Tuesday, 10 June 2025

आजमगढ़ सिधारी संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, हत्या की आशंका पुलिस सहित फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची


 आजमगढ़ सिधारी संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, हत्या की आशंका



पुलिस सहित फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के आजमगढ़-छतवारा मार्ग पर बेलनाडीह गांव के समीप मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने शव को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिधारी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। ग्रामीणों और राहगीरों ने घटना को हत्या का मामला बताते हुए गहरी चिंता जताई है।


घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सिधारी पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू कर दी है।


 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही तथ्यों का खुलासा किया जाएगा। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment