आजमगढ़ BSA ने 4 प्राइवेट विद्यालयों को बंद करने का दिया निर्देश
निरीक्षण के दौरान स्कूलों में अव्यवस्था, सुरक्षा मानकों की अनदेखी और बिना मान्यता संचालन की मिली गंभीर खामियां
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने विशेष सचिव के आदेश के तहत आज सुबह 10 बजे से कोयलसा और महराजगंज क्षेत्रों में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में अव्यवस्था, सुरक्षा मानकों की अनदेखी और बिना मान्यता संचालन की गंभीर खामियां पाई गईं। BSA ने ऐसे स्कूलों को तत्काल बंद करने और बच्चों को निकटतम मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रवेश कराने के निर्देश दिए।
कोयलसा क्षेत्र के देउरपुर बाजार में स्थित एसआरपी पब्लिक स्कूल में बिना मान्यता नर्सरी से कक्षा 5 तक 150 से अधिक बच्चे पढ़ रहे थे। स्कूल में अव्यवस्था और सुरक्षा मानकों की कमी पाई गई। बीएसए ने प्रबंधक विपुल वर्मा को स्कूल बंद कर बच्चों को अन्य स्कूलों में प्रवेश कराने का आदेश दिया।
मदर शारदा कॉन्वेंट स्कूल, हँसेपुर सरैया इंग्लिश मीडियम स्कूल में 190 से अधिक बच्चे बिना योग्य शिक्षकों और मान्यता के पढ़ाए जा रहे थे। बीएसए ने प्रबंधक आशुतोष चौबे को स्कूल बंद करने और मान्यता प्राप्त होने तक संचालन न करने की सख्त हिदायत दी।
महराजगंज क्षेत्र में नवीन ज्ञान भाष्कर शिक्षण सेवा संस्थान, उसूरपुढवा स्कूल को केवल कक्षा 1 से 5 तक की मान्यता है, लेकिन यह नर्सरी से 10वीं तक संचालित हो रहा था। कक्षा 6 से 10 तक के 350 से अधिक बच्चे बिना मान्यता पढ़ रहे थे। कक्षाओं की कमी और अव्यवस्था पर बीएसए ने कड़ी नाराजगी जताई और अतिरिक्त कक्षाओं को बंद करने का आदेश दिया।
महराजगंज चौराहे के निकट लाल बहादुर शास्त्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिन शेड में चल रहा था, जहां न पंखे थे, न बैठने की समुचित व्यवस्था। 450 से अधिक बच्चे गर्मी में बेहाल थे और अनट्रेंड शिक्षकों के डर से बोलने में असमर्थ थे। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को स्कूल तत्काल बंद कराने और अनुपालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। बीएसए ने सभी स्कूल प्रबंधकों को नियमों का पालन करने और बच्चों की शिक्षा व सुरक्षा सुनिश्चित करने की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।