Monday, 15 September 2025

बरेली अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर गोलीबारी में नया मोड़ सीएम के ओएसडी ने लिया संज्ञान, एसएसपी अनुराग आर्य ने कही यह बात


 बरेली अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर गोलीबारी में नया मोड़




सीएम के ओएसडी ने लिया संज्ञान, एसएसपी अनुराग आर्य ने कही यह बात



उत्तर प्रदेश बरेली, हरियाणा राज्य के भिवानी कोर्ट परिसर में हाल ही में एक युवक की गोली मारकर हत्या और अभिनेत्री दिशा पाटनी के उत्तर प्रदेश के बरेली जिले स्थित आवास पर हुई फायरिंग की घटना में गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। दोनों वारदातों की जिम्मेदारी एक ही सोशल मीडिया आईडी से ली गई है, जिसके बाद पुलिस दोनों मामलों के तार जोड़ने में जुट गई है।



पुलिस सूत्रों के अनुसार, भिवानी कोर्ट परिसर में 4 सितंबर को गैंगस्टर हरि उर्फ हरिया के साथी की हत्या की गई थी। इसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा के गुर्गों वीरेंद्र चारण, नवीन बॉक्सर और सोनू उर्फ तिवारी जींद ने ली थी। अब दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग में भी वीरेंद्र चारण और उसके साथियों के शामिल होने का शक है। दोनों मामलों में धमकी देने के लिए 'रोहित गोदारा गोल्डी बरार' नाम की एक ही सोशल मीडिया आईडी का उपयोग किया गया। अभिनेत्री के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी लेने वाली फेसबुक आईडी को उसी दिन शाम को बंद कर दिया गया। एक धमकी भरा ऑडियो पोस्ट करने के बाद संबंधित अकाउंट डिलीट कर दिया गया। साइबर सेल ने इस आईडी को ट्रेस किया तो इसका कनेक्शन पुर्तगाल से मिला।


बरेली और हरियाणा पुलिस की संयुक्त जांच में कई अहम सुराग सामने आए हैं। सर्विलांस और साइबर सेल ने महत्वपूर्ण इनपुट जुटाए हैं, जिनके आधार पर पुलिस जल्द ही हरियाणा और दिल्ली में दबिश देने की तैयारी कर रही है। बरेली पुलिस की एक टीम भिवानी में हुई हत्या के आरोपियों से पूछताछ कर फायरिंग की घटना में शामिल शूटरों की तस्दीक करेगी। अधिकारियों को शक है कि दोनों घटनाओं में वीरेंद्र चारण के शूटर शामिल हो सकते हैं।


इस हाई प्रोफाइल मामले में मुख्यमंत्री के ओएसडी राजभूषण सिंह ने अभिनेत्री के पिता जगदीश चंद्र पाटनी से फोन पर बात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उत्तर प्रदेश पुलिस उन्हें "पाताल से भी खोज निकालेगी।" उन्होंने परिवार की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी सरकार की होने की बात भी कही।


एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले की जांच के लिए छह टीमें गठित की गई हैं। कुछ अहम सुराग मिले हैं और दो टीमें जल्द ही दिल्ली और हरियाणा रवाना होंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस मामले में ठोस नतीजे सामने आएंगे।