Tuesday, 22 April 2025

आजमगढ़ सर्वोदय पब्लिक स्कूल की छात्रा ने यूपीएससी में लहराया परचम अनामिका पांडेय ने तीसरे प्रयास में हासिल किया 579वीं रैंक


 आजमगढ़ सर्वोदय पब्लिक स्कूल की छात्रा ने यूपीएससी में लहराया परचम



अनामिका पांडेय ने तीसरे प्रयास में हासिल किया 579वीं रैंक



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर की छात्रा अनामिका पांडेय ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 579वीं रैंक हासिल की है। यह उनका तीसरा प्रयास था, जिसमें उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया।


अनामिका के पिता ओमप्रकाश पांडेय पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल थे। अंबेडकर नगर में एक हादसे में घायल होने के बाद उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले ली। उनकी मां सीमा पांडेय गृहणी हैं। गाजीपुर के मूल निवासी ओमप्रकाश ने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए आजमगढ़ को चुना। अनामिका तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं, उनके एक छोटे भाई और एक छोटी बहन हैं।


अनामिका की प्रारंभिक शिक्षा हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में हुई, जहां उन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की। 2016 में 12वीं पास करने के बाद उन्होंने बिना किसी गैप के मथुरा की GLA प्राइवेट यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। 2020 में बीटेक पूरा करने के बाद अनामिका ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की।


सितंबर 2021 में वह दिल्ली गईं और कोचिंग जॉइन की, हालांकि तैयारी के दौरान उनका आजमगढ़ आना-जाना लगा रहा। पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली। दूसरे प्रयास में उन्होंने प्रीलिम्स पास किया, लेकिन मेन्स में चयन नहीं हुआ। तीसरे प्रयास में उनकी मेहनत रंग लाई और अंततः फाइनल सिलेक्शन के साथ उन्होंने अपने सपने को साकार किया।

उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, बढ़ी रेलवे-बस स्टेशनों की निगरानी डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को जारी किया यह निर्देश


 उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, बढ़ी रेलवे-बस स्टेशनों की निगरानी



डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को जारी किया यह निर्देश



लखनऊ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद यूपी में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हमले के बाद सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। सूत्रों की मानें तो सभी कमिश्नरेट और जिलों को संदिग्धों पर नजर रखने को कहा गया है। साथ ही, प्रमुख धार्मिक स्थलों, पर्यटन केंद्रों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, हवाई अड्डों आदि की निगरानी बढ़ा दी गई है। देर शाम डीजीपी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में इस बाबत अहम दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ाई गई है। तीन जुलाई से शुरू होने जा रही श्री अमरनाथ यात्रा से पहले मंगलवार को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।


 दहशतगर्दों ने दक्षिण कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों के एक समूह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। सूत्रों के अनुसार, हमले में करीब 26 लोगों की मौत हो गई, इसमें दो विदेशी नागरिक भी हैं। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। घायलों को एयरलिफ्ट कर श्रीनगर आर्मी अस्पताल ले जाया जा रहा है। आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की। गृह मंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ तत्काल आपात बैठक बुलाई। शाह पहलगाम का दौरा कर हालात का जायजा लेने जा रहे हैं।


 बताया जा रहा है पहलगाम से 10 किलोमीटर दूर बायसरन घाटी में दोपहर को दहशत फैल गई। हरेभरे घास के मैदान गोलियों की तड़तड़ाहट से गूज उठे। घास के मैदानों की साइट पर बनी चाय की दुकानों के पीछे से अचानक आए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इससे अफरातफरी मच गई। घटनास्थल के कुछ वीडियो सामने आए हैं। चार लोग जमीन पर पड़े दिखाई दे रहे हैं, जिनमें एक बच्चा भी है, जबकि कुर्सी पर बैठा एक व्यक्ति खून से लथपथ है। वीडियो में दो महिलाएं मदद की गुहार लगाती नजर आ रही हैं। एक स्थानीय उन्हें दिलासा दे रहा है। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है। उन्होंने इस दुखद घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति शोक संवेदनाएं जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। 


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की भयावह तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। ये हमला हर दृष्टिकोण से निंदनीय है। उन्होंने कहा कि घायलों के शीघ्रातिशीघ्र उपचार के लिए देश की सबसे अच्छी चिकित्सा सेवाएं तत्काल सुनिश्चित की जाएं। केंद्र की सरकार को सबसे पहले सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की जरूरत है, तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है।

देवरिया एक ही चिता पर जली 6 लाशें, रो पड़ा पूरा गांव बारातियों की कार पेड़ से टकराने पर हुआ था हादसा, 2 अन्य गंभीर


 देवरिया एक ही चिता पर जली 6 लाशें, रो पड़ा पूरा गांव



बारातियों की कार पेड़ से टकराने पर हुआ था हादसा, 2 अन्य गंभीर



उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रविवार रात एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बारातियों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस भीषण हादसे में दूल्हे के तीन चचेरे भाइयों समेत छ: लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं और गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।


हादसा नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली शुक्ल गांव के पास हुआ। रामकोला थाना क्षेत्र के नरायनपुर चरगंवा गांव निवासी विकास मद्धेशिया की बारात देवगांव के अमवा टोला जा रही थी। कार में सवार दिल्ली से आए योगेंद्र मद्धेशिया (35), उनके छोटे भाई हरेंद्र मद्धेशिया (30), रंजीत मद्धेशिया (28), मुकेश मद्धेशिया (32), कार चालक ओमप्रकाश (30), और कुसमहा गांव के धुरचिया टोला निवासी भीम यादव (27) की मौके पर ही मौत हो गई। योगेंद्र के बहनोई बजरंगी (32) और राजकिशोर गंभीर रूप से घायल हैं।


हादसे की सूचना पर आसपास के ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी कि लोगों को बाहर निकालने के लिए हथौड़ी, रॉड और डंडों का सहारा लिया गया। जब सफलता नहीं मिली तो गैस कटर मंगवाया गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया और मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।


सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं चीखने-चिल्लाने लगीं। अंतिम संस्कार के लिए शवों को छोटी गंडक नदी के रगरगंज घाट ले जाया गया, जहां एक ही चिता पर सभी छह शवों का अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों ने अलग-अलग चिता को आग दी। घाट पर मौजूद हजारों लोगों की आंखें नम थीं, और परिवार वाले दहाड़ मारकर रो रहे थे।


घाट पर भारी भीड़ को देखते हुए कई थानों की पुलिस तैनात रही। तेज धूप और नदी की लहरों के बीच सन्नाटा पसरा रहा। ग्रामीणों के मुंह से बस एक ही बात निकल रही थी, "भगवान यह क्या कर दिया।"

जौनपुर शाहगंज नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म सड़क किनारे मिली अचेत, 9 को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी


 जौनपुर शाहगंज नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म



सड़क किनारे मिली अचेत, 9 को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी




उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 4 घंटे में सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


 गिरफ्तार आरोपियों में 5 मुख्य आरोपी और 4 सह-आरोपी शामिल हैं, सभी नाबालिग हैं। एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि बीती रात शाहगंज में प्रदर्शनी के पास एक लड़की असहाय अवस्था में मिली। स्थानीय पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पीड़िता ने प्रार्थना पत्र में बताया कि 5 लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि 4 अन्य ने इसमें सहायता की।


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 5 टीमें गठित कीं। मुखबिर की सूचना पर पता चला कि आरोपी एक सूनसान बिल्डिंग में छिपे हैं और भागने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने बिल्डिंग की घेराबंदी की, जहां आरोपी छत से कूदकर भागने की कोशिश में चोटिल हो गए। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और उनके पास से मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया। आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उपचार के बाद सभी को जेल भेजा जाएगा। गिरफ्तारी अभियान में शाहगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, वरिष्ठ उप-निरीक्षक प्रदीप सिंह, स्वाट टीम के निरीक्षक रामजन्म यादव, के.के. सिंह और उप-निरीक्षक अनिल कुमार की टीमें शामिल थीं।


https://youtu.be/uWLkS59SuRs?si=0qAoyZDuXjYpq3s1

आजमगढ़ सहित 11 जिलों के डीएम बदले प्रदेश सरकार ने देर रात 33 आईएएस अफसरों का किया तबादला नवनीत सिंह चहल विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, रविंद्र कुमार सेकेंड जिलाधिकारी आजमगढ़ बनाए गए


 आजमगढ़ सहित 11 जिलों के डीएम बदले


प्रदेश सरकार ने देर रात 33 आईएएस अफसरों का किया तबादला


नवनीत सिंह चहल विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, रविंद्र कुमार सेकेंड जिलाधिकारी आजमगढ़ बनाए गए


उत्तर प्रदेश, लखनऊ प्रदेश सरकार ने सोमवार की देर रात 33 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संतकबीरनगर व भदोही के जिलाधिकारी और वाराणसी के मंडलायुक्त बदले गए हैं। निदेशक सूचना शिशिर की भी जिम्मेदारी बदल दी गई है।


एल वेंकटेश्वरलू से प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का प्रभार हटा दिया गया है। उनके पास समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग तथा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी व दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम विकास संस्थान तथा निदेशक अनुसूचित जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा निदेशक छत्रपति शाहूजी महाराज का प्रभार रहेगा। अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन के साथ प्रमुख सचिव परिवहन और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


प्रेरणा शर्मा डीएम हापुड़ से निदेशक सूडा, अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण से डीएम हापुड़, संजय कुमार मीणा सीडीओ गोरखपुर से उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण मेरठ, शाश्वत त्रिपुरारी संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़ से मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर, रविंद्र कुमार सेकेंड जिलाधिकारी बरेली से जिलाधिकारी आजमगढ़ बनाए गए हैं। 


नवनीत सिंह चहल डीएम आजमगढ़ से विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, अविनाश सिंह डीएम अंबेडकर नगर से डीएम बरेली, अनुपम शुक्ला विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, निदेशक यूपीनेडा एवं प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश रिनुवेवेल एंड ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से डीएम अंबेडकर नगर बनाए गए हैं। इंद्रजीत सिंह नगर आयुक्त लखनऊ से विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग व निदेशक यूपीनेडा एवं प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश रिनुवेवेल एंड ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड बनाए गए हैं। गौरव कुमार मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रयागराज से नगर आयुक्त लखनऊ, हर्षिका सिंह संयुक्त मजिस्ट्रेट चंदौली से मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रयागराज बनाई गई हैं।


 आर्यका अखौरी डीएम गाजीपुर से विशेष सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, अविनाश कुमार डीएम झांसी से डीएम गाजीपुर, मृदुल चौधरी डीएम महोबा से डीएम झांसी, गजल भारद्वाज सचिव उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से डीएम महोबा, महेंद्र सिंह तंवर डीएम संत कबीरनगर से डीएम कुशीनगर बनाए गए हैं। विशाल भारद्वाज डीएम कुशीनगर से विशेष सचिव मुख्यमंत्री, आलोक कुमार विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा से डीएम संत कबीरनगर, डॉ. उज्ज्वल कुमार विशेष सचिव एमएसएमई तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड से प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन, पुलकित खरे विशेष सचिव नियोजन से मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन बनाए गए हैं। शिशिर विशेष सचिव संस्कृति एवं निदेशक सूचना तथा संस्कृति से विशेष सचिव सूचना लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग एवं मुख्य कार्यपालक आधिकारी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड बनाए गए हैं। विशाल सिंह जिलाधिकारी भदोही से विशेष सचिव संस्कृति विभाग एवं निदेशक सूचना तथा संस्कृति बनाए गए हैं। 


शैलेश कुमार उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक मुरादाबाद से डीएम भदोही, अनुभव सिंह मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती से उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक मुरादाबाद, शाहिद अहमद संयुक्त मजिस्ट्रेट बस्ती से मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती, जगदीश प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन से सचिव गृह बनाए गए हैं। अभय सचिव उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग से सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद और डॉ. वेदपति मिश्रा सचिव राजस्व विभाग से सचिव उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग बनाए गए हैं। राजलिंगम को वाराणसी का मंडलायुक्त बनाया गया है। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा को सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। यह दूसरा मौका है, जब वाराणसी के डीएम को ही वाराणसी का मंडलायुक्त बनाया गया है। इससे पहले वाराणसी के डीएम रहे कौशलराज शर्मा को मंडलायुक्त बनाया गया था।