Saturday, 30 November 2024

आजमगढ़ जीयनपुर 4.80 लाख के गांजा के साथ 3 गिरफ्तार कार व 4 मोबाईल फोन सहित नकद बरामद


 आजमगढ़ जीयनपुर 4.80 लाख के गांजा के साथ 3 गिरफ्तार


कार व 4 मोबाईल फोन सहित नकद बरामद




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की जीयनपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के पास से 04 लाख 80 हजार रुपए कीमत का 48.06 किलोग्राम अवैध गांजा सहित सफेद रंग की कार, 4 मोबाईल फोन और नकदी बरामद की गयी है। पुलिस के अनुसार अभियुक्तों द्वारा अर्न्तजनदीय स्तर पर गांजा की तस्करी की जाती थी।


अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने बताया कि जीयनपुर थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह, उ0नि0 सुभाष तिवारी चौकी प्रभारी इमिलिया, उ0नि0 अजय यादव चौकी प्रभारी अजमतगढ़, उ0नि0 रवीन्द्र प्रताप यादव तथा स्वाट टीम प्रभारी सेकेण्ड उ0नि0 संजय सिंह द्वारा अपने हमराहियों के साथ मऊ बार्डर वैरियर ईमिलिया पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इस दौरान एक सफेद मारूति कार आती दिखाई दी जिसमें 3 व्यक्ति सवार थे जिन्हे रोककर चेक करने पर अभियुक्तों के कब्जे से 4 पैकेट व 1 प्लास्टिक के झोले में कुल 48.06 किग्रा0 अवैध गांजा कीमत लगभग 04 लाख 80 हजार रुपए , 1 सेलेरियो कार रंग सफेद , 4 अदद मोबाईल फोन व कुल 4270/- रुपए नकद बरामद किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्त रामचन्द्र यादव पुत्र स्व0 भभूति यादव निवासी चरउवा थाना कप्तानगंज, अंकित जायसवाल पुत्र पन्ना लाल जायसवाल निवासी बाजार गोसाई थाना रौनापार, अनिल गुप्ता पुत्र स्व0 सन्तु निवासी भादों थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़ को गिरफ्तार कर के उक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग जौनपुर से गांजा 5000 रुपए मे लेकर आते है जिसे आजमगढ़ में थोड़ा-थोड़ा फुटकर लगभग 10000 रुपए में बेचकर पैसा कमाते हैं।

श्रावस्ती भीषण हादसे में 5 की मौत, 6 की हालत गम्भीर हादसे के बाद कार और टेंपो हाईवे किनारे खांती में पलटी

श्रावस्ती भीषण हादसे में 5 की मौत, 6 की हालत गम्भीर



हादसे के बाद कार और टेंपो हाईवे किनारे खांती में पलटी




उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में शनिवार को नेशनल हाईवे-730 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने टेंपो में टक्कर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह लोगों की हालत गंभीर है। 


घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घायलों को अस्पताल भेजा। हादसा इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर तिराहे पर हुआ। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन को सूचना दी गई है। हादसे के बाद कार और टेंपो हाईवे किनारे खंती में जा गिरे। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। राहगीर भी रुककर घटना की जानकारी लेने लगे।

 

आजमगढ़ कप्तानगंज ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या, सर से अलग मिला धड़ एसपी ग्रामीण समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे पुलिस के लिए अबूझ पहेली बना सिर और धड़ का अलग होना


 आजमगढ़ कप्तानगंज ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या, सर से अलग मिला धड़


एसपी ग्रामीण समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे


पुलिस के लिए अबूझ पहेली बना सिर और धड़ का अलग होना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नवली गांव में शुक्रवार की देर शाम खेत की जुताई कर रहे देवहटा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक 50 वर्षीय सुनील राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वही घटना स्थल पर सिर और धड़ अलग -अलग पड़े मिले। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई।


कप्तानगंज के देवहटा गांव निवासी सुनील राय अपना खुद का ट्रैक्टर चलाकर और खेतीबाडी कर के परिवार की जीविका चलाते थे। इन दिनो अपने ट्रैक्टर से गांव-गांव लोगों के खेत की जुताई करते थे। सुबह घर से लगभग एक किलो मीटर दूर पड़ोस के गांव नवली में त्रिवेणी प्रजापति के खेत की जुताई करने के लिए गए थे। शाम को खेत में गोली की आवाज सुनाई दी तो लोग मौके पर दौड़े तो देखा कि ट्रैक्टर से नीचे खुन से लथपथ सुनील राय पड़े है। हालाकि घटना के बारे में परिवार के लोग कुछ भी बोलने से कतरा रहे है। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घटना स्थल पर जांच की जा रही है, परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


कप्तानगंज के देवहटा गांव निवासी की नवली गांव में गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में घटना स्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस के लिए एक अबुझ पहेली बन गई। घटना स्थल पर गोली मारकर हत्या की बात तो समझ में आ गई लेकिन उसके बाद सिर का धड़ से अलग होना पुलिस के लिए उलझन बन गया। पुलिस का मानना है कि गोली लगने के बाद जब वह निचे गिर गया तो हो सकता है टैक्टर के पीछे लगे हर से सिर कटकर धड़ से अलग हो गया हो। स्थानीय लोगों की यह भी चर्चा है कि हो सकता है गोली मारने के बाद किसी धारदार हथियार से उसका सिर धड़ से काटकर अलग कर दिया गया हो। हालाकि पुलिस सभी बिंदुओ पर गहनता से जांच कर रही है। मृतक एक पुत्र और एक पुत्री का पिता होना बताया गया है।

बरेली दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार 15 हजार रुपये में किया धाराओं का सौदा


 बरेली दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार


15 हजार रुपये में किया धाराओं का सौदा



उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एंटी करप्शन टीम ने मुकदमे से जानलेवा हमले की धारा हटाने के नाम पर 15 हजार रुपये रिश्वत लेते अलीगंज थाने के दरोगा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उक्त दरोगा के खिलाफ भमोरा थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दरोगा मूल रूप से बिजनौर के निवासी है।


 थाना विशारतगंज के गांव इस्माइलपुर निवासी कैलाश पाठक के खिलाफ अलीगंज थाने में जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है। मामले में जांच अलीगंज थाने में तैनात दरोगा महेश कर रहे थे। महेश मूल रूप से बिजनौर जिले के थाना नगीना के गांव किशनपुर के निवासी है। वह मुकदमे से हमले की धारा हटाने के लिए रिश्वत मांगे थे। कैलाश ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन में दर्ज कराई।


दरोगा ने कैलाश को 15 हजार रुपये लेकर शुक्रवार की दोपहर अलीगंज में जामा मस्जिद के पास बुलाए थे। कैलाश वहां पहुंचे और वह दरोगा को रुपये दे दिए। इसी दौरान एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को दबोच लिया। दरोगा के जेब से रिश्वत के 15 हजार रुपये बरामद हुए। सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह बताए कि दरोगा के खिलाफ भमोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।