आजमगढ़ महाराजगंज किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
स्नातक की थी छात्रा, ब्यूटी पार्लर का कर रही थी कोर्स
फोरेंसिक टीम ने की जांच, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम गांव में बुधवार सुबह 18 वर्षीय पूजा चौहान का शव उसके कमरे में रस्सी से लटकता पाया गया। मृतका स्नातक की छात्रा थी और ब्यूटी पार्लर का कोर्स भी कर रही थी। सुबह परिजनों ने उसे जगाने के लिए कमरे में प्रवेश किया तो यह दिल दहलाने वाला दृश्य देखा। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
महाराजगंज कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल की गहन जांच की। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक केदारनाथ मौर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा। परिजनों ने बताया कि पूजा रात में खाना खाकर सोने गई थी और उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी। मृतका के दो भाई और तीन बहनें हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।