Monday, 17 March 2025

आजमगढ़ पत्रकार की हत्या से आक्रोशित ग्रापए ने सौंपा ज्ञापन मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी के साथ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग


 आजमगढ़ पत्रकार की हत्या से आक्रोशित ग्रापए ने सौंपा ज्ञापन



मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी के साथ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा प्रदेश के जनपद सीतापुर के वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद बाजपेई की निर्मम हत्या से मर्माहत संगठन द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंपा गया। पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों को दोहराया। पत्रकारों ने कहा अमल न होने पर एसोसिएशन अगली रणनीति को बाध्य होगा।


सीतापुर जनपद के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हमलावरों ने हत्या कर दी थी। घटना से पीड़ित परिवार भयभीत हैं, वही प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं की गई। घटना को लेकर ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन पूरे उत्तर प्रदेश में उद्देलित है। प्रदेश संगठन के निर्देश पर सोमवार को जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय के नेतृत्व में पत्रकारों ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का पत्रक सौंप कर पत्रकार के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने, हत्यारों एवं साजिश में शामिल लोगों के विरुद्ध त्वरित कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित किये जाने के साथ परिवार को आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान किये जाने की मांग की। परिवार में आश्रित को राजकीय सेवा में लेकर आजीविका सुनिश्चित की जाये। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय समिति गठित हो, जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की भी भागीदारी हो तथा समिति की रिपोर्ट के आधार पर पत्रकारों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाये।


इस ज्ञापन को सौंपने के मौके पर एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री वीरभद्र प्रताप सिंह, अच्युदानंद तिवारी, ओंकार मिश्रा, भूपेंद्र यादव, उपेन्द्र पांडेय, राम सिंह यादव, नायब यादव, सुमित उपाध्याय, रूपेश चंद तिवारी, प्रदीप कुमार वर्मा, देवेंद्र मिश्रा संदीप, अखिलेश चौबे, विजय कुमार सिंह, संतोष मिश्रा, सत्येंद्र सिंह, प्रभात सिंह, अभिमन्यु शर्मा, अजय सिंह, शमशाद अहमद, आसित कुमार सहित समस्त जिले के पदाधिकारी मौजूद थे।


https://www.news9up.com/2025/03/3_8.html


https://www.news9up.com/2025/04/3-2-4.html

आजमगढ़ जीयनपुर/मेहनगर 2 युवतियां घर से हुई लापता थाने पहुंचे परिजन, एक युवक पर आरोप लगा दर्ज कराया मुकदमा


 आजमगढ़ जीयनपुर/मेहनगर 2 युवतियां घर से हुई लापता



थाने पहुंचे परिजन, एक युवक पर आरोप लगा दर्ज कराया मुकदमा


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो युवतियों के लापता होने के मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी। एक मामले में परिजन द्वारा एक लड़के पर उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है।


जीयनपुर थाने में तहरीर देकर पिता ने अवगत कराया कि उसकी पुत्री 13 मार्च 2025 की रात करीब 9 बजे बिना किसी को बताये कहीं चली गई। हम लोगों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गयी लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। आस-पास के लोगों से यह पता चला कि रोहित पुत्र रामभजन निवासी बोझी (खजुरही) थाना घोसी जिला मऊ उसकी लड़की को बहला-फुसलाकर कहीं लेकर चला गया। जीयनपुर पुलिस रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी।


इसी क्रम में मेंहनगर थाने में तहरीर देकर पिता ने अवगत कराया कि 14 मार्च 2025 की भोर में उसकी पुत्री घर से शौच के लिए बाहर गयी लेकिन घर लौटकर वापस नहीं आई। पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी।