बरेली देह व्यापार का भंडाभोड़, 7 महिलाओं समेत 15 गिरफ्तार
किराये के मकान में चल रही थी यह गतिविधियां, आनलाइन का भी लेती थी सहारा
उत्तर प्रदेश, बरेली में देह व्यापार के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इज्जतनगर थाना पुलिस ने मंगलवार शाम को एक मकान पर छापा मारकर गिरोह की सात महिलाओं समेत 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी महिलाएं अलग-अलग जगहों की रहने वाली हैं। शहर में किराये पर रहती थीं। मौके से आपत्तिजनक सामान, नकदी, क्यूआर कोड, मोबाइल फोन आदि बरामद हुए। पुलिस ने बुधवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को भेज दिया गया। पुलिस टीम ने मंगलवार शाम को करीब 19.25 बजे बन्नुवाल नगर सौ फुटा रोड स्थित मकान में छापा मारा। अलग-अलग कमरों से आठ पुरुष और सात महिलाएं पकड़ी गईं। सभी को थाने लाया गया। यहां पूछताछ करने पर महिलाओं ने बताया कि वे सभी अलग-अलग स्थानों की हैं। अपने अपने परिवारों से अलग रहती हैं। रुपये कमाने के लालच व ऐशो आराम करने के लिए देह व्यापार करती हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बताया कि उर्मिला नाम की महिला ने यह मकान किराये पर ले रखा है। उर्मिला ही यहां पर महिलाओं को बुलवा लेती हैं। ग्राहकों को बुलाकर रुपये लेकर धंधा करवाती है। महिलाओं ने बताया कि जिन ग्राहकों के पास नकद पैसे नहीं होते तो क्यूआर कोड से ट्रांसफर करा लेती हैं। 1000 रुपये लेकर 2000 रुपये तक सौदा तय करती हैं। मंगलवार को ग्राहकों को बुलाया गया था।
ये पुरुष पकड़े गए-
1. अभिषेक पटेल निवासी ग्राम सिसिया थाना भुता जनपद बरेली, 2. अफलाक निवासी बीसलपुर, पीलीभीत, 3. वैभव गोयल निवासी बरेली, 4. अमर सिंह निवासी बरेली, 5. बुद्धसेन निवासी बरेली, 6. ताविश निवासी बीसलपुर पीलीभीत, 7. अखलाक निवासी बीसलपुर पीलीभीत, 8. अजय सागर निवासी सीबीगंज जिला बरेली।
ये महिलाएं पकड़ी गईं-
1. ब्यूटी विश्वास निवासी सितारगंज, उधमसिंहनगर (उत्तराखंड), 2. सर्वेश पत्नी प्रेम सिंह निवासी इज्जतनगर, बरेली, 3. उर्मिला निवासी हाफिजगंज, बरेली वर्तमान पता बन्नूवाल नगर सौ फुटा फौजी का मकान इज्जतनगर, 4. मलीना मिस्त्री निवासी सितारगंज, उधमसिंहनगर (उत्तराखंड), 5. निशा पत्नी अनस खान शुक्लागंज, जनपद कानपुर हाल पता सुभाषनगर, बरेली, 6. पार्वती पत्नी झोनटू निवासी कोलकाता, पश्चिम बंगाल हाल पता भुता, बरेली, 7. फैमी पत्नी वाहिद निवासी किला, बरेली हाल पता मोहल्ला जगतपुर, थाना बारादरी बरेली।
No comments:
Post a Comment