Wednesday, 9 April 2025

आजमगढ़ मुबारकपुर भाभी की जगह ननद दे रही थी डीएलएड की परीक्षा जांच के दौरान धराई, चकमा देकर हुई फरार, मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ मुबारकपुर भाभी की जगह ननद दे रही थी डीएलएड की परीक्षा



जांच के दौरान धराई, चकमा देकर हुई फरार, मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में इन दिनों डीएलएड परीक्षा 28 केंद्रों पर आयोजित हो रही है। अब तक की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। लेकिन, बुधवार को जमुड़ी स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने एक महिला को संदिग्ध आधार कार्ड मिलने पर पकड़ा था। जनपद में डीएलएड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन जी-जान से मेहनत कर रहा हो लेकिन राजकीय इण्टर कालेज जमुड़ी में भाभी की जगह परीक्षा दे रही ननद के पकड़े जाने से एक बार फिर जनपद में संचालित परीक्षाएं संदेह के घेरे में आ गयी हैं।


 बुधवार को डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक विरेंद्र सिंह राजकीय बालिका इंटर कालेज जमुड़ी में निरीक्षण करने पहुंचे। कक्ष संख्या चार में उन्होंने एक छात्रा का संदिग्ध आधार मिलने पर जांच की तो पाया कि वह अपनी भाभी के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। उन्होंने प्रधानाचार्य अंगद मौर्य को उक्त छात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था।


 मुबारकपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में प्रधानाचार्य अंगद मौर्या की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। मामले में दिलचस्प पहलू यह है कि पकड़े जाने के बाद सह जिला विद्यालय निरीक्षक व विद्यालय प्रबन्धन तंत्र की उपस्थिति में ही महिला सबको चकमा देते हुए मौके से फरार हो गयी।

बरेली देह व्यापार का भंडाभोड़, 7 महिलाओं समेत 15 गिरफ्तार किराये के मकान में चल रही थी यह गतिविधियां, आनलाइन का भी लेती थी सहारा


 बरेली देह व्यापार का भंडाभोड़, 7 महिलाओं समेत 15 गिरफ्तार



किराये के मकान में चल रही थी यह गतिविधियां, आनलाइन का भी लेती थी सहारा



उत्तर प्रदेश, बरेली में देह व्यापार के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इज्जतनगर थाना पुलिस ने मंगलवार शाम को एक मकान पर छापा मारकर गिरोह की सात महिलाओं समेत 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी महिलाएं अलग-अलग जगहों की रहने वाली हैं। शहर में किराये पर रहती थीं। मौके से आपत्तिजनक सामान, नकदी, क्यूआर कोड, मोबाइल फोन आदि बरामद हुए। पुलिस ने बुधवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को भेज दिया गया। पुलिस टीम ने मंगलवार शाम को करीब 19.25 बजे बन्नुवाल नगर सौ फुटा रोड स्थित मकान में छापा मारा। अलग-अलग कमरों से आठ पुरुष और सात महिलाएं पकड़ी गईं। सभी को थाने लाया गया। यहां पूछताछ करने पर महिलाओं ने बताया कि वे सभी अलग-अलग स्थानों की हैं। अपने अपने परिवारों से अलग रहती हैं। रुपये कमाने के लालच व ऐशो आराम करने के लिए देह व्यापार करती हैं।


पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बताया कि उर्मिला नाम की महिला ने यह मकान किराये पर ले रखा है। उर्मिला ही यहां पर महिलाओं को बुलवा लेती हैं। ग्राहकों को बुलाकर रुपये लेकर धंधा करवाती है। महिलाओं ने बताया कि जिन ग्राहकों के पास नकद पैसे नहीं होते तो क्यूआर कोड से ट्रांसफर करा लेती हैं। 1000 रुपये लेकर 2000 रुपये तक सौदा तय करती हैं। मंगलवार को ग्राहकों को बुलाया गया था। 


ये पुरुष पकड़े गए-

1. अभिषेक पटेल निवासी ग्राम सिसिया थाना भुता जनपद बरेली, 2. अफलाक निवासी बीसलपुर, पीलीभीत, 3. वैभव गोयल निवासी बरेली, 4. अमर सिंह निवासी बरेली, 5. बुद्धसेन निवासी बरेली, 6. ताविश निवासी बीसलपुर पीलीभीत, 7. अखलाक निवासी बीसलपुर पीलीभीत, 8. अजय सागर निवासी सीबीगंज जिला बरेली।


 ये महिलाएं पकड़ी गईं-

1. ब्यूटी विश्वास निवासी सितारगंज, उधमसिंहनगर (उत्तराखंड), 2. सर्वेश पत्नी प्रेम सिंह निवासी इज्जतनगर, बरेली, 3. उर्मिला निवासी हाफिजगंज, बरेली वर्तमान पता बन्नूवाल नगर सौ फुटा फौजी का मकान इज्जतनगर, 4. मलीना मिस्त्री निवासी सितारगंज, उधमसिंहनगर (उत्तराखंड), 5. निशा पत्नी अनस खान शुक्लागंज, जनपद कानपुर हाल पता सुभाषनगर, बरेली, 6. पार्वती पत्नी झोनटू निवासी कोलकाता, पश्चिम बंगाल हाल पता भुता, बरेली, 7. फैमी पत्नी वाहिद निवासी किला, बरेली हाल पता मोहल्ला जगतपुर, थाना बारादरी बरेली।

उन्नाव सूखी नहर में मिली युवती की अर्द्धनग्न लाश फटा पेट, बाहर निकली आंतें जघन्य हत्या की तरफ कर रही हैं इशारा मौत से पहले का संघर्ष बयां कर रहे हथेलियों के जख्म


 उन्नाव सूखी नहर में मिली युवती की अर्द्धनग्न लाश


फटा पेट, बाहर निकली आंतें जघन्य हत्या की तरफ कर रही हैं इशारा


मौत से पहले का संघर्ष बयां कर रहे हथेलियों के जख्म


उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के ओसाहा थाना इलाके में सोमवार रात युवती की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पेट और चेहरे समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर कई ताबड़तोड़ वार किए। इससे पेट फट गया और आंतें बाहर निकल आईं।


शव को सूखी नहर में फेंककर हत्यारे भाग निकले। बुधवार सुबह लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मृतका के कपड़े अस्त-व्यस्त होने से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। एसपी ने फॉरेंसिक टीम से जांच की। खुलासे के लिए सर्विलांस सहित चार टीमों को लगाया है।


उन्नाव और लखनऊ को जोड़ने वाले पुरवा-सोहरामऊ मुख्य मार्ग से दरसगवां जाने वाले नहर पटरी मार्ग पर सुबह लोगों ने सड़क पर खून और पास में ही सूखी नहर में (मौरावां ब्रांच) में करीब 20 साल की युवती का शव देखा। मृतका के कपड़े अस्तव्यस्त होने से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताते हुए ग्रामीणों ने सुबह लगभग सात बजे पुलिस को सूचना दी।


थानाध्यक्ष विमलकांत गोयल पहुंचे और जांच की। मृतका के शरीर पर धारदार हथियार से हमले की कई चोटें दिखीं। कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। इसके बाद एसपी दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह भी फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और जांच की।

इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने खून, मृतका की अंगुलियों और हाथों में चिपके पुरुष के (छोटे) कुछ बालों को जांच के लिए एकत्र किया। मृतका के पास फिलहाल ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। खोजी कुत्ता भी सड़क पर पड़े खून के छीटों से शव मिलने वाले स्थान तक ही गया। चर्चा है कि सुबह घटना स्थल के पास पुलिस को एक टूटा मोबाइल मिला है, हालांकि पुलिस अधिकारी इससे इन्कार कर रहे हैं।


एसपी ने बताया कि युवती की हत्या की गई है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। सभी संभावित बिंदुओं पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांची जा रही है।


 युवती की हत्या की सूचना पर जो भी मौके पर पहुंचा शव की हालत देख सिहर गया। युवती के दोनों हाथों पर चाकू जैसे हथियार के निशान, मौत से पहले जिंदगी के लिए किए गए संघर्ष की कहानी बयान कर रहे थे। पुलिस घटना में एक से अधिक लोगों के शामिल होने के अनुमान लगा रही है। ग्रामीणों ने सूखी नहर में मंगलवार सुबह जब शव देखा तो कपड़े अस्तव्यस्त थे। दोनों हाथ सिर के ऊपर एक-दूसरे में फंसे थे।