Wednesday, 11 June 2025

आजमगढ़ शहर कोतवाली डॉक्टर प्रियंका मौर्या के कथित पति पर दर्ज हुआ मुकदमा पत्रकार को गाली-गलौज और धमकी देने का गंभीर आरोप


 आजमगढ़ शहर कोतवाली डॉक्टर प्रियंका मौर्या के कथित पति पर दर्ज हुआ मुकदमा



पत्रकार को गाली-गलौज और धमकी देने का गंभीर आरोप



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के स्थानीय पत्रकार पुनीत कुमार पाठक ने राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या के कथित पति अभिषेक कुमार पर गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पत्रकार ने इस संबंध में थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है।


पुनीत कुमार पाठक, जो दैनिक अखबार में कार्यरत हैं, ने बताया कि वे थाना कोतवाली और सिधारी में महिलाओं से संबंधित दर्ज दो एफआईआर के मामले में जानकारी जुटाने के लिए डॉ. प्रियंका मौर्या से संपर्क करने का प्रयास कर रहे थे। 6 मई 2025 को रात 8 बजे उन्होंने डॉ. मौर्या के मोबाइल नंबर पर फोन किया, लेकिन एक व्यक्ति ने कॉल उठाकर बताया कि मैडम व्यस्त हैं। अगले दिन, 7 मई 2025 को दोपहर 2:22 बजे दिन मे जब उन्होंने दोबारा संपर्क किया, तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को डॉ. मौर्या का पति अभिषेक कुमार बताया।


पुनीत के अनुसार, अभिषेक ने उनके साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया, गाली-गलौज की और धमकी दी कि “जिसे जो शिकायत करनी है, कर लो।” इतना ही नहीं, अभिषेक ने कथित तौर पर पुलिस अधीक्षक के सामने भी पत्रकार को अपमानित करने की धमकी दी। पुनीत का दावा है कि बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड उनके पास सुरक्षित है, जिसमें अभद्र और अपमानजनक भाषा का उपयोग हुआ है।


पुनीत ने अपनी शिकायत में कहा, “एक सार्वजनिक पद पर आसीन व्यक्ति के मोबाइल पर इस तरह की अभद्रता और धमकी दी जाना निंदनीय है। यह दर्शाता है कि ऐसे लोगों पर पुलिस का कोई भय नहीं है।” उन्होंने कोतवाल से तथाकथित अभिषेक कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में थाना कोतवाली मे मुकदमा अपराध संख्या 264/2025 अंतर्गत धारा 351(4),352, भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 


कोतवाली प्रभारी शशि मौलि पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी राज्य महिला आयोग की सदस्य का पति है, इसकी जांच की जा रही है।

आजमगढ़ कोतवाली, एसएसपी दरबार पहुंची शहर कोतवाल और चौकी प्रभारी के खिलाफ शिकायत बुजुर्ग महिला का आरोप विपक्षी के साथ मिलकर उत्पीड़न कर रही है पुलिस विवादित जमीन के दीवानी में विचाराधीन मामले में एक पक्षीय समझौते का दबाव


 आजमगढ़ कोतवाली, एसएसपी दरबार पहुंची शहर कोतवाल और चौकी प्रभारी के खिलाफ शिकायत


बुजुर्ग महिला का आरोप विपक्षी के साथ मिलकर उत्पीड़न कर रही है पुलिस


विवादित जमीन के दीवानी में विचाराधीन मामले में एक पक्षीय समझौते का दबाव


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बलरामपुर गांव की रहने वाली ऊषा शर्मा पत्नी स्वर्गीय महातम शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही एक व्यक्ति और पुलिस कर्मियों पर उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। ऊषा शर्मा ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि गांव के रामअधार शर्मा और उनके दो बेटों, शिवेंद्र कुमार शर्मा और शिव कुमार शर्मा, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा हैं, उनके परिवार को लगातार परेशान कर रहे हैं।


प्रार्थना पत्र के अनुसार, रामअधार शर्मा ने ऊषा शर्मा के खिलाफ उनकी पत्नी नीलम शर्मा के नाम से एक मुकदमा दायर किया है, जो सिविल जज सीनियर डिवीजन, एफटीसी कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में विवादित जमीन का दो बार कमीशन हो चुका है और कोर्ट के आदेश पर ऊषा शर्मा ने अपने दरवाजे के सामने आधा फुट मिट्टी डालकर जमीन को ऊंचा किया था। इसके बावजूद, रामअधार के बेटे अपने पद का दुरुपयोग कर ऊषा और उनके परिवार को धमकी दे रहे हैं कि वे मिट्टी खुदवाकर फेंकवा देंगे और उनका आना-जाना मुश्किल कर देंगे।


ऊषा शर्मा ने आगे आरोप लगाया कि बलरामपुर पुलिस चौकी प्रभारी दिवेंद्रनाथ दुबे और आजमगढ़ कोतवाली के कोतवाल शशिमौलि पाण्डेय भी रामअधार के प्रभाव में आकर उनके घर पर रात 8 बजे दल-बल के साथ पहुंचते हैं। उन्होंने दावा किया कि पुलिसकर्मियों ने उनके घर की महिलाओं के साथ बदसलूकी की और मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग करने पर जबरदस्ती मोबाइल छीनने की कोशिश की। ऊषा के पास इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है।


 उन्होंने यह भी बताया कि पुलिसकर्मी कोर्ट के आदेश को मानने से इनकार करते हुए धमकी देते हैं कि वे मिट्टी खुदवाकर फेंक देंगे। प्रार्थना पत्र में ऊषा शर्मा ने पुलिस अधीक्षक से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मांग की हैं कि संबंधित पुलिसकर्मियों और रामअधार के बेटों को हिदायत दी जाए कि वे विभागीय दबाव का इस्तेमाल कर उनके परिवार को परेशान न करें।

आजमगढ़ रौनापार अम्बेडकर प्रतिमा तोड़े जाने से भारी आक्रोश, ग्रामीणों ने जाम की सड़क ग्रामीणों ने की नई प्रतिमा, सीसीटीवी और सुरक्षा गेट लगाने की मांग प्रशासन का हस्तक्षेप, तहसीलदार ने दिए ग्राम प्रधान को निर्देश


 आजमगढ़ रौनापार अम्बेडकर प्रतिमा तोड़े जाने से भारी आक्रोश, ग्रामीणों ने जाम की सड़क



ग्रामीणों ने की नई प्रतिमा, सीसीटीवी और सुरक्षा गेट लगाने की मांग


प्रशासन का हस्तक्षेप, तहसीलदार ने दिए ग्राम प्रधान को निर्देश


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के बीबीपुर भीमबर गांव में मंगलवार रात अज्ञात अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया। बुधवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। नाराज ग्रामीणों ने भीमबर बाजार-गोसाई मार्ग को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने प्रतिमा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे, बाउंड्री और सुरक्षा गेट की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


सूचना मिलते ही रौनापार थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सगड़ी तहसीलदार विवेकानंद दुबे मौके पर पहुंचे। बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार और गोपालपुर विधानसभा अध्यक्ष अवनीश धर्मदर्शी ने भी ग्रामीणों की मांगों को प्रशासन के सामने रखा। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था।


 तहसीलदार ने ग्राम प्रधान को तत्काल सीसीटीवी और गेट लगवाने का निर्देश दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और करीब दो घंटे बाद जाम समाप्त किया। नई प्रतिमा मंगवाकर स्थापना की तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।