Monday, 28 April 2025

आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस चौकी के बगल में जमकर चले लाठी-डंडे होटल मालिक ने ग्राहकों को दाैड़ा-दाैड़ा कर पीटा, मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस चौकी के बगल में जमकर चले लाठी-डंडे




होटल मालिक ने ग्राहकों को दाैड़ा-दाैड़ा कर पीटा, मुकदमा दर्ज


 



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिविल लाइन पुलिस चौकी से करीब 20 मीटर दूरी पर जमकर मारपीट हुई, लेकिन पुलिस को इसकी भनक काफी देर बाद लगी, जब लोग शोर मचाने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में होटल संचालक एक व्यक्ति को मारते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।


वीडियो में एक सिपाही पहुंचा जो युवक को छुड़ाने में लगा था। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।


जानकारी के मुताबिक, शहर के रहने वाले विराट यादव शनिवार को अपने कुछ लोगों के साथ सिविल लाइन स्थित एक होटल में भोजन करने गया था। सीट को लेकर होटल संचालक से उसकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते हाथापाई होने लगी। मामला इतना बढ़ा कि आसपास के होटल संचालक व दुकानदार जुट गए और लाठी-डंडा से भोजन करने आए लोगों की पिटाई शुरु कर दी। देखते ही देखते भारी भीड़ एकत्र हो गई। शोर सुनकर पुलिस चौकी पर तैनात एक दो सिपाही पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद युवक को होटल संचालकों से बचा सके। विराट की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि एक व्यक्ति कुछ लोगों के साथ भोजन करने के लिए सिविल लाइन स्थित होटल पर गया था। सीट को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

आजमगढ़ अतरौलिया मैरिज हॉल में छिनैती के मामले में एक अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार अवैध तमंचा, कारतूस, मोटर साइकिल व नकद बरामद, 2 फरार


 आजमगढ़ अतरौलिया मैरिज हॉल में छिनैती के मामले में एक अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार



अवैध तमंचा, कारतूस, मोटर साइकिल व नकद बरामद, 2 फरार



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अतरौलिया क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जो 20 अप्रैल को उमंग मैरिज हॉल में दूल्हे के पिता से 62,000/ रुपये की छिनैती के मामले में शामिल था। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल और 15000/ रुपये नकद बरामद किए गए। हालांकि, उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। 20 अप्रैल 2025 को राजेंद्र प्रसाद पुत्र हरिहर निषाद, निवासी भगवानपुर मंझारिया, थाना कटका जिला अम्बेडकरनगर, अपने बेटे की शादी के लिए बारात लेकर अतरौलिया के उमंग मैरिज हॉल आए थे। मैरिज हॉल के गेट पर दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उनके रुपये से भरे बैग को छीन लिया। इस घटना के आधार पर थाना अतरौलिया में मुकदमा अपराध संख्या 128/2025, धारा 309(4) भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 दर्ज किया गया। जांच के दौरान तीन अभियुक्तों- कुलदीप उर्फ डूबकी लोना, गोलू नोना और टाइगर उर्फ जुगनू नोना का नाम सामने आया।


28 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 6:05 बजे, थाना अतरौलिया की पुलिस टीम, जिसमें उपनिरीक्षक संतोष कुमार और उमेश चंद शामिल थे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के पास चेकिंग कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर तीन मोटर साइकिल सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया। संदिग्धों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक अभियुक्त, कुलदीप उर्फ डूबकी लोना पुत्र मायाराम लोना (19 वर्ष), निवासी फिरोजपुर, जलालपुर,  जिला अम्बेडकरनगर, को गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथी गोलू नोना और टाइगर उर्फ जुगनू नोना फरार हो गए।


 गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा (315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, छिनैती में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 15000/ (पन्द्राह हजार रुपये) नकद बरामद किए गए। पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि छीने गए 62,000/ रुपये को तीनों ने आपस में बांट लिया था, जिसमें से उसके हिस्से में 20,000/ रुपये आए थे। बरामद 15000/ रुपये उसी छिनैती का हिस्सा हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना अतरौलिया में सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया हैं।


 वह पहले से अतरौलिया थाने मे दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 128/2025 धारा 309(4) भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 मे वांछित था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संतोष कुमार, उमेशचंद, कांस्टेबल बबलू अली, रामसावर और शिवानंद चौधरी शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि फरार अभियुक्तों की तलाश के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। अपराधियों के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा।

आजमगढ़ फूलपुर गोवंश का कटा सिर और खाल मिलने से सनसनी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा


 आजमगढ़ फूलपुर गोवंश का कटा सिर और खाल मिलने से सनसनी



पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खोरासो गांव में सोमवार सुबह चकशाहकाफी जाने वाले चकमार्ग के किनारे गोवंश का कटा सिर और खाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने खेत की ओर जाते समय रास्ते के पास गोवंश का कटा सिर और झाड़ियों में छिपी खाल व अवशेष देखे, जिसके बाद फूलपुर पुलिस को सूचना दी गई।


सूचना मिलते ही फूलपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पशु चिकित्सक को बुलाया गया, जिन्होंने अवशेषों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा। पुलिस ने गोवंश के अवशेषों को गड्ढा खोदकर दफना दिया। फूलपुर कोतवाली में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में पहले भी देखी गई हैं। कोतवाली प्रभारी फूलपुर ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।