Saturday, 27 September 2025

आजमगढ़ मुबारकपुर पत्रकार पर जानलेवा हमला बेसमेंट में चल रही अवैध कोचिंग सेंटर की तस्वीर लेने पर भड़का संचालक पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पत्रकारों ने दी आंदोलन की चेतावनी


 आजमगढ़ मुबारकपुर पत्रकार पर जानलेवा हमला



बेसमेंट में चल रही अवैध कोचिंग सेंटर की तस्वीर लेने पर भड़का संचालक


पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पत्रकारों ने दी आंदोलन की चेतावनी


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर बुतात में अवैध रूप से संचालित कैरियर लॉन्चर कोचिंग सेंटर के बेसमेंट की तस्वीर खींचना एक पत्रकार को भारी पड़ गया। खबर के मुताबिक, पत्रकार विनोद शर्मा ने जैसे ही कोचिंग सेंटर की तस्वीरें खींचनी शुरू कीं, संचालक बृजभान चौहान और उनके सहयोगी अतुल मौर्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पत्रकार को गंभीर चोटें आईं।


घटना उस समय हुई जब विनोद शर्मा अपने घर से रोडवेज स्थित अपनी दुकान जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटर की तस्वीरें खींचना शुरू किया। यह देखकर संचालक बृजभान चौहान, पुत्र बृजभूषण चौहान, निवासी नूरपुर बुतात, हाल मुकाम सोनपार, और उनके साथियों ने पत्रकार पर हमला कर दिया। हमले की सूचना तत्काल प्रभारी कोतवाल शशि मौलि पांडेय को दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दो हमलावरों, बृजभान चौहान और अतुल मौर्य, को गिरफ्तार कर लिया। पत्रकार की तहरीर पर दोनों नामजद आरोपियों सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।


इस घटना से आक्रोशित पत्रकारों ने एक बैठक आयोजित कर प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बैठक में राम अवध यादव, नोमान अहमद, अभिमन्यु शर्मा, मनीष श्रीवास्तव, कलीम आज़मी, राजु यादव, मेराज आलम, तौसीफ सकेब अंसारी, फैज़ खलीलि, अशोक मौर्य सहित कई पत्रकार और गणमान्य लोग शामिल थे।

आजमगढ़ रौनापार रामजानकी मंदिर के पास तड़तड़ाई गोलियां, अभियुक्त घायल, गिरफ्तार नाबालिग से छेड़खानी के मामले में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की टीम ने की त्वरित कार्रवाई


 आजमगढ़ रौनापार रामजानकी मंदिर के पास तड़तड़ाई गोलियां, अभियुक्त घायल, गिरफ्तार



नाबालिग से छेड़खानी के मामले में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की टीम ने की त्वरित कार्रवाई



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र में रामजानकी मंदिर, जोकहरा पुलिया के पास पुलिस और अभियुक्त छोटू पुत्र लौटन के बीच मुठभेड़ हुई। अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की आत्मरक्षार्थ फायरिंग में छोटू के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक .315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया।



26 सितंबर 2025 को रौनापार थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई थी। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा (मु.अ.सं. 364/25, धारा 74, 118(1) बीएनएस, 7/8 पॉक्सो एक्ट) दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने साक्ष्य संकलन और तकनीकी जानकारी के आधार पर अभियुक्त छोटू को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। मुठभेड़ के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।


पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन और क्षेत्राधिकारी सगड़ी अनिल कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में रौनापार थानाध्यक्ष मन्तोष सिंह और चौकी प्रभारी महुला विवेक सिंह की टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस अब वैज्ञानिक साक्ष्यों और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर विवेचना कर रही है, ताकि मामले में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जा सके और अभियुक्त के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

लखनऊ स्विमिंग पूल में मिली क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर की लाश कस्टोडियल डेथ मामले में थे निलंबित, पुलिस विभाग में हड़कंप


 लखनऊ स्विमिंग पूल में मिली क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर की लाश



कस्टोडियल डेथ मामले में थे निलंबित, पुलिस विभाग में हड़कंप



लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक चौंकाने वाली घटना ने पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया है। क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी की 35वीं बटालियन पीएसी के स्विमिंग पूल में डूबकर मौत हो गई। उनकी मौत को संदिग्ध माना जा रहा है, जिसके चलते पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई।


मृतक इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी मूल रूप से अम्बेडकरनगर के रहने वाले थे। वह पिछले साल लखनऊ के चिनहट थाने में हुई एक कस्टोडियल डेथ के मामले में निलंबित किए गए थे। इस मामले में उनके और दो अन्य लोगों के खिलाफ मृतक के परिजनों ने एफआईआर भी दर्ज कराई थी। डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अश्वनी सुबह करीब 6:30 बजे स्विमिंग पूल में आए थे, और रजिस्टर में उनके स्विमिंग का समय 7 से 8 बजे के बीच दर्ज है।


पुलिस को दोपहर 12 बजे सूचना मिली कि स्विमिंग पूल में अश्वनी चतुर्वेदी डूब गए हैं। पुलिस और पीएसी कर्मियों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डीसीपी के अनुसार, प्रथम दृष्टया डूबने से मौत की आशंका है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। परिवार के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर पैदा कर दी है।