Friday, 14 March 2025

आजमगढ़ निजामाबाद भाजपा कार्यकर्ताओं को चौकी प्रभारी फरिहा ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा चाय न देने पर एक दिन पूर्व दिया था धमकी


 आजमगढ़ निजामाबाद भाजपा कार्यकर्ताओं को चौकी प्रभारी फरिहा ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा



चाय न देने पर एक दिन पूर्व दिया था धमकी


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बजार में आज शुक्रवार को दोपहर लगभग बारह बजे होली खेल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को फरिहा चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने दौड़ा दौड़ा कर पीट दिया है जिसके कारण फरिहा में लोगों ने होली खेलना बंद कर दिया है। फरिहा चौकी प्रभारी के लाठियों से घायल आंसू मोदनवाल , अंचल मोदनवाल, सोनू मोदनवाल, पियूष कुमार बरनवाल, गोलू मोदनवाल, शिवम् मोदनवाल, रिंकू विश्वकर्मा, सत्यम मोदनवाल, दीपक कुमार विश्वकर्मा, सक्षम वर्मा, सहित आदि लोगों को काफ़ी चोट आई है।


 लोगों ने बताया कि चौकी प्रभारी सबको फर्जी मुकदमे में फंसाने के लिए कह रहे थे। गोलू मोदनवाल ने बताया कि कल शाम को चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने मेरी दुकान से चाय मांगा लेकिन दूध नहीं होने के कारण चाय नहीं दे पाया था तो चौकी प्रभारी ने गाली गुप्ता देकर धमकी दिया था कि तुम लोगों को कल दिल खोलकर होली खिलाऊंगा। क्यों की रोज चाय पानी नाश्ता उसी दुकान से करते थे। उसी के विरोध में आज चौकी प्रभारी ने घर में दौड़ा दौड़ा कर लाठियों से पीटा जिसके कारण दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं को काफ़ी चोट आई है।


 थाना प्रभारी निजामाबाद हिरेंद्र प्रताप सिंह घटना स्थल पर पहुंचे तो सभी घायलों ने अपनी घाव दिखाई है तो उन्होंने लोगों को समझा बुझा कर मामले को उच्च अधिकारियों से बताने पर लोग शांत हो गए हैं। और घायलों ने अपना इलाज निजी अस्पताल में करा रहे हैं।

शाहजहांपुर होली जुलूस में बवाल, आरएएफ पर पथराव हुड़दंगियों पर फोर्स ने किया लाठीचार्ज


 शाहजहांपुर होली जुलूस में बवाल, आरएएफ पर पथराव



हुड़दंगियों पर फोर्स ने किया लाठीचार्ज



उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में होली पर लाट साहब के जुलूस में हुड़दंगियों ने दो जगह बवाल कर दिया। जुलूस से काफी पीछे नाचते-गाते झुंड बनाकर चल रहे कुछ युवाओं ने पुलिस पर पत्थर फेंके। पुलिस ने हुड़दंगियों को दौड़ाकर पीटा। यह लाठीचार्ज सदर बाजार थाना क्षेत्र के खेरनीबाग इलाके में हुआ। बताते चलें कि बड़े लाट साहब के जुलूस में घंटाघर पर हुड़दंग करने वालों पर आरएएफ ने लाठी चार्ज कर खदेड़ दिया था। लाठी चलने से हुडदंगियो में खलबली मच गई। शुक्रवार को बड़े लाट साहब का जुलूस कड़ी सुरक्षा में निकाला गया। सदर बाजार थाना के नजदीक पंखी चौराहा से होते हुए जुलूस घंटाघर की तरफ बढ़ा। घंटाघर पर काफी भीड़ एकत्रित थी।


 बताया जा रहा है कि आरएएफ के आते ही लोगों ने जूते-चप्पल आदि फेंकने शुरू कर दिए। इसे लेकर सड़क पर एकत्रित भीड़ को खदेड़ने के लिए आरएएफ ने लाठीचार्ज कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने घंटाघर पर खड़े हुडदंगियो को लाठी से खदेड़कर जुलूस को निकलवाया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा में जुलूस को आगे की तरफ रवाना किया गया।


होली पर रंगों की बौछार के बीच शुक्रवार को लाट साहब का जुलूस निकाला गया। बड़े लाट साहब आरएएफ के घेरे में रहे। रंगों की बौछार के साथ ही उनका स्वागत जूते और चप्पलों से किया गया। इस बीच ड्रोन कैमरे से निगहबानी की गई। शुक्रवार की सुबह कूंचा लाला से निकलकर बड़े लाट साहब ने चौकसीनाथ मंदिर में शीश नवाया। वहां से मुख्य सड़क पर लाट साहब को भैंसागाड़ी पर सवार कराया गया। उसके बाद उनकी सवारी चौक कोतवाली में पहुंची। जहां कोतवाल ने सलामी दी। यहां से सराफा बाजार, चारखंभा, केरूगंज, मिशन स्कूल, जेल से जीआईसी होते हुए विश्वनाथ मंदिर के पास जुलूस पहुंचा।


पूजन करने के बाद दोबारा से शहीद पार्क के सामने से एसपी कॉलेज, पंखी चौराहा, बहादुरगंज पंचराहा, सदर बाजार थाना, कालीचरन रोड चरन, बंगश से कूंचा लाला में जुलूस समाप्त हुआ। जुलूस का प्रत्येक रूट पर रंग और जूतों से स्वागत किया गया। जुलूस के रास्ते पर धार्मिक स्थलाें को तिरपाल से ढका गया। बैरीकेडिंग भी कराई गई।

आजमगढ़ निजामाबाद प्रेमिका से मिलने गए युवक को परिजनों ने पीटा, हुई मौत


 आजमगढ़ निजामाबाद प्रेमिका से मिलने गए युवक को परिजनों ने पीटा, हुई मौत



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरहाबाद गांव में बृहस्पतिवार की रात प्रेमिका से मिलने गए युवक की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।


निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरहाबाद गांव में बृहस्पतिवार की रात लगभग दो बजे रानी की सराय थाना क्षेत्र के बसई गांव का रहने वाला फैसल (20) प्रेमिका से मिलने के लिए आया। इसकी जानकारी घर वालों को हुई तो उन्होंने फैसल की जमकर पिटाई कर दी।


इसके बाद उसके घर वालों को सूचना दी। जानकारी होते ही उसके भाई राशिद और आमिर मौके पर पहुंचे। भाई को घायल अवस्था में देखकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। आरोप है कि लड़की के परिवार वालों ने राशिद और आमिर की भी जमकर पिटाई कर दी।


परिजन फैसल को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बसई गांव के प्रधान के माध्यम से परिवार के लोगों ने निजामाबाद थाने में तहरीर दी और मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की।

इस बाबत थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला था। फैसल लड़की से मिलने गया था, लेकिन लोगों ने मिलने नहीं दिया। इसी को लेकर उसने सुसाइड कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

आजमगढ़ सरायमीर 20 हजार घूस लेते बैंक का शाखा प्रबंधक धराया सीबीआई ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, केसीसी लोन के बदले मांगे थे रुपए


 आजमगढ़ सरायमीर 20 हजार घूस लेते बैंक का शाखा प्रबंधक धराया



सीबीआई ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, केसीसी लोन के बदले मांगे थे रुपए


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की सिकहौला शाखा के प्रबंधक अभिषेक राय को सीबीआई ने बुधवार की देर रात 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।


 प्रबंधक द्वारा 92 हजार रुपए का किसान क्रेडिट कार्ड का लोन देने के एवज में 20 हजार रुपए घूस मांगा जा रहा था। प्रबंधक को राजधानी स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सीबीआई के अनुसार नजीबाबाद निवासी मेवालाल राम ने शिकायत की थी कि शाखा प्रबंधक द्वारा उससे घूस मांगा जा रहा है।मेवालाल की शिकायत के बाद राजधानी स्थित सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम आजमगढ़ भेजी गई, जिसने शाखा प्रबंधक को घूस की रकम लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा।

आजमगढ़ शहर कोतवाली शिब्ली प्रिंसिपल की तहरीर पर 2 अभियुक्तों पर हुई कार्रवाई पुलिस ने जिले के बाहर जाकर किया गिरफ्तार


 आजमगढ़ शहर कोतवाली शिब्ली प्रिंसिपल की तहरीर पर 2 अभियुक्तों पर हुई कार्रवाई


पुलिस ने जिले के बाहर जाकर किया गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की शहर कोतवाली पुलिस ने शिब्ली नेशनल कॉलेज के प्रिंसिपल अफसर अली द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर दो अभियुक्तों को गाजीपुर जनपद में जाकर उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। यह अभियुक्त परीक्षा में साल्वर बिठाने वाले गैंग के सदस्य बताए गये हैं।


शिब्ली नेशनल कालेज के प्रिंसिपल व केन्द्राध्यक्ष द्वारा पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि शिब्ली नेशनल कालेज परीक्षा केन्द्र में संचालित की जा रही UPCCSCR : 2024-25 परीक्षा में 4 जनवरी को प्रथम पाली की परीक्षा में कक्ष संख्या- 103 में अनूप सागर पुत्र वीरेन्द्र कुमार ग्राम मऊपारा, देवकली गाज़ीपुर सामिलित हुआ, उक्त कक्ष में 03 कक्ष निरीक्षक, 01. डा0 मोहम्मद अफजल अन्सारी (7452805782), शाहबाज़ अरशद (7518342606), विजय कुमार यादव (9450118941) ड्यूटी पर थे। एक अभ्यर्थी का आधार वेरिफिकेशन प्रक्रिया में KYC अपडेट न हो पाने के कारण डाटा का मिलान नहीं हो पा रहा था, संदेहवश जब पूछा गया तो पहले उसने स्वीकार करने से मना कर दिया और स्वयं को अनूप सागर पुत्र वीरेन्द्र कुमार बताया परन्तु जब परीक्षा केन्द्र पर तैनात पुलिस बल की सहायता से सख्ती से पूछताछ की गयी तो अभ्यर्थी ने अपना सही नाम विकास कुमार पुत्र राम आसरे प्रसाद निवासी असनिया कुवा, थाना कदम कुवा, पटना, बिहार बताया। वह अनूप सागर पुत्र वीरेन्द्र कुमार के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में सम्मिलित हुआ था, विकास कुमार ने यह भी बताया कि कुछ पैसों के बदले उसने यह काम किया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच ने जुट गई।


दिन बृहस्पतिवार 13 मार्च 2025 को उ0नि0 उमेश चन्द्र यादव द्वारा हमराहियों के साथ उपरोक्त मुकदमें में वांछित अभियुक्त सूर्यकान्त कुशवाहा उर्फ मन्टु पुत्र बलिराम सिंह कुशवाहा निवासी अन्धऊ थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को उसके घर से समय करीब 14:30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताये अनुसार एक अन्य अभियुक्त बबलू यादव पुत्र किशोर सिंह यादव को ग्राम अन्धऊ थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को उसके घर से समय करीब 15:00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।