Friday, 10 October 2025

आजमगढ़ बलात्कारी ससुर को 10 वर्ष का कठोर कारावास पति गया था विदेश, अकेला पाकर की थी जबरदस्ती, दी थी चुप रहने की धमकी


 आजमगढ़ बलात्कारी ससुर को 10 वर्ष का कठोर कारावास



पति गया था विदेश, अकेला पाकर की थी जबरदस्ती, दी थी चुप रहने की धमकी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बहु से बलात्कार करने के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने आरोपी ससुर को दस वर्ष के कठोर कारावास तथा दस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 6 संतोष कुमार यादव की अदालत ने शुक्रवार को सुनाया। अभियोजन पक्ष के अनुसार जीयनपुर कस्बे में पीड़िता अपने सास ससुर के साथ रहती थी। पीड़िता के पति कमाने के लिए कतर गए थे। घटना के दिन जनवरी 2024 में पीड़िता की सास पैतृक गांव गई थी। उस रात बहू को अकेला पा कर ससुर अलीम बाबा ने जबरदस्ती बहू के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे न सिर्फ मारापीटा बल्कि चुप रहने की धमकी भी दी। 


इस मामले में पीड़िता ने किसी तरह से हिम्मत जुटाकर अपनी मां को पूरी बात बताई और घटना के 5 महीने बाद जीयनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत किया। अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता आनंद सिंह तथा अविनाश चंद्र राय ने कुल छह गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी ससुर अलीम बाबा को दस वर्ष के कठोर कारावास तथा दस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।

आजमगढ़ दीदारगंज सपा संस्थापक स्व0 मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर किया गया याद


 आजमगढ़ दीदारगंज सपा संस्थापक स्व0 मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर किया गया याद 



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ सपा संस्थापक,पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,पूर्व रक्षामंत्री भारत सरकार धरतीपुत्र स्व0 मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर दीदारगंज में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया।


इस कार्यक्रम में दीदारगंज क्षेत्र के सपा के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने भाग लिया,इस अवसर पर दीदारगंज विधायक कमला कांत राजभर नें सपा के संस्थापक स्व0 मुलायम सिंह यादव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व0 मुलायम सिंह यादव गरीबों, मजलूमों , शोषितों , पिछड़ो, दलितों, अल्पसंख्यकों,किसानों, छात्रों के सच्चे नेता थे, उन्होंने इनके उत्थानन के लिए अनेकों महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जिससे पिछड़ो दलितों अल्पसंख्यकों के जीवन स्तर में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम को बारी बारी से लोगों ने  सम्बोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सपा नेता राम अचल यादव ने किया।


 विधानसभा अध्यक्ष राम आसरे चौहान ने कार्यक्रम में आए हुए पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का आभार ब्यक्त किया।इस अवसर पर राम सिंगार यादव, राहुल यादव, रणविजय सिंह, प्रवीण यादव, अरविंद कश्यप, मोहम्मद शाहिद,तहसीलदार यादव,अशोक गौतम, सिकंदर यादव, संतोष कुमार राजभर,हनीफ,ओजैफा,रामू राजभर, संतोष कुमार राजभर आदि लोग उपस्थित थे।



आजमगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव की रिपोर्ट।

आजमगढ़ पुलिस ने इस मामले में हासिल किया प्रदेश में प्रथम स्थान 18 थानों को भी मिली शीर्ष रैंकिंग, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही का परिणाम


 आजमगढ़ पुलिस ने इस मामले में हासिल किया प्रदेश में प्रथम स्थान



18 थानों को भी मिली शीर्ष रैंकिंग, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही का परिणाम



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की पुलिस ने जन शिकायतों के निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। सितंबर में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आधार पर यह रैंकिंग प्रदान की गई। खास बात यह है कि जनपद के 18 थानों ने भी प्रदेश स्तर पर प्रथम रैंकिंग प्राप्त की है, जो आजमगढ़ पुलिस की कार्यकुशलता और जनता के प्रति जवाबदेही को दर्शाता है।


उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से जन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जाती है। इस पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का न केवल समय से निस्तारण किया जाता है, बल्कि उनकी गुणवत्ता और फरियादियों के फीडबैक के आधार पर मासिक रैंकिंग भी निर्धारित की जाती है। आजमगढ़ पुलिस ने सितंबर माह में सभी निर्धारित मानकों पर खरा उतरते हुए यह शानदार उपलब्धि हासिल की।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन के कुशल निर्देशन में आजमगढ़ पुलिस ने यह उपलब्धि प्राप्त की है। उनके मार्गदर्शन में पुलिस कर्मियों ने शिकायतों का निस्तारण न केवल तेजी से किया, बल्कि फरियादियों की संतुष्टि को भी प्राथमिकता दी। इस उपलब्धि ने जनता के बीच आजमगढ़ पुलिस के प्रति विश्वास और संतुष्टि की भावना को और मजबूत किया है। उच्चाधिकारियों ने भी इस उपलब्धि के लिए पुलिस कर्मियों की सराहना की है।


https://youtu.be/v_SLRFqAHoU?si=VsBUudTERV1R-CFD

मेरठ दरोगा की पिस्टल से पत्नी को लगी गोली पहली करवाचौथ पर खून से नहा गई दीपिका, मामला संदिग्ध


 मेरठ दरोगा की पिस्टल से पत्नी को लगी गोली



पहली करवाचौथ पर खून से नहा गई दीपिका, मामला संदिग्ध



उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के दौराला कस्बा निवासी दरोगा रोबिन की पिस्टल से बृहस्पतिवार को उसकी पत्नी दीपिका को गोली लग गई। दरोगा का कहना है कि पिस्टल की सफाई करते समय फायर हुआ। वहीं चर्चा है कि दरोगा ने ही गोली मारी है। सीओ का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। घायल दीपिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल के अनुसार दौराला के वार्ड नंबर 12 निवासी रोबिन आगरा के खेड़ा राठौर में दरोगा के पद पर तैनात हैं। रोबिन की शादी एक साल पहले हुई और उसकी पहली करवाचौथ है। रोबिन अपने घर पर छुट्टी पर आया हुआ था।


बताया गया है कि रोबिन की सास आभा देवी, ससुर मुकेश, साली चारुका पहली करवाचौथ पर दीपिका के ससुराल सामान लेकर आए थे। इस दौरान रोबिन कमरे में बैठकर पिस्टल साफ कर रहा था। अचानक गोली चल गई जो दीपिका की कमर में लगी। फायर की आवाज सुनकर परिवार में हड़कंप मच गया। आनन फानन में दीपिका को मोदीपुरम स्थित एसडीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।


सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। वहीं चर्चा है कि दंपती में आपसी झगड़े के चलते दरोगा ने अपनी पत्नी को गोली मारी है। हालांकि, पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि पूछताछ जारी है, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।