आजमगढ़ बिजली बिल में वृद्धि के प्रस्ताव के विरोध में आप ने किया प्रदर्शन
Tuesday, 31 January 2023
आजमगढ़ बिजली बिल में वृद्धि के प्रस्ताव के विरोध में आप ने किया प्रदर्शन राष्ट्रवाद के आड़ में मोदी सरकार जनता का गला घोंट रही है-राजेश यादव
आजमगढ़ बिजली बिल में वृद्धि के प्रस्ताव के विरोध में आप ने किया प्रदर्शन
बलरामपुर एसपी आवास पर तैनात सिपाही ने खुद को मारी गोली, एसपी ने बताई आत्महत्या की वजह
बलरामपुर एसपी आवास पर तैनात सिपाही ने खुद को मारी गोली, एसपी ने बताई आत्महत्या की वजह
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एसपी आवास पर तैनात कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया मामले में एसपी केशव कुमार ने आशंका जताई कि मृतक कांस्टेबल माइग्रेन की समस्या से ग्रसित था और संभवतः उसी के चलते उसने आत्महत्या की है। एसपी ने कहा कि इसके अतिरिक्त भी तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, एसपी आवास पर तैनात कांस्टेबल अभिषेक यादव ने सोमवार की देर रात गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं लखनऊ के गोमतीनगर निवासी अभिषेक यादव साल 2020 बैच का आरक्षी था। वह पुलिस लाइन में तैनात था।
सोमवार की रात 12 से तीन बजे के बीच उसकी ड्यूटी एसपी आवास पर संतरी के लिए लगाई गई थी रात में वह नियत समय पर ड्यूटी पर पहुंचा इसके बाद उसने सरकारी असलहे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली रात में तीन बजे जब दूसरा सिपाही ड्यूटी के लिए पहुंचा, तब घटना की जानकारी हो सकी आनन फानन अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई।
आजमगढ़ 26 पुलिस कर्मियों को सेवा पदक चिन्ह प्रदान कर किया गया सम्मानित
आजमगढ़ 26 पुलिस कर्मियों को सेवा पदक चिन्ह प्रदान कर किया गया सम्मानित
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अति उत्कृष्ट/उत्कृष्ठ सेवा पदक वर्ष 2021 हेतु चयनित जनपद के कुल 26 पुलिस कर्मियों को पुलिस कार्यालय आजमगढ़ में सेवा पदक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अति उत्कृष्ट सेवा पदक-निरीक्षक अशोक दत्त त्रिपाठी, निरीक्षक संजय कुमार सिंह, निरीक्षक नवल किशोर सिंह, निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, निरीक्षक निशात जमा खाँ, उप निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक संजय कुमार तिवारी,
मुख्य आरक्षी राजबली यादव, मुख्य आरक्षी रिजवान अहमद खान, मुख्य आरक्षी लल्लू सिंह, मुख्य आरक्षी सत्येन्द्र नारायण सिंह, , मुख्य आरक्षी राम प्रवेश यादव, मुख्य आरक्षी गणेश चन्द्र यादव, मुख्य आरक्षी रामनरेश यादव, मुख्य आरक्षी अजय कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार, मुख्य आरक्षी हरीजी पाठक, मुख्य आरक्षी चालक संजय कुमार राय, महिला मुख्य आरक्षी चन्द्रवती देवी आरक्षी विरेन्द्र बहादुर सिंह, को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट सेवा पदक-निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी चालक भानु प्रताप सिंह, आरक्षी संजय कुमार सोनकर, आरक्षी रमेश, आरक्षी अजय शंकर यादव, आरक्षी प्रदीप कुमार सिंह को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।
संभल पुलिस चौकी में बने क्वार्टर में मिला विवाहिता का शव ससुर पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर है कार्यरत
संभल पुलिस चौकी में बने क्वार्टर में मिला विवाहिता का शव
ससुर पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर है कार्यरत
उत्तर प्रदेश संभल में विवाहिता का शव सीकरी गेट पुलिस चौकी में बने क्वार्टर में मिला। महिला का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका का ससुर पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर कार्यरत है।
मामला कोतवाली चंदौसी के सीकरी गेट पुलिस चौकी का है। सोमवार देर शाम कौशल शर्मा की पत्नी माधुरी शर्मा का पुलिस चौकी में बने क्वार्टर में शव मिला। घटना की सूचना परिजनों को मिली। जिसके बाद मौके पर परिजन पहुंच गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी।
परिजनों ने पति सहित ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि ससुराल वाले दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे और आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे। उन्होंने सास, ननंद और उसके पति पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है।
बदायूं के इस्लामनगर निवासी कुंवरपाल सिंह ने अपनी बेटी माधुरी शर्मा का विवाह गतवर्ष अप्रैल माह में इस्लामनगर निवासी कौशल शर्मा के साथ तय किया था। कौशल शर्मा के पिता पुलिस विभाग में है और वह वर्तमान में जनपद संभल के बहजोई पुलिस लाइन में तैनात हैं। जबकि पूरा परिवार चंदौसी के सीकरी गेट पुलिस चौकी में बने क्वार्टर में रहता है।
सीओ बहजोई प्रदीप कुमार ने बताया कि माधुरी शर्मा के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। मृतका के पिता कुंवरपाल सिंह की तहरीर के आधार पर कौशल शर्मा, सास संतोष और दोनों ननद आंचल और शीलू के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Monday, 30 January 2023
आजमगढ़ निजामाबाद लक्जरी वाहन में लदी भारी संख्या मे शराब बरामद, 2 गिरफ्तार प्रयागराज से बिहार भेजी जा रही थी मदिरा
आजमगढ़ निजामाबाद लक्जरी वाहन में लदी भारी संख्या मे शराब बरामद, 2 गिरफ्तार
प्रयागराज से बिहार भेजी जा रही थी मदिरा
आजमगढ़ निजामाबाद थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह क्षेत्र के फरिहां बाजार में चेकिंग के दौरान स्कार्पियो वाहन में छिपाकर रखी गई भारी संख्या मे देशी शराब की खेप बरामद करते हुए दो अंतर्जनपदीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब प्रयागराज जिले से वाहन में लादकर बिहार प्रांत ले जायी जा रही थी।
निजामाबाद थाना प्रभारी अशोक दत्त त्रिपाठी एवं स्वात टीम में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश यादव सोमवार की सुबह शिक्षक एमएलसी चुनाव के मद्देनजर फरिहां बाजार में संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए वाहन चेकिंग कर रहे थे। सुबह करीब साढ़े नौ बजे सरायमीर की ओर से आ रहे स्कार्पियो वाहन को रोका गया। वाहन की तलाशी के दौरान उसमें बनाए गए गुप्त स्थान में छिपाकर रखी गई भारी संख्या मे देशी शराब की बरामदगी करते हुए पुलिस ने वाहन में सवार दो शराब तस्करों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
पकड़े गए लोगों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि बरामद की गई शराब की खेप प्रयागराज जिले से वाहन में लादकर उसे बिहार प्रांत के सिवान जनपद ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार शराब तस्करों में अंकित कुमार पुत्र प्यारेलाल ग्राम बांके खुर्द थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर व भानु प्रताप राय उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 रामविनय राय ग्राम रौदा भगवानपुर ठाकुर गांव थाना दोहरीघाट जनपद मऊ के निवासी बताए गए हैं। पकड़े गए लोगों के खिलाफ निजामाबाद थाने में सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।
आजमगढ़ जहानागंज मोबाइल टावरों से उपकरण चुराने वाले गिरोह का खुलासा, 15 गिरफ्तार 15 लाख कीमत के सामान व 3 वाहन बरामद
आजमगढ़ जहानागंज मोबाइल टावरों से उपकरण चुराने वाले गिरोह का खुलासा, 15 गिरफ्तार
15 लाख कीमत के सामान व 3 वाहन बरामद
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद की जहानागंज पुलिस ने रविवार की रात जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगे मोबाइल टावरों से बैट्री व अन्य उपकरणों की चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गैंग से जुड़े 15 लोगों को गिरफ्तार कर 15 लाख कीमत के चुराए गए उपकरणों के साथ ही घटनाओं में प्रयुक्त तीन चारपहिया वाहन तथा लगभग 32 हजार रुपए बरामद किया है।
सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि बीते 17 जनवरी को जहानागंज क्षेत्र के बुंदा (गंभीरवन) ग्राम में लगे मोबाइल टावर से बैट्री व अन्य उपकरणों की चोरी का आरोप लगाते हुए टावर संचालन से संबंधित ललित यादव ने जहानागंज थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस तरह की घटनाएं जिले के अतरौलिया व सिधारी थाने में भी दर्ज कराई गई थी।
जहानागंज थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह को रविवार की देर शाम सूचना मिली कि जनपद में टावरों से बैटरी व अन्य सामानो की चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य बोलेरो व पिकअप वाहन पर सवार होकर सठियांव से जहानागंज की तरफ आ रहे हैं। सटीक सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम क्षेत्र के बजहां पुलिया के समीप घेरेबंदी कर ली। कुछ देर बाद सठियांव के तरफ से आ रहे बोलेरो व पिकअप को रोका गया। पुलिस वालों को देखकर बोलेरो व पिकअप मे सवार व्यक्ति पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। खुद को बचाते हुए पुलिस टीम ने भाग रहे छह लोगों को दबोच लिया। पकड़े गए लोगों को थाने लाकर की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े अन्य लोग तथा चोरी का माल खरीदने वाले नौ और लोगों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गये लोगों में बोलेरो चालक निहाल अहमद पुत्र दिलसेर अहमद ग्राम मन्दे थाना जहानागंज,
सन्तोष पाण्डेय पुत्र राजबहादुर पाण्डेय ग्राम भदुली थाना सिधारी,
सुरेन्द्र मद्धेशिया उर्फ छोटा खलील पुत्र स्व0 रामअवतार ग्राम नदवा सराय थाना घोसी जनपद मऊ,
विनोद वर्मा पुत्र स्व0 ज्वाला प्रसाद ग्राम व थाना रामगढ़ जनपद भभुआ, बिहार (हाल पता गोल्डेन यादव का मकान ग्राम बबुरा थाना जहानागंज),
पिकअप चालक उधम चौहान पुत्र महेन्द्र चौहान ग्राम भवानीपुर थाना निजामाबाद,
जशवन्त कुमार उर्फ झिनक पुत्र चन्द्रपत ग्राम सिरसाल थाना रानी की सराय के निवासी बताए गए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के बताने पर पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले मे मनोज यादव पुत्र रामलखन यादव ग्राम पिलखुवा थाना मेंहनगर,
मोहम्मद सालेह उर्फ राजू पुत्र मुमताज अहमद व खलीलउल्लाह पुत्र स्व0 फौजदार ग्राम जमुड़ी थाना मुबारकपुर,
संजय जायसवाल पुत्र दुर्गा प्रसाद जायवाल ग्राम सेमा थाना जहानागंज,
प्रदीप पाल उर्फ पप्पू पुत्र जगधारी पाल निवासी रायपुर थाना मेंहनगर,
संजय ठठेरा पुत्र श्यामा प्रसाद ठठेरा ग्राम हाफिजपुर थाना शहर कोतवाली,
जयप्रकाश पुत्र स्व0 राजनरायन ग्राम सुदनीपुर थाना रौनापार,
किशन गुप्ता पुत्र अयोध्या प्रसाद गुप्ता ग्राम चकसहदरिया रामपुर थाना जहानागंज,
विनोद ठठेरा पुत्र शिवमूरत ठठेरा हालपता एटलस पोखरा थाना शहर कोतवाली एवं मूल निवासी जलालाबाद थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर के रहने वाले बताए गए हैं।
जौनपुर दबंग बदमाशों ने बालू व्यापारी पर बरसाई गोलियां रिश्तेदार युवक हुआ गोली का शिकार
जौनपुर दबंग बदमाशों ने बालू व्यापारी पर बरसाई गोलियां
रिश्तेदार युवक हुआ गोली का शिकार
उत्तर प्रदेश जौनपुर लाइन बाजार थाना अंतर्गत चाँदपुर स्थित बालू बाजार में दिन दहाड़े पल्सर बाइक पर सवार तीन की संख्या में दबंग बदमाशों ने ताबड़तोड़ पांच गोलियां बरसाते हुए एक युवक को अपनी गोली का बनाया निशाना। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली युवक के हाथ, कमर और सीने में लगी। गोली लगते ही युवक गिर कर तड़पने लगा। गोली की आवाज़ सुनकर पहुचे लोगों ने आनन फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल पहुँचाया गंभीर अवस्था देख चिकित्सको द्वारा बेहतर उपचार हेतु वाराणसी भेजा गया।
गोली घटना से क्षेत्र में बना दहशत का माहौल। गोली चलने की घटना में किसी रंजिश होने की बात बताई जा रही हैं। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।
बताते चले कि नगर के बालू मंडी में दिन दहाड़े बेख़ौफ बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम गोली जैसी घटना को अंजाम देते हुए 28 वर्षीय शैलेश यादव उर्फ लालू पुत्र कमलेश यादव निवासी जीयनपुर थाना मड़ियाहूं पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां बरसाते हुए बड़े आराम से फरार हो गए। सूचना मिलते ही भारी संख्या में लाइन बाजार थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घटना से सम्बन्धित जानकारी में जुटी हुई हैं।
बताया जा रहा हैं कि चाँदपुर स्थित बालू बाजार में बालू के ठेकेदार मनीष यादव अपने रिश्तेदार युवक शैलेश यादव उर्फ लालू के साथ बैठे थे कि तभी एक पल्सर बाइक पर 3 लोग सवार होकर आए अंधाधुन 5 राउंड गोली चला दिए। दरअसल बाइक सवार बदमाशों की गोली का निशाना मनीष यादव बताया जा रहा हैं लेकिन अपने रिश्तेदार पर चली गोलियां लालू यादव ने ले लिया जिसमें तीन गोली लालू यादव को लगी है जिसमें एक गोली बाएं हाथ में एक गोली कमर के बाएं तरफ और एक गोली बाएं तरफ सीने में लगी है जिसे आनन-फानन में लोगों द्वारा जिला अस्पताल पहुँचाया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी रेफर किया।
-
आजमगढ़ फूलपुर बेटे की लाश देख बोली मां, पुलिस की लापरवाही से हुई हत्या बुझा घर का इकलौता चिराग, गांव में नहीं जले चूल्हे मां के आरोपों पर मौ...
-
आजमगढ़ दीदारगंज नहाने गए 2 बच्चों की बाहा में डूबने से हुई मौत उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के गारोपुर गांव के दो बच्चे सोमव...
-
आजमगढ़ दीदारगंज पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है। 24 घंटे के अन्दर चोरों ने दूसरी चोरी कि घटना को दिया अंजाम चोरो का हौसला बुलन्द, दीदारगंज प...
-
आजमगढ़ दीदारगंज मोटर साईकिल सवार ने बुजुर्ग को मारी जोरदार टक्कर हालत गंभीर उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन खुर्द गांव क...
-
आजमगढ़ फूलपुर पति-पत्नी का विवाद सुलझाने पहुंचे सिपाही ने कर दिया ऐसा कांड, वीडियो वायरल; कार्रवाई के आदेश आजमगढ़ में पुलिस कर्मियों के मनबढ़ई...
-
आजमगढ़ जहानागंज भाजपा नेता पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये हड़पने और मांगने पर धमकी देने का आरोप उत्तर प...
-
आजमगढ़ दीदारगंज पत्नी से विवाद के बाद युवक ने लगाई फांसी 2 साल पूर्व हुई थी शादी, वायरिंग का काम करता था मृतक उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के...
-
आजमगढ़ सपा विधायक रमाकांत यादव सहित 4 को 3 माह की सजा पवई चौराहा अवरुद्ध करने का मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पवई चौराहे पर सड़क अव...
-
आजमगढ़ दीदारगंज अरनौला गांव में तेंदुआ जैसे दिखने वाले जानवर ने 7 वर्षीय बच्ची पर किया हमला, दहशत में ग्रामीण... उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनप...
-
आजमगढ़ कोतवाली क्षेत्र में टॉप टेन अपराधी का तांडव दुकान संचालिका आरती राय ने तहरीर देकर लगाए गंभीर आरोप बीती रात हुई घटना, 3 लोगों के खिल...