Tuesday, 10 June 2025

आजमगढ़ सिधारी संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, हत्या की आशंका पुलिस सहित फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची


 आजमगढ़ सिधारी संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, हत्या की आशंका



पुलिस सहित फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के आजमगढ़-छतवारा मार्ग पर बेलनाडीह गांव के समीप मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने शव को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिधारी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। ग्रामीणों और राहगीरों ने घटना को हत्या का मामला बताते हुए गहरी चिंता जताई है।


घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सिधारी पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू कर दी है।


 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही तथ्यों का खुलासा किया जाएगा। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

आजमगढ़ मेंहनगर मां ने 6 वर्षीय बेटी की गला घोंटकर की हत्या, बेटा गंभीर रूप से घायल पहले खुदकुशी का किया प्रयास फिर बच्चों पर किया वार


 आजमगढ़ मेंहनगर मां ने 6 वर्षीय बेटी की गला घोंटकर की हत्या, बेटा गंभीर रूप से घायल 



पहले खुदकुशी का किया प्रयास फिर बच्चों पर किया वार



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के गौरा गांव में एक हृदयविदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक मां ने अपनी छह वर्षीय बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और अपने तीन वर्षीय बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बेटा वर्तमान में आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।


जानकारी के अनुसार, गौरा गांव निवासी सुनील यादव, जो लखनऊ में वाहन चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है, अपने भाई मनीष यादव की शादी में शामिल होने के लिए 20 दिन पहले गांव आया था। सोमवार देर शाम सुनील की पत्नी ने अपने दोनों बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी। सुनील ने पत्नी को रोका, जिससे वह और उग्र हो गई। गुस्से में उसने फंदे से लटककर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया।


हालांकि, देर रात उसने अपनी छह वर्षीय बेटी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और तीन वर्षीय बेटे पर भी हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।



 घटना की सूचना मिलते ही मेंहनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बेटी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सुनील यादव ने अपनी पत्नी के खिलाफ मेंहनगर थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।