Saturday, 8 March 2025

आजमगढ़ रौनापार रात में गायब हुए बछड़े का दूसरे दिन मिला अवशेष महिला ने लगाया चोरी कर काटने के आरोप, मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ रौनापार रात में गायब हुए बछड़े का दूसरे दिन मिला अवशेष



महिला ने लगाया चोरी कर काटने के आरोप, मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपट्टी में बीती रात गायब पशु का शनिवार को अवशेष मिलने से लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। अवशेष मिलने की सूचना पर हलकान पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी। स्थानीय लोगों द्वारा ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की गई।


जानकारी के अनुसार चांदपट्टी गांव निवासी सुक्खू के गाय का बछड़ा रात में गायब हो गया था। शनिवार को चांदपट्टी गांव के ही पास कुछ दूरी पर बछड़े का अवशेष देखा गया। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गये। ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना रौनापार पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रौनापार थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और जांच पड़ताल में जुट गये। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग किया कि जिसने भी यह कृत्य किया है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाय।


वहीं पर पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पशु डॉक्टर इमामुद्दीन ने बताया कि मौके पर पहुंच कर बचे पशु के अवशेष व खून का सैंपल ले लिया गया है। पशुपालक की पत्नी कमला देवी ने थाने में बछड़ा को अज्ञात लोगों द्वारा ले जाकर काटने का तहरीर दिया है। थानाध्यक्ष रौनापार अनुपम जायसवाल ने बताया कि पशुपालक की पत्नी कमला देवी द्वारा तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

सीतापुर दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या पहले बाइक से गिराया, फिर मारी 3 गोलियां


 सीतापुर दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या


 पहले बाइक से गिराया, फिर मारी 3 गोलियां



उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में एक स्थानीय पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. यह घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां बाइक सवार बदमाशों ने पहले उनकी बाइक में टक्कर मारी और फिर तीन गोलियां दाग दीं. दरअसल, राघवेंद्र घर से किसी का फोन आने के बाद बाइक से निकले थे। कुछ देर बाद उनका शव लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर हेमपुर नेरी के पास मिला।


 शुरुआत में इसे सड़क हादसा समझकर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच में शरीर पर तीन गोली के निशान पाए. घटना के बाद IG रेंज प्रशांत कुमार उन्नाव से सीतापुर रवाना हुए और पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पत्रकार की हत्या से इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है।

https://www.news9up.com/2025/03/blog-post_75.html

आजमगढ़ फूलपुर ट्रक की चपेट में आने से युवक की हुई मौत बड़े भाई की शादी में शामिल होने के लिए लुधियाना से आया था घर दहेज में मिली बाइक से रिश्तेदार को छोड़कर वापस आते समय हुई घटना


 आजमगढ़ फूलपुर ट्रक की चपेट में आने से युवक की हुई मौत



बड़े भाई की शादी में शामिल होने के लिए लुधियाना से आया था घर


दहेज में मिली बाइक से रिश्तेदार को छोड़कर वापस आते समय हुई घटना


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र मे मोटर साइकिल से रिश्तेदार को शाहगंज रेलवे स्टेशन छोड़कर वापस घर बीबीगंज आते समय सुबह करीब 9 बजे कटार गांव के पास फूलपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज गाव निवासी सूरत गुप्ता पुत्र केशव गुप्ता के बड़े पुत्र विपिन की शादी 6 मार्च 2025 को थी। शादी में शामिल होने के लिए सूरत गुप्ता का दूसरे नम्बर का बेटा सचिन 18 वर्ष लुधियाना से घर आया था। वह लुधियाना में सब्जी मंडी में आढ़त चलाता था। बरात की वापसी 07 मार्च 2025 को हुई। दहेज में मिली मोटर साइकिल से सचिन घर आए मेहमान को शाहगंज रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गया था, मेहमान को ट्रेन में बैठा कर वह घर वापस आ रहा था, सुबह करीब 9 बजे कटार गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिससे सचिन की मौके पर मृत्यु हो गई। 


घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर फूलपुर थाने आयी, जहां से सचिन की जेब से आधार कार्ड के माध्यम से घर का पता चलने पर घर वालों को सूचित किया गया। परिजन के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। मृतक तीन भाई एक बहन में दूसरे नम्बर पर था। पिता सूरत गुप्ता की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

हरदोई बाथरूम में मिली महिला डॉक्टर की लाश एक सप्ताह पूर्व किया था प्रेम विवाह


 हरदोई बाथरूम में मिली महिला डॉक्टर की लाश



एक सप्ताह पूर्व किया था प्रेम विवाह



उत्तर प्रदेश के हरदोई में छह दिन पहले प्रेम विवाह करने वाली डॉक्टर अर्पिता उर्फ अजिता (30) की शुक्रवार सुबह ससुराल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। लखनऊ निवासी अर्पिता ने दो मार्च को कोतवाली शहर क्षेत्र के न्यू सिविल लाइन मोहल्ले में रहने वाले कपड़ा कारोबारी अंकित बाजपेई से प्रेम विवाह किया था। ससुराल वालों का कहना है कि बाथरूम में नहाने के दौरान गीजर चलाने से दम घुटने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट न होने से विसरा सुरक्षित रखा गया है।


मूलरूप से मोहल्ला बंसी नगर निवासी आदित्य विक्रम सिंह लखनऊ के खरगापुर सरस्वतीपुरम गोमती नगर में रहते हैं। उनकी बेटी अर्पिता गोमती नगर के हेल्थ सिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में डॉक्टर थी। मां किरन के मुताबिक बेटी ने हरदोई के न्यू सिविल लाइन निवासी कपड़ा व्यापारी अंकित बाजपेई से दो मार्च को प्रेम विवाह किया था। चौथी के बाद गुरुवार को ही बेटी की ससुराल वाले उसे विदा कराकर ले गए थे। शुक्रवार सुबह बेटी की मौत की जानकारी मिली। सीतापुर में पुलिस विभाग में कार्यरत अंकित की मां ने पहले बताया कि करंट लगने से मौत हुई है। इसके बाद बताया कि गीजर की वजह से दम घुटने से जान गई है। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि अभी मायके पक्ष से न तो तहरीर मिली है और न ही लिखित तौर पर आरोप लगाए गए हैं।


डॉ. अर्पिता के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ किया। पैनल में डॉ. उमेश और डॉ. सतीश कुमार रहे। पोस्टमार्टम में मौत की वजह साफ नहीं हो सकी। ऐसे में विसरा सुरक्षित रखा गया है। उसे जांच के लिए विधि प्रयोगशाला भेजा जाएगा। इसके बाद ही मौत की वजह साफ होगी। डॉ. अर्पिता के पति अंकित का लखनऊ चुंगी के पास कपड़े का शोरूम है। पिता भी पुलिस महकमे में दरोगा के पद पर कार्यरत थे। उनकी मौत हो चुकी है।