Tuesday, 21 October 2025

आजमगढ़ जहानागंज युवक की गोली मारकर हत्या मौके पर एसएसपी सहित पुलिस फोर्स पहुंची, जांच शुरू


 आजमगढ़ जहानागंज युवक की गोली मारकर हत्या


मौके पर एसएसपी सहित पुलिस फोर्स पहुंची, जांच शुरू



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोढ़वा में एक सनसनीखेज घटना में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला दो पट्टीदारों के बीच विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। विवाद के दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।


पुलिस ने आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया गया है। घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है, और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।