आजमगढ़ फूलपुर SDM के ड्राइवर की संदिग्ध मौत, कान से निकला खून
सरकारी आवास में मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक चौंकाने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। फूलपुर SDM के सरकारी आवास में तैनात ड्राइवर मानधाता सिंह (53 वर्ष) का शव एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक के बाएं कान से खून बहता पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मानधाता सिंह, मूल रूप से कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेवता गांव के निवासी थे और स्वर्गीय त्रिभुवन सिंह के पुत्र थे। वे लंबे समय से फूलपुर SDM के ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे। उनके भाई जयसिंह ने बताया कि मानधाता दो पुत्रों और एक पुत्री के पिता थे। सोमवार शाम करीब 5 बजे SDM के पेशकार ने फोन कर मानधाता की मौत की सूचना दी। परिवार में शोक की लहर है, और पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।