Thursday, 16 January 2025

आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत


 आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सुराई गांव के पास शाहगंज से आजमगढ़ जा रही गोदान ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने ट्रेन से युवक की मौत की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंची युवक की पहचान प्रियांशु चौहान पुत्र वीरेंद्र चौहान 19 वर्ष निवासी हुसामपुर बड़ागांव के रूप में हुई। 


मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा बताया गया। वह इंटरमीडिएट पास करके कंप्यूटर से ओ लेवल का कोर्स कर रहा था। जानकारी के उपरांत फरिहा चौकी इंचार्ज और सिपाही मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

आजमगढ़ गंभीरपुर स्कूल वैन और ट्रक में टक्कर, ड्राइवर सहित 4 बच्चे घायल छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर जाते समय हुई घटना


 आजमगढ़ गंभीरपुर स्कूल वैन और ट्रक में टक्कर, ड्राइवर सहित 4 बच्चे घायल


छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर जाते समय हुई घटना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मुस्तफाबाद आजमगढ़ वाराणसी फोरलाइन पर निरंकारी भवन के पास समय लगभग 2 बजे एक निजी स्कूल की वैन और ट्रक में टक्कर होने से वैन में बैठे हुए चार बच्चे और चालक घायल हो गए।


जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मुस्तफाबाद आजमगढ़ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर फोर लेन पर निरंकारी भवन के पास क्रॉस करते समय आजमगढ़ की तरफ से आ रहे अज्ञात ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद वैन डिवाइडर पर चढ़ गई। इस दुर्घटना में चालक सहित चार बच्चे घायल हो गए। सूचना पर विद्यालय स्टाफ मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल ले गए। जहां इलाज के बाद बच्चे अपने घर चले गए।

आजमगढ़ कप्तानगंज कार बाइक की भिड़ंत मे 2 युवकों की माैत एक की हालत गंभीर, परिजनों में मचा कोहराम


 आजमगढ़ कप्तानगंज कार बाइक की भिड़ंत मे 2 युवकों की माैत



एक की हालत गंभीर, परिजनों में मचा कोहराम


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़िया बाजार में बीती रात बाइक व कार की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तोनारी गांव निवासी प्रवीण (28) अपने दोस्त सुरेंद्र (20) व वीरेंद्र (22) के साथ कौड़िया बाजार जा रहे थे। वह जैसे ही बाजार में पहुंचे तभी तेज रफ्तार कार से टक्कर हो गई। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सक ने प्रवीण व सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।


मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। एक ही साथ दो लोगों की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सुरेंद्र तीन भाई व एक बहन में दूसरे नंबर पर था। वहीं, प्रवीण एक पुत्र व एक पुत्री का पिता था। वह खेती के काम के लिए मुम्बई से एक माह पूर्व घर आया था।

मुरादाबाद बोनट पर कूदा पति, चालक ने 5 किमी दाैड़ाई गाड़ी अंदर बैठी थी पत्नी, सामने आया हाईवे का हैरतअंगेज वीडियो


 मुरादाबाद बोनट पर कूदा पति, चालक ने 5 किमी दाैड़ाई गाड़ी


अंदर बैठी थी पत्नी, सामने आया हाईवे का हैरतअंगेज वीडियो




उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कटघर थानाक्षेत्र में कार के अंदर पत्नी को देखकर युवक कार रुकवाने के लिए बोनट पर लेट गया। इसके बाद चालक ने कार दौड़ा दी। करीब पांच किलोमीटर तक चालक कार दाैड़ाता रहा। कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कार को ट्रेस कर चालक को दबोच लिया। कार भी कब्जे में ले ली। अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि बिलारी क्षेत्र में रहने वाले युवक की शादी उसी क्षेत्र के दूसरे गांव में रहने वाली युवती से हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया था। इसके बाद पत्नी अलग रहने लगी। बुधवार की रात पति कटघर क्षेत्र में घूम रहा था।


उसने देखा कि उसकी पत्नी एक कार में बैठी है। वह कार रोकने के लिए बोनट पर लेट गया। इसके बाद चालक ने दौड़ा दी। चालक मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर कार ले गया और करीब पांच किलोमीटर तक दाैड़ाता रहा। अन्य वाहन चालकों ने कार रुकवाने की कोशिश की लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इसी बीच कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। एसपी सिटी ने बताया कि कार ट्रेस कर ली गई है। कार चालक कुंदरकी क्षेत्र का रहने वाला है। पीड़ित युवक ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


वायरल वीडियो में देखा जा रहा कि युवक बोनट को पकड़े हुए कार पर लेटा है। लोग शोर मचा रहे हैं कि कार रोक लो युवक की जान जा सकती है लेकिन कार चालक गाड़ी को भगाता है। करीब पांच किलोमीटर चलने के बाद एक वाहन चालक ने ओवरटेक कर कार के आगे गाड़ी लगा दी। तब आराेपी चालक ने कार रोकी। इसके बाद युवक की जान बच सकी। इसके बाद युवक और कार चालक अपने-अपने घर चले गए। बाद में पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया। जिस रफ्तार से कार चल रही थी अगर युवक का हाथ छूट गया होता तो उसकी जान भी जा सकती थी।

मेरठ प्रेमी युगल ने कार में जहर खाकर दी जान घर में चल रही थी हल्दी के रस्म की तैयारी, शुक्रवार को थी शादी

मेरठ प्रेमी युगल ने कार में जहर खाकर दी जान


घर में चल रही थी हल्दी के रस्म की तैयारी, शुक्रवार को थी शादी


उत्तर प्रदेश के मेरठ के खरखौदा थाना इलाके में बुधवार को प्रेमी जोड़े शिवांक त्यागी (24) और सोनाली (23) ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। युवती के घर में उसकी हल्दी की रस्म होनी थी। शुक्रवार को उसकी शादी थी। युवक का भी दूसरी जगह रिश्ता तय हो गया था। पुलिस ने बताया कि अतराड़ा गांव निवासी शिवांक त्यागी और पड़ोस के बावनपुरा की सोनाली के बीच तीन साल से प्रेम संबंध थे। युवती एनसीआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में क्लर्क थी। उसके पिता भी वहीं नौकरी करते हैं। शिवांक अपने चाचा भाजपा नेता उमेश त्यागी के साथ हार्डवेयर की दुकान चलाता था। प्रेम संबंधों का पता चलने पर युवती के परिजनों ने विरोध किया और खरखौदा निवासी पुलिसकर्मी से उसकी शादी तय कर दी। मंगलवार को युवती के परिजन सगाई लेकर गए थे।


 बुधवार दोपहर हल्दी की रस्म होनी थी। सुबह सोनाली शादी की खरीदारी की बात कहकर घर से निकली। गांव के बाहर से प्रेमी कार में उसे ले गया। दोपहर में शिवांक ने परिजनों को फोन किया और बताया कि दोनों ने एक साथ जहर खा लिया है। परिजन तलाश करते हुए बिजली बंबा चौकी क्षेत्र में काजीपुर गांव के पास पहुंचे तो दोनों कार में तड़पते हुए मिले। परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान शाम को पहले युवक और फिर युवती ने दम तोड़ दिया। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। दोनों का हस्तलिखित सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।

 

मिर्जापुर युवती ने की ऑटो चालक की जमकर पिटाई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी किया वायरल, फिर दी यह सफाई


 मिर्जापुर युवती ने की ऑटो चालक की जमकर पिटाई


वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी किया वायरल, फिर दी यह सफाई


उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में किराया मांगने पर एक युवती ने ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद इसे संज्ञान में लेते हुए कटरा कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो छात्राओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई। हालांकि अब लड़की ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरा वीडियो अपलोड कर सफाई दी है। युवती का कहना है कि ड्राइवर ने उसे बाजारू औरत कहा था। लालगंज थाना क्षेत्र के बहुती बेलहरा गांव के विमलेश कुमार शुक्ला ने बताया कि ऑटो चालक है।


मिली जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी 2025 की सुबह लगभग 11 बजे ऑटो गुलालपुर से लेकर पथरहिया आ रहा था। ऑटो में प्रियांशु पांडेय और प्रिया पांडेय बरकछा से सवार हुईं। दोनों युवती ऑटो से पथरहिया पर उतर गईं। पंद्रह रुपए के हिसाब से जब तीस रुपए किराया की मांग की तो। दोनों युवतियों ने किराया देने से इनकार कर दिया और कहा कि हम लोग स्टूडेंट हैं। किराया नहीं देते हैं। ड्राइवर का आरोप है कि किराया मांगने पर गाली-गलौज करने लगी। फिर मारपीट की। पिटाई का एक युवती ने वीडियो भी बनाया। पिटाई के बाद जान से मारने की धमकी भी दी। ऑटो चालक की पिटाई का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई।


पीड़ित ड्राइवर विमलेश कुमार शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने प्रियांशु पांडेय व प्रिया पांडेय के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में कटरा कोतवाल अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित चालक की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ विकास भवन धमके कमिश्नर, बंद हुआ मुख्य दरवाजा निरीक्षण में अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब एक दिन का वेतन रोकने का दिया निर्देश


 आजमगढ़ विकास भवन धमके कमिश्नर, बंद हुआ मुख्य दरवाजा



निरीक्षण में अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब


एक दिन का वेतन रोकने का दिया निर्देश


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के मण्डलायुक्त विवेक ने शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने हेतु बुधवार को विकास भवन में स्थापित समस्त कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय विभिन्न कार्यालयों में बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।


 मण्डलायुक्त ने अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना पक्ष प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया तथा मुख्य विकास अधिकारी के साथ अपरान्ह में अपने कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया। स्पष्ट निर्देश के बावजूद भी कतिपय अधिकारी एवं कर्मचारी अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु उपस्थित नहीं हुए, जिसमें डूडा कार्यालय के सीएमएम गोपाल राम, सीओ अमरीश यादव व सीएलटीएल अंकित कुमार पटेल, डीआरडीए कार्यालय के लेखाकार शिवमोहन सिंह, वरिष्ठ सहायक मनीष कुमार राय एवं कनिष्ठ सहायक अखिलेश कुमार गोस्वामी, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के वरिष्ठ सहायक रमेश चन्द, कनिष्ठ सहायक आशीष रंजन व पूजा राव सम्मिलित हैं।


 इसके अतिरिक्त सहकारिता विभाग के ग्रा.से.(कृषि) विनय यादव, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय विकास दल अधिकारी सुल्तान सिंह व उनके कार्यालय के कनिष्ठ सहायक रणधीर सिंह, ग्राम्य विकास विभाग (स्वत: रोजगार) के डीईओ विजय प्रकाश, लघु सिंचाई विभाग वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार श्रीवास्तव व अशोक कुमार राय तथा पंचायतीराज विभाग के डीसी (आईईसी) पीति सिंह व लेखाकार मनोज कुमार यादव भी अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु उपस्थित नहीं हुए। मण्डलायुक्त ने इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों का निरीक्षण तिथि का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।


 इसके अतिरिक्त कतिपय कार्यालयों में अनुपस्थित पाये गये वाहन चालक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से भी उन्होंने स्पष्टीकरण तलब किया है। मण्डलायुक्त विवेक ने अपने निरीक्षण से पूर्व विकास भवन के मुख्य द्वार को बन्द कराया तथा क्रमवार समस्त कार्यालयों में उपस्थिति का जायजा लिया।


 बाल विकास एवं पुष्टाहार कार्यालय के निरीक्षण में प्रधान सहायक उपेन्द्र राय द्वारा कर्मचारियों के सम्बद्धीकरण के सम्बन्ध में बार-बार गलत जानकारी दिये जाने उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त किया तथा अपनी ओर से उक्त कर्मचारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने हेतु निर्देशित किया। मण्डलायुक्त अपने कार्यालय में उपस्थित हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वयं समय से कार्यालय में उपस्थित हों तथा अधीनस्थों की भी समय उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।