Wednesday, 8 October 2025

आजमगढ़ महाराजगंज किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या स्नातक की थी छात्रा, ब्यूटी पार्लर का कर रही थी कोर्स फोरेंसिक टीम ने की जांच, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव


 आजमगढ़ महाराजगंज किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या



स्नातक की थी छात्रा, ब्यूटी पार्लर का कर रही थी कोर्स


फोरेंसिक टीम ने की जांच, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम गांव में बुधवार सुबह 18 वर्षीय पूजा चौहान का शव उसके कमरे में रस्सी से लटकता पाया गया। मृतका स्नातक की छात्रा थी और ब्यूटी पार्लर का कोर्स भी कर रही थी। सुबह परिजनों ने उसे जगाने के लिए कमरे में प्रवेश किया तो यह दिल दहलाने वाला दृश्य देखा। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।


महाराजगंज कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल की गहन जांच की। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक केदारनाथ मौर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा। परिजनों ने बताया कि पूजा रात में खाना खाकर सोने गई थी और उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी। मृतका के दो भाई और तीन बहनें हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

आजमगढ़ सब इंस्पेक्टर सहित 2 पुलिसकर्मी निलम्बित कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने की कार्रवाई


 आजमगढ़ सब इंस्पेक्टर सहित 2 पुलिसकर्मी निलम्बित




कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने की कार्रवाई




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने थाना अहिरौला में तैनात उप निरीक्षक उदय शंकर तिवारी को उच्च न्यायालय इलाहाबाद में शपथ पत्र दाखिल करने में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है।

वहीं थाना महराजगंज में नियुक्त आरक्षी मुकेश कुमार को राज्यपाल के कार्यक्रम से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।


 आजमगढ़ में तैनाती के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा यह पहली कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और कर्तव्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोनों मामलों की जांच के आदेश दिए गए हैं।