Thursday, 20 October 2022

माफिया अतीक अहमद ने सीएम योगी के लिए कही बात, हो रही चर्चा गुजरात की जेल से लखनऊ के सीबीआई कोर्ट में हुए थे पेश


 माफिया अतीक अहमद ने सीएम योगी के लिए कही बात, हो रही चर्चा


गुजरात की जेल से लखनऊ के सीबीआई कोर्ट में हुए थे पेश



लखनऊ माफिया अतीक अहमद के सुर गुरुवार को बदले-बदले नजर आए। एक तरफ उनकी पत्नी सरकार पर आरोप लगाती रहती हैं तो दूसरी तरफ अतीक अहमद सीएम योगी की गुणगान करते दिखाई दिए। गुजरात की जेल से लखनऊ के सीबीआई कोर्ट में आए माफिया अतीक अहमद ने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ बहुत बहादुर और ईमानदार हैं। वह बहुत मेहनत कर रहे हैं। अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से कल रात ही लखनऊ लेकर आया गया था। बसपा से विधायक रहे राजू पाल की हत्या का आरोप अतीक और उनके भाई अशरफ पर है। गुरुवार को उन्हें सीबीआई की एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस वैन में बैठे अतीक से मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछा तो वह सीएम योगी का गुणगान करने लगे।


अतीक अहमद को गुरुवार को लखनऊ के एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया। अतीक अहमद हाथ हिलाते हुए और हंसते हुए पुलिस वैन से नीचे उतरे। और अपने समर्थकों का अभिवादन किया। मीडिया से बातचीत में अतीक ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी बहुत बहादुर और ईमानदार मुख्यमंत्री हैं। बहुत मेहनत कर रहे हैं। 


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज में हुए बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी अतीक अहमद पर हत्या और आपराधिक साजिश की धाराओं में आरोप तय हो गए हैं। अब 3 नवंबर को अतीक की फिर से कोर्ट में पेशी होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार रात अतीक अहमद को साबरमती जेल से लखनऊ जेल में शिफ्ट किया गया था। भारी सुरक्षा बल के बीच अतीक अहमद को लखनऊ कोर्ट में पेश किया गया।

आजमगढ़ दीपावली त्यौहार को देखते हुए दीदारगंज पुलिस द्वारा गाड़ियों का सघन चेकिंग किया गया। जिसमे 22 गाड़ियों का चालान किया गया।


 आजमगढ़ दीपावली त्यौहार को देखते हुए दीदारगंज पुलिस द्वारा गाड़ियों का सघन चेकिंग किया गया।


जिसमे 22 गाड़ियों का चालान किया गया।


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह के द्वारा वृहस्पतिवार को समय लगभग 2 बजे से कुशलगांव स्टेट बैंक के सामने संदिग्धों को देखते हुए सघन चेकिंग की गई। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेते हुए गाड़ियों को सघनता से चेक किया गया। चेकिंग के दौरान 22 गाड़ियों का  चालान किया गया।


 यातायात के नियमों का पालन करने के लिए सभी यात्रियों को जागरूक करते हुए टू व्हीलर बाईक चालको को संदेश दिया गया की हेलमेट लगाकर ही गाड़ी चलाए साथ ही जरूरी कागजात साथ लेकर चलें। चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह के साथ उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव, उपनिरीक्षक अतीक अहमद, हेड कांस्टेबल प्रभु नाथ यादव, महिला कांस्टेबल अनिता कुमारी , कांस्टेबल रामचंद्र, सुधांशु यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश यादव , होमगार्ड कृष्णपाल सिंह आदि के द्वारा चेकिंग की गई।



आजमगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव की रिपोर्ट।

आजमगढ़ रानी की सराय बरामदे में सोई किशोरी का अपहरण के बाद गैंगरेप मौके पर आला अधिकारी सहित पुलिस फोर्स पहुंची आरोपित दो युवक लिये गये हिरासत में, लोगों में आक्रोश


 आजमगढ़ रानी की सराय बरामदे में सोई किशोरी का अपहरण के बाद गैंगरेप


मौके पर आला अधिकारी सहित पुलिस फोर्स पहुंची


आरोपित दो युवक लिये गये हिरासत में, लोगों में आक्रोश



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ रानी की सराय थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात सिरफिरे दो युवकों ने दिल को दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया घर के बरामदे में सो रही किशोरी का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। हैवानों के चंगुल से छूट किशोरी घर पहुंच स्वजन को घटना से अवगत कराया। पुलिस दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 


एसपी सिटी घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को कार्रवाई का भरोसा दिया। 72 घंटे में दुष्कर्म की दो जघन्य घटना एवं एक युवती की हत्या से लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है।


घटनाक्रम के अनुसार किशोरी अपने घर के बरामदे में सो रही थी। रात में करीब दो बजे 2  युवक पहुंचेे और उसे बलपूर्वक उठा ले गए। उसने शोर मचाने की कोशिश की लेकिन हैवानों ने मुंह दबा दिया, जिससे वह चीख भी नहीं पाई। किशोरी को गांव के बाहर नहर किनारे ले जाकर दोनों ने दुष्कर्म किया। पीड़िता के भाई की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। भनक लगी तो रानी की सराय थानाध्यक्ष भी फोर्स के साथ पीड़िता के घर जा पहुंचे।


अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़ित किशोरी और आरोपित एक ही गांव के रहने वाले हैं। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर 72 घंटे में एक किशोरी से दुष्कर्म व हत्या, दूसरे से दुष्कर्म एवं एक अन्य युवती हत्या से आधी आबादी की सुरक्षा को लेकर लोगों में मन में संशय की स्थिति बन गई है।

कानपुर हेड कांस्टेबल ने युवती का रेप कर बनाया वीडियो दूसरी जगह शादी तय हुई तो कर दिया वायरल


 कानपुर हेड कांस्टेबल ने युवती का रेप कर बनाया वीडियो


दूसरी जगह शादी तय हुई तो कर दिया वायरल


उत्तर प्रदेश कानपुर में एक हेड कांस्टेबल की शर्मनाक करतूत सामने आई है। पहले एक युवती को शादी का झांसा देकर रेप किया। इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। बाद में शादी से इनकार कर दिया। परिजनों ने युवती की दूसरी जगह शादी तय की तो एक युवक से उसका अश्लील वीडियो वायरल करा दिया। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने हेड कांस्टेबल और वीडियो वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने हेड कांस्टेबल को निलंबित भी कर दिया है। रसूलाबाद थाने की तिश्ती चौकी में साल 2018 में तैनाती के दौरान हेड कांस्टेबल की युवती से जान पहचान हुई थी। वर्तमान में मंगलपुर थाने की कंचौसी चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने के साथ उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए थे। वहां से स्थानांतरित होने के बाद उसने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद परिजनों ने युवती की शादी कानपुर नगर में तय कर दी। इसकी जानकारी होने पर दिलीप ने बर्रा कानपुर में रहने वाले विशाल के माध्यम से उसके अश्लील वीडियो वायरल करा दिए। इससे आहत युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।


 अफसरों के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित हेड कांस्टेबल दिलीप व विशाल को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सुनीति ने बताया कि आरोपित हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों आरोपितों के मोबाइल व इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस जब्त कर छानबीन कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

Wednesday, 19 October 2022

वाराणसी बसपा सांसद सहित 12 गैंगस्टरों की 32 करोड़ की संपत्ति जब्त


 वाराणसी बसपा सांसद सहित 12 गैंगस्टरों की 32 करोड़ की संपत्ति जब्त



वाराणसी अपराध और धोखाधड़ी से संपत्ति अर्जित करने वाले बसपा सांसद अतुल राय समेत 12 गैंगस्टरों की 32 करोड़ 36 लाख रुपये की संपत्ति कमिश्नरेट पुलिस ने जब्त की है। 10 माह के अंदर इन गैंगस्टरों की संपत्तियों की जब्तीकरण के साथ ही 108 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, 154 अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। इसमें 99 अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है। अब तक फरार आरोपियों के ऊपर इनाम घोषित कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी को लेकर पुलिस आयुक्त ने दोनों डीसीपी को पत्र लिखा है। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के अनुसार दुष्कर्म पीड़िता को खुदकुशी के लिए उकसाने में आरोपी नैनी जेल में बंद घोषी के बसपा सांसद अतुल राय की गाजीपुर के भंवरकोल के वीरपुर में 58 लाख 13 हजार की संपत्ति कुर्क की गई।


वहीं, सैकड़ों निवेशकों की गाढ़ी कमाई लूटने वाले करोड़ों रुपये की ठगी में जेल में बंद नीलगिरी इंफ्रासिटी के सीएमडी विकास सिंह, एमडी रितु सिंह, प्रबंधक प्रदीप यादव और पलास मिश्रा की लगभग 13 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई।


 जानकारी के अनुसार इसके अलावा अरबों की धोखाधड़ी करने वाली शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम की लखनऊ, बनारस में 18 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गई। इसके अलावा अन्य आरोपियों के दुपहिया और चार पहिया वाहनों को जब्त किया गया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि गैंगस्टर एक्ट में वांछितों पर इनाम घोषित कर कड़ी कार्यवाही के लिए काशी और वरुणा जोन के डीसीपी को पत्र लिखा गया है। वहीं, पुराने मामले जिनमें आरोपियों की जमानत हो चुकी है, उन्हें निरस्त करने की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। अपराधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी। वर्ष 2022 के सितंबर माह में पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए 21 असामाजिक तत्वों को जिला बदर किया। इन जिला बदर हुए असामाजिक तत्वों की कड़ी निगरानी थाना स्तर से हो रही है।

आजमगढ़ अतरौलिया हत्या कर फेंकी हुई मिली युवती की लाश 15 अक्टूबर को घर से हुई थी लापता


 आजमगढ़ अतरौलिया हत्या कर फेंकी हुई मिली युवती की लाश


15 अक्टूबर को घर से हुई थी लापता



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अतरौलिया थाना क्षेत्र के भदेवा मझौली गांव में झाड़ियों में करीब 22 वर्षीय युवती की हत्या कर फेंकी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। यह युवती 15 अक्टूबर को अपने घर से लापता हुई थी। सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी। युवती का 10 अक्टूबर को अम्बेडकर नगर में बरच्छा किया गया था। प्रेम-प्रसंग में हत्या किये जाने की चर्चा जोरों पर है।


बता दें कि थाना क्षेत्र के भदेवा मझौली निवासी मूलचंद ने अतरौलिया थाना पर 18 अक्टूबर को तहरीर दिया था कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री मनीषा जो कि कक्षा 8 तक पढ़ने के बाद मदियापार बाजार स्थित ब्यूटी पार्लर में सीखने का कार्य कर रही थी। वह 15 अक्टूबर को घर से निकली लेकिन वापस नहीं आई। घरवालों द्वारा काफी खोजबीन करने पर भी मनीषा का पता नहीं चला। इस संबंध में गांव के ही इंद्रेश पुत्र लालचंद जिससे लड़की की बातचीत होती थी उससे पूछताछ किया तो उसके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया जिस पर 18 तारीख को अतरौलिया थाने पर तहरीर देकर इंद्रेश के खिलाफ धारा 366 एवं एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। इसी बीच में आज मनीषा के भाई रवि अपने साथियों के साथ खोजबीन कर रहा था तो उसको गांव के बगल में ही स्थित एक झाड़ी में मनीषा की लाश मिली। रवि ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सिद्धार्थ तोमर, प्रशिक्षु आईपीएस गौरव शर्मा, थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी पहुंच गये और जांच में जुट गये।


 सूत्रों के द्वारा पता चला कि मनीषा का प्रेम प्रसंग पिछले 5 वर्षों से इंद्रेश के साथ चल रहा था। 10 अक्टूबर को मनीषा की शादी अंबेडकर नगर में तय करके बरच्छा किया गया था। मृतका तीन बहन, तीन भाई में पांचवें नम्बर पर थी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

लखनऊ सीएम योगी की नई पहल, दीपावली पर इन लोगों को भेजेंगे गिफ्ट


 लखनऊ सीएम योगी की नई पहल, दीपावली पर इन लोगों को भेजेंगे गिफ्ट


लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार दीपावली को हर नागरिक के लिए यादगार बनाने के लिए प्रयासरत है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई पहल करने जा रहे हैं। दीपावली पर मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों के प्रमुख साधु-संतों को भावपूर्ण बधाई संदेश के साथ-साथ उनका मुंह भी मीठा कराया जाएगा।


इन धार्मिक स्थलों में अयोध्या, वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, चित्रकूट, नैमिषारण्य (चक्रतीर्थ), गोरखपुर (गोरक्षपीठ), मेरठ (औघड़नाथ मंदिर), देवीपाटन, प्रयागराज, कौशांबी और सारनाथ समेत उन सभी जनपदों के बड़े धार्मिक स्थल शामिल हैं, जिनकी प्रदेश में बड़े पैमाने पर मान्यता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दीपावली से पूर्व इन सभी धार्मिक स्थलों के महंत व अन्य प्रमुख साधु-संतों को मिठाई के रूप में पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की जाएंगी। साथ ही प्रदेश की जनता के लिए उनके आशीर्वाद की कामना की जाएगी।


योगी आदित्यनाथ के प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद से धार्मिक स्थलों में दीपावली की रौनक अलग ही दिखाई देती है। दीपावली की पूर्व संध्या पर अयोध्या में होने वाला दीपोत्सव अब विश्व विख्यात हो चुका है। इसके तहत रिकॉर्ड संख्या में दीप प्रज्ज्वलित किए जाते हैं। साथ ही, लेजर शो की तारीफ खुद प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं। अयोध्या के दीपोत्सव की तर्ज पर प्रदेश के कई घाटों पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाने लगा है।