Tuesday, 24 June 2025

आजमगढ़ दीदारगंज सड़क किनारे झाड़ी में मिला युवक का शव बीती शाम बाजार के लिए निकला था घर से, मचा कोहराम


 आजमगढ़ दीदारगंज सड़क किनारे झाड़ी में मिला युवक का शव



बीती शाम बाजार के लिए निकला था घर से, मचा कोहराम


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पल्थी बाजार में दीदारगंज रोड पर कम्पोजिट अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने सड़क किनारे झाड़ी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान डीहपुर गांव निवासी विश्राम गुप्ता (44 वर्ष) के रूप में हुई, जो कबाड़ का कारोबार कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।


जानकारी के अनुसार, विश्राम गुप्ता सोमवार देर शाम पल्थी बाजार की ओर गया था, लेकिन रात को घर नहीं लौटा। मंगलवार दोपहर को स्थानीय लोगों ने उसका शव झाड़ी में देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, जहां पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। विश्राम गुप्ता चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था और उसके दो पुत्र व दो पुत्री हैं। वह परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसकी पत्नी व बच्चे वर्तमान में मायके में थे, और वह घर पर अकेला रह रहा था।


 मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। दीदारगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है और लोग मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

आजमगढ़ 5 हजार रुपये घूस लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार जमीन की पैमाइश करने के लिए मांगी थी रिश्वत, एंटी करप्शन के हत्थे चढ़ा


 आजमगढ़ 5 हजार रुपये घूस लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार



जमीन की पैमाइश करने के लिए मांगी थी रिश्वत, एंटी करप्शन के हत्थे चढ़ा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के चकबंदी विभाग में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात रामकरण राम को एंटी करप्शन टीम ने 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि घूसखोरी का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई राजस्व निरीक्षक और चकबंदी विभाग के कर्मचारी रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़े जा चुके हैं।


जानकारी के अनुसार मार्टिनगंज तहसील के सराय मोहन गांव निवासी पीड़ित कमलेश राम ने शिकायत की थी कि राजस्व निरीक्षक रामकरण राम ने उनकी पत्नी के नाम बैनामा कराई गई जमीन की पैमाइश के लिए 5000 रुपये रिश्वत मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए पूरी योजना बनाई और केमिकल लगे नोटों के साथ रामकरण को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। 1995 में राजस्व विभाग में नियुक्त हुए रामकरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और उन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है, जहां से जेल भेजे जाने की संभावना है। जिले में एंटी करप्शन टीम की लगातार छापेमारी के बावजूद राजस्व विभाग में रिश्वतखोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है।

बांदा BJP विधायक और SDM के बीच तीखी झड़प, थप्पड़ मारने का आरोप ओवरलोड मौरंग लदे सीज 2 ट्रकों को छुड़ाने के लिए अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे विधायक


 बांदा BJP विधायक और SDM के बीच तीखी झड़प, थप्पड़ मारने का आरोप



ओवरलोड मौरंग लदे सीज 2 ट्रकों को छुड़ाने के लिए अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे विधायक



उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और नरैनी SDM अमित शुक्ला के बीच रविवार देर रात तीखी झड़प हो गई। मामला ओवरलोड मौरंग लदे दो ट्रकों को सीज करने का था, जिन्हें छुड़ाने के लिए विधायक अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान विधायक और उनके साथियों ने SDM को थप्पड़ मारा और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की। हालांकि, FIR में विधायक का नाम शामिल नहीं है।


घटना रविवार रात करीब 10:30 बजे की है, जब SDM अमित शुक्ला और CO नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी ने खुरहंड स्टेशन के पास निर्माणाधीन शंकरजी मंदिर के बाहर मौरंग उतार रहे दो ट्रकों को कागजात न होने पर सीज कर खुरहंड पुलिस चौकी में खड़ा कराया। इसकी जानकारी मिलने पर विधायक ने SDM को फोन किया, लेकिन फोन न उठने पर वे रात करीब 11:30 बजे तीन-चार गाड़ियों के काफिले के साथ पैगंबरपुर-जरर मार्ग पर SDM की लोकेशन पर पहुंच गए।


वहां विधायक और SDM के बीच तीखी बहस हुई। चर्चा है कि विधायक के साथियों ने SDM को थप्पड़ मारा। इसके बाद विधायक अपने काफिले के साथ खुरहंड पुलिस चौकी पहुंचे और चौकी इंचार्ज यज्ञ नारायण भार्गव से ट्रकों की चाबियां मांगीं। चाबी देने से इंकार करने पर विधायक ने पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई और कथित तौर पर धक्का-मुक्की की।


SDM के ड्राइवर कामता प्रसाद मिश्रा ने गिरवां थाने में तहरीर दी हैं। उक्त तहरीर के आधार पर गिरवां थाने में मुकदमा अपराध संख्या 200/2025 अंतर्गत धारा 191(2),191(3),190,121(1),132,115(2),352,351(3),109, भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 एवं अंतर्गत धारा 7, आपराधिक कानून ( संशोधन ) अधिनयम 1932 के तहत FiR पंजीकृत किया गया हैं। जिसमें ललित गुप्ता, आलोक सिंह, छोटकू द्विवेदी, बड़कू द्विवेदी और 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ अभद्रता, मारपीट और गाड़ी पलटाने की कोशिश का आरोप लगाया। ड्राइवर ने बताया कि हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला किया और उनके सिर पर जैक की रॉड मारी। FIR में विधायक का नाम नहीं है।


घटना के बाद SDM अमित शुक्ला सोमवार को अपने आवास से बाहर नहीं निकले और उनके दोनों मोबाइल बंद रहे। मीडिया से मिलने से भी उन्होंने इंकार कर दिया। उधर, विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा, "मैंने SDM को 10 बार फोन किया, लेकिन जवाब नहीं मिला। खुरहंड चौकी पहुंचा तो पुलिसकर्मी नशे में थे। मैंने कोई अभद्रता नहीं की। मामले की जानकारी DM को दी गई है।" उन्होंने यह भी कहा, "अधिकारी यदि निर्दोषों को मारेंगे तो मार खाएंगे, गाली देंगे तो गाली खाएंगे। गुंडई बर्दाश्त नहीं होगी।"


अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि SDM के ड्राइवर की तहरीर पर चार नामजद और 25-30 अज्ञात के खिलाफ 10 धाराओं में FIR दर्ज की गई है। CO नरैनी मामले की जांच कर रहे हैं।

लखनऊ BCA छात्रा की चाकू से गला रेत कर हत्या पिता ने ही इस वजह से वारदात को दिया अंजाम, मां घायल


 लखनऊ BCA छात्रा की चाकू से गला रेत कर हत्या



पिता ने ही इस वजह से वारदात को दिया अंजाम, मां घायल



उत्तर प्रदेश, लखनऊ राजधानी के महानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विज्ञानपुरी कॉलोनी में सोमवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सौतेले पिता विकास चंद्र पाण्डेय ने अपनी 19 वर्षीय सौतेली बेटी सिमरन की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। सिमरन के शरीर पर कई जगह चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए। सिमरन की चीख सुनकर बचाने दौड़ी मां रेखा राजपूत पर भी हमला किया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपित को पड़ोसियों ने दौड़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने विकास चंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


विज्ञानपुरी सेक्टर-सी निवासी सिमरन, जो एमिटी विश्वविद्यालय से बीसीए कर रही थी, सोमवार शाम करीब 7:30 बजे अपने घर में मोबाइल देख रही थी। तभी सौतेले पिता विकास चंद्र पाण्डेय ने उस पर किसी युवक से बात करने का आरोप लगाते हुए फटकार लगाई। गुस्से में सिमरन ने मोबाइल फेंक दिया, जिसके बाद विकास ने चाकू से उस पर कई वार किए। सिमरन की चीख सुनकर मां रेखा बचाने दौड़ी, लेकिन विकास चंद्र ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। रेखा ने बताया कि उन्होंने विकास के हाथ से एक चाकू छीन लिया, लेकिन वह किचन से दूसरा चाकू लाया और सिमरन का गला रेत दिया।


चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी घर के बाहर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। खून से लथपथ सिमरन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल रेखा को भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


रेखा राजपूत के पहले पति डॉ. जागेश कुमार की 2014 में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद 2024 में रेखा ने मध्य प्रदेश के रीवा निवासी विकास चंद्र पाण्डेय से दूसरी शादी की। विकास रेखा के साथ विज्ञानपुरी स्थित उसी मकान में रहने लगा, जो सिमरन के पिता की संपत्ति थी और सिमरन के नाम पर दर्ज था। सिमरन अपनी मां की दूसरी शादी का विरोध करती थी और इस बात को लेकर सौतेले पिता से उसका अक्सर विवाद होता था।


रेखा ने बताया कि विकास सिमरन को घर से निकालने का दबाव बनाता था, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थीं। सिमरन अक्सर कहती थी कि यह मकान उसके पिता का है, जिससे विकास नाराज रहता था। पुलिस जांच में संपत्ति विवाद और सिमरन का दूसरी शादी का विरोध भी हत्या का कारण सामने आया है। डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि वरासत को लेकर भी दोनों के बीच तनाव था।


डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित विकास चंद्र पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में संपत्ति विवाद और पारिवारिक तनाव हत्या का मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आजमगढ़ जनपद में आएंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव सपा नेताओं ने बैठक कर तय की रूपरेखा


 आजमगढ़ जनपद में आएंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव



सपा नेताओं ने बैठक कर तय की रूपरेखा


उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 3 जुलाई 2025 को नवनिर्मित अनवरगंज कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर पार्टी द्वारा व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।


इसी क्रम में दिनांक 23 जून 2025 समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय, आजमगढ़ में जिला अध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक विधानसभा से बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, जोन प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष, विधानसभा संगठन के सदस्य और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव कार्यकर्ता बैठक को भी संबोधित करेंगे।



बैठक में विधायकों, पूर्व विधायकों, विधानसभा अध्यक्षों, फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों ने हिस्सा लिया और सभी को उद्घाटन समारोह की जिम्मेदारियां सौंपी गईं। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर टेंट, कुर्सी आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। संगठन के सदस्यों ने अपने सुझाव दिए और प्रत्येक विधानसभा से 1000 पदाधिकारियों को लाने का लक्ष्य तय किया गया। तैयारियों के लिए समय-समय पर बैठकें आयोजित की जाएंगी।


बैठक में पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, चंद्रदेव राम यादव करैली, सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, विधायक आलम बदी आजमी, अखिलेश यादव, डॉ. एच.एन. सिंह पटेल, नफीस अहमद, कमलाकांत राजभर, बेचई सरोज, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, राकेश कुमार यादव गुड्डू, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव, अभय नारायण पटेल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जय राम सिंह पटेल, पूर्व मंत्री डॉ. रामदुलार राजभर, करुणाकांत मौर्य, प्रेमा यादव, अब्दुल्ला, अजीत कुमार राव, राजनरायन यादव, डॉ. राम सिंह यादव, डॉ. धनराज यादव, राम आसरे चौहान, हरिश्चंद्र यादव, जगदीश यादव, अशोक यादव भोला, वसीमुद्दीन अहम, कुणाल मौर्य, संतोष कुमार गौतम, दुर्गेश यादव, सूरज राजभर, गुलाब राजभर, जगदीश प्रसाद, विजय बहादुर यादव, द्रौपदी पाण्डेय सहित अनेक नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आजमगढ़ रौनापार मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान 15 साल पहले पत्नी की हत्या में काट चुका था जेल झोपड़ी मरम्मत के लिए मांगा था बांस, रात में उठाया आत्मघाती कदम


 आजमगढ़ रौनापार मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान


15 साल पहले पत्नी की हत्या में काट चुका था जेल


झोपड़ी मरम्मत के लिए मांगा था बांस, रात में उठाया आत्मघाती कदम


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव में रविवार रात एक 48 वर्षीय मजदूर रविंद्र राम ने गरीबी और मानसिक तनाव के चलते नीम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।


मृतक के बड़े भाई नागेंद्र राम ने बताया कि रविंद्र तीन भाइयों में मंझला था और 15 वर्ष पहले अपनी पत्नी सरिता की हत्या के आरोप में दो साल जेल की सजा काट चुका था। जेल से लौटने के बाद उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह मजदूरी कर अपने दो बेटों और बेटी सुष्मिता का पालन-पोषण कर रहा था। हाल ही में गुजरात से मजदूरी कर लौटा रविंद्र आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।


नागेंद्र के मुताबिक, रविंद्र ने 22 जून 2025 को दिन में झोपड़ी की मरम्मत के लिए गांव से बांस मांगा था। लेकिन रात में उसने आत्महत्या कर ली। रौनापार थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मानसिक परेशानी और आर्थिक तंगी आत्महत्या का कारण प्रतीत हो रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।