Tuesday, 20 January 2026

आजमगढ़ सिधारी लापता अमीन का मिला शव 17 जनवरी को वसूली कार्य के लिए निकले थे, पहुंची पुलिस


 आजमगढ़ सिधारी लापता अमीन का मिला शव



17 जनवरी को वसूली कार्य के लिए निकले थे, पहुंची पुलिस



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र स्थित बसपा कार्यालय से कुछ दूर पर लापता अमीन सुरेश उपाध्याय का शव मिलने के बाद सनसनी मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुट गयी। बता दें कि तहसील सदर आजमगढ़ में अमीन के पद पर कार्यरत सुरेश उपाध्याय (58 वर्ष) बीते शुक्रवार 17 जनवरी 2026 को प्रात: लगभग 10:22 बजे तहसील सदर में उपस्थित थे और इसके बाद वसूली कार्य के लिए चौक एवं सिधारी क्षेत्र की ओर निकले थे, लेकिन देर शाम तक वे अपने घर वापस नहीं पहुंचे।


 जिनकी तलाश की जा रही थी। मंगलवार को सिधारी थाना क्षेत्र स्थित बसपा कार्यालय से कुछ दूरी पर उनका शव मिलने से सनसनी मच गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुट गयी।

सहारनपुर संग्रह अमीन सहित पूरे परिवार को गोली मार कर उतारा मौत के घाट किराए के मकान में हुई दिल दहला देने वाली घटना मृतकों में संग्रह अमीन, पत्नी, मां और 2 नाबालिग बेटे शामिल


 सहारनपुर संग्रह अमीन सहित पूरे परिवार को गोली मार कर उतारा मौत के घाट


किराए के मकान में हुई दिल दहला देने वाली घटना


मृतकों में संग्रह अमीन, पत्नी, मां और 2 नाबालिग बेटे शामिल



उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के सरसावा कस्बे में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक किराए के मकान में संग्रह अमीन और उनके परिवार के पांच सदस्यों के गोली लगे शव बरामद किए गए। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान संग्रह अमीन अशोक (40), उनकी मां विद्यावती (70), पत्नी अंजिता (35) और दो बेटे कार्तिक (16) व देव (13) के रूप में हुई है। 


प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अशोक को कनपटी पर गोली लगी थी, जबकि उनकी मां, पत्नी और दोनों बेटों को माथे पर गोली मारी गई है।सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन शुरू किया। पुलिस के अनुसार अशोक नकुड़ तहसील में संग्रह अमीन के पद पर तैनात थे और परिवार के साथ सरसावा कस्बे में किराए के मकान में रह रहे थे। घटनास्थल से एक तमंचा भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच आत्महत्या की आशंका के आधार पर कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। इस हृदयविदारक घटना के बाद क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल बना हुआ है।