आजमगढ़ मुबारकपुर पत्रकार पर जानलेवा हमला
बेसमेंट में चल रही अवैध कोचिंग सेंटर की तस्वीर लेने पर भड़का संचालक
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पत्रकारों ने दी आंदोलन की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर बुतात में अवैध रूप से संचालित कैरियर लॉन्चर कोचिंग सेंटर के बेसमेंट की तस्वीर खींचना एक पत्रकार को भारी पड़ गया। खबर के मुताबिक, पत्रकार विनोद शर्मा ने जैसे ही कोचिंग सेंटर की तस्वीरें खींचनी शुरू कीं, संचालक बृजभान चौहान और उनके सहयोगी अतुल मौर्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पत्रकार को गंभीर चोटें आईं।
घटना उस समय हुई जब विनोद शर्मा अपने घर से रोडवेज स्थित अपनी दुकान जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटर की तस्वीरें खींचना शुरू किया। यह देखकर संचालक बृजभान चौहान, पुत्र बृजभूषण चौहान, निवासी नूरपुर बुतात, हाल मुकाम सोनपार, और उनके साथियों ने पत्रकार पर हमला कर दिया। हमले की सूचना तत्काल प्रभारी कोतवाल शशि मौलि पांडेय को दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दो हमलावरों, बृजभान चौहान और अतुल मौर्य, को गिरफ्तार कर लिया। पत्रकार की तहरीर पर दोनों नामजद आरोपियों सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
इस घटना से आक्रोशित पत्रकारों ने एक बैठक आयोजित कर प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बैठक में राम अवध यादव, नोमान अहमद, अभिमन्यु शर्मा, मनीष श्रीवास्तव, कलीम आज़मी, राजु यादव, मेराज आलम, तौसीफ सकेब अंसारी, फैज़ खलीलि, अशोक मौर्य सहित कई पत्रकार और गणमान्य लोग शामिल थे।