आजमगढ़ सिधारी 7 साल के मासूम की बेरहमी से हत्या
बोरी में भरा शव तार पर लटका मिला, परिवार ने की फांसी और बुलडोज़र कार्रवाई की मांग
पड़ोसी युवक पर शक, तनावपूर्ण माहौल, भारी पुलिस बल तैनात, एसपी ग्रामीण ने दिया न्याय का भरोसा
उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान के सामने गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। करीब सात साल के मासूम बच्चे शाज़ेब अली पुत्र मुकर्रम की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव एक बोरी में ठूंसकर तार पर लटकता हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के मुताबिक, शाज़ेब बुधवार शाम से लापता था। परिवार ने खोजबीन की और स्थानीय थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की ओर से कोई सक्रियता नहीं दिखाई गई। पूरी रात बेटे की तलाश में परेशान परिवार को सुबह तक कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह जब स्थानीय लोग दुकानें खोलने लगे, तो रामलीला मैदान के पास एक संदिग्ध बोरी तार से लटकी देखी। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बोरी खोलने पर शाज़ेब का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसके बाद इलाके में हाहाकार मच गया।
परिजनों ने हत्या का शक पड़ोसी युवक मंटू निगम पुत्र राजू निगम पर जताया है। आरोप है कि शाज़ेब मंटू के संपर्क में था। घटना से पहले पूछताछ पर मंटू ने बताया था कि उसने बच्चे को झूला झुलाया और फिर गली में छोड़ दिया था। उसके बाद से शाज़ेब गायब हो गया। गुस्साए परिजनों ने आरोपी को फांसी देने और योगी सरकार से बुलडोज़र कार्रवाई की मांग की है।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस और पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। शाज़ेब की शिक्षिका ने भी बच्चे को होनहार छात्र बताते हुए आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग की है।
मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों को फिरौती की कॉल आने की जानकारी मिली है, जिसकी गहन जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, स्थानीय थाने पर लापरवाही के आरोपों की भी जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
https://youtu.be/sm4kt-kBbxg?si=PODDHqLAlD_U0r5U
https://www.news9up.com/2025/09/2_26.html