द्र की पत्नी अपने बच्चे को लेकर अपने मायके में रह रही है। आजमगढ़ में जोगेन्द्र अकेले रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार 30 जून को गांव के गुन्नू राम के यहां तेरही भोज में जोगेन्द्र देखा गया था। उसके बाद से उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला था।


 मृतक तीन भाई हैं। तीनों भाईयों की जमीन नेशनल हाईवे में गई थी। ऐसे में सभी को आठ-आठ लाख रूपए का मुवावजा भी मिला था और दोनों भाईयों ने घर बनवा लिया, पर मृतक अपना पूरा घर नहीं बनवा पाया था, मृतक के साथ काम करने वाले मजदूर भी दो दिन घर पर आए पर दरवाजा न खुलने पर वह वापस चले गए। गांव के प्रधान सुरजीत कुमार ने बताया कि आस-पास के लोगों को जब घर से दुर्गंध आने की जानकारी दी तो मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस इस मामले में तहरीर भी प्राप्त कर रही है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Wednesday, 3 July 2024

आजमगढ़ कुंटू सिंह ने जज से लगाई गुहार, जेल में नहीं मिल रहा अच्छा खाना व इलाज गैंगस्टर कोर्ट में 2 मामलों में हुई पेशी, पूर्व विधायक सीपू सिंह हत्याकांड में काट रहा आजीवन कारावास

आजमगढ़ कुंटू सिंह ने जज से लगाई गुहार, जेल में नहीं मिल रहा अच्छा खाना व इलाज



गैंगस्टर कोर्ट में 2 मामलों में हुई पेशी, पूर्व विधायक सीपू सिंह हत्याकांड में काट रहा आजीवन कारावास


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह की बुधवार को गैंगस्टर के दो अलग-अलग मामलों में कोर्ट में पेशी हुई। उसे कासगंज जेल से भारी सुरक्षा के बीच लाया गया। इन दोनों मामले की अगली पेशी 16 जुलाई 2024 को होगी। कुंटू सिंह पर 71 आपराधिक मामले दर्ज बताए गए हैं। पेशी के दौरान माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह ने जज से गुहार लगाई है कि जेल में न तो अच्छा खाना मिल रहा है और ना ही इलाज। ऐसे में हमारी समस्या का समाधान किया जाए।


 बताया कि उसका गला बहुत खराब है। विधानसभा सगड़ी के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह यूपी के टाप टेन गैंगस्टर की लिस्ट में शामिल है। जिले के तत्कालीन एसपी अनुराग आर्य माफिया के कई गुर्गों की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ 14-ए गैंगेस्टर अधिनियम के तहत उसकी कई संपत्तियों को कुर्क कर चुके हैं। कुंटू सिंह डी-11 गैंग का सरगना है।


 पुलिस रिकार्ड के अनुसार माफिया पर 71 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। विदित हो कि जीयनपुर कोतवाली से निकलते समय पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू और भारत राय की हत्या 19 जुलाई 2013 की सुबह गोली मारकर की गई थी। पूर्व विधायक की हत्या के बाद जीयनपुर में जमकर उपद्रव हुआ था, जिसमें पांच लोगों की मौत हुई थी। काफी दिनों तक जीयनपुर बाजार में तनाव बना रहा।

 

आजमगढ़ कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय 6 जुलाई तक बंद


 आजमगढ़ कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय 6 जुलाई तक बंद



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ भारत मौसम विज्ञान से जारी बुलेटिन एवं एडवाइजरी के अनुसार जिले में दो दिन के अंदर 71.9 मिमी बारिश हुई है और बारिश जारी भी है। प्रभारी अधिकारी आपदा/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के निर्देश के अनुपालन में छात्र हित में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने 06 जुलाई 2024 तक कक्षा आठ तक के परिषदीय, अनुदानित, सहायता प्राप्त, सीबीएसई व आइसीएसई के विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है। सभी संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।