Tuesday, 21 October 2025

आजमगढ़ दीदारगंज मिट्टी कला और शिक्षण के हुनर की खुशबू बिखेर रहे हैं। सुबास...


 आजमगढ़ दीदारगंज मिट्टी कला और शिक्षण के हुनर की खुशबू बिखेर रहे हैं। सुबास...





 उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर गांव निवासी सुबाष प्रजापति। अपने मिट्टी कला और शिक्षण के हुनर की खुशबू बिखेर रहे हैं। सुबास प्रजापति बी.एस.सी.,बायोटेक्नोलॉजी,बीएड, टीइटी क्वालीफाई किए हैं जो क्षेत्र के मां शकुंतला डिग्री कालेज मतलूबपुर में बतौर शिक्षक हैं। समयानुसार यह अपने पुस्तैनी कार्य माटी कला का कार्य बहुत ही सालीनता और मनोवेग से माटी कला को कायम रखे हुए है। छात्रों को तराशने के साथ साथ यह माटी को मूर्त रूप देते हैं।


 निजामाबाद की तर्ज पर यह मिट्टी के बर्तन खिलौने आदि जैसे दीपक,छठ पूजा लैम्प, स्टैंड दीपक,धूपदानी,लोटा,गिलास, कटोरी,थाली,कड़ाही,भगोना , थर्मस जग,काब, गोलक,गैस सिलेंडर, चीलम ,हुक्का,नलवा,नदियां, गमला,घंटी घरिया,घड़ा,नारियल दीप,तावा, गुलदस्ता आदि मिट्टी के बर्तन को बनाकर अपनी खुशबू बिखेर रहे हैं इनके द्वारा तैयार किए गए बर्तनों को शौकीन लोग भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा सात समंदर पार विदेश भी ले जाते है।


आजमगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव की रिपोर्ट।

आजमगढ़ पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि शहीद पुस्तिका वाचन के साथ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ पुलिस अधिकारियों ने शहीदों के बलिदान को किया नमन


 आजमगढ़ पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि



शहीद पुस्तिका वाचन के साथ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ


पुलिस अधिकारियों ने शहीदों के बलिदान को किया नमन



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में पुलिस लाइन स्थित स्मृति स्थल पर पुलिस स्मृति दिवस” श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। यह दिवस उन अमर शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृति में मनाया जाता है जिन्होंने देश, प्रदेश और समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8 बजे पुलिस उपमहानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ सुनील कुमार द्वारा शहीद पुस्तिका के वाचन और शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के साथ हुआ। उन्होंने कहा, शहीद पुलिसकर्मी हमारे प्रेरणास्रोत हैं। उनका साहस, त्याग और समर्पण हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने शहीदों को नमन करते हुए कहा, “शहीदों का बलिदान पुलिस बल के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके आदर्श हमें कर्तव्य निर्वहन में और अधिक समर्पण की प्रेरणा देते हैं।


इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन शुभम तोदी सहित सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, निरीक्षक, उपनिरीक्षक और पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने शहीद स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

आजमगढ़ जहानागंज युवक की गोली मारकर हत्या मौके पर एसएसपी सहित पुलिस फोर्स पहुंची, जांच शुरू


 आजमगढ़ जहानागंज युवक की गोली मारकर हत्या


मौके पर एसएसपी सहित पुलिस फोर्स पहुंची, जांच शुरू



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोढ़वा में एक सनसनीखेज घटना में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला दो पट्टीदारों के बीच विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। विवाद के दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।


पुलिस ने आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया गया है। घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है, और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।


https://www.news9up.com/2025/10/2_24.html