Wednesday, 12 March 2025

आजमगढ़ फूलपुर पूर्व विधायक सहित 5 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा आवासीय पट्टा पर बन रहे मकानों को जेसीबी से गिरवाने का आरोप, ग्रामीण मे आक्रोशित


 आजमगढ़ फूलपुर पूर्व विधायक सहित 5 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा


आवासीय पट्टा पर बन रहे मकानों को जेसीबी से गिरवाने का आरोप, ग्रामीण मे आक्रोशित



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली के इब्राहिमपुर गांव में बन रहे आवासीय पट्टे के निमार्णाधीन मकान को जेसीबी से गिरवाने का आरोप ग्रामीणों ने पूर्व विधायक अरुण कांत यादव सहित 5 लोगों के खिलाफ लगाया है। दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार पूर्व विधायक अरुण कांत यादव सहित 5 लोगों के खिलाफ फूलपुर कोतवाली की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं ग्रामीणों ने घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर किया है।


फूलपुर के इब्राहिमपुर गांव स्थित लखनऊ-बलिया रोड पर गाटा संख्या 155 पर 22 लोगों के नाम आवासीय पट्टा हुआ था। ग्रामीणों का आरोप है मंगलवार की रात्रि में जेसीबी लगाकर पूर्व विधायक अरुणकान्त यादव ने खड़े होकर अपनी जेसीबी से भजमन यादव पुत्र दुखन्ति, छोटेलाल पुत्र राम लखन, राहुल पुत्र राजेश, श्रीकांत पुत्र अखिलेश, दिनेश पुत्र राम दुलार आदि को साथ लेकर बन रहे आवसीय पट्टे पर निमार्णाधीन मकान को गिरवा दिए। जिससे गरीबों की भारी क्षति हुई है।


 इस सम्बंध में राम धनी यादव पुत्र श्रीपति यादव ने उपजिलाधिकारी और कोतवाली फूलपुर में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है। घटना स्थल पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया। इस सम्बन्ध में कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद का कहना है कि तहरीर के अनुसार पूर्व विधायक अरुण कान्त यादव सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।


https://www.news9up.com/2025/03/blog-post_63.html

आज़मगढ़ कंधरापुर घर से लापता बच्ची का सरसों के खेत में मिला शव घरेलू विवाद के बाद मृतका की मां चली गई थी मायके पिता ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी


 आज़मगढ़ कंधरापुर घर से लापता बच्ची का सरसों के खेत में मिला शव


घरेलू विवाद के बाद मृतका की मां चली गई थी मायके


पिता ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी


उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव में एक दिन पूर्व घर से लापता मासूम बालिका का शव घर से कुछ दूर सरसों के खेत मे मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने मासूम की हत्या की आशंका व्यक्त की है। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव निवासी विजय प्रताप की 7 वर्षीय बेटी प्रीति निषाद मंगलवार को घर के पास ही स्थित दुकान से सामान लेने गई थी, लेकिन घर वापस नहीं आई। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली। परिजनों द्वारा शाम लगभग 5 बजे थाने पर सूचना दी गई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। बुधवार की सुबह प्रीति का शव घर से लगभग 200 मीटर दूर स्थित सरसों के खेत मे मिलने के बाद हाहाकार मच गया। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मृतका के पिता विजय प्रताप ने बताया कि शनिवार को पत्नी और उसके बीच विवाद हो गया था। इससे नाराज उसकी पत्नी बेटी और दो बेटों को लेकर अपने मायके अंबेडकर नगर चली गई थी। प्रीति उसके पास ही थी। कंधरापुर थानाध्यक्ष के0के0 गुप्ता ने बताया कि 7 वर्षीय बालिका एक दिन पूर्व घर से गायब हो गई थी। इस संबंध में कल शाम गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आज सुबह ही शव सरसों के खेत में मिला है। घटना की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।


https://www.news9up.com/2025/03/24-3.html

जौनपुर होटल में छापा, 4 लड़के और 4 लड़कियों को लिया हिरासत में होटल संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक जोड़ा पीछे के रास्ते भागा


 जौनपुर होटल में छापा, 4 लड़के और 4 लड़कियों को लिया हिरासत में


होटल संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक जोड़ा पीछे के रास्ते भागा


उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के सुजानगंज रोड स्थित एक होटल पर मंगलवार को नायब तहसीलदार ने छापा मारकर चार जोड़ों को हिरासत में लिया। पुलिस ने होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोपहर करीब दो बजे नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ अचानक होटल पर छापेमारी कर दी। छापेमारी की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर में ही थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। कमरों की तलाशी ली गई तो चार लड़के और चार लड़कियां अलग-अलग कमरों में मौजूद थी। सभी की आईडी अलग-अलग पतों पर थी। माना यह जा रहा है कि चारों अनैतिक कार्य में लिप्त थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।

छापेमारी की सूचना मिलते ही भारी भीड़ जुट गई। पुलिस सभी को थाने ले गई और उनके परिजनों को जानकारी दी गई। होटल संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने छापेमारी की घटना को तो स्वीकार किया लेकिन कोई अन्य जानकारी देने से इनकार कर दिया।

 छापेमारी के दौरान सबसे उपरी तल पर एक युवक और युवती छिपे थे। पुलिस के जाने के बाद वह दुपट्टा और अन्य कपड़ों के सहारे होटल के पिछले हिस्से से नीचे उतरकर फरार हो गए। नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि चारों लड़के और लड़कियों के परिजनों को कड़ी हिदायत के बाद सुपुर्द कर दिया गया है। होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।