Sunday, 12 October 2025

आजमगढ़ जेल घोटाला, 52.85 लाख की धोखाधड़ी में 4 गिरफ्तार जेल कर्मचारियों और कैदियों की मिलीभगत से हुआ घोटाला कब्जे से बुलेट मोटरसाइकिल, मोबाइल, बैंक चेक की फोटो, बैंक स्टेटमेंट और जेल अधीक्षक की फर्जी मुहर बरामद


 आजमगढ़ जेल घोटाला, 52.85 लाख की धोखाधड़ी में 4 गिरफ्तार


जेल कर्मचारियों और कैदियों की मिलीभगत से हुआ घोटाला


कब्जे से बुलेट मोटरसाइकिल, मोबाइल, बैंक चेक की फोटो, बैंक स्टेटमेंट और जेल अधीक्षक की फर्जी मुहर बरामद


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला कारागार में सरकारी खाते से 52.85 लाख रुपये की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जेल अधीक्षक आदित्य कुमार की शिकायत पर थाना कोतवाली में 10 अक्टूबर 2025 को मुकदमा अपराध संख्या 516/2025 अंतर्गत धारा 318(4),61(2),316(5) भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 के तहत दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार जांच में पता चला कि जेल के वरिष्ठ सहायक मुशीर अहमद, चौकीदार अवधेश कुमार पाण्डेय और दो कैदियों, रामजीत यादव व शिवशंकर यादव ने मिलकर फर्जी हस्ताक्षर और चेकबुक का दुरुपयोग कर यह राशि हड़प ली। चारों अभियुक्तों को 11 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया।


पुलिस ने रामजीत यादव के कब्जे से एक बुलेट मोटरसाइकिल, ओप्पो मोबाइल, बैंक चेक की फोटो, बैंक स्टेटमेंट और जेल अधीक्षक की फर्जी मुहर बरामद की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि रामजीत ने गबन की 25 लाख रुपये अपनी बहन की शादी में, 3.75 लाख रुपये मोटरसाइकिल खरीदने और 10 लाख रुपये कर्ज चुकाने में खर्च किए। मुशीर अहमद ने 7 लाख, शिवशंकर ने 5 लाख और अवधेश ने 1.5 लाख रुपये अपने निजी उपयोग में खर्च किए। मामले में आवश्यक कार्रवाई चल रही है।


https://www.news9up.com/2025/10/35-18.html