Thursday, 25 September 2025

आजमगढ़ सिधारी 7 साल के मासूम की बेरहमी से हत्या बोरी में भरा शव तार पर लटका मिला, परिवार ने की फांसी और बुलडोज़र कार्रवाई की मांग पड़ोसी युवक पर शक, तनावपूर्ण माहौल, भारी पुलिस बल तैनात, एसपी ग्रामीण ने दिया न्याय का भरोसा


 आजमगढ़ सिधारी 7 साल के मासूम की बेरहमी से हत्या



बोरी में भरा शव तार पर लटका मिला, परिवार ने की फांसी और बुलडोज़र कार्रवाई की मांग


पड़ोसी युवक पर शक, तनावपूर्ण माहौल, भारी पुलिस बल तैनात, एसपी ग्रामीण ने दिया न्याय का भरोसा


उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान के सामने गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। करीब सात साल के मासूम बच्चे शाज़ेब अली पुत्र मुकर्रम की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव एक बोरी में ठूंसकर तार पर लटकता हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


परिजनों के मुताबिक, शाज़ेब बुधवार शाम से लापता था। परिवार ने खोजबीन की और स्थानीय थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की ओर से कोई सक्रियता नहीं दिखाई गई। पूरी रात बेटे की तलाश में परेशान परिवार को सुबह तक कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह जब स्थानीय लोग दुकानें खोलने लगे, तो रामलीला मैदान के पास एक संदिग्ध बोरी तार से लटकी देखी। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बोरी खोलने पर शाज़ेब का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसके बाद इलाके में हाहाकार मच गया।


परिजनों ने हत्या का शक पड़ोसी युवक मंटू निगम पुत्र राजू निगम पर जताया है। आरोप है कि शाज़ेब मंटू के संपर्क में था। घटना से पहले पूछताछ पर मंटू ने बताया था कि उसने बच्चे को झूला झुलाया और फिर गली में छोड़ दिया था। उसके बाद से शाज़ेब गायब हो गया। गुस्साए परिजनों ने आरोपी को फांसी देने और योगी सरकार से बुलडोज़र कार्रवाई की मांग की है।


घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस और पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। शाज़ेब की शिक्षिका ने भी बच्चे को होनहार छात्र बताते हुए आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग की है।


मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों को फिरौती की कॉल आने की जानकारी मिली है, जिसकी गहन जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, स्थानीय थाने पर लापरवाही के आरोपों की भी जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।


https://youtu.be/sm4kt-kBbxg?si=PODDHqLAlD_U0r5U


https://www.news9up.com/2025/09/2_26.html

आजमगढ़ गंभीरपुर STF की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की लूट मामले में 2 आरोपियों को दबोचा शातिर आदर्श सिंह के खिलाफ लूट, डकैती और जानलेवा हमले जैसे 15 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज मुठभेड़ में मारा जा चुका है शातिर आदर्श का कुख्यात अपराधी चाचा


 आजमगढ़ गंभीरपुर STF की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की लूट मामले में 2 आरोपियों को दबोचा



शातिर आदर्श सिंह के खिलाफ लूट, डकैती और जानलेवा हमले जैसे 15 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज


मुठभेड़ में मारा जा चुका है शातिर आदर्श का कुख्यात अपराधी चाचा


उत्तर प्रदेश, आजमगढ़/वाराणसी उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने आजमगढ़ जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलकाता में हुई करोड़ों की ज्वेलरी डकैती के मुख्य आरोपी आदर्श सिंह बेहड़ा और उसके सहयोगी सूरज सेठ को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों के कब्जे से लगभग 20 लाख रुपये नगद और बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई गंभीरपुर टोल प्लाजा क्षेत्र में की गई।


गिरफ्तार मुख्य आरोपी आदर्श सिंह बेहड़ा जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र का निवासी है, जबकि उसका साथी सूरज सेठ वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि आदर्श सिंह बेहद शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में लूट, डकैती और जानलेवा हमले जैसे 15 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसका चाचा भी कुख्यात अपराधी था, जो पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। आदर्श ने वाराणसी में किराए के कमरे में रहकर बिहार के अपराधियों बिट्टू और विनोद राय के साथ मिलकर कोलकाता में डकैती की योजना बनाई थी।


3 अगस्त 2025 को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चंदननगर थाना क्षेत्र में स्थित सोहन गोल्ड/डायमंड ज्वेलरी शॉप पर छह हथियारबंद डकैतों ने दिनदहाड़े दुकान में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर 5-6 किलोग्राम सोने और हीरे के आभूषण लूट लिए थे। इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों में दहशत फैला दी थी। STF को सूचना मिली थी कि आरोपी आजमगढ़ और आसपास के इलाकों में छिपे हैं। इसके बाद STF ने गंभीरपुर टोल प्लाजा क्षेत्र में घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि डकैती के लिए चोरी की मोटरसाइकिल और हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। लूट के बाद आरोपी रॉची कार से वाराणसी लौटे और माल को आदर्श सिंह के गांव बेहड़ा में बांटा गया।