Wednesday, 1 October 2025

जौनपुर सुहाग रात के बाद बुजुर्ग की हुई मौत, गांव में सनसनी कोर्ट मैरिज के बाद मंदिर में रचाई थी शादी, भतीजों ने रोका अंतिम संस्कार


 जौनपुर सुहाग रात के बाद बुजुर्ग की हुई मौत, गांव में सनसनी


कोर्ट मैरिज के बाद मंदिर में रचाई थी शादी, भतीजों ने रोका अंतिम संस्कार



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। 75 वर्षीय संगरू राम ने 35 वर्षीय मनभावती से सोमवार को कोर्ट मैरिज की और फिर मंदिर में शादी रचाई। संगरू की पहली पत्नी की एक साल पहले मृत्यु हो चुकी थी, और उनकी कोई संतान नहीं थी। वे अकेले खेती करके जीवन यापन कर रहे थे। दूसरी ओर, मनभावती की भी यह दूसरी शादी थी, और उनकी पहली शादी से दो बेटियां और एक बेटा है। मनभावती ने बताया कि संगरू ने उनसे वादा किया था कि वे उनके बच्चों की जिम्मेदारी उठाएंगे और उन्हें केवल घर संभालना होगा।


शादी के बाद रात में संगरू और मनभावती देर तक बातें करते रहे। मंगलवार सुबह अचानक संगरू की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके और उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी। संगरू के भतीजों ने इस मामले को संदिग्ध मानते हुए अंतिम संस्कार रोक दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि सुहाग रात के बाद अचानक तबीयत खराब होने से संगरू की मृत्यु हुई। इस घटना ने पूरे गांव में चचार्ओं का दौर शुरू कर दिया है।

आजमगढ़ अहरौला भाग रहे प्रेमी युगल को पकड़कर ग्रामीणों ने दबोचा जमकर हुई धुनाई, फिर राम जानकी मन्दिर में करा दी शादी


 आजमगढ़ अहरौला भाग रहे प्रेमी युगल को पकड़कर ग्रामीणों ने दबोचा


जमकर हुई धुनाई, फिर राम जानकी मन्दिर में करा दी शादी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के रूपाईपुर गांव के मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए प्रेमी युगल की बुधवार को माहुल के राम जानकी मन्दिर में शादी करा दी। उसके बाद प्रेमी उसे अपने घर लेकर चला गया।


पवई थाना क्षेत्र के मंझरिया निवासी सुशील राजभर अहरौला थाना क्षेत्र के मियापुर निवासिनी अपनी प्रेमिका काजल को लेकर बाइक से भाग रहा था और क्षेत्र के रूपाईपुर गांव के पास ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया साथ में सुशील का दोस्त संजय राजभर था। ग्रामीणों ने इन दोनों की धुनाई करने के बाद माहुल पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने दोनों के अभिभावकों को बुला कर उन्हें सुपुर्द कर दिया था। बुधवार दोपहर में दोनों के स्वजन और गांव के संभ्रांत व्यक्तियों के सामने इन दोनों ने माहुल के राम जानकी मंदिर में सिंदूरदान के बाद वरमाला पहना कर शादी कर लिया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान कोरार्घाटमपुर संतोष यादव, सतीश सिंह, विजय यादव शेर बहादुर यादव आशीष सिंह, इसरार अहमद, अर्जुन राजभर, दिलीप सिंह, विनोद राजभर, हरिकेश गुप्ता के साथ ही दोनो गांव के लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़ फूलपुर अमृत सरोवर में मछली मारने गए 2 छात्रों की डूबने से मौत परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा


 आजमगढ़ फूलपुर अमृत सरोवर में मछली मारने गए 2 छात्रों की डूबने से मौत



परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी शाहपुर गांव में अमृत सरोवर में मछली मारने गए दो छात्रों, फरहान (12 वर्ष) और माजिद (17 वर्ष) की डूबने से दुखद मौत हो गई। इस हादसे की खबर सुनकर दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिए।


हाजीपुर तकिया निवासी फरहान, पुत्र बदरे आलम, और माजिद, पुत्र मो. शरीफ, गुरुवार को अंबारी शाहपुर के अमृत सरोवर में मछली मारने गए थे। मछली मारते समय फरहान गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में माजिद भी गहरे पानी में डूब गया। ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। फरहान कक्षा 6 और माजिद कक्षा 11 का छात्र था। फरहान चार भाइयों में सबसे बड़ा था, जबकि माजिद चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। माजिद के पिता रोजी-रोटी के लिए विदेश में रहते हैं, जबकि फरहान के पिता घर पर ही थे। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिए। फरहान का अंतिम संस्कार देर रात कर दिया गया, जबकि माजिद के पिता के विदेश से लौटने के बाद उनका अंतिम संस्कार होगा। फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि परिजनों की इच्छा पर पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया और पंचनामा के बाद शव सौंप दिए गए।