आजमगढ़ शहर कोतवाली फिल्ड मार्शल ब्रांड की आड़ में बिक रहीं फर्जी मोटरें
कंपनी प्रतिनिधि ने खुद मौके पर पकड़ी नकली मोटरें, FIR दर्ज
जेपी मशीनरी स्टोर के मालिक जयप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले में बड़ा ट्रेडमार्क धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। हिमाचल प्रदेश की कंपनी फिल्ड मार्शल प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर ने सिविल लाइन्स स्थित जे.पी. मशीनरी स्टोर पर 12 नकली मोटरें बेचने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है।
फिल्ड मार्शल प्रा. लि. के रीजनल सेल्स मैनेजर पुनीत वर्मा (पुत्र रमेश चन्द्र वर्मा), निवासी जहमेत निचला 505, पोस्ट जहमेत, जिला बल्दवारा, मंडी (हिमाचल प्रदेश) ने 27 नवम्बर 2025 को मार्केट विजिट के दौरान सिविल लाइन्स स्थित जे.पी. मशीनरी स्टोर पर छापेमारी की तो वहां 12 पीस नकली मोटरें मिलीं। ये मोटरें बाहर से मूल फिल्डमार्शल (Field Marshal) ब्रांड जैसी दिखती थीं, स्टिकर भी लगा हुआ था, लेकिन असल में ये फरीदाबाद (हरियाणा) की “Saksham Industries, Sector-10” द्वारा बनाई गई नकली मोटरें थीं। इन पर फर्जी MRP और फर्जी ब्रांडिंग की गई थी। पुनीत वर्मा ने तत्काल थाना कोतवाली सिविल लाइन्स में लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर कोतवाली प्रभारी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने ट्रेडमार्क एक्ट, कॉपीराइट एक्ट व धोखाधड़ी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
दुकान मालिक जयप्रकाश पुत्र स्वर्गीय रामानंद राय (जे.पी. मशीनरी स्टोर, सिविल लाइन्स, आजमगढ़) के मालिक) के विरुद्ध विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मौके से सभी 12 नकली मोटरें कब्जे में ले ली हैं और आगे की जांच जारी है। कंपनी का कहना है कि इस तरह की नकली मोटरें बाजार में ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी के साथ-साथ कंपनी की साख को भी नुकसान पहुंचा रही हैं।
