Monday, 20 January 2025

आजमगढ़ निजामाबाद गेहूं के खेत में मिली वृद्ध की लाश पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप, बोली- जमीन विवाद में पति को मारा डाला


 आजमगढ़ निजामाबाद गेहूं के खेत में मिली वृद्ध की लाश


पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप, बोली- जमीन विवाद में पति को मारा डाला



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के डीहवाबारी गांव निवासी अशोक तिवारी (52) का सोमवार की सुबह दूसरे गांव की सरहद पर हत्या कर फेंका हुआ शव बरामद हुआ। मृतक की पत्नी ने जमीन विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है।


डीहवाबारी (पिपरी) गांव निवासी अशोक तिवारी रविवार की रात रोज की भांति अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद सोने चले गए। सोमवार की सुबह दूसरे गांव के सिवान में गेहूं के खेत में उनका शव देखा गया।


 इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी सूचना मिलते ही तुरन्त पुलिस मौके पर पहुँच गई। हत्या की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, जो जिधर से सुना उधर से घटनास्थल पर पहुंचने लगा। घटनास्थल पर काफी संख्या मे महिला और पुरुष एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। लोगों का कहना है कि अशोक तिवारी बहुत ही सीधे और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। इनके पास दो लड़के और तीन लड़कियां थीं। मृतक की पत्नी सरोज तिवारी रो-रो कर बेहोश हो जा रही थीं। पत्नी ने जमीन विवाद में पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

Sunday, 19 January 2025

मऊ धमाके के साथ फटा सिलिंडर, मासूम की हुई दर्दनाक मौत मड़ई में रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से हुआ हादसा


 मऊ धमाके के साथ फटा सिलिंडर, मासूम की हुई दर्दनाक मौत


मड़ई में रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से हुआ हादसा



उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के खैरा पुरवा में रिहायशी मड़ई में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते, तब तक मड़ई में रखा गैस सिलिंडर फट गया। इस घटना में एक साल के मासूम की मौत हो गई। सिलिंडर फटने से मड़ई का मलबा लगभग 100 मीटर दूर तक जा गिरा।


 जानकारी के अनुसार, दुबारी ग्राम पंचायत के खैरा पुरवा निवासी रामबढ़ई चौहान के घर पर रोज की तरह सुबह महिलाएं खाना बना रही थीं। इस बीच मड़ई के अंदर आग लग गई। आग बुझाने का लोग प्रयास करते इससे पहले ही वहां रखा गैस सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया। आग पूरी मड़ई को अपने जद में ले लिया। इस बीच रामबड़ई की बेटी रविता पत्नी रामप्रकाश चौहान निवासी छतहरा का एक इकलौता पुत्र रोहित आग की चपेट में आ गया। घटना के समय वह सो रहा था। आग से वह गंभीर रूप से झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि आग में फंसी रविता को स्थानीय लोगों ने आग से बाहर निकाला। 


घटना के समय रामबड़ई और उसकी पत्नी काम के सिलसिले में बाहर गए थे। वहीं आग लगने की घटना में पांच बकरी के साथ गृहस्थी का करीब दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। उधर, इस घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम मधुबन अखिलेश यादव, मधुबन थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते हुए आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।

आजमगढ़ सरायमीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इस्माइल पहलवान की याद मे गरीबों में एक हजार कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम निजामाबाद डाक्टर अतुल कुमार गुप्ता ने किया।


 आजमगढ़ सरायमीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इस्माइल पहलवान की याद मे गरीबों में एक हजार कम्बल वितरण किया गया।



कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम निजामाबाद डाक्टर अतुल कुमार गुप्ता ने किया।



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर कस्बे के मेन चौक क्षेत्र के रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इस्माइल पहलवान की याद मे गरीबों में एक हजार कम्बल वितरण किया गया जिसकी अध्यक्षता एसडीएम निजामाबाद ने किया। एसडीएम निजामाबाद डाक्टर अतुल कुमार गुप्ता के हाथों से गरीबों को कम्बल देकर शुभारम्भ किया गया। स्वतंत्रता  सेनानी इस्माइल पहलवान के परिवार के मोहम्मद आजम एडवोकेट अलीग० सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इसी तरह का कार्यक्रम पिछले वर्ष भी सम्पन्न हुआ था। 


सभी वकताओं ने देश की आजादी में वीर जवानों व उनकी कुरबानियों को याद किया कम्बल पाने वालो में गरीब महिल,पुरूष,सभी समुदाय के लोग शामिल थे। कड़ाके की ठंण्ड में कम्बल पाकर लोग काफी खुश दिखे। एसडीएम निजामाबाद को माला पहनाकर व शाल भेंटकर सम्मानित करने वालो में सम्भ्रांत लोगो सहित मोहम्मद आजम एडवोकेट अलीग० आदि  लोगो द्वारा सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर समाज सेवी प्रबुद्ध लोगो मे चेयरमैन अब्दुर्रहमान उरफ पप्पू पेजर,  निजामाबाद बार अध्यक्ष मतई यादव एडवोकेट ,पूर्व अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी एडवोकेट व पूर्व मंत्री रामचेत यादव, राम कुमार सोनी पूर्व चेयरमैन, मोहम्मद आरिफ प्रधान, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। संचालन शेर अफगन,ने किया। अन्त में मोहम्मद आजम एडवोकेट ने आऐ हुऐ लोगो के प्रति आभार ब्यक्त किया।



आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आज़मी की रिपोर्ट।

आजमगढ़ रानी की सराय सोते समय मड़ई में लगी आग, तेज धमाके के साथ फटा सिलिंडर आखों के सामने जल कर रख हुई गृहस्थी


 आजमगढ़ रानी की सराय सोते समय मड़ई में लगी आग, तेज धमाके के साथ फटा सिलिंडर


आखों के सामने जल कर रख हुई गृहस्थी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के रेंदुआ गांव में शनिवार की रात एक रिहायशी मड़ई में आग लग गई। आग की जद में आया गैस सिलिंडर भी तेज धमाके की आवाज के साथ फट गया। मौके पर जुटे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक मड़ई में रखे गहने सहित गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया।


रानी की सराय थाना क्षेत्र के वस्ती ग्राम पंचायत के रेंदुआ गांव निवासी दिलराम सरोज और कन्हैया सरोज मड़ई डालकर परिवार के साथ रहते हैं। दोनों का घर आसपास है। शनिवार की रात दिलराम सरोज का पूरा परिवार खाना खाने के बाद सो गया था। रात करीब 12 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर में आग लग गई।


ठंड के कारण गहरी नींद में सो रहे लोगों को आग लगने की जानकारी तब हुई जब आवासीय मंडई से भयंकर लपटें उठने लगीं। यह देख परिवार के लोग शोर मचाते हुए घर छोड़कर बाहर की तरफ भागे। शोर सुनकर दिलराम का भाई कन्हैया सहित गांव के लोग मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए बाल्टी आदि से पानी फेंकना शुरू किया, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया था।


इस बीच घर में रखा सिलिंडर भी तेज धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना तेज था कि सभी दहल गए। इसके कारण पूरा टिनशेड हवा में लगभग दस फूट उपर उड़ गया। उधर, गांव के प्रधान अमित सरोज ने घटना की सूचना पुलिस के साथ अग्निशमन टीम को दी। जब तक अग्निशमन टीम मौके पर पहुंचती, ग्रामीणों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था।


उधर, दिलराम की गृहस्थी पूरी तरह से राख हो चुकी थी। दिलराम सरोज ने बताया कि घटना में घर में रखा 30 क्विंटल अनाज और करीब दो लाख के आभूषण सहित अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो गए। संयोग से सभी की जान बच गई। इस घटना से दिलराम के भाई कन्हैया का भूसा भी जल गया। घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई।

Saturday, 18 January 2025

कानपुर एक महिला ने 2 सब इंस्पेक्टरों से की शादी एक से दस्तावेजों में जबकि दूसरे से मंडप में लिए 7 फेरे


 कानपुर एक महिला ने 2 सब इंस्पेक्टरों से की शादी


एक से दस्तावेजों में जबकि दूसरे से मंडप में लिए 7 फेरे




उत्तर प्रदेश के कानपुर मे पति-पत्नी और वो के किस्से आपने खूब सुने होंगे। ऐसा ही एक किस्सा शहर में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ दिनों पहले पुलिस आयुक्त के सामने भी यह जगजाहिर हो चुका है। पति-पत्नी और वो के इस किस्से में पुलिस जैसे-जैसे विवेचना कर रही है, नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार महिला ने एक व्यक्ति से दस्तावेजों में शादी की जबकि दूसरे से मंडप में। हैरत की बात यह है कि महिला के दोनों पति दरोगा हैं। एक लखनऊ में तैनात है जबकि दूसरा कानपुर के एक थाने में। पुलिस, शादी के दस्तावेजों के साथ महिला के 10 बैंक खातों की भी जांच कर रही है। इस मामले में लखनऊ में तैनात दरोगा समेत आठ के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। कानपुर में तैनात दरोगा ने मुकदमा दर्ज कराया है।


दरोगा का कहना है कि बुलंदशहर की एक युवती से उसकी शादी 17 फरवरी 2024 को मेरठ के मवाना में हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही उसे पता चला कि उसकी पत्नी पहले से ही शादीशुदा है। उसका पूर्व पति दरोगा है और लखनऊ में तैनात है। दोनों ने तीन जुलाई 2019 को पहले आर्य समाज में विवाह किया इसके बाद उसी दिन गाजियाबाद रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी का रजिस्ट्रेशन कराया। 


दरोगा का दावा है कि यह दस्तावेज उसके पास है जिसे उसने एसआईटी को भी सौंपा था। ग्वालटोली इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि शादी के दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। इसी के आधार पर पहली शादी के होते दूसरी शादी करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दस्तावेजों का सत्यापन कराया जा रहा है।


महिला के दस खाते बताए जा रहे हैं। अभी तक की विवेचना में एचडीएफसी के दो खातों से 80 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन पुलिस को मिला है। एक खाते से करीब 30 लाख और दूसरे खाते से 50 लाख रुपये महिला ने भेजे हैं। आठ अन्य खातों की पड़ताल पुलिस कर रही है।

आजमगढ़ 2 हत्यारोपियों को आजीवन कारावास की सजा प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर रिवाल्वर से मारी थी गोली


 आजमगढ़ 2 हत्यारोपियों को आजीवन कारावास की सजा 


प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर रिवाल्वर से मारी थी गोली



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद मे  हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने दो आरोपियों को आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को सत्तर हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।यह फैसला विशेष सत्र न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव ने शनिवार को सुनाया।


अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी मुकदमा भानु प्रताप राय निवासी ग्राम गहुनी थाना मेंहनगर 26 अगस्त 2002 को सुबह 10:30 बजे अपने ममेरे भाई सत्येंद्र राय, गिरिजेश राय निवासी अउती पहलवानपुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ के साथ बिलरियागंज थाना अंतर्गत सियरहा बाजार जा रहे थे। तभी बाजार में पहले से मौजूद अउती पहलवानपुर के ही विजेंद्र राय तथा शैलेंद्र राय उर्फ शालू जिनसे सत्येंद्र और गिरजेश की प्रधानी चुनाव को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी।दोनों को मारने के लिए दौड़ा दिया। शैलेंद्र राय ने सत्येंद्र को रिवॉल्वर से गोली मार दी वहीं विजेंद्र राय ने गिरजेश को लाठी से मारा। घायल सतेंद्र राय को हॉस्पिटल ले जाते समय मृत्यु हो गई। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध नवंबर 2002 में चार्जशीट कोर्ट में भेज दिया। सहायक शासकीय अधिवक्ता ओम प्रकाश सिंह ,विपिन गिरी तथा ओमप्रकाश मिश्रा ने वादी मुकदमा समेत कुल 11 गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों के दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी शैलेंद्र राय उर्फ शालू तथा विजेंद्र राय को आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को सत्तर हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।

जौनपुर थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा जनपदीय 03 शातिर चोरों को चोरी की 06 मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार।


 जौनपुर थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा जनपदीय 03 शातिर चोरों को चोरी की 06 मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार।



श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्वेक्षण व मार्गदर्शन में



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आज दिनांक 18.01.2025 को सुबह मलमल पुलिया आजमगढ़ रोड़ से 03 अभियुक्तों को चोरी की 06 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा दो व्यक्ति मौके से फरार हो गये ,जिसकी तलाश जारी है।


पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 20/2025 धारा 303(2),317(2),317(4),338,336(3),340(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS)2023  पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है। 


गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता- 

1.शिवधारी यादव पुत्र लाल साहब यादव निवासी खतीरपुर भैंसा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर

 2. सतीश चौरसिया पुत्र रामसूरत चौरसिया निवासी खतीरपुर भैंसा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर

 3.अनुज गौतम पुत्र ओमप्रकाश गौतम निवासी सवसा  थाना बक्सा जनपद जौनपुर।



अपराधिक इतिहास

 1.शिवधारी यादव पुत्र लाल साहब यादव निवासी खतीरपुर भैंसा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर

1.मु0अ0सं0 20/2025 धारा 303(2),317(2),317(4),338,336(3),340(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 

2.मु0अ0सं0 18/2025 धारा 303(2),317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 

2.सतीश चौरसिया पुत्र रामसूरत चौरसिया निवासी खतीरपुर भैंसा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर

1.मु0अ0सं0 20/2025 धारा 303(2),317(2),317(4),338,336(3),340(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 

2.मु0अ0सं0 18/2025 धारा 303(2),317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 

3.अनुज गौतम पुत्र ओमप्रकाश गौतम निवासी सवसा थाना बक्सा जनपद जौनपुर 

1.मु0अ0सं0 20/2025 धारा 303(2),317(2),317(4),338,336(3),340(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 थाना शाहगंज जनपद जौनपुर

2.मु0अ0सं0 003/2024 धारा 363,366भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना बक्सा जनपद जौनपुर।


बरामदगी का विवरण-

1.एच0एफ0 डिलक्स काले रंग जिसका चेसिस नं0 MBLHAW130L9L64110 तथा इंजन नं0  HA11EWL9L05827 है जिसका चेसिस नम्बर ई-चालान एप्प में डालकर चेक किया गया तो उसका पंजीकरण नम्बर UP62CC1411 जो सूरज यादव पुत्र मुन्ना प्रसाद यादव निवासी कटघर थाना सरपतहां जनपद जौनपुर के नाम पंजीकृत है।

 2. हीरो होण्डा पैशन प्लस नीले रंग की जिस पर UP62AC2658  का नम्बर प्लेट लगा है जिसका इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर चेक किया गया तो दोनो घिस करके मिटाया गया है जो कि अपठनीय है नम्बर प्लेट पर अंकित नम्बर को ई-चालान एप्प से चेक किया गया तो उक्त रजिस्ट्रेशन नम्बर हीरो होण्डा सीडी डीलक्स का पाया गया। 

3.हीरो स्पलेण्डर प्लस काले रंग की जिस पर नम्बर प्लेट नही है जिसका चेसिस नं0 MBLHAR079JHK04431 तथा इंजन न0 HA10AGJHK08572 अंकित है चेसिस नम्बर को ई-चालान एप्प से चेक किया गया तो इसका रजिस्ट्रेशन नं0 UP62BP8050 है जो जयश्री यादव पुत्र जयपाल यादव नि0 विश्वपालपुर बरईपार थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर के नाम से पंजीकृत है।

 4. मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर जिस पर UP50K3397 का नम्बर प्लेट लगा है जिसका चेसिस नम्बर 03E20C49425  इंजन नम्बर 03E18M49079 अंकित है । ई-चालान एप्प पर चेसिस नम्बर डालकर गाड़ी का नम्बर चेक किया गया तो गाड़ी का पंजीकरण नम्बर UP50J2034  पाया गया गाड़ी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा होना पाया गया।

 5. मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस बरंग काली जिस पर नम्बर प्लेट नही है जिसका चेसिस नम्बर MBLHAW113N4G01917 तथा इंजन नम्बर.HA11EVN4G02066 अंकित है जिसे चेक किया गया तो इसका पंजीकरण नम्बर  RJ05RS 5712 अंकित है ।

 6. मोटरसाइकिल होण्डा साईन ग्रे रंग की जिस पर UP62AX2962 अंकित है जिस पर चेसिस नम्बर ME4JC735JHT076821 तथा इंजन नम्बर JC73ET1185046 अंकित है जिसे चेक किया गया तो उसका वास्तविक पंजीकरण नम्बर  UP44 AQ2371 पाया गया।


गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-

1 प्र0नि0 दीपेंद्र सिंह, थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 

2. उ0नि0 प्रदुम्न मणि त्रिपाठी थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 3.  हे0का0 जितेंद्र पाण्डेय, हे0कां0 आशीष कुमार,का0 बृजेश मिश्रा, का0 अमरनाथ यादव, का0 प्रभाकर यादव, का0 शशि चौहान ,का0 अमन यादव थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।