Thursday, 21 August 2025

आजमगढ़ पवई वरिष्ठ उपनिरीक्षक सहित 3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर पशु तस्करों के हमले की घटना छिपाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की गिरी गाज


 आजमगढ़ पवई वरिष्ठ उपनिरीक्षक सहित 3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर



पशु तस्करों के हमले की घटना छिपाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की गिरी गाज




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पवई थाना पुलिस द्वारा पशु तस्करों के हमले की घटना को छिपाने का मामला सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीना ने कड़ा कदम उठाते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवसागर यादव और सिपाही प्रभात त्रिपाठी व प्रीतम कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। इस कार्रवाई से पवई थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।



सूत्रों के अनुसार, बीते 15 अगस्त 2025 की रात पवई थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के गोखवल अंडरपास के पास पिकअप वाहन में प्रतिबंधित पशुओं को लादकर अम्बेडकर नगर की ओर जा रहे तस्करों का पवई पुलिस के चार सिपाहियों ने दो बाइकों से पीछा किया। तस्करों ने भागने के दौरान थानाध्यक्ष के वाहन को देखकर पिकअप को बैक गियर में चलाया और पीछा कर रही पुलिस की दोनों बाइकों पर चढ़ाने की कोशिश की। इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, उनकी बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं और दो इंसास राइफलें भी क्षतिग्रस्त हुईं।


हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद पवई थाना पुलिस ने इसे पांच दिनों तक छिपाए रखा। थानाध्यक्ष ने अधिकारियों को गुमराह करते हुए बताया कि गश्त के दौरान सिपाहियों की बाइकें आपस में भिड़ गईं, जिससे वे घायल हुए। इस दौरान पशु तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। 


जब इस घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची, तो एसएसपी हेमराज मीना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवसागर यादव और दो सिपाहियों को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया। यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

आजमगढ़ सदर 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार नक्शा सही करने के नाम पर मांगा था रूपये


 आजमगढ़ सदर 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार




नक्शा सही करने के नाम पर मांगा था रूपये



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की एंटी करप्शन यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर तहसील में कार्यरत लेखपाल प्रमोद कुमार सरोज को 5000/ रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई दोपहर 3 बजे एसडीएम कार्यालय के पास की गई, जब एंटी करप्शन टीम ने गुप्त योजना के तहत आरोपी को पकड़ा। मामले की शुरूआत तब हुई, जब पीड़ित अमित कुमार सिंह ने एंटी करप्शन यूनिट को शिकायती पत्र सौंपकर आरोप लगाया कि लेखपाल प्रमोद कुमार सरोज न्यायालय के आदेश के अनुपालन में नक्शा सही करने के लिए 5000/ रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। 


शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन यूनिट ने जाल बिछाया। पीड़ित ने जैसे ही केमिकल लगे 5000/ रुपये लेखपाल को दिए, पहले से सक्रिय टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। इस कार्रवाई के दौरान सदर तहसील में मौजूद कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन मामले की जानकारी फैलते ही ज्यादातर लोग वहां से खिसक गए। एंटी करप्शन यूनिट ने दो सरकारी लोक सेवकों को इस मामले में गवाह बनाया। आरोपी लेखपाल के खिलाफ लंबे समय से रिश्वतखोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। मामले की आगे की जांच जारी है।

आजमगढ़ फूलपुर पुलिस मुठभेड़, डाकघर लूट के आरोपी को लगी गोली, एक अन्य साथी भी गिरफ्तार, तीसरा अभियुक्त फरार फूलपुर पुलिस ने लूट की घटना को सुलझाया, बरामद किए हथियार और लूट का सामान


 आजमगढ़ फूलपुर पुलिस मुठभेड़, डाकघर लूट के आरोपी को लगी गोली, एक अन्य साथी भी गिरफ्तार, तीसरा अभियुक्त फरार


फूलपुर पुलिस ने लूट की घटना को सुलझाया, बरामद किए हथियार और लूट का सामान




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 अगस्त 2025 को डाकघर के पोस्टमास्टर के साथ हुई लूट की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त घायल हो गया, जबकि तीसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से अवैध हथियार, लूटा गया सामान और नकदी बरामद की है।


घटना का विवरण देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि 21 अगस्त 2025 की रात करीब 1:10 बजे, कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की घटना में शामिल अपराधी सफेद अपाचे मोटरसाइकिल से फूलपुर की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने मनरा गांव के पास घेराबंदी की। जैसे ही तीन संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार दिखाई दिए, उन्हें रुकने का इशारा किया गया। लेकिन, अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने नियंत्रित फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त सलीम पुत्र हबीब के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे उपचार के लिए सीएचसी फूलपुर भेजा गया। दूसरा अभियुक्त अंश मौर्या मौके पर पकड़ा गया, जबकि तीसरा अभियुक्त ऋषभ कश्यप फरार हो गया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो अवैध देशी तमंचे (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, लूटा गया आईटेल मोबाइल, 4270 रुपये नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, चार पासबुक और एक रोलदार कॉपी बरामद की।


बता दें कि 18 अगस्त 2025 को पोस्टमास्टर दयाशंकर यादव ने फूलपुर थाने में शिकायत दर्ज की थी कि मुड़ियार से चितरावल रोड पर तीन मोटरसाइकिल सवारों ने उनका बैग छीन लिया, जिसमें सरकारी मोबाइल, निजी मोबाइल, डाकघर का डिवाइस, 8000 रुपये नकद और कुछ दस्तावेज थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सलीम ने बताया कि उनके साथी अंश मौर्या, ऋषभ कश्यप और अरफात ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। अरफात ने डाकघर के पोस्टमास्टर की रेकी करवाकर लूट की योजना बनाई थी। बरामद मोटरसाइकिल को सलीम ने अपने जिम में आने वाले एक व्यक्ति से उधार लिया था।

अमेठी देवर ने भाभी और भतीजे को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट डबल मर्डर से मची सनसनी, चीखें सुन दहल गया पूरा गांव


 अमेठी देवर ने भाभी और भतीजे को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट


डबल मर्डर से मची सनसनी, चीखें सुन दहल गया पूरा गांव



उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रुदौली गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां रामराज नाम के व्यक्ति ने जमीन विवाद के चलते अपनी भाभी रामा (45) और भतीजे आकाश (18) पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।


पुलिस के अनुसार, रामा अपने बेटे आकाश के साथ सुबह खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान रामराज, जो लंबे समय से जमीन को लेकर उनसे रंजिश रखता था, चाकू लेकर वहां पहुंचा और दोनों पर हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत मुसाफिरखाना सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विवेक सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। सीओ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी रामराज की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आजमगढ़ अतरौलिया बेटे ने धारदार हथियार से की माँ की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस


 आजमगढ़ अतरौलिया बेटे ने धारदार हथियार से की माँ की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस




 उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचलीपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के निवासी प्रणव कुमार ने अपनी मां विजयकांत पांडे (55 वर्ष) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। 


पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना गुरुवार को हुई, जब प्रणव कुमार ने अज्ञात कारणों से अपनी मां पर हमला किया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद अतरौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


https://youtu.be/zqzRlygLOHk?si=1j7tWKBWdu-X3AqV


https://www.news9up.com/2025/08/blog-post_45.html

बस्ती होटल की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस छापेमारी में 6 हिरासत में दिखावे के लिए होटल में दरवाजे पर लगा था ताला, पहुंची पुलिस तो मच गया हड़कंप


 बस्ती होटल की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस छापेमारी में 6 हिरासत में



दिखावे के लिए होटल में दरवाजे पर लगा था ताला, पहुंची पुलिस तो मच गया हड़कंप



उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में एक होटल की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मंगलवार शाम को मुखबिर की सूचना पर हर्रैया पुलिस ने महूघाट बाजार में स्थित एक मकान में चल रहे होटल पर अचानक छापेमारी की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से तीन युवकों और तीन युवतियों को हिरासत में लिया है।


हर्रैया के SHO तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की टीम ने यह कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार, इस मकान में दिखावे के लिए होटल चलाया जा रहा था, लेकिन वास्तव में यहां अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थीं। होटल के कमरों के दरवाजे अक्सर ताले से बंद रहते थे और खास लोगों के आने पर ही खोले जाते थे। पुलिस ने हिरासत में लिए गए छह संदिग्धों से थाने में पूछताछ शुरू कर दी है।


महूघाट बाजार में इस मकान में संदिग्ध गतिविधियों की चर्चा काफी समय से थी। मंगलवार को मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा मारा। मौके पर कुछ भगोने और अन्य सामान रखे थे, जो होटल का दिखावा करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे। सूत्रों का कहना है कि यह मकान किराए पर लिया गया था और यहां एक सुनियोजित नेटवर्क के तहत अवैध धंधा चल रहा था।


सीओ हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है और पूछताछ के जरिए मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इस नेटवर्क से जुड़े लोगों और मकान को किराए पर लेने वाले की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

झांसी दिल दहलाने वाला हत्याकांड, पूर्व प्रधान ने प्रेमिका को 7 टुकड़ों में काटा 3 बोरियों में भर कर शव को कुएं और बाकी नदी में फेंका, घटना में साथियों ने दिया साथ


 झांसी दिल दहलाने वाला हत्याकांड, पूर्व प्रधान ने प्रेमिका को 7 टुकड़ों में काटा




3 बोरियों में भर कर शव को कुएं और बाकी नदी में फेंका, घटना में साथियों ने दिया साथ


उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। पूर्व प्रधान संजय पटेल ने अपनी प्रेमिका रचना यादव (35) की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को 7 टुकड़ों में काटकर कुएं व नदी में फेंक दिया। इस जघन्य अपराध में संजय के भतीजे संदीप पटेल और साथी प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार भी शामिल थे।


13 अगस्त 2025 को टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के किशोरपुरा गांव में एक कुएं से दो बोरियां मिलीं, जिनमें रचना के धड़ के हिस्से थे। बाद में कुएं से एक हाथ भी बरामद हुआ, लेकिन सिर और पैर गायब होने से शव की शिनाख्त में मुश्किल हुई। पुलिस ने 18 टीमों के साथ तफ्तीश शुरू की और शव की पहचान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की रहने वाली रचना यादव के रूप में हुई। रचना के भाई ने शव की पुष्टि की और बताया कि संजय ने उसे फोन पर कहा था, “तेरी बहन को मार डाला है।


जांच में खुलासा हुआ कि रचना की दो शादियां हो चुकी थीं और दूसरी शादी के बाद वह कई विवादों में फंसी थी। पिछले दो साल से उसका संजय पटेल के साथ प्रेम संबंध था। रचना शादी के लिए दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर संजय ने हत्या की साजिश रची। 9 अगस्त 2025 को संजय, संदीप और प्रदीप ने रचना को कार में घुमाने के बहाने ले गए और उसी दौरान गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव को 7 टुकड़ों में काटकर तीन बोरियों में भरा गया, जिनमें से कुछ हिस्से कुएं में और बाकी लखेरी नदी में फेंके गए।


पुलिस ने बुधवार को संजय और संदीप को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर नदी से सिर और अन्य अंग बरामद किए गए। दोनों को जेल भेज दिया गया है, जबकि तीसरा आरोपी प्रदीप फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है और लोग स्तब्ध हैं।