Wednesday, 3 September 2025

आजमगढ़ दीदारगंज संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव मायके में रह रही विवाहिता मंगलवार के शाम को घर से हो गई थी गायब


 आजमगढ़ दीदारगंज संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव



मायके में रह रही विवाहिता मंगलवार के शाम को घर से हो गई थी गायब



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के करुई गांव में मायके में रह रही रोशनी यादव पुत्री अशोक कुमार उम्र 24 वर्ष की शादी दो वर्ष पूर्व पवई थाना क्षेत्र के खैरूद्दीनपुर गांव निवासी अवनीश यादव पुत्र रामकुमार के साथ हुई थी। बीते मार्च महीने से वह अपने मायके करुईं में ही रह रही थी। मंगलवार देर शाम से वह घर से निकली और घर नहीं आई तो रोशनी के बाबा व भाई ने देर रात तक आसपास खोजबीन किए किंतु रोशनी का पता नहीं चला।


 बुधवार सुबह आठ बजे के करीब अशोक के घर के पीछे खेत में पशुओं के लिए चारा काटने गई एक वृद्ध महिला ने रोशनी का शव जामुन के पेड़ पर जमीन से करीब 30 फुट ऊपर फंदे से लटकता हुआ देखा तो शोर मचाने लगी और बेसुध होकर गिर पड़ी। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, और सूचना पर थानाध्यक्ष दीदारगंज राकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतरवाया।


 पिता रोजी-रोटी के सिलसिले में लुधियाना में रहते हैं। घर पर दादा बद्दल यादव परिवार की देखभाल करते हैं। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। मौके पर ससुराल पक्ष के लोग भी मृतका के पति के साथ पहुंचे थे। सूचना पर मौके पर सीओ फूलपुर किरनपाल सिंह, नायब तहसीलदार मार्टिनगंज फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वायड टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

आजमगढ़ जहानागंज गौमांस तस्करी का मामला, बाइक सवार 50 किलो मांस फेंककर भागे अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी


 आजमगढ़ जहानागंज गौमांस तस्करी का मामला, बाइक सवार 50 किलो मांस फेंककर भागे



अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर ग्राम सभा में सोमवार तड़के एक सनसनीखेज मामला सामने आया। सुबह करीब 4 बजे ग्रामीणों को पंचायत भवन के पास संदिग्ध आहट सुनाई दी। मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने देखा कि कुछ बाइक सवार गौमांस लेकर जा रहे थे। ग्रामीणों को देखते ही आरोपी अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले और रास्ते में लगभग 50 किलो गौमांस सड़क किनारे फेंक दिया।


ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना जहानागंज पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मांस को कब्जे में लिया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने कहा कि मामले में जहानागंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा जाएगा।

बिजनौर नायब तहसीलदार ने सरकारी आवास में खुद को मारी गोली, हुईं मौत डीएम, एसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची


 बिजनौर नायब तहसीलदार ने सरकारी आवास में खुद को मारी गोली, हुईं मौत



डीएम, एसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची




उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार राजकुमार ने बुधवार सुबह अपने सरकारी आवास में लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है, जिसके बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। गंभीर हालत में राजकुमार को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोपहर करीब 1:30 बजे उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।


घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गोली चलने के बाद कमरा अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर राजकुमार को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मौके से लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर लिया है और मोबाइल फोन सहित अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।

आजमगढ़ रानी की सराय शर्ट के सहारे पेड़ से लटका मिला युवक का शव सोमवार को दिन में घर से हुआ था लापता, पुलिस जांच में जुटी


 आजमगढ़ रानी की सराय शर्ट के सहारे पेड़ से लटका मिला युवक का शव




सोमवार को दिन में घर से हुआ था लापता, पुलिस जांच में जुटी




आजमगढ़। जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के बाहरी हिस्से में स्थित घने जंगल में बुधवार को एक युवक का शव पेड़ की डाल पर शर्ट के सहारे फंदे से लटकता हुआ पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान खैरा गांव निवासी 20 वर्षीय विकास कुमार, पुत्र शिवनारायण के रूप में हुई, जो शटरिंग का काम करता था। 


विकास कुमार सोमवार को दिन में घर से निकला था और उसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार को ग्रामीणों ने जंगल में शव देखकर पुलिस को सूचित किया। मृतक अविवाहित था और तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके पिता खेतीबाड़ी करते हैं। प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

आजमगढ़ मेहनगर घूस लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोचा जमीन सम्बन्धी मामले में पीड़ित ने लगाया था घूस मांगने का आरोप


 आजमगढ़ मेहनगर घूस लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोचा



जमीन सम्बन्धी मामले में पीड़ित ने लगाया था घूस मांगने का आरोप




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मेहनगर तहसील के गोपालपुर में तैनात लेखपाल राजेश मौर्य को एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार को उस समय की गई, जब राजेश मौर्य कथित तौर पर नाम दुरूस्तीकरण सम्बन्धी मामले में एक स्थानीय निवासी से रिश्वत ले रहे थे।


जानकारी के अनुसार, गोपालपुर के एक निवासी ने राजेश मौर्य पर जमीन से संबंधित कार्य के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए एंटी करप्शन टीम, आजमगढ़ से शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि लेखपाल ने काम करने के बदले रुपये की मांग की और बार-बार टालमटोल कर रहे थे। परेशान होकर शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम को दी। एंटी करप्शन टीम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एक जाल बिछाया। तय योजना के तहत, शिकायतकर्ता को केमिकल लगे नोटों के साथ लेखपाल को रिश्वत देने के लिए भेजा गया। जैसे ही राजेश मौर्य ने शिकायतकर्ता से रुपये लिए, पहले से तैयार एंटी करप्शन टीम ने उन्हें रंगे हाथ धर दबोचा। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने लेखपाल के हाथ धुलवाए, जिसमें केमिकल युक्त नोटों के निशान मिले। इस घटना से मेहनगर तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। कुछ लेखपालों ने इस कार्रवाई का विरोध किया और इसे साजिश करार दिया, लेकिन एंटी करप्शन टीम ने अपनी कार्रवाई को सही ठहराया।